OYO Room क्या है? जाने पूरी जानकारी

admin

OYO Room क्या है

OYO Room Kya Hai – OYO Room के बारे में क्या आप जानते हैं आजकल लोगों के मन में OYO Room को लेकर बहुत सारे सवाल है की OYO होता क्या है इसमें क्या करते हैं और कुछ से लोग इसके बारे में सही जानकारियां जानते हैं परंतु कुछ लोगों को पता ही नहीं की ओयो रूम क्या होता है यदि आपके मन में भी ओयो रूम को लेकर काफी सवाल है तो आज हम आपके इस सवालों का जवाब देंगे

आज हम जानेंगे कि OYO Room बुकिंग के नियम और कानून क्या-क्या होते हैं OYO Room में क्या कर सकते हैं क्या OYO Room अनमैरिड और मैरिड कपल दोनों बुक कर सकते हैं तथा ओयो रूम में हिडन कैमरा होते हैं या नहीं ओयो रूम से जुड़ी बातें आज हम चर्चा करेंगे

OYO का मालिक कौन है?

OYO का मालिक रितेश अग्रवाल है। OYO Room की स्थापना सन 2013 में की गयी थी और आज के समय में यह एक बहुत ही पॉपुलर बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है।

OYO Room क्या है?

रितेश अग्रवाल द्वारा सन 2013 में ओयो रूम की शुरुआत की गई थी और आज 2024 में या एक बहु राष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है यो एक वेब मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कंपनी है जो भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

लोगों को ओयो रूम के द्वारा दी गई सेवाएं काफी ज्यादा पसंद आ रही है इसलिए यह कंपनी दिन दुगनी और रात चौगुनी तरह की कर रही है आज के समय में ओयो रूम कंपनी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी कहां जाता है और रितेश अग्रवाल भारत के एक एंटरप्रेन्योर है जिनकी गिनती भारत के बेस्ट एंटरप्रेन्योर में की जाती है।

मुख्य बातें

  • OYO एक होटल कंपनी है इसकी शुरुआत 2013 में की गई और यहां बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी हैं।
  • इसकी मुख्य बात क्या है कि यह कंपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन पर आधारित है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे या कहीं से भी अपने लिए कमरा बुक कर सकता है।
  • इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपने पॉकेट के आधार पर कम दाम में भी अपने लिए अच्छा कमरा बुक कर सकते हैं।
  • साथ ही समय-समय पर आपको यहां पर ऑफर दिए जाते हैं जिस कमरे की रेट और भी ज्यादा काम हो जाती है।

यह कुछ इस प्रकार कार्य करता है

  • बहुत से होटल ऐसे हैं जो कस्टमर की तलाश में है OYO उन होटल के साथ कोलैबोरेट करता है और उन्हें कस्टमर प्रोवाइड करता है प्रत्येक बुकिंग पर यो को भी कमीशन मिलता है।
  • इससे क्या फायदा होता है कि कस्टमर को एक अच्छा रूम मिल जाता है और होटल को एक अच्छा कस्टमर और OYO को कमीशन।
  • इसमें एक साथ तीनों लोगों को फायदे दिए जाते हैं।
  • अभी कैसे बदलते युग में सभी लोग बाहर काम करने एग्जाम देने या अन्य कार्यों के लिए एक या दो दिन से किसी शहर में जाते हैं तो वह वहां पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते इसलिए कम दाम में एक अच्छा कैमरा ढूंढते हैं इस परेशानी का समाधान OYO के माध्यम से किया जाता हैं।

OYO का फुल फॉर्म क्या है?

OYO Room का पूरा नाम है – On Your Own Room

इसका मतलब होता है – आप अपने कमरे पर

Short NameFull Form
OOn
YYour
OOwn Room

OYO द्वारा दी गई सेवाओं का मतलब है कि आप सस्ते दामों में अपने लिए कमरा किराए पर ले सकते हैं और आप अपनी मर्जी के अनुसार उसे कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं वर्ष 2013 में कमरा किराए पर लेना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था हमारे देश में बहुत ही काम होटल थे जो आपको सस्ते दामों पर कमरा उपलब्ध करा रहे थे।

इसलिए रितेश अग्रवाल द्वारा एक नई शुरुआत की गई जिसमें गरीब तथा आमिर दोनों के लिए कमरा सस्ते तथा महंगे दामों में उपलब्ध कराना शुरू किया गया जिसे हम ओयो रूम के नाम से जानते हैं।

OYO के प्रकार

  1. एकल रूम
  2. डबल रूम
  3. आलीशान कमरे
  4. स्वीट रूम
  5. परिवार कक्ष
  6. कार्यकारी कमरा
  7. स्टूडियो रूम
  8. सर्विस्ड अपार्टमेंट
  9. पेंटहाउस कक्ष
  10. प्रेसिडेंशियल सुइट कक्ष

OYO Room में क्या होता है?

यह सवाल 50% लोगों के मन में होगा कि OYO Room में क्या होता है दोस्तों मेरे मन में भी यह सवाल था इसलिए इस सवाल की जानकारी पाने के लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हैं ताकि मेरे साथ-साथ आपकी भी सवाल का जवाब मिल सके

जब कोई कहता है कि आज मैं ओयो रूम बुक करने वाला हूं तो अक्सर सुनने वाले लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या ओयो रूम में गलत काम होते हैं या कुछ गलत करने वाला है किसी के साथ जाने वाला है परंतु ऐसा नहीं होता अधिकतर ओयो रूम मैरिड कपल अनमैरिड कपल बिजनेसमैन और जो लोग घूमने गए हैं वह फैमिली और तीर्थ यात्रा में जाने वाले लॉग बुक करते हैं|

अगर कोई अनमैरिड कपल इस रूम का इस्तेमाल करता है तो यह सोचना गलत है कि वह कोई गलत काम करने जा रहे हैं इस रूम में जाने के लिए आपके पास अपना आयु प्रमाण पत्र यानी की आधार कार्ड होना चाहिए यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो ही आप ओयो रूम को गेस्ट के रूप में बुक कर पाएंगे

लोग मुख्य रूप से ओयो रूम का इस्तेमाल अपनी जरूरत के लिए करते हैं उन्हें कुछ दिन वहां रहना खाना पीना आदि जैसी सेवाएं प्राप्त की जाती हैं कई बार अनमैरिड कपल इसका इस्तेमाल अपने कार्यों के लिए करते हैं|

ओयो रूम बिना किसी जानकारी के किसी को प्रदान नहीं की जाति सबसे पहले आपसे आपकी आयु की मांग की जाती है यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप इस रूम को बुक नहीं कर पाएंगे और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और साथ ही आपसे सारी जानकारियां ले ली जाती है सभी जानकारी पर सहमत होने के बाद ही आपके रूम दिया जाता है।

क्या Unmarried Couples OYO Room Book कर सकते है हा या नहीं

प्रत्येक होटल का अपना एक नियम और कानून होता है यदि कोई अनमैरिड कपल ओयो रूम बुक करना चाहता है तो यह बात उसे होटल के मैनेजर पर निर्भर करता है वह सबसे पहले आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आप उनके द्वारा पूछे गए सही सभी सवालों के सही जवाब दोगे तो आपको ओयो रूम में कमरा मिल सकता है।

साथी उनके द्वारा यह बात पूछी जाती है कि आप किसी कमरे में कोई भी गैर कानूनी काम नहीं करेंगे इसके बाद ही आपको कैमरा दिया जाता है।

इस सवाल का जवाब यह है कि हां ओयो रूम में अनमैरिड कपल भी कमरा बुक कर सकते हैं।

ओयो में जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु कोई सीमा नहीं

अगर आपकी उम्र 18 से अधिक है तभी आप किसी भी होटल में अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं कैमरा लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र होना जरूरी है।

OYO Room में Hidden Cameras होते है?

यह सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है यदि मैं ओयो रूम का इस्तेमाल करता हूं तो क्या ओयो रूम में हिडन कैमरा होंगे आईए जानते हैं –

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है लोग इसके फायदे और नुकसान दोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं बहुत से होटल में हिडन कैमरा होते हैं जिससे वहां आने वाले गेस्ट को काफी दिक्कत का सामना करना होता है।

तो आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि ओयो रूम में भी हिडन कैमरा होते हैं तो दोस्तों इसका जवाब है कि नहीं ओयो रूम में हिडन कैमरा नहीं होते यदि होटल में हिडन कैमरा है तो इससे होटल के ऊपर काफी कट खतरा हो सकता है।

कंपनी की तरफ से किसी भी कमरे में कैमरा नहीं लगाया जाता क्योंकि यह एक अपराध है लेकिन आपको अपने सेफ्टी के लिए यदि आप कोई भी कमरा बुक करते हैं तो आपको सबसे पहले अपने कमरे की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए।

आप कोई भी कमरा बुक करो तो सबसे पहले आप अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करो जिसमें यह बताया जाता है कि आपके रूम में हिडन कैमरा है या नहीं इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप आसानी से जान पाओगे कि आपके रूम में कहीं पर कैमरा है या नहीं।

एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें – आपको सबसे पहले अपने कमरे की लाइट बंद करनी है और अगर कोई कैमरा लगा हुआ होगा तो उसके पास में लाइट बिलिंग करने लगेगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके कमरे में कैमरा है या नहीं।

OYO की शाखाएँ

OYO की कुछ शाखाओ के नाम इस प्रकार हैं

  1. ओयो होटल्स एंड होम्स – यह शाखा बजट और मध्य-श्रेणी के होटलों के साथ-साथ अवकाश किराये पर ध्यान केंद्रित करती है।
  2. ओयो टाउनहाउस – यह शाखा बजट होटल उपलब्ध कराती है, जो विशेष रूप से शहरी यात्रियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
  3. ओयो फ्लैगशिप – यह शाखा लक्जरी होटल और रिसॉर्ट पर ध्यान केंद्रित करती है।
  4. ओयो लिविंग – यह शाखा व्यक्तियों और परिवारों के लिए दीर्घकालिक किराये के समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है।

OYO का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन करता है?

OYO के ओनर द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू में यह शेयर किया गया कि OYO Room का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर या घूमने जाने वाले लोगों द्वारा किया जाता हैं|

कुछ मैरिड कपल जिन्हें कई होटल में अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी रूम नहीं दिया जाता वैसे कपल द्वारा ओयो रूम में बुकिंग की जाती हैं।

OYO Room Booking के लिए Rules क्या है?

क्या आप भी अपने लिए होटल रूम बुक करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ओयो रूम बुक करने के लिए नियम और शर्तें क्या क्या होती हैं जिन्हें आपको पालन करना जरूरी होता है –

यदि आप ओयो रूम बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

यदि आप किसी दोस्त या कपल के साथ रूम बुक कर रहे हैं तो आप दोनों को अपना आयु प्रमाण पत्र देना होगा।

यदि आप अनमैरिड है और ओयो रूम बुक करना चाहते हैं तो दोनों कपल एक ही सिटी के होने चाहिए तभी आपके रूम दिया जाएगा।

नियम के अनुसार एक रूम में अधिकतम तीन लोग ही रह सकते हैं।

अगर आप रूम बुक करते हो और कमरे में कोई भी नुकसान होता है तो इसकी भरपाई आपके द्वारा की जाएगी।

आप ऑनलाइन अपने लिए अपने बजट के अनुसार रूम चुन सकते हैं।

ओ होटल में अलग-अलग बजट के रूम दिए जाते हैं और अलग-अलग फैसिलिटी दी जाती हैं।

कमरा बुक करते समय आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है।

आपके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे कागजात होने चाहिए।

बिना किसी परेशानी के कोई भी अनमैरिड कपल ओयो रूम बुक कर सकते हैं।

OYO Room बुक करने के फायदे और नुकसान

यदि आप कोई भी कार्य करते हैं तो उसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी होते हैं वैसे ही यदि आप ओयो रूम बुक करते हो तो इसके फायदे और नुकसान दोनों है तो चलिए जानते हैं

फायदे क्या क्या है –

गेस्ट अपने बजट के अनुसार रूम Book सकते हैं।

कस्टमर ऑनलाइन अपने कमरे की पूरी जानकारी घर बैठे चेक कर सकते हैं।

OYO भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।

आप देश के किसी भी कोने में अपना कमरा बुक कर सकते हैं ऑनलाइन।

अनमैरिड कपल आसानी से ओयो होटल में अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं।

सभी ग्राहक ओयो सर्विस को फाइव रेटिंग प्रदान करते हैं जिससे लोगों का ओयो रूम की ओर रुझान ज्यादा हो रहा है।

नुकसान क्या क्या है

ओयो रूम की आने से बहुत सारी इलीगल एक्टिविटी बढ़ गई है।

बहुत से होटल रूम में हिडन कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

होटल मैनेजमेंट द्वारा प्राइवेसी को भांग भी किया जा रहा है।

कई बार लोग सही टाइम पर पेमेंट नहीं करते।

अनमैरिड कपल इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या प्रेमी ओयो रूम्स में जा सकते हैं?

हां , प्रेमी ओयो रूम्स में जा सकते हैं उनके पास कोई भी पहचान पत्र हो , जोकि रूम लेने के लिए एक जरूरी है।

OYO के उद्देश्य क्या है?

  1. भारत में बजट-अनुकूल आवास विकल्पों के लिए ऑन योर ओन रूम्स को एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना।
  2. यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं और बजटों को पूरा करने के लिए सिंगल रूम, डबल रूम और सुइट्स सहित विभिन्न प्रकार के कमरे उपलब्ध कराना।
  3. उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करके और लगातार उच्च गुणवत्ता वाले कमरे और सुविधाएं प्रदान करके एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित करना और एक वफादार ग्राहक आधार बनाना।
  4. भारत भर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक ऑन योर ओन रूम्स ब्रांड का विस्तार करना और बजट होटल बाजार में अग्रणी खिलाड़ी बनना।
  5. अतिथि अनुभव को बेहतर बनाने और ब्रांड निष्ठा बढ़ाने के लिए मुफ्त वाई-फाई, कक्ष सेवा और 24 घंटे फ्रंट डेस्क सहायता जैसी मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करना।
  6. जिम्मेदार पर्यटन और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ प्रथाओं को लागू करना और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना।

निष्कर्ष

हमने जाना ओयो रूम क्या होता है यहां पर आपको ओयो रूम से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई है यो में क्या होता है यो के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है साथ ही यह बताया गया है कि यो का मालिक कौन है इसकी स्थापना कब की गई सारी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

यदि आपको यह जानकारियां पसंद आए तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उद्देश्य की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद।

कोई भी परेशानी हो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हो।

मुख्य सवाल

OYO का फुल फॉर्म क्या होता है?

OYO Room का पूरा नाम है – On Your Own Room

क्या ओयो रूम में पुलिस द्वारा छापा मारा जाता है?

कई बार मीडिया रिपोर्ट में या बातें सामने आई है कि कई ओयो होटल में गैर कानूनी कार्य हो रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा छापा मारा गया और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ओयो रूम बुक करने की न्यूनतम आयु क्या है?

यदि आप अपने लिए रूम बुक करवाना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप अपने लिए रूम बुक नहीं कर सकते हैं।

ओयो रूम से जुड़ी आने जानकारियां क्या है?

ओयो रूम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर पढ़ें।

Leave a Comment