Nrega Job Card List 2024 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024

admin

Updated on:

Nrega Job Card List 2024

Nrega Job Card List 2024 – क्या आपको पता है भारत में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों को नौकरी के अवसर भी प्राप्त नहीं हो पाते कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने जीवन काल में कभी भी रोजगार कर ही नहीं पाते ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी बेरोजगारी की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।

आजकल के विद्यार्थी उचित शिक्षा तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन उनके पास उचित नौकरी नहीं होती इस कारण बहुत से व्यक्ति आत्महत्या और अन्य चीजों को अंजाम दे देते हैं और अपने जीवन को खो देते हैं।

सरकार द्वारा इस भर्ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करवाने के लिए नरेगा योजना जॉब कार्ड लागू किया गया था इसके अनुसार गरीब लोगों को कम से कम 100 दिनों तक रोजगार के अवसर मिल सके।

सरकार द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हर साल जारी की जाती है और इस कार्ड में उन लोगों का नाम जारी किया जाता है जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आईए जानते हैं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कब जारी होती है।

Table of Contents

Nrega Job Card List 2024 जानकारी

स्कीम का नाममनरेगा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Rural Development Government of India)
NREGA पूरा नाम (full form)National Rural Employment Guarantee Act
लाभार्थीगरीब नागरिक
कार्य प्रणालीसाल में 100 दिन काम की गारंटी
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)https://nrega.nic.in/

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट क्या होता है?

सबसे पहले विस्तार में हम समझते हैं कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट है क्या –

मिनिस्ट्री ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (मनरेगा) द्वारा इस सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को एक नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत इस जॉब कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार के उन व्यक्तियों को लाभ मिलेगा जिनकी कार्यशैली नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल है।

जिन-जिन व्यक्तियों ने इसके लिए आवेदन किया होगा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में वह सूची जारी की जाती है जिन व्यक्तियों को यह कार्ड प्रदान किया जाएगा प्रत्येक नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग जारी की जाती है।

जिन व्यक्तियों को यह कार्ड प्राप्त होता है उन्हें रोजगार की सुरक्षा प्राप्त होती है।

इस कार्ड के प्राप्त होने के बाद आपको 100 दिनों तक काम अवश्य मिलेगा।

आपके कार्य के दिनों में वृद्धि हो सकती है लेकिन आपको न्यूनतम 100 दिनों तक कार्य अवश्य दिया जाएगा।

इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार के अवसर मिल सके जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जिनके आई का कोई स्रोत नहीं है उन्हें आई का स्रोत प्रदान करना।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

सरकार द्वारा हर साल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जाती हैं।

वर्ष 2024 में आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने गांव में रह रहे हैं उन लोगों का नाम चेक कर सकते हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था।

हर साल कार्य के मापदंडों के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में लोगों का नाम जोड़ा जाता है।

इसकी शुरुआत साल 2009 में की गई थी साल 2009 से लेकर 2024 तक 13 वर्षों में नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हमेशा उपलब्ध कराई जाती है।

सभी राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित राज्यों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलवाने है।

जिस किसी व्यक्ति का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाता है तो उसे व्यक्ति को अपने स्थानीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर 100% प्राप्त हो जाते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत में जाकर आवेदन करना होता है।

यदि आप अपने पंचायत जाएंगे तो आपको नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित योजना में इनरोल करने के लिए कहां जाएगा और इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ पिछले 13 वर्षों में कई भारत के नागरिक ले चुके हैं।

इस योजना का लाभ प्रत्येक गांव के बेरोजगारों को प्राप्त हुआ है।

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन प्रक्रिया

अगर आपके पास खुद का नरेगा जॉब कार्ड नहीं है और आप अपना नरेगा जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन कर सकते हैं –

सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, सबसे पहले UMANG एप या UMANG Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसकी आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से लॉगिन करना होगा।

अब आप ऑफिशल पोर्टल के होम पेज पर आ गए हैं।

ऊपर में आपको MNREGA लिखकर सर्च करना हैं।

अब आपको मनरेगा सेवा का विकल्प दिखेगा आप इस पर क्लिक करें और थोड़ी ही देर में वह ओपन हो जाएगा।

अब मनरेगा सर्विस पोर्टल का पेज खुल जाएगा।

इस पेज पर आपको, Apply for Job CardDownload Job CardTrack Job Card Status जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे।

यहां पर आपको अप्लाई फॉर जॉब कार्ड के बटन पर क्लिक करना है।

आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपने जनरल डीटेल्स एप्लीकेशन डीटेल्स सारी जानकारी को भरना है और लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है इस तरीके से आप आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद समय-समय पर आपके लॉगिन करके अपना नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस चेक करते रहना है आप अपना नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं –

ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन जमा करना होगा जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम उम्र और पता शामिल होता है आवेदन मौखिक या लिखित रूप में किया जा सकता है ग्राम पंचायत आवेदक की जांच कर 15 दिनों के अंतर्गत जॉब कार्ड जारी कर देती है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लाभ 

अगर आपके पास नरेगा जॉब कार्ड है तो आप इसका काफी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आप क्या-क्या जानकारियां चेक कर सकते हैं आईए जानते हैं –

आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं।

लिस्ट में आपको सारी जानकारियां दी जाती हैं कि आप किस प्रकार जॉब कार्ड लिस्ट का इस्तेमाल और फायदा उठा सकते हैं।

लिस्ट में जिन व्यक्तियों का नाम आएगा उन्हें ही नरेगा का जॉब कार्ड दिया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड सभी राज्यों में रह रहे नागरिकों के लिए है आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप अपनी नौकरी को लेकर परेशान हैं तो आप नरेगा जॉब कार्ड को लेकर एक सुरक्षा का अनुभव कर सकते हैं।

Nrega Job Card List 2024 ऑनलाइन कैसे देखे ?

अगर आप ऑनलाइन अपना नाम चेक करना चाहते हैं और आप किसी भी राज्य में रहते हैं तो नीचे बताएंगे लिंक के अनुसार आप चेक कर सकते हैं।

STATE NAMECard List 2024 Check Link
गुजरातhttp://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=11
दादरा और नगर हवेलीhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=07
दमन और दीवhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=08
गोवाhttp://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=10
अंडमान एवं निकोबार  https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=01
अरुणाचल प्रदेशhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=03
छत्तीसगढ़  http://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=33
असमhttp://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=04
बिहार  http://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=05
चंडीगढ़  http://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=06
  हरियाणाhttp://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=12
हिमाचल प्रदेश  http://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=13
जम्मू और कश्मीर  http://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=14
लक्षद्वीप  https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=19
मध्य प्रदेशhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=17
  महाराष्ट्र     http://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=18
मणिपुर            https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=20
झारखंडhttp://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=34
कर्नाटकhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=15
केरलhttp://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=16
मेघालयhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=21
सिक्किम  http://nregasp2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=28
  तमिलनाडू    http://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=29
  त्रिपुरा   http://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=30
उत्तर प्रदेशhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=31
उत्तराखंडhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=35
पश्चिम बंगालhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=32
मिज़ोरमhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=22
नागालैंडhttps://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=23
  ओड़ीशाhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=24
पांडिचेरी       https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=25
पंजाब https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=26
राजस्थानhttp://mnregaweb2.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=27

नीचे दिए गए सभी राज्यों के नाम पर क्लिक करके आप अपना मनरेगा job कार्ड लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मुख्य लक्ष्य

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण समुदायों की संरचना और आर्थिक सशक्तिकरण में सहायता करना।
  • समरसता, सामर्थ्य और सामाजिक समावेश के माध्यम से ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना।

नरेगा जॉब कार्ड में विवरण (Details Mention)

आपकी जॉब कार्ड में कुछ मुख्य जानकारियां दी होती है जिन्हें आपको चेक करना काफी ज्यादा जरूरी है उन जानकारी की सूची इस प्रकार है –

  • जॉब कार्ड नंबर
  • घर के मुखिया का नाम
  • घर के मुखिया के पिता/पति का नाम
  • श्रेणी
  • पंजीकरण की तिथि
  • पता: गांव, पंचायत, ब्लॉक, जिला
  • बीपीएल परिवार है या नहीं
  • दिनों की संख्या (जिसके लिए काम की मांग की गई थी)
  • आवंटित कार्य के दिनों की संख्या
  •  मस्टर रोल नंबर के साथ आवंटित कार्य का विवरण
  • माप विवरण
  • बेरोजगारी भत्ता (यदि कोई हो)
  • तारीख और कार्य दिवसों की संख्या
  • भुगतान की गई मजदूरी की तिथि-वार राशि
  • विलंब के चलते मुआवजे का भुगतान (यदि हो)

आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारियां

यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म में आपसे कुछ मुख्य जानकारियां पूछे जाएंगे उन जानकारी की सूची इस प्रकार है –

  • आवेदक का पूरा नाम
  • जन्म तिथि
  • पिता / पति का नाम
  • आवेदक का पता
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि आवेदक एससी / एसटी / ओबीसी है)
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की फोटो

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म(NREGA job card application form)

अगर आप जानना चाहते हैं की जॉब कार्ड आवेदन फार्म किस प्रकार का दिखता है तो यहां पर आप एक तस्वीर दी गई है –

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://nrega.nic.in/
  • Key Features के ऊपर क्लिक करें।
  • Reports (State) पर क्लिक करें।
NREGA State Wise Reports Section
  • अब नए पेज पर Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको 3 विकल्प मिलेगे, यहाँ आप Gram Panchayats विकल्प का चुनाव करें।

  • Gram Panchayats
  • Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  • Zilla Panchayats

सबसे पहले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा। हाँ आप सबसे पहले विकल्प Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर दें.

NREGA Gram Panchayat Menu
  • अब आपके सामने देश के सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी।
  • यहाँ आप अपने राज्य के बटन पर क्लिक करें।
NREGA Choose Address

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस नए पेज पर आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करनी होंगी:

  • राज्य का नाम
  • वित्तीय वर्ष
  • जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत का नाम

उपरोक्त सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर दें, अब Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जहां आपको कुल ६ विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित होंगे –

  • R1. Job Card / Registration
  • R2. Demand, Allocation & Musteroll
  • R3. Work
  • R4. Irrregularties / Analysis
  • R5. IPPE
  • R6. Registers

इन 6 विकल्पों के तहत आप अपने ग्राम पंचायत के नरेगा योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करे।

NREGA Employment Register

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाएगा, यहाँ आप जॉब कार्ड सूची में दर्ज नाम को चेक कर सकते हैं।

NREGA Job Card List

जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है

GreenJob Card With Photograph And Employment availed
GrayJob Card With Photograph and no Employment availed
SunFlowerJob Card Without Photograph and Employment availed
RedJob Card Without Photograph and no Employment availed

Attendance Check कैसे करे?

अगर आपका नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड बन चुका है और आप अपना अटेंडेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना अटेंडेंस चेक कर सकते हैं।

  • Gram Panchayat Reports पेज पर आप R2. Demand, Allocation & Musteroll अनुभाग पर जाएं।
  • अनुभाग में मौजूद Alert On Attendance विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने NREGA Attendance की सूची खुल जाएगी. यहाँ आप देख सकते हैं, कि किस लाभार्थी ने कितने दिन कार्य किया है, यहाँ आपको निम्नलिखित जानकरियां देखने को मिलेगी।
  • राज्य का नाम
  • पंजीकरण पहचान पत्र
  • घर के मुखिया का नाम
  • दिनों की संख्या
  • Remaining Days

Important Links 

mgnrega payment kaise dekheClick Here 
ग्राम पंचायत मनरेगा की लिस्ट कैसे देखें?Click Here 
1 दिन की मजदूरी कितनी मिलती है?228
Fto ListClick Here 
Job card ListClick Here 
Official WebsiteClick Here
योजना का नामनरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्स 2005)
संसद द्वारा पारित23 अगस्त, 2005
कब लागू हुआ7 सितंबर, 2006
ऑथोरिटीग्रामीण विकास मंत्रालय (राज्य सरकार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में गारंटीकृत रोजगार के रूप में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान करना और गरीबों की आजीविका के आधार को मजबूत करना।

निष्कर्ष

आपके यहां पर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है यदि आप अपना जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं आवेदन कैसे करें उसकी भी जानकारियां दी गई है अगर आपके पास जॉब कार्ड है और आप अपना लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं तो आप लिस्ट में नाम कैसे चेक करें उनकी भी जानकारियां विस्तार से दी गई हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें।

FAQ

नरेगा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? 

नरेगा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कितने वर्षों के लिए वैध है?

जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण 5 वर्षों के लिए वैध है।

नरेगा क्या है?

इसे महात्मा गांधी नरेगा भी कहा जाता है, एक भारतीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक कामगार गारंटी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करती है।

MGNREGA योजना की शुरुआत कब हुई?

इसकी शुरुआत साल 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा की गई।

नरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिन में पेमेंट होता है?

नरेगा योजना के अंतर्गत 15 दिन में पेमेंट होता है।

Leave a Comment