New Email ID Kaise Banaye – इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रहे हैं आपको इंटरनेट का उपयोग करने के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं ईमेल आईडी क्या होती हैं।
इस रंग बदलती दुनिया में सारे कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहे हैं यदि हमें किसी को पेमेंट भी करना है तो हम पेटीएम गूगल पे के माध्यम से पैसे मोबाइल से ट्रांसफर कर रहे हैं हर चीज पेपर ली होती जा रही हैं इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और लोगों का विकास भी हो रहा हैं।
आपको पता है आज की इस दुनिया में लगभग 80% से अत्यधिक कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना जो आपके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आदि सबके लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती हैं।
क्या आप भी अपना ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं और इस समस्या को लेकर यहां तक पहुंचे हैं दोस्तों आज आपके इस समस्या का समाधान मिनट में कर दिया जाएगा तो चलिए जानते हैं ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती हैं। ई-मेल कैसे बनाई जाती है, New Gmail, Yahoo Email ID Kaise Banaye in Hindi.
ईमेल क्या होता है (What is Email)?
ईमेल का पूरा अर्थ इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल जिसके माध्यम से हम किसी को भी मैसेज टेक्स्ट इमेज फाइल डॉक्यूमेंट फोटोस आदि मिनट में भेज सकते हैं इसमें आपका फोटो की क्वालिटी भी काम नहीं होती सबसे खास बात यह है कि आप अपने मैसेज को एक ही बार में कई लोगों को कर सकते हैं।
Shama121@gmail.com
ईमेल कैसे बनाया जाता है ईमेल को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है पहला नाम दूसरा @ और तीसरा gmail.com
सबसे पहले आपको अपना नाम और कुछ अंक लिखने होते हैं इसके बाद आपको @ का साइन इस्तेमाल करना होता है और अंत में gmail.com जो देना जरूरी है इस तरीके से ईमेल को पूरा किया जाता हैं।
आप अपना ईमेल गूगल के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं आपके फोन में आपको जीमेल का क्षेत्र दिखेगा आप उसे पर भी क्लिक करके अपना ईमेल आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।
New Email ID Kaise Banaye – ईमेल से जुड़ी जानकारियां
ईमेल का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक रे टॉमलिंसन के द्वारा वर्ष 1972 में किया गया था उनके द्वारा ईमेल मैसेज खुद को ही भेजा गया था इन्होंने ही सबसे पहले @ sign का इस्तेमाल किया था इससे पहले ईमेल को सिर्फ एक समान उपकरणों पर भेजा जा सकता था
सबसे पहले जिस कंपनी का मोबाइल लोग खरीदते थे उसी कंपनी के मोबाइल पर ही ईमेल भेज सकते थे आप अन्य किसी के भी मोबाइल पर ईमेल नहीं भेज सकते थे सबसे पहले या परेशानी थी तो रे टॉमलिंसन वैज्ञानिक द्वारा इसमें चेंज कर इसे सभी के लिए ओपन कर दिया गया था।
आपको बता दे कि अमेरिकी सरकार द्वारा 30 अगस्त 1982 ई को भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक शिवा अय्यदुरई को आधिकारिक रूप से ईमेल का आविष्कारक माना गया अमेरिकी गवर्नर के अनुसार वर्ष 1968 में शिवा अय्यदुरई ने एक प्रोग्राम तैयार किया और इसका नाम ईमेल रखा और ईमेल की नींव इस समय रखी गई थी।
Email Id कैसे बनाया जाता है?
- ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना हैं।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन कर gmail.com लिखकर ओपन करें।
- नीचे बताए गए तस्वीर के अनुसार आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसका नाम होगा क्रिएट अकाउंट (Create Account) आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- अगर आप अपने लिए जीमेल अकाउंट बना रहे हैं तो आप फॉर मैसेल्फ (For Myself) के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा इसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी
- आपका पहला नाम, आपका दूसरा नाम और आपका आखरी नाम आपको तीनों नाम भरने होते हैं।
- User Name – अगर आप अपने नाम से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आपके यहां पर वही नाम लिखना होता है आपका यूजर नेम सबसे अलग और यूनिक होना चाहिए तभी आपको गूगल की ओर से परमिशन मिलता है यदि आपके नाम से कोई अकाउंट गूगल में मौजूद होगा तो आपको नया यूजर नेम कस करने का ऑप्शन दिया जाएगा तो आप इसमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं जो आपको अच्छा लगे
- पासवर्ड आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड तैयार करना होता है और पासवर्ड वाले बटन पर अपने आठ अंकों के पासवर्ड डालने होते हैं
- लास्ट में आपको दोबारा पासवर्ड डालकर कंफर्म करने को कहा जाएगा
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर जैसी जानकारियां देनी होती है इसके बाद ही नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होता हैं।
- आपसे आपके डेट ऑफ बर्थ की पूरी जानकारी दी जाती है आपकी आयु कम नहीं होनी चाहिए वरना आप अपना ईमेल क्रिएट नहीं कर सकते
- फिर गूगल की ओर से आपको कुछ प्राइवेसी और टर्म समझाए जाते हैं इसके बारे में डिटेल से जानकारियां दी जाती है इसमें आपको I Agree के बटन पर क्लिक करना होता हैं।
- इस पेज में आपको सबसे नीचे I Agree पर क्लिक करना है |
- इन आसान से स्टेप से आप अपना ईमेल बना सकते हैं और आप गूगल में जाकर इसे चेक भी कर सकते हैं।
- अब आप किसी को भी मेल सेंड और रिसीव कर सकते हैं सिर्फ आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखना जरूरी है।
Gmail Account Login कैसे करें?
ईमेल आईडी बनाने के बाद यदि आप अपने मोबाइल में अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से आप अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले gmail.com पर जाना है उसमे आपको Sign in का पेज दिखेगा उसमे आपको Email or Phone वाले ऑप्शन में अपना Email id/Mobile number डालना है जो ईमेल बनाते समय दिया था।
Step-2. फिर next के बटन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड डाले जो ईमेल आईडी बनाते समय चुना था।
Step-3. फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दे आपको Protect your account का page दिखाई देगा Done बटन को क्लिक कर दे फिर अब आपका जीमेल एकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
Email id कैसे change करें?
कभी-कभी हमारे फोन में एक से ज्यादा ईमेल आईडी ओपन हो जाती है अगर आप अपना ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं तो भी आप आसानी से अपना ईमेल आईडी अपने मोबाइल में चेंज कर सकते हो नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें –
Step-1. सभी स्मार्टफोन में Gmail का मोबाइल एप्प होता है उसे ओपन करना है।
Step-2. फिर ऊपर दाएं ओर ईमेल प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें आपके फोन में जितना भी ईमेल आईडी लॉगिन होगा सब दिख जाएगा।
Step-3. अब आप जिस ईमेल आईडी को अपने फोन में रखना चाहते है उस ईमेल पर क्लिक करें फिर आपके फोन में ईमेल आईडी चेंज हो जाएगा।
E-Mail के फायेदे और नुकसान
जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार हर एक कार्य के दो पक्ष होते हैं फायदे और नुकसान यदि आप ईमेल आईडी बनाते हैं तो इसके कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान भी है तो लिए उनसे रूबरू करते हैं –
ईमेल आईडी के फायदे –
अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करते हैं तो ईमेल के माध्यम से आप अपने बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं विज्ञापन कर सकते हैं सर्विस या प्रोडक्ट इनफॉरमेशन शेयर कर सकते हैं आसानी से
ईमेल आईडी से यदि आप किसी को कोई उत्तर भेजते हैं तो आपका टाइम और डेट दोनों से हो जाता हैं।
आप इसे आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं
यदि आपको किसी भी क्लाइंट से संपर्क करना है तो आप ईमेल के माध्यम से उन्हें संदेश भेज सकते हैं और इसमें किसी प्रकार कोई भी खर्च नहीं लगता बस आपको इंटरनेट इस्तेमाल करना होता हैं।
ईमेल के द्वारा मैसेज सेंड करना एक फॉर्मल तरीका माना जाता हैं।
ईमेल के माध्यम से आप अपने घंटे के कार्यों को मिनट में कर सकते हैं।
ईमेल आईडी के नुकसान –
अगर आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड किसी से शेयर करते हैं तो आपकी जीमेल का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं।
आजकल अधिकतर ईमेल के माध्यम से स्पैम मेल भेजे जाते हैं जिससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं।
फ्रॉड लोगों की संख्या दिन बाद दिन बढ़ती जा रही है तो वह ईमेल पर फ्रॉड मैसेज सेंड करके आपसे ओटीपी भी मांग लेते हैं।
कई बार ईमेल पर मेल के जरिए वायरस भेजा जाता है और आपका डाटा को चुरा लिया जाता हैं।
किसी भी सरकारी कार्यालय में ईमेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता क्रेडेंशियल किसी अवैध यूजर को मालूम चलने पर आपकी ईमेल का गलत इस्तेमाल हो सकता हैं।
मुख्य रूप से ईमेल पर भी ओटीपी share की जाती हैं।
निष्कर्ष
आज हमने सीखा ईमेल कैसे बनाया जाता है यहां आपको ईमेल बनाने से जुड़ी सारी जानकारियां बताई गई है स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना ईमेल स्वयं क्रिएट कर सकते हैं।
यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।