Test Match Rules in Hindi – क्रिकेट के नियम व कानून

admin

Test Match Rules in Hindi - क्रिकेट के नियम व कानून हिंदी में – ICC T20, ODI

Test Match Rules – क्रिकेट भारत देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है जब भी क्रिकेट मैच की शुरुआत होती है सभी लोग इसे देखने के लिए उतावले होते हैं आपको बता दें कि भारत के तकरीबन 90% जनता क्रिकेट के खेल को पसंद करती हैं।

लेकिन लोगों को लगता है कि क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल है आपको बता दें कि भारत का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट नहीं है क्या आपको यह पता था यदि पता था तो हां लिखें और नहीं तो ना लिखकर कमेंट जरुर करें।

आज हम टेस्ट क्रिकेट के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे मुझे भी यह जानना था कि टेस्ट क्रिकेट के रूल रेगुलेशंस क्या होते हैं तो मैं पूरी जानकारियां इकट्ठा की और आपके साथ शेयर की हैं।

यह क्रिकेट तीन प्रारूपों में खेला जाता है, T20, ODI और Test आदि | इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा क्रिकेट की कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी रखी जाती है |

Test Match Rules – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

प्रशासकअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
का गठनटेस्ट क्रिकेट
पहला संस्करण2019 – 2021
ताजा संस्करण2021 – 2023
अगला संस्करण2023 – 2025
टूर्नामेंट प्रारूपलीग और फाइनल
टीमों की संख्या9
वर्तमान चैंपियनन्यूजीलैंड (पहला खिताब)
सबसे सफलन्यूजीलैंड
अधिकांश रनजो रूट (4050)
सर्वाधिक विकेटनाथन लियोन (139)

क्रिकेट क्या है?

क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड देश के द्वारा की गई इसकी शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई, क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है लेकिन आज के इस युग में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो सबसे ज्यादा लोग के प्रिय है यह खेल वर्तमान समय में 100 से भी अधिक देशों में खेला जाता हैं।

यह खेल हमेशा दो देशों के बीच होता है बड़े-बड़े देशों के लोग दूसरे देश क्रिकेट खेलने जाते हैं क्रिकेट खेलने के लिए एक बड़े स्टेडियम की आवश्यकता होती है क्रिकेट खेलने से पहले हमें क्रिकेट के सारे नियम मालूम होने चाहिए क्रिकेट में बहुत सारे नियम और कानून होते हैं तो आज हम उसके बारे में विस्तार से जानेंगे

क्रिकेट Outdoor गेम हैं। इस खेल को हम घर के बाहर खेलते हैं इस खेल को खेलने के लिए दो टीम होनी चाहिए प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं और तीन से चार खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा जाता है यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए या किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसके स्थान पर कोई दूसरा खिलाड़ी उसे खेल को आगे बढ़ाएगी

वर्तमान में यह खेल सबसे ज्यादा एशियाई देशों में खेला जाता हैं।

  • क्रिकेट के मैदान में सबसे मुख्य भूमिका अंपायर द्वारा निभाई जाती हैं।
  • क्रिकेट खेलने के लिए मुख्य सामग्री बल्ला, बॉल, स्टंप, विकेट आदि है।
Test Match Rules - क्रिकेट के नियम व कानून हिंदी में
Test Match Rules – क्रिकेट के नियम व कानून हिंदी में

Test Match Kitne Over ka Hota Hai

टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 5 दिन आवांटेड किए जाते हैं प्रत्येक दिन में तीन सत्र होते हैं प्रत्येक सत्र में 30 गेंदबाजी ओवर होती हैं।आमतौर पर पूरे मैच में लगभग 450 ओवर होते हैं।

  • पहला सत्र दोपहर के भजन से पहले खेला जाता हैं।
  • दूसरा सत्र दोपहर के भजन के बाद और चाय के नाश्ते से पहले खेला जाता हैं।
  • तीसरा सत्र चाय के बाद तक खेला जाता है जब अंपायर इस स्टंप्स का घोषणा करता है तो खेल को अंत किया जाता हैं।

किसी भी कारण से यदि किसी सत्र में मैच पूरा नहीं हुआ तो खेल के समय को बढ़ाया जाता हैं।

टेस्ट मैचों में पांच दिन की वर्तमान खेल समय सीमा हमेशा से नहीं थी। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मैच तीन या चार दिन के होते थे। चार दिवसीय टेस्ट मैच आखिरी बार 1973 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। 1980 के दशक तक, ‘आराम का दिन’, अक्सर रविवार को शामिल करना आम बात थी। ऐसे ‘टाइमलेस टेस्ट’ भी हुए हैं, जिनका कोई पूर्व निर्धारित अधिकतम समय नहीं है।

अन्तराष्ट्रीय/ राष्ट्रिय स्तर पर क्रिकेट के तीन प्रकार होते हैं

  • टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket)
  • एक दिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket)
  • ट्वेंटी 20 क्रिकेट (Twenty 20/ T2o Cricket)

टेस्ट क्रिकेट (5 दिन तक खेले जाने वाला क्रिकेट)
एकदिवसीय क्रिकेट (50 ओवर का क्रिकेट)
टी-20 क्रिकेट (20 ओवर का क्रिकेट)

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में कितने ओवर फेंके जाते हैं? test match kaise khela jata hai

एक गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में कितने ओवर फेक सकता है इसकी कोई सीमा नहीं होती टेस्ट क्रिकेट में प्रत्येक पारी को ओवरों में विभाजित किया गया हैं। एक ओवर में एक गेंद को एक दिन बाद द्वारा लगातार 6 बार फीका जाता हैं।

एक गेम बज द्वारा किसी विशेष पार्टी में फेक जाने वाले ओवरों की संख्या की कोई निश्चित सीमा नहीं होती परी तब तक जारी रहती है जब तक की विपक्ष टीम के सभी बल्लेबाज और नहीं हो जाते या फिर बल्लेबाज पक्ष की पारी घोषित करने का फैसला नहीं कर लेता

एक गेंदबाज लगातार 20 ओवर से अधिक परी नहीं खेल सकता क्योंकि सीमा 1 घंटे ही होती है 1 घंटे के अंतराल में आप केवल 20 ओवर ही खेल सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में कितने ओवर फेक जाते हैं?

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में दो-दो घंटे के तीन सत्र होते हैं और इसी अंतराल में लंच ब्रेक और चाई ब्रेक दिया जाता हैं।

परिस्थितियों के कारण इन शत्रु और अंतरालों का समय बदल सकता है उदाहरण के लिए यदि मौसम खराब हो बारिश हो रही हो किसी कारणवश किसी क्रिकेटर की तबीयत खराब हो जाए या पारी में बदलाव एक निश्चित ब्रेक के करीब होता है तो ब्रेक तुरंत लिया जा सकता हैं।

हालांकि इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है कि एक सत्र में कितने ओवर फेक जाते हैं लेकिन समान नियम के अनुसार एक दिन में तीन सत्र में से प्रत्येक लगभग 30 ओवर लंबा होता है एक सत्र को दो से तीन छोटे छात्रों में विभाजित किया जा सकता हैं।

आईसीसी द्वारा बताए गए नियम के अनुसार टीमों से टेस्ट माचो में प्रति घंटे 15 ओवर और औसत बनाए रखने की उम्मीद की जाती है तेज गेंदबाज आमतौर पर लंबे रनर आरंभ की अवधि और डिलीवरी लॉन्च को देखते हुए गेंदबाजी करने में अधिक समय लेते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में लंच कितने मिनट का होता है

  • लंच टाइम – 40 मिनट 
  • चाय ब्रेक – 20 मिनट

टेस्ट क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों के लिए ब्रेक सुविधा बनाई गई हैं लंच और चाई ब्रेक उन्हें समय पर दिया जाता है लंच और चाई ब्रेक की सीमा नियम के अनुसार निर्धारित होती है विद्यार्थियों को लंच टाइम के लिए 40 मिनट का वक्त दिया जाता है और चाई ब्रेक के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है उन्हें निर्धारित समय पर वापस आना होता हैं।

टेस्ट मैच कितने दिनों का होता है :

टेस्ट मैच 5 दोनों तक खेला जाने वाला खेल हैं।

पुरुष तथा महिला टेस्ट मैच अलग-अलग होते हैं पुरुष टेस्ट मैच 5 दोनों का होता है महिला टेस्ट मैच चार दिनों का होता हैं।

खेल का समय टीमों पर निर्भर करता है यदि टीम मजबूत है तो यह खेल 5 दिनों तक लगातार चलता हैं।

यदि एक टीम मजबूत और दूसरी टीम कमजोर है तो यह मैच तीन से चार दिनों में ही समाप्त हो जाता हैं।

मैच मुख्य रूप से खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी किस प्रकार से अपनी क्षमता को प्रस्तुत कर रहे हैं इस आधार पर खेल आगे बढ़ता हैं।

टेस्ट मैच में एक आरक्षित दिवस होता है, इसे रिजर्व डे भी कहते हैं।

आरक्षित दिवस किसे कहते हैं यदि किसी कारण से प्लेग्राउंड खराब हो जाए या मैच खेलने में कोई परेशानी हो तो मैच में रुकावट आ जाती है परंतु खेल को अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाता है खेल को आगे किसी नए दिन बढ़ाने को ही रिजर्व Day या आरक्षित दिवस कहां जाता हैं।

महत्वपूर्ण टेस्ट क्रिकेट नियम

  • एक दिवसीय क्रिकेट में 50 ओवर का खेल खेला जाता हैं प्रत्येक ओवर में 6 बॉल होती हैं इस तरह 300 बॉल खेली जाती हैं।
  • प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
  • पहली पारी में बल्लेबाज टीम इन 50 ओवर को खेल कर रनों का एक लक्ष्य सामने वाली टीम को देती हैं .
  • अगर टीम के 10 प्लेयर 50 ओवर से पहले ही आउट कर दिए जाते हैं तो उस वक्त तक बनाये गए रन को लक्ष्य माना जाता हैं और अगली पारी खेली जाती हैं।
  • दूसरी पारी में टीम के 10 सदस्यों के सामने रन का लक्ष्य होता हैं जिससे एक रन ज्यादा 50 ओवरों में पूरा करना होता हैं .यह टीम के परफॉरमेंस पर डिपेंड करता हैं कि वो लक्ष्य को कितनी बॉल अथवा ओवर में प्राप्त कर सकती हैं।
  • दोनों ही पारियों में गेंदबाजी करने वाली टीम का मुख्य उद्देश्य बल्लेबाज को आउट करना और कम से कम रन बनने देना हैं दूसरी पारी में बल्लेबाजो को दिए गए लक्ष्य से रोकने के लिए उन्हें आउट करना अथवा रनों की गति को नियंत्रित करना होता हैं।

Cricket Ke Niyam

क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है प्रत्येक टीम में 11 -11 सदस्य होते हैं।

प्रत्येक टीम में दो से तीन सदस्य अतिरिक्त होते हैं जो किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर उसके स्थान पर खेलते हैं।

क्रिकेट खेल की शुरुआत सबसे पहले टॉस के माध्यम से की जाती है दोनों टीम के कप्तान को बुलाया जाता है और सिक्के के माध्यम से टॉस किया जाता है फैसला जिस टीम के पक्ष में आए वह बल्लेबाजी करता है

क्रिकेट के खेल के दौरान मैदान पर दो अंपायर मौजूद होते हैं जो खेल के दौरान निर्णय लेते हैं।

दो अंपायर के अलावा एक थर्ड अंपायर भी होता है जो टीवी स्क्रीन के द्वारा पूरे खेल पर अपनी नजर रखता है और अंत में विशेष परिस्थितियों जब अंपायर फैसला नहीं ले पता तो अंतिम फैसला थर्ड अंपायर का होता हैं।

क्रिकेट में दो परियों की जाती है दो टीमों के बीच सबसे पहले पहले अपनी बल्लेबाजी करती है और दूसरी पारी गेंदबाजी और दूसरी पारी में दूसरी पारी बल्लेबाजी और पहली पारी गेंदबाजी करती हैं।

इस खेल में विजेता का घोषित जो टीम ज्यादा रन बनती है उसे विजेता घोषित किया जाता हैं।

T20 Cricket Game Rules

  1. 20-20 क्रिकेट के खेल में अधिकतम 20 ओवर खेले जाते है।
  2. T-20 के खेल में एक ओवर में केवल एक ही शार्ट पिच बॉल फेकने की अनुमति होती है।
  3. प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही फेंक सकता है।
  4. गेंदबाज द्वारा पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण किया जाता है, तो वह नो बॉल मानी जाती है, जिसके लिए खिलाड़ी को 1 रन अतिरिक्त प्राप्त होता है,तथा अगली बॉल फ्री हिट होती है।
  5. एक पारी के अंत होने और दूसरी पारी को आरम्भ करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है।
  6. दोनों टीमों द्वारा 5 ओवर का मैच खेल लिया जाता है, तो उस स्थिति में मैच को निरस्त नहीं किया जा सकता है।
  7. जब एम्पायर को लगता है, कि किसी टीम द्वारा समय की बर्बादी की जा रही है, तो वह जुर्माने के तौर पर 5 रन काट सकते है।

ODI Cricket Game Rules

  • एक दिवसीय क्रिकेट का जो खेल होता है वह 50 ओवर का होता है इस खेल में एक गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर तक गेंदबाजी कर सकता हैं।
  • यदि खेल के दौरान कोई खिलाड़ी आउट या फिर रिटायर्ड हर्ट हो जाता है तो उसके अगले बल्लेबाज को मैदान पर उतरने के लिए अधिकतम 3 मिनट का समय दिया जाता है
  • यदि बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हो जाता है परंतु क्षेत्र रक्षण टीम की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई भी अपील नहीं होती तो वह बल्लेबाज और नहीं माना जाता
  • यदि बल्लेबाज का Bat स्टंप से टकरा जाता है परंतु उसे पर रखी हुई बेल्स नहीं गिरती तो खिलाड़ी और नहीं माना जाता
  • गेंदबाज टीम का कोई खिलाड़ी मैदान से बाहर जाता है और वापस लौट के बाद अंपायर को सूचित नहीं करता तो इस दौरान उसे टीम के 5 रन काट लिए जाते हैं
  • यदि Batsman द्वारा बाल को बिना खेले हाथ से रोके जाने पर उसे खिलाड़ी को आठ कर दिया जाता है
  • खेल के दौरान यदि बल्लेबाज नान स्ट्राइक पर खड़ा है और गेंदबाज से पहले फ्रिज छोड़कर आगे बढ़ जाता है और गेंदबाज द्वारा बेल्स गिरा दी जाती है तो उसे बैटमैन को आउट करार दिया जाता है इससे और मैकेडिंग कहा जाता हैं।
  • यदि किसी घटना के अनुसार बल्लेबाज को क्षेत्र रक्षण करने वाली टीम के खिलाड़ी द्वारा परेशान किया जाता है तो बल्लेबाज के खाते में अतिरिक्त पांच रन जोड़े जाते हैं।

रन और स्कोर

चौका

छक्का

विकेट के बीच दौड़ कर रन

अतिरिक्त रन

क्रिकेट में आउट होने के प्रकार

  • कैच आउट
  • रन आउट
  • बोल्ड
  • लेग बिफोर विकेट
  • टाइम आउट
  • हिट विकेट
  • गेंद दो बार मरना

फॉलोऑन के लिए जरूरी शर्तें

  • फॉलोऑन क्रिकेट में एक ऑप्‍शनल नियम है। इस नियम की जानकारी क्रिकेट के कानून 14 में मिलती है।
  • यह तभी लागू होता है जहां दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं और कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई मैच नहीं जीत सकतीं।
  • फॉलोऑन देने के लिए पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रन बढ़त होनी चाहिए।
  • यह निर्णय पहले बैटिंग करने वाली टीम के कैप्‍टन लेते हैं। अगर टीम मजबूत स्थिति में है तो कैप्‍टन फॉलोऑन का ऑप्‍शन चुनते हैं।
  • इसमें पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी के टोटल स्‍कोर के भीतर विपक्षी टीम को 2 बार आउट करके मैच का रिजल्‍ट प्राप्‍त कर सकती है।
  • इसका उद्देश्‍य मैच को ड्रॉ से बचाकर जीतना होता है।

टेस्ट अवधि

टेस्ट, यह क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को सही से परखने का सबसे अच्छा फॉरमेट है। यह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 5 दिनों तक खेला जाता है जिसें प्रत्येक दिन में तीन सेशन में खेला जाता है। और एक दिन में मानक रुप से 90 ओवर खेले जाते हैं। मगर ऐसा जरुरी नहीं हैं कि दिन में 90 ओवर का ही खेल खेला जाए।

निष्कर्ष

आपके यहां पर टेस्ट मैच रूल रेगुलेशन की पूरी जानकारी दी गई है यदि आप भी क्रिकेट देखना या खेलना पसंद करते हैं तो आपके ऊपर दी गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपने खेल को खेलना चाहिए आपको सारी बातें बारीकी से ऊपर समझाई गई है टेस्ट मैच के बारे में।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें और अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाएं।

जानकारी से कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

FAQ

क्रिकेट क्या है?

क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड देश के द्वारा की गई इसकी शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई, क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है लेकिन आज के इस युग में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो सबसे ज्यादा लोग के प्रिय है यह खेल वर्तमान समय में 100 से भी अधिक देशों में खेला जाता हैं।

क्रिकेट में आउट होने के प्रकार क्या है?

कैच आउट
रन आउट
बोल्ड
लेग बिफोर विकेट
टाइम आउट
हिट विकेट
गेंद दो बार मरना

रन और स्कोर क्या होते है?

चौका
छक्का
विकेट के बीच दौड़ कर रन
अतिरिक्त रन

इन्हे भी जाने

Leave a Comment