Bank Statement Application – कुछ ऐसे जरूरी काम होते हैं जिसमें बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है तो बैंक स्टेटमेंट आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं होती आपको इसके लिए केवल बैंक को एक एप्लीकेशन लिखना होता है।
बैंकॉक बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखा जाए सारी जानकारियां आपको नीचे दी गई है पोस्ट को पूरा पढ़े और बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में लिखना सीखे।
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए केवल 5 से 10 मिनट का समय लगता है।
Bank Statement Application बैंक स्टेटमेंट क्या होता है
सब से पहले यह जानते है की बैंक स्टाटमेंट क्या हट है – बैंक स्टेटमेंट एक दस्तावेज होता है जो लिखित होता है और यह बैंक द्वारा अपने खाताधारक के अकाउंट से लेनदेन की गई सारी राशि की जानकारियां प्रदान करता है बैंक अपने ग्राहक के अकाउंट में कितने पैसे जमा हुए कब निकल गए सारी जानकारियां आपको बैंक स्टेटमेंट के रूप में प्रदान करता है।
कुछ बैंक ऐसे होते हैं जो आपको बैंक स्टेटमेंट अनलिमिटेड फ्री में प्रोवाइड करने की सुविधा देते हैं कुछ बैंक कैसे होते हैं जहां आप केवल 5 से 6 बार ही फ्री में बैंक स्टेटमेंट ले सकते हैं इसे ज्यादा स्टेटमेंट लेने पर आपसे कुछ चार्ज लिए जाएंगे और कुछ बैंक ऐसे होते हैं जहां पर आपको बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए पहले फी (कुछ राशि) देनी होती है।
बैंक स्टेटमेंट एक लिखित दस्तावेज होता है जिसमें आपके अकाउंट में कब कैसे कहां कितनी पैसे ट्रांसफर किए गए हैं इसके बारे में पूरी जानकारियां होती हैं यह जानकारियां केवल उसे अकाउंट होल्डर को बैंक द्वारा दी जाती है कोई और व्यक्ति किसी और के बैंक का स्टेटमेंट के लिए अप्लाई नहीं कर सकता।
बैंक खाता स्टेटमेंट में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारिया होती है-
- प्रत्येक जमा, निकासी और स्थानांतरण
- इस अवधि के दौरान ब्याज अर्जित किया गया।
- सेवाओं के लिए शुल्क या दंड
- आरंभ और अंत में संतुलन
बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?
बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है कि बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त किया जा सकता है आज के आधुनिक समय में जहां सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं आपके बैंक द्वारा ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग की सुविधा दी जा रही हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपने खाती की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाती है जी आपको सही करना होता है।
आप ऑफलाइन अपने बैंक के ब्रांच में जाकर ऑनलाइन आवेदन करके आप आसानी से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होता है और बैंक द्वारा आपको 5 से 10 मिनट के अंतराल में बैंक स्टेटमेंट दे दी जाती है इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं लगता।
आवेदन पत्र लिखने का तरीका
प्रत्येक एप्लीकेशन लिखने का तरीका अलग-अलग होता है उसी प्रकार बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका भी अलग होता है चलिए इस विस्तार में समझते हैं
1 – दिनांक और व्यक्तिगत जानकारी से शुरू करना है
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन की शुरुआत तारीख और व्यक्तिगत जानकारी के द्वारा की जाती है सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम और पता बता कर पत्र की शुरुआत करनी होती है।
2 – प्राप्तकरता का नाम और पता लिखें
आपको अपने बैंक के ग्राहक सेवा विभाग या बैंक प्रबंधन का नाम और पता लिखना होता है।
3 – विषय की जानकारी दें
आपको संक्षेप में बताना होता है कि पत्र लिखने का उद्देश्य क्या है।
4 – आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी देनी होती है
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी खाता का विवरण देना होता है खाता संख्या खाता का प्रकार आदि जैसी जानकारियां आपको अपने आवेदन पत्र में शामिल करनी होती है।
5 – अनुरोध का कारण
आपको अपनी समस्याओं को बताना होता है कि आपको बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता क्यों हुई आप किस लिए आवेदन पत्र लिख रहे हैं मुख्य रूप से रिकॉर्ड रखने टैक्स फाइलिंग करने या लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है तो आपको इस बात की पूरी जानकारियां देनी होगी।
6 – अनुरोध करना बैंक स्टेटमेंट के लिए
आपके अनुरोध करना होता है कि आपको आवेदन पत्र जल्दी दिया जाए साथ ही आपको कुछ मुख्य जानकारियां जैसे फोन नंबर ईमेल पता आदि जानकारियां देनी होती है साथ ही कुछ शुल्क जमा करने होते हैं।
7 – पत्र को समाप्त करें
सारी जानकारियां दे देने के बाद आपको धन्यवाद या अन्य प्रिया शब्दों के साथ पत्र को विनम्रतापूर्वक समाप्त करना होता है।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉरमैट
यहां पर आपको बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखना होता है बस आपको कहीं कहीं पर अपनी जानकारियां डालनी होगी या एक ढांचा है जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन लिखना सीख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ बड़ौदा, रातू रोड, रांची
विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए पत्र
महाशय,
नमस्कार सर! मेरा नाम प्रियया कुमारी है और मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है जिसका खाता नंबर 0099008890 है। महोदय एक जरूरी काम की वजह से मुझे अपने बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है। इसीलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे आप दिनांक 04/04/2024 से लेकर के दिनांक 09/11/2024 का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करें।
अगर बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज है तो उसे मेरे अकाउंट से काट लिया जाए और मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान की जाए। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
हस्ताक्षर करे: HHHHHHHHHHH
आपका विश्वासी
नाम – प्रियया कुमारी
खाता संख्या – 0099008890
मोबाइल नंबर – 9987654432
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन एसे लिखें ?
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदयजी,
बैंक ऑफ बड़ौदा
कोंकर ( बिहार )
विषय :- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम दिलीप राज़कुमार है। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर 044456453321 हैं। में अपने बैंक खाते का एक साल का अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता हूँ।मुझे लोन लेने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत है।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 01 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक मेरे बैंक खाते का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें। इसके कार्य के लिए मै सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम – दिलीप राज़कुमार
खाता संख्या – 044456453321
मोबाईल नंबर – 9987654312
दिनाँक – 06-05-2024
हस्ताक्षर – *****************
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन
को,
शाखा प्रबंधक
HDFC बैंक
एसपी शाखा,
मुंबई
10 जुलाई 2024
विषय: आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए बैंक अकाउंट स्टेटमेंट का अनुरोध
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा नाम शाम खान है और आपकी शाखा में मेरा बचत बैंक खाता है। मैं यह पत्र आपको 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक का बैंक स्टेटमेंट देने के लिए लिख रही हूँ , क्योंकि मुझे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना है। मेरा खाता नंबर ______09999657654_____ है और मैंने आपके संदर्भ के लिए अपनी पासबुक की एक प्रति भी संलग्न की है।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि आप मुझे उपरोक्त अवधि के लिए मेरे बैंक खाते का विवरण प्रदान करे। कृपया आवश्यक कार्यवाही करें और आज्ञापालन करें।
धन्यवाद,
सादर,
हस्ताक्षर – ************
नाम- शाम खान
(पासबुक की प्रति संलग्न करें खाते की जानकारी के लिए)
आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
आवेदन पत्र लिखना सिर्फ जरूरी नहीं बहुत से लोग आवेदन पत्र लिखते समय बहुत सारी गलतियां करते हैं जिससे उनका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाता है यदि आपका आवेदन सही तरीके से लिखा हुआ ना हो तो उसे बैंक कर्मचारियों द्वारा रिजेक्ट घोषित कर दिया जाता है
आपका आवेदन कम शब्दों का लिखा होना चाहिए।
आवेदन लिखने के लिए सफेद A4 साइज पेपर का इस्तेमाल करें।
आवेदन स्पष्ट होना चाहिए जिससे कि पढ़ने वाले के लिए आसानी हो।
आपको अपने आवेदन में प्रिया शब्दों का इस्तेमाल करना है।
सभी जानकारियां जो आपके खाते से जुड़ी हुई है उन सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक डाले ताकि बैंक के कर्मचारियों को पढ़ने में आसानी हो।
अपनी पासबुक की एक फोटो कॉपी जरूर दें।
आपके आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के कट छठ के निशान नहीं होने चाहिए।
पत्र लिखते समय मुख्य रूप से ब्लू और ब्लैक पेन का इस्तेमाल करें।
किसी प्रकार की कोई गलती ना हो इसलिए अपने आवेदन पत्र की दोबारा जांच जरूर करनी चाहिए।
यदि बैंक स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क मांगा जाता है तो आपको वह शुल्क आवेदन पत्र के साथ जमा करनी होती है और अपनी आवेदन में इसका उल्लेख जरूर करें।
यदि यह सभी कार्यों को पूरा करने के बाद आपको कुछ समय अंतराल में अपना बैंक स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारियां नहीं मिलती तो आप अपनी बैंक में जाकर संपर्क करें।
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कितने तरीके से प्राप्त कर सकते है
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है तो आप इस तरीके से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के कुछ तरीके हैं।
- Net Banking के माध्यम से
- Toll Free Number के माध्यम से
- SMS के माध्यम से
- बैंक ब्रांच में जाकर
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को इस प्रकार से आवेदन लिखना होता है –
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम)
विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपने नाम की जानकारी दें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (बैंक के शाखा का नाम लिखें) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर(अपना अकाउंट नंबर साफ अक्षरों में लिखें)। मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। जिसके लिए मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अतः नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (जिस समय अंतराल का आपको स्टेटमेंट चाहिए उसकी तारीख लिखें प्रारंभिक तिथि) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए अंतिम तिथि लिखे) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !
दिनांक__
खाताधारी का नाम – *********
खाता संख्या – **********
मोबाइल नं – **********
पता – **********
हस्ताक्षर: **********
निष्कर्ष
आज हमने जना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन लिखने का सही तरीका क्या होता है यहां पर आपको आवेदन प्राप्त करने के सही तरीकों के बारे में बताया गया है आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कैसे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपके ऊपर दी गई है।
यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs
बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
आप बैंक स्टेटमेंट के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं।
क्या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मिल जाता है?
दोस्तों बैंक द्वारा आपको आपके बैंक के 1 महीने का स्टेटमेंट भी प्रदान किया जाता है|
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क अदा करनी होती है?
यह उसे बैंक के नियम पर निर्भर करता है यदि उसे बैंक द्वारा आपसे शुल्क देने को कहा जाए तो आपको शुल्क अदा करनी होती है बहुत से बैंक कैसे होते हैं जहां पर बैंक स्टेटमेंट के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होता।
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
इस सवाल की उत्तर के लिए आपके ऊपर दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा वहां आपको विस्तार में एप्लीकेशन लिखने के 5 से 6 तरीके बताए गए हैं।
बैंक से स्टेटमेंट मिलने में कितना समय लगता है?
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कोई लंबा समय नहीं लगता इसमें आपको 10 से 20 मिनट लगते हैं कभी-कभी बैंक द्वारा इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया जाता है।