Bihar Caste List 2024 – ST, SC, OBC, EBC, BC-1, BC-2, General Category – जानिए आपकी जाती किस श्रेणी में है?

admin

Bihar Caste List 2024 – ST, SC, OBC, EBC, BC-1, BC-2, General Category – जानिए आपकी जाती किस श्रेणी में है?

Bihar Caste List 2024 – बिहार सरकार अपने सभी कार्यों को सही रूप से करती है उसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा बिहार जाति लिस्ट 2024-25 ऑफिशल वेबसाइट पर ऑफीशियली जारी कर दी गई है यदि आप जानना चाहते हैं कि आप किस कास्ट से जाति के अंदर आते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारियां चेक कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको वहां पर जानकारियां समझ में नहीं आई तो यहां पर आपको बिहार कास्ट लिस्ट 2024-25 की पूरी जानकारियां दी गई है जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं कि आप कौन से कास्ट या जाति में आते हैं सभी जातियों के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।

बिहार राज्य क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से एक बड़ा राज्य है अगर बात करें बिहार राज्य की कुल जनसंख्या की तो या 15 करोड़ के आसपास है इसमें वृद्धि हो सकती है यहां पर विभिन्न जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं कास्ट लिस्ट में जारी सूचना के अनुसार बिहार राज्य में 200 से अधिक जातियां रहती हैं तो लिए उनके बारे में चर्चा करते हैं और जानकारियां प्राप्त करते हैं।

Bihar Caste List 2024 – जानकारी

राज्यबिहार
आर्टिकल का नामBihar All Caste List
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
year2024
Bihar All Caste List check modeऑनलाइन
बिहार में सभी जातियो की कुल कितनी श्रेणी हैEBC (BC-I)- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
BC – II 
SC अनुसूचित जाति
ST- अनुसूचित जनजाति
Websitehttps://biharhelp.in/wp

Caste List Bihar

बिहार में अनेक जातियों के लोग एक साथ रहते हैं सरकार द्वारा उन सभी जातियों को चार भागों में विभाजित किया गया है जैसे :- OBC, EBC, ST, SC और General जिनके नाम आपको नीचे बताए गए हैं सभी लोग इन चार वर्गों में बाटे जातियों के अंतर्गत आते हैं –

ओबीसी 1 और ओबीसी 2 को EBC और OBC भी कहा जाता है सभी जातियों में SC और ST वर्ग के लोग दलित एवं महादलित कहलाते हैं।

SC – Scheduled Castes (अनुसूचित जाती )
ST – Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाती)
OBC – Other Backward Class (अन्य पिछड़ा वर्ग )
EBC – Economically Backward Class (अत्यंत पिछड़ा वर्ग )

Bihar All Caste List

बिहार के सभी जाति वर्ग के लोगों को विस्तार से जानते हैं आपके यहां पर जातियों के आधार पर कास्ट की जानकारी दी जाएगी जैसे कि एससी कास्ट के अंतर्गत कौन-कौन से जाति के लोग आएंगे सारी बातें आपको डिटेल एवं सरल भाषा में नीचे बताई गई है।

General Caste List in Bihar

Bihar Caste List 2024 – जनरल कास्ट का अर्थ होता है सामान्य जाति वर्ग के लोग यह वे जातियां होती है जिन्हें हर प्रकार की सुविधा प्राप्त होती हैं और यह सबसे ऊपर जाति के लोग होते हैं बिहार में कुल सामान्य जाति के अंतर्गत 10 से ज्यादा जातियां आती है उनके नाम इस प्रकार है -:

जाती का नाम
भूमिहार
राजपूत
ब्राम्हण
कायस्थ
बरनवाल
ठाकुर
जाट

ST Caste List in Bihar

ST का फुल फॉर्म Scheduled Tribes अनुसूचित जनजाति बिहार में इस जाति के अंतर्गत 29 जातियां आती है यह सभी लोग दलित लोग कहलाते हैं इस जाति के लोगों को सबसे नीची जाति कहा जाता हैं।

जाति का नाम
असुर, अगरिया
बैगा
बेदिया
बिनझिया
बिरहोर
बिरजिया
चेरो
चिक बरैक
गोंड
गोरेत
हो
करमाली
खरिया, धेलकी खरिया, दूध खरिया, हिल खरिया
खरवार
खोंड
किसान, नगेसिया
कोरा, मुदी- कोरा
कोरवा
लोहार, लोहरा
माहली
माल पहाडिया, कुमारभग पहाडिया
मुण्डा, पतार
धांगर/धनगर (उराँव)
परहैया
संताल
सौरिया पहाडिया
सावर
कवार
कोल

SC Caste List in Bihar

Bihar Caste List 2024 के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुल 22 जातियां आती है ऐसी जाति वर्ग के लोगों को भी दलित वर्ग में शामिल किया जाता है इन जातियों को सबसे नीची जाति वर्ग में स्थान दिया जाता है उनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं।

जाति का नाम
बन्तार
बौरी
भोगता
भुईया
चमार, मोची
चौपाल
दबगर
धोबी
डोम, धनगड
दुसाध, धारी, धारही
घासी
हलालखोर
हरि, मेहतर, भंगी
कंजर
कुररियार
लालबेगी
मुसहर
नट
पान, स्‍वासी
पासी
रजवार
तुरी

EBC Caste List in Bihar

अत्यंत पिछड़े वर्ग जिन्हें हम ओबीसी 2 भी कहते हैं उनके अंतर्गत 113 जातियां आती है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

जाति का नाम
कपरिया
कानू
कलन्दर
कोछ
कुर्मी (महतो) झारखंड स्वसशासी क्षेत्र
केवट (कउट)
कादर
कोरा
कोरकू
केवर्त
खटवा
खतौरी
खंगर
खटिक
खेलटा
गोड़ी (छावी)
गंगई (गणेश)
गंगोता
गंधर्व
गुलगुलिया
चांय
चपोता
चन्द्रवंशी(कहार, कमकर)
टिकुलहार
ढेकारू
तमरिया
तुरहा
तियर
धानुक
धामिन
धीमर
धनवार
नोनिया
नाई
नामशुद्र
पाण्डी
पाल(भेड़िहार, गड़ेरी)
प्रधान
पिनगनिया
पहिरा
बारी
बेलदार
बिन्द
सेखड़ा
बागदी
भुईयार
भार
भास्कर
माली (मालाकार)
मांगर
मदार
मल्लाह
मझवार
मारकन्डे
मोरियारी
मलार (मालहोर)
मौलिक
राजधोबी
राजभर
रंगवा
वनपर
सौटा (सोता)
संतराश (केवल नवादा जिले के लिए)
अघोरी
अबदल
कसाब (कसाई) (मुस्लिम)
चीक
डफाली (मुस्लिम)
धुनिया (मुस्लिम)
धुनिया (मुस्लिम)
नट (मुस्लिम)
पमरिया (मुस्लिम)
भठियारा (मुस्लिम)
भाट (मुस्लिम)
मेहतर, लालबेगीया, हलालखोर, भंगी(मुस्लिम)
मिरियासीन, (मुस्लिम)
मदारी (मुस्लिम)
मोरशिकार (मुस्लिम)
साई/फकीर/दिवान/मदार (मुस्लिम)
मोमिन (मुस्लिम) (जुलाहा/अंसारी)
अमात
चुडीहार (मुस्लिम)
प्रजापति (कुम्हार)
राईन या कुंजरा (मुस्लिम)
सोयर
ठकुराई (मुस्लिम)
नागर
शेरशाहबादी
बक्खो (मुस्लिम)
अदरखी
छीपी
तिली
इदरीसी या दर्जी (मुस्लिम)
सैकलगर (सिकलगर) (मुस्लिम)
रंगरेज (मुस्लिम)
सिंदुरिया बनिया/कैथल वैश्य / कथबनिया
मुकेरी (मुस्लिम)
ईटफरोश/र्इटाफरोश/गदहेड़ी/ईटपज इब्राहिमी (मुस्लिम)
बढई
पटवा
कमार (कर्मकार)
देवहार
सामरी वैश्य
हलुवाई
पैरघा/परिहार
जागा
लहेरी
राजवंशी( रिसिया/देशिया या पोलिया)
कुल्हैया
अवध बनिया
बरई, तमोली (चौरसिया)
तेली (हिन्दु एवं मुस्लिम)
दांगी

OBC Caste List in Bihar

अन्य पिछड़ा वर्ग या फिर ओबीसी वन इस जाति के अंतर्गत कुल 33 जातियां आती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है इसे बिहार में BC 1 और BC 2 जाति कहा जाता है यह जाति जनरल जाति के बाद के लोगों से मिलकर बना होता है –

जाति का नाम
विलोपित
कागजी
कुशवाहा (कोईरी)
कोस्ता
गद्दी
घटवार
चनउ
जदुपतिया
जोगी (जुगी)
नालबंद (मुस्लिम)
परथा
भाट/भट/ब्रह्मभट्ट/राजभट (हिन्दू)
यादव-(ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मी नारायण गोला)
रौतिया
शिवहरी
सोनार
सूत्रधार
सुकियार
ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन)
ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछडी जाति)
कुर्मी
बनिया-(सूढी, मोदक/मायरा, रोनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार (कलाल/एराकी), (वियाहुत कलवार), कमलापुरी वैश्यल, माहुरीवैश्यर, बंगी वैश्य(बंगाली बनिया), बर्नवाल, अग्रहरि वैश्य, वैश्य पोद्दार, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार(पूर्वी / पश्चिम चंपारण), कमलापुरी वायल
जट (हिन्दू) (सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिलों के लिए)
मडरिया (मुस्लिम) (मात्र भागलपुर जिला के सन्हौाला प्रखंड एवं बांका जिला के धोरैया प्रखण्डr के लिए)
दोनवार (केवल मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए)
सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद, मल्लिक, मोगल, पठान को छोडकर) (केवल पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिलों के लिए)
मलिक (मुस्लिम)
राजवंशी(रिसिया एवं पोलिया
छीपी
गोस्वामी, सन्यासी, अतिथ /अथित, गोसाई, जति/यती
ईटफरोश/ईटाफरोश /गदहेडी
सैंथवार
किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर

Important Link

OBC Caste List in Bihar PDFClick Here
Bihar Official SiteClick Here

SC – ST Caste List (State Wise)

State NameSC एससी कास्ट लिस्ट
मध्य प्रदेश एससी कास्ट लिस्टऔधेलिया, बगली, बगदी, बल्हल, बलाई, बंछड़ा, बरहर, बसोड़, बरगुंडा, बसोल, बेदिया,बीदर, सुनकारी, भंगी, मेहतर,वाल्मीकी,लालबेगी,धारकर,चादरी,चमार,बैरवा, सूर्यवंशी,अहिरवार, चिकवा, चिकवि, दहैत,दहयात, देवाड़ी,धानुकी,ढेड,ढेरो,धाबी,दोहोर,डोम,गंडा,गंदी,घास, घसिया, कंजरो,कटिड,पथरिया, खटीकी,कोतवल,खंगार, कनेरा, ओघिया, नट, पारधी
दिल्ली एससी कास्ट लिस्टअदि धर्म, अहेरिया, अग्रिआ, बलाई, बंजारा, बावरिया, बाजीगरी, भंगी, मोची, चमार, जाट्या, जाटव चमार, छोबरा, चुबरा (वाल्मीकी), धनक, धनुकी, धोबी, डोम,  घर्रामी, इलाबा, काहिरपंथी, कनियार, खटीकी, कोलिक, लालबेगी, मदारिक, मल्लाह, मजहबी मक्घवाल, नरीबुत नट, पासी, पर्ना, सामी या भचड़कुटो, सपेरा, सिकलीगड़ी, सिरकीबंद, आदि.
महाराष्ट्र एससी कास्ट लिस्टअगेर, अनामुकी, अराय माला, बक्कड़, बंटो, बलही, बलाइक, बसोर, बुरुद, बेदारी, भांबी, असदरु, चमड़िया, चमार, हरलय्या, हराली, खाल्पा, माचिगर, मोची, मदार, मदिग, भंगी, मेहतर, ओल्गाना, रुखी, मलकाना, हलालखोर, बिंदला, चहदी चन्नाय्या, डोक्कलवार, डोम, डुमरी, गंडा, गंदी गरोड़ा, गारो, घासी, घासिया, होलर, वल्हार, कटिया, पथरिया, खंगार, कनेरा, मदगी, मदीगा, महार, मेहरा, महावंशी ढेड, माला दसारी, माला हन्नाई, माला जंगम, माला मस्ती, कमरी, कठोरी, कातकरी, कावर, कंवर, खैलवारी, खरिया, कोकना, कोकनी, कोलम, मनक्रवरलु, कोली धोर, टोकरक कोली, कोली मल्हारी, कोंध, खोंड, कोरकू, बोपची, मौसी, निहाल, कोया, भीन कोया, नगेसिया, नागासिया, नायकदा, नायक, उरांव, धंगडी, परधान, पथरी, आदि.
यूपी एससी कास्ट लिस्टकंजड़, अगरिया, कपाड़िया, कोरी, करवल, कलाबाज, कोरवा, कबड़िया कोल, खटीक, खैरता, खरवार, खरोट, ग्वाल, गोंड, घसिया, चमार, चेरो, जाटव, झुसिया, डोमार, डोम, तरमाली, तुरैहा, दबगर, दुसाध, धनगर, धरकार, धरमी, धुसिया, धानुक, धोबी, नट, पटरी, पंखा, पहरिया, पासी, बैगा, बधिक, बजनिया, बेड़िया, बंगाली, बनमानुस बलवार, भलाई, बेलदार, बलहर, बादी, बसोड़, बाल्मिकी, बागजी, बैसवार, बहेलिया, बावरिया, बांसफोर बोरियां भैइया,  भुइयार, भन्तू, मज़हबी, मुसहर, मझवार, रावत, लाल बेगी, शिल्पकार, सनोरिया, सहरिया, सासियां, हेला, हरी, हबुडा, अहेरिया, आदि.
उत्तराखंड एससी कास्ट लिस्टअगरिया, बधिक, बादी, बहेलिया, बैगा, बैसवार, बजनिया, बाजगी, बलहर, बलाई, वाल्मिकी बंगाली बनमानुस बांसफोर बरवार बसोर, बावरिया, बेलदार, बेरिया, भान्तु, भूरिया, भुयार, बोरियां चमार, जाटवा, घुसाई, झुसाई,  चेरो, धनकु, धनगर, दबगर, धनकर, धोबी, डूम, डोमर दुसाध, ग्वाल, गोंड, खैरहा, खरवार, खारोत, कोल, कोरी, कोरवा, लालबेगी, मझवार, मजहबी, मुंसहर, नट, पंखा, पहरिया, पासी, तरमिला, पठारी, सहरिया, सासियां, हेला, हरी, कलाबाज, कंजर, सनौरिया, शिल्पकार, तुरैया, आदि.
हिमाचल प्रदेश एससी कास्ट लिस्टअद धर्मी, बघी नगालू, वाल्मिकी, भंगी, चुहडा, बन्धेला, बंगाली, बंजारा, बंसी, बरड, बुराड, बेराड, बटवाल, बोरिया, बावरिया, बाजीगर, भंजड़ा, चमार, रहगड़, रामदासी, रविदासी, मौची, चनाल, छिम्बे धोबी, डागी, दराई दरयाई, दावले, धाकी तुरी, धनक, धोगरी धागरी, डूम, डूमणा, गधीला, गादीमा, गोदीला, हाली, हैसी, जोगी, जुलाह, कबीर पंथी, कमोह, डगोली, कराक, खटीक, कोली, लोहार, मरीजे, मारीचा, मजहवी, मैघ, नट, औड, पारी, पर्ण, फरेड़ा, रेहड़, सुनाई, सन्हाल, संसी भेदकुट मनेश, सपेला, सरडे, सरयाड़े, सिकलीगर, सीपी, सिरकिंद, तेली, ठठीयार, ठठेरे, आदि.
हरियाणा एससी कास्ट लिस्टअहेरिया, अहेरी, हरि, हेरी, थोरी, तुरीक, वाल्मीकी, बंगाली, बरार, बुरार, बटवाल, बरवाला, बौरिया, बावरिया, बाजीगरी, भंजरा, चमार, जटिया चमार, रामदासी, रविदासी, बलही, बलोही, जाटव, रामदासिया, चानाली, दगी, दाराइन, देह, धया, धनकी, ढोगरी, धांगरी सिग्गी, डुमना, महाशा, क़यामत, गगरा, गान्धीला, गंडिला, गोंडोला, कबीरपंथी, जुलाहा, खटीक कोरी, कोलिक, मारिजा, मारेच, मजहबी, मजहबी सिख, मेघ, ,मेघवाल, नेट, बदीक, विषम, पासी, पर्ना, फेरेरा, राय सिख, संहाई, सांसी, भेड़कुट, मानेशो, संसोई, सपेला, सपेरा, सरेरा, सिलकीगर, बरिया, सिरकीबंद आदि.
आंध्र प्रदेश एससी कास्ट लिस्टअदि द्रविड़, अनामुक, अराय माला, अरूंधतिया, अरवा मल, बारिकी बावुरिक, बिंदला, ब्यागरा, ब्यागरी, चाचाती, चलवाडी, चमार, मोची, मुची, चमार-रविदास, चंभरी, चांडाल, डक्कल, दंडासी, धोरो, डोम, डोम्बारा, पैदी, पनो, एल्लामलावर, घासी, हद्दी, चाचंडी, गोदगली, गोदरी, गोसंगी, होलेया दसारी, जगगली, जम्बुवुलु, कोलुपुलवंडलु, पंबांडा, पंबाला, मदासी, कुरुवा, मदासी, कुरुवा, मदीगा, मदिगा दसु, मशतीन महरी, माला अयवरु, माला दसारी, माला दासु, माला हन्नाई, मलजंगम, माला मस्ती, नेटकानि, माला संन्यासी, आम, मंगल गारोडी, मन्ने, ,मष्टी, मातंगी, मेहतर, मुंडाल, पाकी, मोती, थोती, पमिडी पंचमा, रेली, समागर, सांबन, सप्रू, सिंधोल, चिंडोल, यताल, वल्लुवन, आदि.
अरुणाचल प्रदेश एससी कास्ट लिस्टबंसफोर, भुईनमाली, माली, बनिया, धूपी या धोबी, दुगला या ढोली, हीरा, झालो, मालो, जलिया, लालबेगी, महाराज, मेहता, भंगी, मुछी, नामसूद, पम्नि, सूत्रधी आदि.
राजस्थान एससी कास्ट लिस्टअदि धर्मी, अहेरी, बडी, बेरवा, बजरंगी, बलाई, बंसफोर, बाउरी, बरगी, बावरिया, बेदिया, बेरिया, भांडी, भंगी चुरा, मेहतर, ओल्गाना, रुखी, मौकाना, हलालखोर, लालबेगी, वाल्मीकि, जदमल्लिक, दकिया, चमार, जटिया, जाटव, मोची, रैदास, रोहिदास, रीगल, रायगर, असदरु, असोदी, चमड़िया, चम्भार खल्पा, माचिगर, मोचिगर, मदार, मदिग, मोची, कामती मोची, चांडाली, दबगरी, धनकु, धानु, धनक, धनुकी, धनकिन, धोबीक, ढोली, डोम, गंदिया, गरंचा, गंच, गारो, गरुण, गवारिया, गोधी, जिंगारो, कालबेलिया, सपेरा, कामद, कामदिया कंजर, कुंजारी, खांग, कोली, कोरीक, कूच बैंड, कुछबंद, मदारी, बीगर, महार, महावंशी, ढेड़ डेढा, मांग, मातंग, मेघ, मेघवाल, नट, पासी, रावल, साल्विक, सांसी, सरभंगी, तिरगार, तिरबंद, तुरी, आदि.
पंजाब एससी कास्ट लिस्टअध धर्मी, वाल्मीकि, भंगी, बंगाली, बरार, बुरार, बटवंली, दौरारिया, बावेरिया, बाजीगरी, भंजरा, कबामार, चनाल, दगी, दाराइन, देहा, धनकी, सिग्गी, गगरा, काहिरपंथी, जुहा, खटीकी, कोरी, कोलिक, मजहबी, मेंगा, नाटो, ओडी, पासी, पर्ना, फेरेरा, संहाई, संहाली, सांसी, सपेला, सरेरा, सिकलीगड़ी, सिरकीबंद, आदि.
गुजरात एससी कास्ट लिस्टअगर, बक्कड़, बंटो, भुम्बी, भांभी, असदरु, असोदी, चमार, कबल्पा, मोचीगर, मोची, नलिया, रोहिदास, भंगी, मेहतर, ओल्गाना, मलकाना, हल्लमोर, दंगाशिया, ढोर, गरमतांग, गरोद, गोरी, हलीर, हलसर, रसियार, होलर, वल्हार, लिंगद, महार, तारल, महावंशी, मंगल, मांग-गरुड़, मेघवाल, मुकरी, पासी, शेनवा, शेमालिया, थोरी, तिरगर, ठबंडा, तुन, आदि.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में अपने जाना Bihar Caste List 2024 – एससी एसटी कास्ट लिस्ट बिहार बिहार के द्वारा जारी की गई कास्ट लिस्ट 2024 की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट पर दी गई है आप सारी जानकारी को आसानी से चेक करें और अपनी जाति के बारे में पूरी जानकारी पता करें धन्यवाद

हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।

Bihar Caste List 2024 FAQ

बिहार में कौन सी जाति SC के अंतर्गत आती है?

बन्तार,भोगता, बोरी ,चमार ,मोची,धोबी, चौपाल, नट आदि  बिहार में अनुसूचित जाति के अंतर्गत लगभग 22 जातियाँ आती है।

सभी जातियों के नाम क्या है?

Scheduled Castes (अनुसूचित जाती )
Scheduled Tribes अ(नुसूचित जनजाती)
Other Backward Class (अन्य पिछड़ा वर्ग )
Economically Backward Class (अत्यंत पिछड़ा वर्ग )

ST और SC में क्या अंतर है ?

एसटी का मतलब शेड्यूल ट्राइब और एससी का मतलब शेड्यूल कास्ट होता है।

Leave a Comment