gram vikas adhikari – ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने? जाने पूरी जानकारी।

admin

Gram Vikas Adhikari

Gram Vikas Adhikari

ग्रामीण विकास मंत्रालय को सही रंग से चलने के लिए ग्राम विकास अधिकारी का पद होता है वह अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कभी कार्यकर्ता है इस पद के लिए चुना गया व्यक्ति गांव के सभी विकास कार्यों से संबंधित कार्य करता है पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर प्रशासनिक कार्य हेतु ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति की जाती है।

ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार निरंतर मेहनत करती रहती है ग्रामीण क्षेत्र का विकास सही ढंग से हो इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय का गठन किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कार्यों के लिए ग्रामीण विकास क्षेत्र उत्तरदाई होता है।

अगर आप भी ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते हैं और पूरी जानकारी पता करना चाहते हैं कि ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है कैसे बन सकते हैं इसके लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए सिलेबस और परीक्षा की तैयारी कैसे करें परीक्षा कैसे दें अगर आप भी क्या जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं यहां आपको सारी जानकारियां विस्तार से बताई गई हैं नीचे दिए गए जानकारी को पढ़िए और अपने लिए एक अच्छी नौकरी सुनिश्चित कीजिए।

Table of Contents

Gram Vikas Adhikari – ग्राम विकास अधिकारी (VDO) क्या होता है?

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि ग्राम विकास अधिकारी होता क्या है ग्राम पंचायत मुखिया या प्रधान का सचिव अथवा सेक्रेटरी होता है जिसकी नियुक्ति राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा एक सरकारी पद पर की जाती है।

राज्य के अनुसार इन्हें हम ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं या इस नाम से जानते हैं।

इन्हें हम विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर भी कहते हैं

यह एक गैर राजपत्रित सरकारी पद होता है जिससे पूर्व में ग्राम सेवक के नाम से भी जाना जाता था लेकिन अभी कुछ बदलाव हुए हैं उसके बाद इन्हें ग्राम विकास अधिकारी का नाम दिया गया है आप इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तभी आपको इस पद पर सरकारी नौकरियां मिलती हैं।

हर साल सरकार द्वारा प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए ग्राम विकास अधिकारी का चयन किया जाता है चयन करने की प्रक्रियाएं काफी मुश्किल होती है उसके बाद ही एक ग्राम विकास अधिकारी को चुना जाता है।

gram vikas adhikari eligibility – ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने के लिए योग्यताये

क्या आप भी ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना अति आवश्यक है तो चलिए उन योग्यताओं से रूबरू होते हैं –

आपको कक्षा 12वीं पास करना अति आवश्यक है और 12वीं में 50% से अत्यधिक अंक लाने होंगे।

आपके पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होनी चाहिए विशेष राज्यों में उनकी मांग की जाती है।

आपको चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा आपका चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

लिखित परीक्षा परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के आधार पर ली जाती हैं परीक्षा में पास होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आप विशेष राज्य के ग्रामीण विकास अधिकारी बन जाते हैं।

ट्रेनिंग का समय सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है ट्रेनिंग 6 महीने या साल भर की भी होती है।

gram vikas adhikari qualification

योग्यता (QUALIFICATION)
शैक्षणिक योग्यताएं आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करने अनिवार्य है।

कक्षा 12वीं में 50% से अत्यधिक अंक लाने जरूरी है।

कक्षा दसवीं भी आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ही पास करनी होगी।

आपको NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त सीसीसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा (AGE LIMIT)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

कुछ ऐसे आरक्षित श्रेणियां हैं जिनके उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती हैं।

अगर आप एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी में आते हैं तो आपको आयु में विभिन्न प्रकार की छूट दी जाती हैं।

अनुमत ऊपरी आयु सीमा में छूट इस प्रकार है

क्रम सं.वर्ग आयु में छूट 
01भूतपूर्व सैनिकों3 वर्ष
02खेल श्रेणी (कुशल खिलाड़ी)5 साल 
03लोक निर्माण विभाग15 वर्ष

ग्राम विकास अधिकारी क्या कार्य करता है?

क्या आपको पता है ग्राम सभा का जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान होता है और प्रशासन का प्रतिनिधि ग्राम विकास अधिकारी होता है।

किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में कार्य इन्हीं दोनों के द्वारा मिलकर किया जाता है।

यह दोनों ग्राम के विकास की योजनाएं तैयार करते हैं जिससे कि आम ग्रामीणों की राय भी शामिल होती है।

ग्राम प्रधान गांव की स्थितियों को देखकर गांव के विकास के लिए रणनीतियां बनता है और उसे ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष रखता है।

जो विकास कार्य ग्राम अधिकारी को सही लगता है इसके लिए गांव में रह रहे सभी व्यक्तियों से निर्णय लिया जाता है इसके बाद इस कार्य को आगे बढ़ाया जाता है।

प्रशासनिक सुविधा और वित्तीय लाभ ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करता है।

ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को सभी प्रकार की सुविधा मिले सही विकास हो सही सड़के आदि प्राप्त हो इसके लिए वह कार्य करता है।

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

अगर आप भी ग्रामीण विकास अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे बताए गए कुछ मुख्य स्टेप्स जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए ताकि आप परीक्षा को जल्द से जल्द पास कर सके –

आज के समय में प्रत्येक परीक्षाओं के लिए कई लोग तैयारी करते हैं सेट एक है इसके लिए लाखों लोग फार्म भरते हैं तो दोस्तों आपका चयन तभी होगा जब आप हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करेंगे।

परीक्षा में सबसे मुख्य होता है समय सभी को 3 घंटे का समय दिया जाता है उसे 3 घंटे में कौन किस तरीके से सवालों को हल करता है और कितने प्रश्नों का सही जवाब देता है वह सुनिश्चित करता है कि यह पद किसको दिया जाएगा।

जब भी आप परीक्षा की तैयारी करें तो आप अपनी स्पीड को डबल कर ले सोने की क्षमता को काफी ज्यादा बढ़ाएं।

सवालों को हल करने के समय को निरंतर प्रयास करके कम करें।

आपको हमेशा याद याद रखना चाहिए कि आप एक प्रश्न को हल करने में कितना समय लेते हैं बार-बार बार-बार कोशिश करने से आप वह समय को कम कर सकते हैं।

विषय को ध्यानपूर्वक स्टडी करें और बार-बार रिवीजन करें।

अपना एक दिनचर्या और समय सारणी बने आपको दिन भर में 12 घंटा या 10 घंटा पढ़ने की आवश्यकता नहीं है आप 6 घंटा 5 घंटा पढ़कर भी परीक्षा पास कर सकते हैं।

हर साल परीक्षाएं ली जाती हैं तो आप पिछले सालों के प्रश्न पत्र को अगर हल करते हैं तो आपको ज्यादा समझ में आएगा।

मॉक पेपर सोशल मीडिया पर जारी किए जाते हैं आप उसे भी हल करके प्रयास कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट को हल करने से आप अपने पास होने की चांसेस को बढ़ाते हैं।

अपनी तैयारी के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक यहां पर आपको बहुत सारे नए-नए चीज़ सीखने को मिलेगी।

यह जरूरी नहीं कि केवल तैयारी करते रहे आप तैयारी कैसे कर रहे हैं समय-समय पर खुद की जांच करना जरूरी है।

खुद की जांच करने के लिए आप मॉक टेस्ट हल करें सोशल मीडिया पर क्वेश्चन को देखें और उन्हें बनाएं।

वीडीओ (VDO) चयन प्रक्रिया

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएससी के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षाएं आयोजित की जाती है परीक्षा पास करने के लिए आपको चयन प्रक्रियाओं को समझना जरूरी हैं –

आपका चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा

लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
शारीरिक योग्यता परीक्षा

जो विद्यार्थी सफलतापूर्वक तीनों चरणों में सफल होंगे उन्हें ही ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए चयनित किया जाता है

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा का अपना एक परीक्षा पैटर्न होता है।

परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही आपको तैयारी करनी होती हैं।

इसमें आपकी तीन विषय होते हैं।

यदि आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते हो तो नेगेटिव मार्किंग प्रक्रिया के माध्यम से आपके अंक काटे जाते हैं।

कुल अंक : 300

कुल समय : 120 मिनट

-ve अंकन : 1

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
हिंदी लेखन क्षमता 50100
सामान्य बुद्धि परीक्षण 50100
सामान्य जागरूकता 50100
यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा पैटर्न 2024
विषय प्रश्नों की संख्या निशान अवधि 
भाग I           पंचायती राज व्यवस्था का इतिहास और उनसे संबंधित संवैधानिक प्रावधान 10 10           2 घंटे           
पंचायतों का वर्तमान स्वरूप (उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ में) 10 10 
पंचायतों के वित्तीय स्रोत एवं कार्ययोजना 10 10 
पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उपाय 05 05 
उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ में ग्रामीण विकास योजनाएं और कार्यक्रम 20 20 
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम पंचायत अधिकारियों की भूमिका 10 10 
भाग II कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं और इस क्षेत्र में समकालीन प्रौद्योगिकी विकास और नवाचार का ज्ञान 15 15 
भाग III उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी 20 20 

इंटरव्यू

जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए ईमेल भेजा जाता है।

आपको इंटरव्यू में अपने आप को फॉर्मल तरीके से प्रेजेंट करना होता है।

यहां पर आपसे कुछ मुख्य विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और चेक किया जाता है कि आप कैसे हैं।

सवाल काफी ज्यादा हार्ड नहीं होते सवाल पूछना और जवाब देने के तरीकों को नोटिस किया जाता है।

सबसे ज्यादा जरूरी आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस के लेवल को चेक किया जाता है।

परीक्षा में आए सवाल से जुड़े भी कुछ-कुछ सवाल पूछे जाते हैं कि आपने परीक्षा को कैसे अटेंड किया आपने सभी सवालों के जवाब कैसे दिए अपने तैयारी कैसे की।

साथी आपसे मुख्य सवाल यह भी पूछा जाता है कि आप ग्राम विकास अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको याद करने जरूरी है तभी आप इंटरव्यू पास कर पाओगे।

शारीरिक योग्यता (PHYSICAL FITNESS)

शारीरिक योग्यता परीक्षाएं ली जाती है इसमें आपके शरीर को चेक किया जाता है।

क्या आप शारीरिक रूप से स्वस्थ है या नहीं इस परीक्षा के माध्यम से इसे चेक किया जाता है।

अगर आप शारीरिक योग्यता परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने शरीर का थोड़ा ध्यान रखना अति आवश्यक है।

आपको सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है।

सुबह में आपको दौड़ लगानी चाहिए ताकि आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहे।

सुबह जल्दी उठाना चाहिए।

अत्यधिक फोन का इस्तेमाल करने से हमारे आंख कमजोर हो जाती हैं।

अगर आप इन सभी चीजों का पालन करते हैं तो आप शारीरिक योग्यता परीक्षा में आसानी से पास हो सकते हैं।

gram vikas adhikari salary – मासिक वेतन की जानकारी

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा यदि हम ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए चुने जाते हैं तो हमें वेतन कितना प्राप्त होगा –

प्रत्येक राज्यों का वेतन अलग-अलग होता है यदि न्यूनतम वेतन की बात करें तो आपको ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए वेतन 5200 से लेकर 20200/- दिया जाएगा।

आपके साथ ही ग्रेड पे भी दिया जाएगा इसकी राशि ₹2000 होती है।

इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं आपको फील्ड वर्क के लिए पेट्रोल का भुगतान भी किया जाता है।

ग्राम विकास अधिकारी का इतिहास

जब 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ तो उसके बाद भारत सरकार को लगा के ग्रामीण विकास के लिए एक अधिक केंद्रित दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

इसी के दौरान 1952 में शुरू की गई CDP जिसका उद्देश्य ब्लॉक-स्तरीय प्रशासन के माध्यम से गांवों में योजनाबद्ध और एकीकृत विकास लाना था।

CDP ने VLWs की अवधारणा पेश की, जो ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यक्रमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार थे। VLWs ने ग्रामीणों और सरकार के बीच एक कड़ी के रूप में भी काम किया।

VDO की भूमिका VLW अवधारणा से विकसित हुई, जिसमें VDOs प्रशासनिक और विकास कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए जिम्मेदार बन गए।

ग्राम विकास अधिकारी का प्रमोशन

ग्राम विकास अधिकारी को प्रमोशन दिया जाता है प्रमोशन के बाद उन्हें कौन-कौन से पद मिलते हैं उनके नाम इस प्रकार हैं –

  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  • सहायक विकास अधिकारी (ADO)
  • खंड विकास अधिकारी (BDO)
  • उप जिला विकास अधिकारी (DDDO)
  • जिला विकास अधिकारी (DDO)
  • अपर निदेशक ग्रामीण विकास
  • ग्रामीण विकास निदेशक

gram vikas adhikari syllabus की जानकारी

(ए) हिंदी ज्ञान और लेखन(बी) सामान्य बुद्धि परीक्षण (सी) सामान्य ज्ञान
समास
• सँधियाँ
• कारक
• शब्द
• शब्द
• रस
• अलंकार
• शब्द निर्माण के लिए वाक्यांश

• वचन
• पर्यायवाची
• तत्सम एवं तद्भव
• वाक्य संशोधन – लिंग
• लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
• त्रुटिपूर्ण से संबंधित अनेकार्थी शब्द
• न्यायवाक्य
• संख्या श्रृंखला
• रक्त संबंध
• वेन डायग्राम
• डेटा व्याख्या
• बैठने की व्यवस्था
• कोडिंग और डिकोडिंग
• कथन एवं धारणाएँ
• कथन एवं निष्कर्ष
• कथन एवं तर्क
• अंकगणितीय तर्क और आकृतिगत वर्गीकरण
• गैर-मौखिक श्रृंखला
• समानताएं
• भारत का भूगोल
• इतिहास
• भारतीय राजनीति
• राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मामले
• भारत में आर्थिक मुद्दे
• पुस्तकें और लेखक
• महत्वपूर्ण तिथियां
• खेल
• भारतीय संस्कृति
• सामान्य विज्ञान
• देश और राजधानियाँ
• नये आविष्कार
• संगीत और साहित्य
• ग्रामीण समाज/पंचायत
• स्टेटिक जीके
• उत्तर प्रदेश के समसामयिक मामले एवं सामान्य ज्ञान

VDO Syllabus 2024 In English

UPSSSC VDO 2024 Subjects UPSSSC VDO 2024 Detailed Syllabus 
Hindi Knowledge & Writingसमास 
सन्धियां 
कारक 
विलोम 
विलोम 
रस 
अलंकार 
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण 
वर्तनी 
वचन 
पर्यायवाची 
तत्सम एवं तदभव 
वाक्य संशोधन – लिंग 
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे 
त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द 
General Intelligence Number, Ranking & Time Sequence 
Deriving Conclusions from Passages 
Logical Sequence of Words 
Alphabet Test Series 
Arithmetical Reasoning 
Situation Reaction Test 
Coding-Decoding 
Direction Sense Test
Analogy
Data Sufficiency
Clocks & Calendars
Statement – Conclusions
Logical Venn Diagrams
Statement – Arguments 
Inserting The Missing Character
Puzzles
Alpha-Numeric Sequence Puzzle 
General Knowledge Abbreviations 
Science – Inventions & Discoveries 
Current Important Events 
Current Affairs – National & International 
Awards and Honors 
Important Financial 
Economic News 
Banking News 
Indian Constitution 
Books and Authors 
Important Days
History
Sports Terminology 
Geography 
Solar System 
Indian states and capitals 
Countries and Currencies 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार – रु. 185/-

एससी/एसटी/उम्मीदवार – रु.95/-

पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार – रु.25/- 

आवेदन कैसे करें?

चरण 1: UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट @http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर जाएं या ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें।

चरण 2: “अधिसूचना/विज्ञापन” पर क्लिक करें, और रिक्तियों की सूची के साथ ऑनलाइन विज्ञापन खुल जाएगा।

चरण 3: “विज्ञापन देखें” और फिर “लागू करें” पर क्लिक करने से पहले उपयोगकर्ता निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

चरण 4: यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो अपना पंजीकरण पूरा करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी, अपनी योग्यता प्रमाण-पत्र आदि प्रदान करें। उसके बाद पंजीकरण संख्या जनरेट की जाएगी और भविष्य में उपयोग के लिए नोट कर ली जाएगी।

चरण 5: अगले चरण में आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें। फोटो और हस्ताक्षर (.jpe/jpeg/jpg, 5kb से 30kb) प्रारूप में होने चाहिए।

चरण 6: अब आवेदक फॉर्म का शेष भाग भरें, सारी जानकारी पढ़ें और घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें।

चरण 7: इसके बाद आवेदक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।

चरण 8: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र को सुरक्षित रखें या प्रिंट कर लें।

gram vikas adhikari vacancy 2024

क्रमांकवर्गसीट
1अनारक्षित / सामान्य849
2अनुसूचित जाति356
3अनुसूचित जनजाति07
4अन्य पिछड़ा वर्ग139
5ईडब्ल्यूएस117
कुल1468

VDO तैयारी पुस्तकें 2024

UPSSSC VDO तैयारी पुस्तकों का नामलेखक  
एनसीईआरटी सार संग्रह  प्रतियोगिता हेराल्ड 
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य हिंदी मंथन प्रकाशन  
आदित्य वास्तुनिष्ठ सामान्य हिन्दी पवन कुमार त्रिपाठी 
सामान्य योग्यता: मात्रात्मक और तर्क जीकेपी 
तर्क (मौखिक) डीके सिंह  
तर्क मौखिक और गैर मौखिक  वीके गुप्ता 
उन्नत वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान एस चांद 
वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान (हिंदी माध्यम) प्रकाशमान 
अरिहंत सामान्य ज्ञान मनोहर पांडे

निष्कर्ष

आज हमने मिलकर जाना ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है यदि हम ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते हैं तो हम कैसे बन सकते हैं शैक्षणिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए साथ ही आपको परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं परीक्षा पैटर्न सिलेबस की पूरी जानकारियां विस्तार में आपके साथ साझा की गई है।

यदि यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको पसंद आए और आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

FAQ

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) क्या होता है?

ग्राम पंचायत मुखिया या प्रधान का सचिव अथवा सेकेट्री होता है जिसकी नियुक्ति राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधीन एक सरकारी पद पर होती है।

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?

VDO बनने के लिए आपको न्यूनतम 12वी पास होना जरूरी है।

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) आयु सीमा क्या है?

अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

ग्राम विकास अधिकारी का वेतन कितना होता है?

अधिकारी का वेतन 5200-20200 रुपये होता है।

  


Leave a Comment