jrf kya hai in hindi – जेआरएफ (JRF) क्या होता है ?

admin

jrf kya hai in hindi - जेआरएफ (JRF) क्या होता है ?

JRF Kya Hai in Hindi – इस बदलते समय में और बढ़ती जनसंख्या में लोग नई-नई नौकरी की अवसर ढूंढते रहते हैं उसी बीच एक अच्छी नौकरी पाने के लिए एक अच्छा कोर्स होता है यूजीसी जेआरएफ।

क्या आप यूजीसी जेआरएफ क्या होता है यह जानना चाहते हैं और सच के दौरान इस लेख पर पहुंचे हैं तो आपकी इस सवाल का जवाब यहां पर आपको मिल जाएगा।

मैं भी मन में सवाल था यूजीसी जेआरएफ क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है यह कोई नौकरी है या कोई कोर्स इस सवाल का जवाब बताने के लिए ही बताने इस लेख को लिखा हैं।

Table of Contents

JRF का फुल फॉर्म क्या है?

सबसे पहले यह जानते हैं कि सीआरएफ का पूरा नाम क्या होता है हिंदी तथा अंग्रेजी में इसे अलग-अलग नाम से पुकारा जाता हैं।

JRF Full Form in Hindi जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowships)

JRF फुल फॉर्म इन हिंदी – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा

JRF फुल फॉर्म इन इंग्लिश – Junior Research Fellowship

आमतौर पर यह एक परीक्षा होती है जो UGC NET द्वारा ली जाती है भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में यूजीसी नेट परीक्षा का भी नाम आता हैं।

जेआरएफ क्या होता है?

आई अब समझते हैं कि सीआरएफ आखिर होता क्या है जेआरएफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है जिसके माध्यम से NET UGC CSIR और ICMR के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थी परीक्षा देते हैं।

जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करते हैं वह यूजीसी के कोर्स में एडमिशन कर सकते हैं यूजीसी द्वारा हर साल नए-नए कोर्स निकले जाते हैं।

अगर आप कोर्स नहीं करना चाहते तो आप किसी भी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं सीआरएफ परीक्षा पास करने के बाद आपको एक डिग्री मिल जाती है जिसके माध्यम से आप कहीं भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हो और आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती हैं।

यूजीसी द्वारा हर साल दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इस परीक्षा में 15 लाख से भी अत्यधिक उम्मीदवार हर साल आवेदन करते हैं।

यह परीक्षा पहले आयोजन मैं महीने में की जाती है और दूसरा आयोजन दिसंबर के महीने में किया जाता है परीक्षा नोटिस यूजीसी द्वारा जारी की जाती हैं। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है परीक्षा पैटर्न सिलेबस सब यूजीसी द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता हैं।

वर्ष 2018 में परीक्षा सीबीएसई द्वारा ली जाती थी लेकिन 2018 के बाद या परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती हैं।

इस परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है यह परीक्षा काफी कठिन होती है इस परीक्षा में शामिल होने वाले 6% ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

NET JRF के लिए शैक्षणिक योग्यताएं

NET JRF परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए आपको नीचे बताए गए मापडंडों को पूरा करना अति आवश्यक है –

उम्मीदवार को किसी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कम से कम 55% अंकों को हासिल करके करना होता हैं।

नियम के अनुसार कुछ विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाती हैं।
एससी एसटी ओबीसी और पीडब्ल्यूडी

यदि आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है तो ही आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन से अत्यधिक अंक लाने होते हैं।

यूसीजी नेट जेआरएफ परीक्षा जानकारिया

परीक्षा का नामविश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
सर्वज्ञातयूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा
संचालन निकायराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
आधिकारिक वेबसाइटntanet.nic.in
दौराद्विवार्षिक (जून और दिसंबर)
के लिए आयोजितजूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर आधारित टेस्ट
मध्यमअंग्रेजी या हिंदी
परीक्षा अवधि3 घंटे
(पेपर I = 1 घंटा, पेपर II = 2 घंटे)
स्कोर / अंक0–100 (पेपर I)
0–200 (पेपर II)
स्कोर / ग्रेड वैधतातीन वर्ष (जेआरएफ)

आजीवन (सहायक प्रोफेसर के लिए)
की पेशकश कीप्रतिवर्ष दो बार
कोशिश करनाप्रयास पर कोई प्रतिबंध नहीं
आवेदन शुल्क₹1000(सामान्य)
₹500 (ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)
₹250 (एससी/एसटी)
योग्यता दर 6% (2018)
यूजीसी नेट हेल्पडेस्क8076535482,
7703859909

ugcnet-nta@nic.in, 
query.net.nta@gmail.com

जेआरएफ आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयु सीमा का ध्यान रखना अति आवश्यक हैं।

आयु सीमा 28 से 30 वर्ष

आयु में छूट

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती हैं।

जेआरएफ (JRF) के फायदे

लिए सबसे मुख्य बातों पर चर्चा करते हैं यदि हम जेआरएफ परीक्षा पास कर लेते हैं तो इसके फायदे क्या होते हैं –

जिंदगी में हमेशा फायदे और नुकसान के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए।

यदि आप जेआरएफ परीक्षा क्लियर कर लेते हैं तो आप आसानी से एचडी में एडमिशन ले सकते हैं इसके बाद आपको एचडी के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती।

आप यदि नौकरी करना चाहते हैं तो आप असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार जेआरएफ परीक्षा को पास करते हैं उन्हें यूजीसी द्वारा स्कॉलरशिप भी दिया जाता हैं।

आपके पास जेआरएफ क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट है तो आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपके सेलेक्ट होने का चांस दुगना हो जाता हैं।

आप अपना खुद का लैबोरेट्री खोल सकते हैं।

JRF परीक्षा पास करने के बाद आपके सामने कई नौकरी के विकल्प खुला जाते हैं।

NET JRF के बाद स्कॉलरशिप

उम्मीदवारों को यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के बाद यदि आप एमफिल या पीएचडी (M.Phil/PhD) कोर्स में एडमिशन करते हैं तो आपको सीआरएफ योजना के तहत 2 वर्ष के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं।

जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में कार्य कर रहे उम्मीदवार को प्रतिमा ₹12000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं।

3 वर्षों के कार्यकाल में सीनियर रिसर्च फेलो को प्रतिमा 14000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं।

जो उम्मीदवार ह्यूमैनिटीज क्षेत्र में एमफिल या पीएचडी (M.Phil/PhD) कर रहे हैं उन्हें प्रतिमा ₹10000 और बाकी तीन वर्षों के लिए 20500 प्रति माह प्रदान किए जाते हैं।

विज्ञान के क्षेत्र में M.Phil./PhD कर रहे उम्मीदवारों को प्रति माह 12,000 रूपये और बाकी के 3 वर्षों के लिए 25,000 रूपये प्रति माह सहायता दी जाती है।

इसके साथ ही जो लोग शरीरिक रूप से विकलांग हैं उन्हें हर महीने 2,000 रूपये प्रति माह की सहायता दी जाती है।

भारत सरकार द्वारा शहरों के वर्गीकरण के अनुसार उम्मीदवारों को आवास किराया भत्ता भी दिया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी यूजीसी जेआरएफ एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे विस्तार से बताया गया है कि आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

Official Website – https://ugcnet.nta.nic.in

सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर क्वि लिंक किस क्षेत्र पर क्लिक करें।

फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही तरीके से भरना है ताकि बाद में कोई दिक्क्त ना हो। साथ ही साथ सिस्टम द्वारा एप्लिकेशन नंबर जारी किया जाता जिसे आप सेव करके रख सकते हैं ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल हो सके।

आपको अब JPG/JPEG फॉर्मेट में अपनी स्कैन की गई फोटो के साथ अपने स्कैन किये गए दस्तखत अपलोड करने हैं।

इस पेज पर आपको फीस का भुगतान करने की जरूरत होगी। आप SBI_MOPS के द्वारा फीस का भुगतान कर सकते हैं।

सफलतापूर्वक भुगतान होने पर आप इसके 4-5 प्रिंट करवा कर जरूर रखें ताकि भविष्य में यह काम आ सकें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि General/Unreserved केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए इसकी फीस 1000 रूपये होती है और Gen-EWS/OBC-NCL से संबंधित उम्मीदवारों को इसके लिए 500 रूपये का भुगतान करना होता है। SC/ST/PwD केटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रूपये की फीस के भुगतान की आवयश्कता होती है।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें और आप अपना आवेदन फार्म आसानी से भर सकते हैं।

NET JRF की चुनाव प्रक्रिया

जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए चयन प्रक्रिया आमतौर पर दो चरणों में आयोजित की जाती है –

  1. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) : NET एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो UGC, CSIR और ICAR द्वारा आयोजित की जाती है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.A./M.Sc. या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र NET के लिए आवेदन कर सकते हैं। NET परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है।
  2. अनुसंधान योग्यता मूल्यांकन (RTA) : NET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आरटीए के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं। आरटीए में, उम्मीदवारों का उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, अनुसंधान अनुभव और प्रस्तावित शोध कार्य योजना के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके बाद अंतिम चयन NET स्कोर, आरटीए मूल्यांकन और साक्षात्कार प्रदर्शन (यदि लागू हो) के आधार पर किया जाता है।
परीक्षा का प्रकारपात्रता परीक्षण
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा मोडऑनलाइन
कुल सवाल200
प्रयास करने के लिए प्रश्न100
कुल मार्क300
नकारात्मक अंकनगलत उत्तर के लिए 0 अंक
परीक्षा माध्यमअंग्रेज़ी
परीक्षा की अवधि03 घंटे

जेआरएफ Exam Pattern 2024

  • परीक्षा के तहत उम्मीदवार को 2 पेपरों में शामिल होना होता है जोकि Computer Based Test होते हैं।
  • पेपर एक में 50 प्रश्न होते हैं जबकि दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है। यानिकि उम्मीदवार को को परीक्षा में कुल 150 प्रश्न हल करने होते हैं।
  • प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों को हल करना आवश्यक होता है।
  • पेपर एक 100 अंकों का होता है और पेपर दो 200 अंकों का होता है जिसका अर्थ है कि हर प्रश्न के आपको 2 अंक मिलते हैं।
  • पेपर- 1 में जनरल नेचर से संबंधित प्रश्न होते हैं जोकि उम्मीदवार की शिक्षण और अनुसंधान योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए होते हैं।
  • पेपर बी में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न होते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय दिए गए 83 विषयों में से UGC NET पेपर 2 विषय चुनना होगा 

जेआरएफ Exam Pattern 2024

अनुभागप्रश्नप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
एक खंडसामान्य योग्यता और सामान्य जैव प्रौद्योगिकी50503 घंटे
खंड बीजैव प्रौद्योगिकी के विशेष क्षेत्र150503 घंटे
कुल200100300

भाग ए:

जेआरएफ परीक्षा पैटर्न भाग ए
अनुभागप्रश्ननिशानअवधि
सामान्य योग्यता50503 घंटे
सामान्य जैव प्रौद्योगिकी5050

भाग बी:

जेआरएफ परीक्षा पैटर्न भाग बी
अनुभागप्रश्ननिशानअवधि
जैव प्रौद्योगिकी के विशेष क्षेत्र1502003 घंटे

यूजीसी नेट मार्किंग स्कीम 2024

यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है यदि आप किसी भी प्रश्न का सही उत्तर देते हैं तो आपको दो अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर देने पर कोई भी अंक नहीं काटे जाते।

यूजीसी नेट अंकन पैरामीटरआवंटित अंक 
सही जवाब+2
ग़लत उत्तर0
बिना प्रयास किये गए प्रश्न0

पेपर 1 के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न 2024

यूजीसी नेट पेपर 1 अनुभागप्रश्नों की संख्याकुल मार्क
शिक्षण योग्यता510
अनुसंधान योग्यता510
समझबूझ कर पढ़ना510
संचार510
तर्कशक्ति (गणित सहित)510
तार्किक तर्क510
डेटा व्याख्या510
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी)510
लोग एवं पर्यावरण510
उच्च शिक्षा प्रणाली: शासन, राजनीति और प्रशासन510
कुल50100

यूजीसी नेट पेपर 1 Syllabus 2024

इकाई 1: शिक्षण योग्यता

  • शिक्षण: अवधारणा, उद्देश्य, शिक्षण के स्तर (स्मृति, समझ और चिंतन), विशेषताएं और बुनियादी आवश्यकताएं।
  • शिक्षार्थी की विशेषताएँ: किशोर और वयस्क शिक्षार्थियों की विशेषताएँ (शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक), व्यक्तिगत अंतर।
  • शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक शिक्षक, शिक्षार्थी, सहायक सामग्री, शिक्षण सुविधाएं, सीखने का वातावरण और संस्थान से संबंधित हैं।
  • उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण के तरीके: शिक्षक-केंद्रित बनाम शिक्षार्थी-केंद्रित तरीके; ऑफलाइन बनाम ऑनलाइन तरीके (स्वयं, स्वयंप्रभा, एमओओसी, आदि)।
  • शिक्षण सहायता प्रणाली: पारंपरिक, आधुनिक और आईसीटी आधारित।
  • मूल्यांकन प्रणालियाँ: मूल्यांकन के तत्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षण, मूल्यांकन प्रणालियों में नवाचार।

इकाई 2: अनुसंधान योग्यता

  • अनुसंधान: अर्थ, प्रकार और विशेषताएँ, अनुसंधान के प्रति प्रत्यक्षवाद और उत्तर-सकारात्मक दृष्टिकोण।
  • अनुसंधान के तरीके: प्रयोगात्मक, वर्णनात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक और मात्रात्मक तरीके।
  • अनुसंधान के चरण.
  • थीसिस और लेख लेखन: संदर्भ का प्रारूप और शैली।
  • अनुसंधान में आईसीटी का अनुप्रयोग।
  • अनुसंधान नैतिकता.

इकाई 3: समझ

पाठ का एक अंश दिया गया है। उस अंश से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उत्तर देने होंगे।

इकाई 4: संचार

  • संचार: संचार का अर्थ, प्रकार और विशेषताएँ।
  • प्रभावी संचार: मौखिक और गैर-मौखिक, अंतर-सांस्कृतिक और समूह संचार, कक्षा संचार।
  • प्रभावी संचार की बाधाएं।
  • जन-संचार माध्यम और समाज.

इकाई 5: गणितीय तर्क और योग्यता

  • तर्क के प्रकार.
  • संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, कोड और संबंध।
  • गणितीय योग्यता (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात और प्रतिशत, लाभ और हानि, ब्याज और छूट, औसत, आदि)।

इकाई 6: तार्किक तर्क

  • तर्कों की संरचना को समझना: तर्क के रूप, श्रेणीबद्ध प्रस्तावों की संरचना, मनोदशा और आकृति, औपचारिक और अनौपचारिक भ्रांतियां, भाषा का उपयोग, शब्दों के अर्थ और संकेत, विरोध का शास्त्रीय वर्ग।
  • निगमनात्मक और आगमनात्मक तर्क का मूल्यांकन और उनमें अंतर करना।
  • उपमाएँ.
  • वेन आरेख: तर्कों की वैधता स्थापित करने के लिए सरल और बहुउपयोगी उपयोग।
  • भारतीय तर्कशास्त्र: ज्ञान के साधन।
  • प्रमाण: प्रत्यक्ष (धारणा), अनुमान (अनुमान), उपमान (तुलना), शब्द (मौखिक गवाही), अर्थपत्ति (निहितार्थ), और अनुपलब्धि (गैर-आशंका)।
  • अनुमान (अनुमान), व्याप्ति (अपरिवर्तनीय संबंध), हेत्वाभास (अनुमान की भ्रांतियां) की संरचना एवं प्रकार।

इकाई 7: डेटा व्याख्या

  • डेटा के स्रोत, अधिग्रहण और वर्गीकरण।
  • मात्रात्मक और गुणात्मक डेटा।
  • ग्राफिकल प्रतिनिधित्व (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल-चार्ट और लाइन-चार्ट) और डेटा का मानचित्रण।
  • डेटा व्याख्या।
  • डेटा और शासन.

इकाई 8: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी)

  • आईसीटी: सामान्य संक्षिप्तीकरण और शब्दावली।
  • इंटरनेट, इंट्रानेट, ई-मेल, ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मूल बातें।
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहल।
  • आईसीटी और शासन।

इकाई 9: लोग, विकास और पर्यावरण

  • विकास और पर्यावरण: सहस्राब्दि विकास और सतत विकास लक्ष्य।
  • मानव और पर्यावरण अंतःक्रिया: मानवजनित गतिविधियाँ और पर्यावरण पर उनका प्रभाव।
  • पर्यावरणीय मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक; वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, जैव-चिकित्सा, खतरनाक, इलेक्ट्रॉनिक), जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक आयाम।
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव।
  • प्राकृतिक एवं ऊर्जा संसाधन: सौर, पवन, मृदा, जल, भूतापीय, बायोमास, परमाणु और वन।
  • प्राकृतिक खतरे और आपदाएँ: शमन रणनीतियाँ।
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना, अंतर्राष्ट्रीय समझौते/प्रयास – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, रियो शिखर सम्मेलन, जैव विविधता पर कन्वेंशन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन।

इकाई 10: उच्च शिक्षा प्रणाली

  • प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा एवं अध्ययन संस्थान।
  • स्वतंत्रता के बाद के भारत में उच्च शिक्षा और अनुसंधान का विकास।
  • भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक शिक्षण कार्यक्रम।
  • व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा।
  • मूल्य शिक्षा और पर्यावरण शिक्षा।
  • नीतियां, शासन और प्रशासन।

पेपर 1 पाठ्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

  • एम. गगन और साजित कुमार द्वारा ट्रूमैन का यूजीसी नेट/सेट जनरल पेपर 1
  • UGC NET/JRF/SLET सामान्य पेपर-1 अरिहंत विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण एवं अनुसंधान योग्यता
  • एनटीए यूजीसी नेट/सेट/जेआरएफ पेपर 1- शिक्षण और अनुसंधान योग्यता, केवीएस मदान (पियरसन एजुकेशन) द्वारा
  • यूजीसी नेट/जेआरएफ/एसएलईटी सामान्य पेपर-1 शिक्षण एवं अनुसंधान योग्यता सामान्य पेपर-1 उपकार प्रकाशन द्वारा

जेआरएफ Salary

भारत में JRF औसतन 3.8 लाख सालाना (लगभग ₹31.7k प्रति माह) कमाते हैं।

  • सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) के माध्यम से चयनित जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) को फेलोशिप के पहले दो वर्षों के लिए लगभग 31,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलता है।
  • इस वजीफे के अतिरिक्त, जेआरएफ फेलोशिप प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय या संस्थान को प्रत्येक फेलो के लिए प्रतिवर्ष 20,000 रुपये का अनुदान भी मिलता है।
  • जेआरएफ के रूप में दो वर्ष पूरा करने के बाद, यदि फेलो पीएचडी के लिए नामांकन का निर्णय लेता है, तो उसकी फेलोशिप को एनईटी योजना के अंतर्गत वरिष्ठ अनुसंधान फेलो (एसआरएफ) के स्तर तक उन्नत कर दिया जाता है।
  • इस स्तर पर, तीसरे और उसके बाद के वर्षों के लिए वजीफा बढ़ाकर 35,000 रुपये मासिक कर दिया जाता है।
  • जेआरएफ फेलो की शोध प्रगति और उपलब्धियों का मूल्यांकन एक विशेषज्ञ समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है।
  • जेआरएफ की समिति में मार्गदर्शक (पर्यवेक्षक), विभागाध्यक्ष और एक बाह्य सदस्य शामिल होते हैं, जो विश्वविद्यालय या संस्थान के बाहर से संबंधित क्षेत्र का विशेषज्ञ होता है।

निष्कर्ष

आज हमने चर्चा किया जेआरएफ (JRF) क्या होता है ? और ध्यान रखने वाली मुख्य बातें सारी बातें आपको सरल भाषा में समझाई गई है हम आशा करते हैं यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो

यदि यह सभी जानकारियां आपको पसंद आए तो अपने ज्ञान के स्तर को और बढ़ाने के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें।

ऊपर दी गई जानकारी में यदि कोई जानकारी समझ में ना आए तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और हमसे संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment