छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे। एप्लीकेशन लिखना सीखे। Leave Application Format in Hindi

Leave Application Format in Hindiयदि आप भी एक विद्यार्थी हो और स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करते हो या आप कोई ऐसे व्यक्ति हो जो कहीं जॉब करता है तो आपको हमेशा एक समस्या का सामना करना ही होता होगा की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ।

छुट्टी सभी को कभी ना कभी किसी भी कार्य के लिए छुट्टी तो लेनी ही होती है और यह एक परेशानी का विषय बन जाता है कि मैं छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखूं, एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या है तो आपकी इस बड़ी समस्या का समाधान इस पोस्ट के माध्यम से किया जाएगा पोस्ट को आखिर तक पढ़े और अपनी इस बड़ी समस्या से छुटकारा पाएं।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

किसी भी सरकारी या गैस सरकारी संगठन स्कूल या कॉलेज में आप पढ़ाई करते हैं या आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं हर जगह का एक नियम और कानून होता है इसी प्रकार एक सबसे बड़ा नियम यह है कि यदि आप स्कूल से छुट्टी लो या ऑफिस से छुट्टी लो आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन देना होगा या नियम प्रत्येक स्थान पर लागू है एप्लीकेशन लिखने का एक सही फॉर्मेट होता है जिसका आपको एप्लीकेशन लिखते समय इस्तेमाल करना होता हैं।

कुछ मुख्य बातें जिनके आपको एप्लीकेशन लिखने वक्त सबसे ज्यादा ध्यान रखना है –

आपको एप्लीकेशन लिखने वक्त सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपकी एप्लीकेशन को पढ़ कर सामने वाला सारी बातों को आसानी से समझ पाए।

एप्लीकेशन ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए और आपको उपयुक्त जानकारियां कम शब्दों में बतानी होती है।

मुख्य रूप से एक एप्लीकेशन 100 से कम शब्दों का लिखा होना चाहिए।

एप्लीकेशन लिखने वक्त हमेशा प्लेन A4 साइज सफेद पेपर का इस्तेमाल करें।

एप्लीकेशन लिखने के लिए आप ब्लैक या ब्लू पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप बीमारी की वजह से छुट्टी लेना चाहते हैं तो आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट प्रूफ के लिए देना होता है।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको एप्लीकेशन में उचित शब्दों का प्रयोग करना है किसी भी अब शब्द का प्रयोग एप्लीकेशन में नहीं किया जाता।

एप्लीकेशन अपनी बातों को सामने वाले के समक्ष रखने का एक माध्यम होता हैं।

छुट्टी लेने के कई कारण होते हैं जैसे

  • स्वास्थ्य/बुखार संबंधी चिंताएँ।
  • गृहनगर/पैतृक गांव जा रहा हूं।
  • किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए.
  • अत्यावश्यक कार्य के आधार पर.
  • किसी भी पारंपरिक उत्सव के लिए.
  • एक पारिवारिक समारोह के लिए.
  • छात्र की आपबीती
  • परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हो गई है.

एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होना चाहिए

यदि आप स्कूल के विद्यार्थी हैं तो आप नीचे बताएंगे फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं एप्लीकेशन लिखने के लिए

पता – स्कूल के लिए छुट्टी का आवेदन सीधे स्कूल के प्रिंसिपल ओर आपके कक्षा शिक्षक को संबोधित किया जाता है। इस पत्र में केवल प्राप्तकर्ता के पते का उल्लेख किया गया है। 

तिथि – जिस तिथि को पत्र दिया जाए, उस तिथि का उल्लेख पत्र पर किया जाना चाहिए।

विषय -विषय पत्र का मुख्य भाग होता है। यह विषय एक पंक्ति का सार है कि आपका पत्र किस बारे में बात करेगा। 

प्रणाम – स्कूल के लिए आपका छुट्टी का आवेदन प्रणाम के साथ शुरू होगा। यह और कुछ नहीं बल्कि पत्र प्राप्तकर्ता के लिए एक अभिवादन है। 

मुख्य भाग – यहा छात्र अपनी छुट्टी का कारण और वह तारीखें लिख सकते हैं जिस दिन वे छुट्टी लेना चाहते हैं। स्कूल के लिए छुट्टी का आवेदन औपचारिक और संक्षिप्त होना चाहिए। छात्र शिक्षकों को यह बताने के लिए माता-पिता के हस्ताक्षर भी जोड़ सकते हैं कि उन्हें अपने माता-पिता की अनुमति है।

निष्कर्ष – निष्कर्ष में उस मुद्दे की जानकारी होगी जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। 

हस्ताक्षर – अंत में प्रेषक के हस्ताक्षर का उल्लेख किया जाना चाहिए। यह आवेदन पत्र का मानक प्रारूप है। हस्ताक्षर में प्रेषक का नाम और उसके नीचे हस्ताक्षर होना चाहिए। 

यदि आप ऑफिस की कर्मचारी हैं तो आप इस फॉर्मेट का इस्तेमाल करें

  • सबसे पहले left साइड में “To” (सेवा में)
  • राईट साइड में “Date” लिखें (नहीं भी लिख सकते है)
  • अब निचे “Mr./Mrs. (जिसको पत्र लिख रहें है उनका पद का नाम) sir/madam
  • इसके निचे left साइड में “name of officer” लिखें।
  • इसके निचे left साइड में “subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण दर्ज करे।
  • अगले लाइन में “Sir” लिखें।
  • फिर लिखें “My name is (अपना नाम डालें) and I am From (रहने के स्थान का नाम)”
  • अब आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें।
  • नीचे की ओर लिखे “so sir/madam (जिसे पत्र लिख रहें है उनके पद का नाम) I request and request that (अपना विषय लिखे) Please bless for which I will be eternally grateful to Mr./Mrs.
  • लेफ्ट साइड में लिखें “Thank You
  • Your Name” लिखें।
  • Your Address” लिखें।
  • Signature” करे।

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट

फॉर्मेट 1

यदि आप किसी स्कूल के विद्यार्थी हैं और आप छुट्टी लेना चाहते हैं तो नीचे बताए गए फॉर्मेट के आधार पर आप आसानी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य,
विद्यालय का नाम, *******
स्थान का नाम और जिला *********
विषय – छुट्टी लेने का कारण लिखे।

महोदय,
         सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में कक्षा____*****____ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से बुखार से पीड़ित हूं (अपने अवकाश लेने का कारण बताए) | डॉक्टर ने दवाई के साथ-साथ तीन दिन विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं 3 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मुझे दिनांक____******_____ से____*****______ तक ……03….. (दिनों की संख्या लिखे ) दिन की छुट्टी देने की कृपया करें।
दिनांक…………                          
धन्यवाद
                                                                         आपका आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा
                                                                               नाम_____________
                                                                               कक्षा_____________
                                                                               वर्ग _____________ 

फॉर्मेट 2 –

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
पब्लिक स्कूल,
कोकर रोड, झारखंड।

विषय : 1 दिन के छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की, मैं आलोक राज़ आपके विद्यालय का कक्षा 07वीं का छात्र हूँ। मेरी कल रात से तबीयत खराब हो गई है, जिसके कारण मैं कल स्कूल आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर के सलहा अनुसार मुझे 1 दिन आराम करना है. ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं।

इसलिए मुझे 1 दिन की छुट्टी दे 20 मई 2024 से लेकर 21 मई 2024 तक। अगले दिन से निर्धारित समय से स्कूल में उपस्थित रहुगा। छुट्टी के दौरान मिला हुआ काम मैं पूरा कर लूँगा.

अत: श्रीमान मै नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे 1 दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

दिनांक : 19 मई 2024
नाम : ………आलोक राज …………
पता : ………आजाद रोड झारखंड…………
मोबाइल नंबर : …9967565643……………
हस्ताक्षर : ……Alok Raj ……………

फॉर्मैट 03 –

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
इंटर कॉलेज
रातू णगर (बिहार)

तिथि – 15/05/2024

विषय :- जुकाम होने से 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं दीपा कुमारी आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ। मैं कल रात से जुकाम से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- दीपा कुमारी
कक्षा – 10th

फॉर्मैट 04 –

यदि आप किसी शादी या पार्टी में जाना चाहते हैं और आपको अपने विद्यालय से छुट्टी चाहिए तो आप आवेदन पत्र नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
पटेल नगर (दिल्ली)
तिथि – 13/06/2024

विषय :- भाई की शादी के लिए 05 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मेरे भाई की शादी की तिथि तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने की सारी जीमेदारी मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे पाँच दिन के छुट्टी की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन …15 मई 2024….. से …20 मई 2024…. तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- ऋचा पॉल
कक्षा – 05th

फॉर्मैट 05 –

दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
सेंट ज़ेवियर पब्लिक स्कूल
लाहोर चौक (दिल्ली)
तिथि – 10/06/2024

विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं स्कूल से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे हाथ पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर की सलहा के अनुसार कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 11/06/2024 से 15/06/2024 तक अवकाश देने की कृपा करें। अभी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आमन कुमार
कक्षा – 9th

leave letter for school for fever in English

To
The principal,
Respectied Sir,

St. Xavier Public School

With due respect, I beg to say that I am suffering from high fever since last night. I have been recommended by our doctor to take proper rest. Therefore, I am not able to attend school.

Kindly, grant me a leave for three days i.e. from 7th May to 10th May 2024.
Thanking You,

Your’s obediently
Name – Ramn Kumar
Class
10th

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे।

फॉर्मेट 1

यदि आप किसी ऑफिस के कर्मचारी हैं और आप किसी कारण से छुट्टी लेना चाहते हैं तो आवेदन पत्र का फॉर्मेट आपके यहां पर बताया गया है आप फॉर्मेट के अनुसार आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हैं –

…………XXXXX………… (मैनेजर का नाम लिखे)

…………XXXXX………… (डिपार्टमेंट का नाम लिखे)

…………XXXXX………… (कंपनी का नाम लिखे)

विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

         ससम्मान के साथ में आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जानें के कारण (अवकाश लेने का कारण) लिखे । जिसके कारण मै  दिनांक____XXXX_____ से____XXXX_____ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (………रिया रॉय……/ असिस्टन्ट मैनेजर) देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं अनलाइन, ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।

                   मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

                                                    धन्यवाद

                                                                                     भवदीय

                                                                      …………XXXX……..(अपना नाम लिखे) 

                                                                      ………XXXX………..(पद का नाम लिखे)

                                                                      …………XXXX………(दिनांक)

फॉर्मेट 2 –

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
अपने ऑफिस का नाम, पता लिखे
(******************** )
विषय : 10 दिन के छुट्टी हेतु एप्लीकेशन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं पीयूष यादव आपके कंपनी का Manager हूँ। मुझे कल रात से अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके कारण मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर के सलाह अनुसार मुझे कुछ दिन आराम करने की आवश्यकता है। ताकि मैं फिर से ठीक हो सकूं। इसलिए मुझे दस दिन की छुट्टी 10 मई 2024 से लेकर 20 मई 2024 तक की आवश्यकता है।

अत: मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे दस दिनों की छुट्टी देने की की कृपा करें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा

धन्यवाद
दिनांक : ……XXXXX……………
नाम : ………XXXXX…………
पता : ………XXXXX…………
मोबाइल नंबर : ………XXXXX…………
हस्ताक्षर : ………XXXXX…………

आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन

विषय: आधे दिन के लिए छुट्टी का आवेदन

प्रिय श्री / श्रीमती। {प्राप्तकर्ता का नाम – XXXXX},

मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि मैं {तिथि – XXXXX} को समय पर काम पर नहीं आ पाऊंगा क्योंकि मुझे अपने डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट लेना है। चूँकि नियुक्ति सुबह की है, इसलिए मैं दोपहर 2 बजे के आसपास कार्यालय आऊँगा और जितना संभव हो उतना काम निपटाने का प्रयास करूँगा।

मुझे यकीन है कि टीम असाधारण तरीके से सब कुछ संभाल लेगी। यदि वर्तमान परियोजना के बारे में आपके कोई संदेह या प्रश्न हैं तो कृपया मुझसे संपर्क करें।

भवदीय,
नाम – XXXXXXX

Note – जब आप छुट्टी लेते हैं तो आपसे कुछ प्रूफ के तौर पर डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं ताकि स्कूल के प्रधानाचार्य या ऑफिस के बॉस को आप पर विश्वास हो सके जैसे कि यदि आप बुखार के कारण छुट्टी ले रहे हैं तो आपसे डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन मांगा जाएगा।

आप कहीं शादी में जा रहे हैं उसके कारण छुट्टी ले रही है तो आपसे शादी की कार्ड प्रूफ के तौर पर मांगी जाएगी और अन्य कर्म से छुट्टी लेते हैं तो आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं यह डॉक्यूमेंट केवल तभी मांगे जाते हैं जब आपकी छुट्टी के दिनों की संख्या चार दिनों से अत्यधिक हो

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें यदि आप विद्यार्थी हैं तो एप्लीकेशन कैसे लिखें यदि आप किसी ऑफिस में के कर्मचारी है तो छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें आपको पूरी जानकारियां बताई गई है छुट्टी लेने के क्या-क्या कारण होते हैं उनकी भी जानकारियां दी गई है और एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका आसान शब्दों में समझाया गया है हम आशा करते हैं यह जानकारियां आपके लिए लाभकारी होगा।

अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की ऑफिशल पोर्टल पर सर्च करें और किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब

एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है?

एप्लीकेशन हमेशा A4 साइज सफेद पेपर में लिखा जाता हैं।

छुट्टी लेने के कारण क्या-क्या होते हैं?

छुट्टी लेने के निम्नलिखित कारण है – बीमारी के लिए अवकाश
 चिकित्सा छुट्टी
व्यक्तिगत अवकाश
शोक अवकाश
धार्मिक अवकाश
शैक्षणिक अवकाश
विशेष परिस्थिति में छुट्टी
विस्तारित छुट्टी

आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें इसकी जानकारियां पोस्ट में दी गई है सबसे मुख्य बात एप्लीकेशन ब्लैक और ब्लू पेन के इस्तेमाल से लिखें और सही फॉर्मेट में लिखें.

एप्लीकेशन कितने शब्दों का लिखा होना चाहिए?

एक उचित एप्लीकेशन मुख्य रूप से 100 शब्दों का होना चाहिए।

Leave a Comment