Paramedical Kya Hai – क्या आपको पता है अभी की युवा सबसे ज्यादा परेशान इसलिए है कि वह कौन सी पढ़ाई करें क्या कोर्स को छूने और कैसे अपनी पढ़ाई को पूरी करें ताकि भविष्य में वह अपना अच्छा करियर बना सके यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है की आपको किस चीज की तैयारी करनी चाहिए तो दोस्तों अगर आपने कक्षा 12वीं विज्ञान विषय में पास की है और आप इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपने जीव विज्ञान विषय से परीक्षा उत्तीन की है तो आप मेडिकल की तैयारी कर सकते हैं।
मेडिकल में भी कई तरह के कोर्स होते हैं इसके बारे में हमें जानकारियां नहीं है इन्हीं में से एक कोर्स है पैरामेडिकल का जिसमें छात्र किसी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य कर सकते हैं और अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
तो आईए जानते हैं पैरामेडिकल क्या है यह कैसा कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद क्या हम भविष्य में अच्छी नौकरी पा सकते हैं यदि आपको मेडिकल की क्षेत्र में दिलचस्पी है तो आप पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते हैं पैरामेडिकल से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में चर्चा करते हैं।
पैरामेडिकल क्या है? paramedical kya hai
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा आखिर पैरामेडिकल क्या है यदि आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन कल बनाना चाहते हैं तो आप पैरामेडिकल का कोर्स चुन सकते हैं या एक सहायक चिकित्सक होता है जो किसी भी अस्पताल में आपातकालीन स्थितियों में सहायता के रूप में कार्य करता है।
सरल भाषा में समझा जाए तो अस्पताल में डॉक्टर के अतिरिक्त सहायक के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति होते हैं उन्हें हम पैरामेडिकल कहते हैं यह पैरामेडिकल स्टाफ मरीज को प्राथमिक उपचार भी देते हैं और उनका इलाज भी करते हैं।
सहायक चिकित्सक की जरूरत हॉस्पिटल में, टेस्ट लैबोरेट्रीज में, चिकित्सा विज्ञान, नर्सिंग होम क्लीनिक और कई मेडिकल क्षेत्र में की जाती है मेडिकल स्टोर में भी सहायक चिकित्सक की जरूरत होती है।
पैरामेडिकल कोर्स को चुनकर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं अभी के समय में पैरामेडिकल जैसे लोगों की काफी ज्यादा जरूरत है और डिमांड बढ़ रही है नए-नए चिकित्सा की।
पैरामेडिकल कोर्स की अवधि और फीस
जो व्यक्ति मुख्य रूप से कक्षा दसवीं बारहवीं या ग्रेजुएट जीव विज्ञान में पास करते हैं या कर चुके हैं वे पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते हैं इसमें आप तीन तरह के पाठ्यक्रम की तैयारी कर सकते हैं आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं
कॉलेज की फीस कितनी होगी या आप कौन से कोर्स को चुनते हैं उसे पर निर्भर करता है आपका कॉलेज कैसा है आपका फ़ीस उसे आधार पर निर्धारित किया जाता है आपको पैरामेडिकल कोर्स के लिए 2 से 3 साल का वक्त लगता है पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी होती है इसके अलावा कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जो मेरिट के अनुसार विद्यार्थियों का एडमिशन ले लेते हैं
पैरामेडिकल के चार मुख्य स्वरूप होते हैं –
- स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम
- परास्नातक डिग्री पाठ्यक्रम
- डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स
- प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कोर्स
Paramedical Bachelor Degree Courses | Paramedical Diploma Course Syllabus | Paramedical Certificate Course |
रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में बीएससी डायलिसिस प्रौद्योगिकी में बीएससी ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी में बीएससी एक्स रे टेक्नोलॉजी में बीएससी मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में बीएससी भाषण थेरेपी में बीएससी बीएएसएलपी कोर्स ऑडियोलॉजी में बीएससी एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में बीएससी ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में बीएससी ऑप्टोमेट्री में बीएससी ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में बीएससी बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरैपी बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी | ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (डीओटीटी) में डिप्लोमा एक्स रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा ऑडीओमेट्री तकनीशियन में डिप्लोमा ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में डिप्लोमा ईसीजी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा सुनवाई भाषा और भाषण (डीएचएलएस) में डिप्लोमा चिकित्सकीय स्वच्छता में डिप्लोमा मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भौतिक चिकित्सा में डिप्लोमा एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) सीटी स्कैन तकनीशियन डायलिसिस तकनीशियन एमआरआई तकनीशियन नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट) ईसीजी सहायक चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक ऑपरेशन थिएटर सहायक दंत चिकित्सा सहायक नेत्र सहायक |
पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रम : 1-2 वर्ष
कोर्स का नाम | पाठ्यक्रम की अवधि | कुल शुल्क |
---|---|---|
मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में उन्नत डिप्लोमा (डीएमएलटी) | 2 साल | 1,30,500 रुपये |
रेडियोलॉजी और मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में उन्नत डिप्लोमा (DRMIT) | 2 साल | 1,30,500 रुपये |
ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में उन्नत डिप्लोमा (डीओटीटी) | 3 वर्ष 6 महीने | 1,30,500 रुपये |
सामुदायिक चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक औषधियों में उन्नत डिप्लोमा | 1 वर्ष 6 महीने | 1,30,500 रुपये |
पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम : स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष और 6 महीने है
कोर्स का नाम | पाठ्यक्रम की अवधि | कुल शुल्क |
---|---|---|
चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक (बी.एससी) | 3 वर्ष 6 महीने | 1,95,500 |
रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बी.एससी. | 3 वर्ष 6 महीने | 1,95,500 |
ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में बी.एससी. | 3 वर्ष 6 महीने | 1,95,500 |
पैरामेडिकल कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता
अगर आप भी पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है –
सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था से डिग्री प्राप्त करनी होती है आपके पास जीव विज्ञान में इंटर पास की डिग्री होनी चाहिए।
आप 10वीं या 12वीं पास है तो भी आप पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
अगर आप पैरामेडिकल में प्रमाण पत्र का सिलेबस पूरा करना चाहते हैं तो आपके पास दसवीं या 12वीं की योग्यताएं होनी चाहिए।
दसवीं तथा 12वीं परीक्षा में आपको 50% से अत्यधिक अंक लाने आवश्यक है।
शिक्षण संस्थान कहीं कहीं पर आपको आपके मार्क्स के अनुसार ही एडमिशन दिया जाता है।
प्रत्येक कॉलेज की पात्रता संस्था के हिसाब से बदलती रहती है।
इसमें आयु का कोई भी सीमा नहीं है।
पैरामेडिकल कोर्स | Qualification |
सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि (CMS&ED) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान (बायोलॉजी, रसायन विज्ञान, और भौतिकी) विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
फार्मेसी (D.PHARM) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
ऑप्टोमेट्री (OPTEMETRY) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी (D.O.R.T) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
डिप्लोमा इन एम्बुलेंस पैरामेडिकल (D.A.M.P) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
जनरल नर्सिंग (GNM) | 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक होता है, जिसमें विज्ञान विषयों में अच्छे अंक होने चाहिए। |
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी(D.O.T.T) | विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों का होना अनिवार्य होता है। |
पैरामेडिकल कॉलेज की सूची – Paramedical Colleges List
भारत में पैरामेडिकल कोर्स के लिए बहुत सारे बेहतरीन कॉलेज है जहां परमिशन ले सकते हैं और आपके यहां पर काफी अच्छा प्लेसमेंट मिलता है।
हर साल कॉलेज में बहुत सारी कंपनियां आती है जिनमें आपको job के ऑप्शंस काफी ज्यादा मिल जाते हैं।
Delhi Paramedical & Management & Institute AIIMS (New Delhi) CMC (Ludhiana) Dental College (Lucknow) Dental College (Bengaluru) Madas Medical College (Chennai) Dental College (Thiruvananthapuram) Prosthetics and Orthopedics (Safdarjung Hospital, New Delhi) CMC (Bangalore) Jaslok Hospital (Mumbai) AIIMS (New Delhi) KMC (Valur) AIIMS (New Delhi) Institute of Physically Handicapped (New Delhi) School of Physiotherapy (Mumbai) Degree Paramedical College (Etawah, Saifai) Prabhav Paramedical and Health Institute College (Delhi, India) Rajiv Gandhi Paramedical Institute Institute of Paramedical Technology Kailash Institute of Nursing and Paramedical Sciences DIPS Paramedical and Management Institute Hindustan Institute of Medical Sciences (Lucknow, Uttar Pradesh) |
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौनसी हैं?
बहुत से ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ हैं जहां पैरामेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई होती है, लेकिन सही यूनिवर्सिटी का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, नीचे कुछ विदेश की अच्छी यूनिवर्सिटीज़ के नाम दिए गए हैं-
यूनिवर्सिटी | पैरामेडिकल कोर्सेज |
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी | Diploma in Paramedic Science |
टाफे क्वींसलैंड | Diploma of Anesthetic Technology |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथम्पटन | BSc Cardiac Physiology |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया | BSc Nursing |
मोनाश यूनिवर्सिटी | Bachelor of Occupational Therapy |
फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी | Bachelor of Paramedics Science |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेर्टफोर्डशिरे | BSc (Hons) Paramedic Science |
यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन | MSc Emergency Medical Science |
कार्डिफ यूनिवर्सिटी | MSc Radiography |
एडिथ कवन यूनिवर्सिटी | Graduate Certificate – Critical Care Paramedicine |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीसेस्टर | MSc/PG Cert Cancer Molecular Pathology and Therapeutics |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेलावेर | MS in Clinical Exercise Physiology |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नाटिंघम | PGD in Nutritional Sciences |
पैरामेडिकल में कौन-कौन से पद होते हैं
जब आप पैरामेडिकल का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो बहुत सारे ऐसे पद हैं जिसमें आपको नियुक्ति दी जाती है उनमें से कुछ पदों के नाम इस प्रकार है।
उप-निरीक्षक (Staff Nurse)
उप-निरीक्षक (Physiotherapy)
सहायक उप-निरीक्षक (Pharmacist)
सहायक उप-निरीक्षक (Electro Cardiography Technician)
हेड कांस्टेबल (Nurse / ANM)
हेड कांस्टेबल (Marathon)
पैरामेडिकल स्टाफ की तनख्वाह कितनी होती है?
यहां पर हमने आपको पदों के आधार पर जानकारियां दी हैं कि एक पैरामेडिकल स्टाफ की सैलेरी कितनी होती हैं –
पद के नाम | वेतन |
नर्सिंग अधीक्षक | ₹44,900 |
कार्डियक तकनीशियन | ₹25,500 |
नैदानिक मनोविज्ञानी | ₹35,400 |
ईसीजी तकनीशियन | ₹25,500 |
क्षेत्र कार्यकर्ता | ₹19,900 |
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III | ₹35,400 |
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II | ₹21,700 |
पर्फ्युज़निस्ट | ₹35,400 |
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II | ₹35,400 |
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन | ₹29,200 |
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड) | ₹29,200 |
डायलिसिस तकनीशियन | ₹35,400 |
ऑप्टोमेट्रिस्ट | ₹25,500 |
प्रयोगशाला अधीक्षक | ₹35,400 |
दंत चिकित्सक | ₹35,400 |
आहार विशेषज्ञ (स्तर 7) | ₹44,900 |
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन | ₹35,400 |
व्यावसायिक चिकित्सक | ₹35,400 |
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट | ₹35,400 |
भाषण चिकित्सक | ₹29,200 |
जॉब | औसत सालाना सैलरी (INR) |
रेडियोलाजिस्ट | 7-8 लाख |
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट | 10-11 लाख |
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट | 12-13 लाख |
नर्स | 5-6 लाख |
पैरामेडिकल स्टाफ भत्ते
पद के अनुसार उम्मीदवारों को अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं भत्ते की जानकारियां इस प्रकार है।
- महंगाई भत्ता
- एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस)
- सीपीएफ
- उपहार
- अवकाश यात्रा रियायतें
- नकदीकरण छोड़े
- चिकित्सा-प्रतिपूर्ति.
पैरामेडिकल स्टाफ जॉब प्रोफाइल
प्रत्येक पदों का अलग-अलग जॉब प्रोफाइल होता है आप किस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसे पर निर्भर करता है कि आपको कौन-कौन सी भूमिका है और जिम्मेदारियां दी जाएगी यहां पर हम आपको पैरामेडिकल स्टाफ की कुछ जॉब प्रोफाइल के बारे में बताएंगे जो आरआरबी जॉब प्रोफाइल है।
पोस्ट | जॉब प्रोफ़ाइल |
आहार विशेषज्ञ | रोगी की जांच करें और उसके लिए आहार चार्ट तैयार करें |
स्टाफ नर्स | रोगी की शारीरिक स्थिति का निरीक्षण करें और उनके मूल्यांकन के आधार पर चिकित्सा उपचार प्रदान करें |
दंत चिकित्सक | मरीजों के साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि उनकी दंत स्वच्छता अच्छी है |
डायलिसिस तकनीशियन | रोगी के उपचार की निगरानी करना तथा यह सुनिश्चित करना कि डायलिसिस मशीन का रखरखाव ठीक है। |
विस्तार शिक्षक | उपलब्ध विभिन्न योजनाओं पर विचार करें और शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए सहयोग करें |
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक | रोगी की स्थिति का मूल्यांकन करें और उसके आधार पर उपचार योजना प्रस्तावित करें |
लैब अधीक्षक | आरआरबी द्वारा स्थापित प्रयोगशालाओं में कार्यरत कर्मचारियों का पर्यवेक्षण और प्रबंधन करना |
पर्फ्युज़निस्ट | रोगी के हृदय के इतिहास की दोबारा जांच करें और उन्हें सही उपचार योजना प्रदान करें |
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट | रोगी की स्थिति का आकलन करें और उसके लिए व्यायाम योजना तैयार करें |
फार्मासिस्ट ग्रेड III | डॉक्टर द्वारा दिए गए पर्चे के आधार पर मरीजों को दवा वितरित करना |
रेडियोग्राफ़ पर काम करनेवाल | रोगी की स्थिति का मूल्यांकन करें और उन्हें उचित निदान प्रदान करें |
भाषण चिकित्सक | उनकी स्थिति का आकलन और निदान करना तथा उन्हें वाक् चिकित्सा प्रदान करना |
ऑप्टोमेट्रिस्ट | रोगी की आंखों की समस्या का निदान करें, उपचार योजना तैयार करें और उनकी स्थिति का नियमित अनुगमन करें |
ईसीजी तकनीशियन | ईसीजी मशीन के साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रही है |
महिला स्वास्थ्य आगंतुक | मरीज की स्थिति की निगरानी करें और मरीज के कक्ष का नियमित दौरा करें |
लैब सहायक ग्रेड II | नियमित प्रयोगशाला परीक्षण करना और रिपोर्ट की क्रॉस-चेकिंग करके रोगी की स्थिति का आकलन करना |
पैरामेडिकल शीर्ष भर्तीकर्ताओं की सूची
बहुत सी कंपनी ऐसी है जहां पर अभी आप पैरामेडिकल भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं उनके नाम इस प्रकार हैं –
अपोलो अस्पताल | फोर्टिस हेल्थकेयर |
मैक्स हेल्थकेयर | मणिपाल अस्पताल |
एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) | एसआरएल डायग्नोस्टिक्स |
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर | डॉ. लाल पैथलैब्स |
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड | सिप्ला लिमिटेड |
10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट
दसवीं पास विद्यार्थी भी पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते हैं उनके लिए कुछ कोर्स के नाम की जानकारियां नीचे दी गई है साथ ही पैरामेडिकल कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट नेम कोर्स में कितना समय लगता है और आपको कोर्स फीस कितनी देनी होती है सारी जानकारियां विस्तार से दी गई है आप चेक कर सकते हैं इसके लिए केवल 10वीं पास विद्यार्थी ही अप्लाई कर सकते हैं –
General Nursing and Midwifery (GNM) Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) Diploma in Radiology Diploma in Genecology and Obstetrics Diploma in Child Health Diploma in Rural Health Care Diploma in Community Health Care Diploma in Orthopedics Diploma in Ophthalmology Diploma in Optometry Diploma in Dermatology Diploma in Clinical Research Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy Diploma in Medical Record Technology Diploma in Medical Imaging Technology Diploma in Medical Lab Technology Diploma in Hearing Language and Speech Diploma in Operation Theatre Technology Diploma in OT Technician Certificate in Research Methodology Certificate in Lab Assistant/Technician Certificate in Nursing Care Assistant Certificate in Operation Theatre Assistant Certificate in Dental Assistant Certificate in ECG and CT Scan Technician Certificate in HIV and Family Education Certificate in Nutrition and Childcare Certificate in Rural Health Care Certificate in Home-Based Health Care |
साथ ही पैरामेडिकल कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट नेम कोर्स में कितना समय लगता है और आपको कोर्स फीस कितनी देनी होती है सारी जानकारियां विस्तार से दी गई है –
पैरामेडिकल कोर्स | अवधि | औसत सालाना फीस (INR) |
Diploma in Ayurvedic Nursing | 1 साल | 50,000 से 1 लाख |
Diploma in Medical Record Technology | 2 साल | 2-3 लाख |
Diploma in Nursing Care Assistant | 1-2 साल | 1.5-2 लाख |
Diploma in X-Ray Technology | 2 साल | 2-3 लाख |
MRI Technician (Certificate) | 3 महीने से 1 साल | 60,000-70,000 |
Certificate in Home Based Health Care | 6 महीने से 2 साल | 20,000-30,000 |
Diploma in Dialysis Techniques | 2 साल | 55,000-60,000 |
Diploma in Rural Health Care | 1 साल | 2-3 लाख |
Home Health Aide (HHA) | 4 महीने | 2,000 से 5,000 |
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट
कक्षा बारहवीं पास करने के बाद यदि आप पैरामेडिकल का कोर्स चुनना चाहते हैं तो आपके यहां पर कुछ कोर्स की जानकारियां दी गई है आप इनमें से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं कक्षा 12वीं पास करने के बाद।
अगर आपको यहां जाना है कि वे सभी कोर्स में कितना समय लगता है और कोर्स की फीस कितनी होती है तो उसकी जानकारियां आपके यहां पर दी गई है।
BSc (Hons) Nursing BSc (Hons) Paramedical Science BSc in Operation Theatre Technology BSc in Cardiac Technology BSc in Physician Assistant BSc in Medical Imaging Technology BSc in Medical Lab Technology BSc in Anesthesia BSc in Medical Record Technology BSc in Cardiovascular Technology BSc in Nuclear Medicine Technology BSc in Neurophysiology Technology BSc in Dialysis Technology BSc in Ophthalmic Technology BSc in Audiology and Speech Therapy BSc in Occupational Therapy BSc in Radiology BSc in Radiography BSC Optometry Bachelor of Paramedicine Bachelor of Paramedical Technology Bachelor of Physiotherapy Bachelor of Health in Paramedicine (Hons) |
बहुत से ऐसे मेडिकल और नॉन मेडिकल कोर्स हैं जिन्हें आप 12वीं पास करने के बाद चुन कर सकते हैं। नीचे 12वीं के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट उनकी फीस के साथ दी गई है –
पैरामेडिकल कोर्स | अवधि | औसत सालाना फीस (INR) |
BSc Radiology | 3 साल | 2 लाख से 10 लाख |
BSc in Audiology and Speech Therapy | 3 साल | 4-5 लाख |
Bachelor of Physiotherapy | 3-5 साल | 4-5 लाख |
BSc Ophthalmic Technology | 3 साल | 2-6 लाख |
Bachelor/BSc in OTT(Operation Theater Technology) | 3-5 साल | 4-5 लाख |
B.Sc (Respiratory Therapy Technology) | 3-5 साल | 2-4 लाख |
B.Sc in Dialysis Therapy | 3 साल | 1-2 लाख |
BSc Nursing | 4 साल | 1-2 लाख |
BNYS Course(Bachelor of Naturopathyand Yogic Sciences) | 5 साल | 1-2 लाख |
Diploma in Physiotherapy | 2 साल | 1-3 लाख |
ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज के नाम
अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है अब आपके दिमाग में आ रहा है कि आपको पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहिए तो अभी भी देर नहीं हुई है आप नीचे बताए गए कोर्स को चुनकर आसानी से पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते हो.
PG Diploma in Cardiac Pulmonary Perfusion PG Diploma in Anesthesiology PG Diploma in Child Health PG Diploma in Medical Radio-Diagnosis Master of Paramedic Science Master of Paramedic Practitioner Master in Physiotherapy MS/MSc in Community Health Nursing MS/MSc in Medical Lab Technology MS/MSc in Obstetrics and Gynecology Nursing MS/MSc in Pediatric Nursing MS/MSc in Child Health Nursing MS/MSc in Psychiatric Nursing MD in Pathology MD in Anesthesia MD in Radiodiagnosis PhD in Paramedical Science PhD (Integrated) in Paramedical Science |
मास्टर्स पैरामेडिकल कोर्सेज की लिस्ट
यहां पर आपको मास्टर लेवल पर मेडिकल कोर्स के नाम उनमें कितना समय लगता है और कॉलेज की फीस कितनी होती है उनकी जानकारियां दी गई है –
पैरामेडिकल कोर्स | अवधि | औसत सालाना फीस (INR) |
Master in Physiotherapy (MPT) | 2 साल | 2-7 लाख |
MD in Anesthesia | 3 साल | 5-25 लाख |
Master in Physiotherapy – Sports Physiotherapy | 2 साल | 2-3 लाख |
M.Sc. in Community Health Nursing | 3 साल | 4.3-5 लाख |
MD in Pathology | 3 साल | 5-25 लाख |
Post Graduate Diploma in Child Health | 2 साल | 2-6 लाख |
डिप्लोमा के लिए पैरामेडिकल कोर्स के नाम
यहां टॉप डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट दी गई है जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं –
Diploma in Gynaecology and Obstetrics Diploma in Child Health Diploma in Rural Health Care Diploma in Community Health Care Diploma in Orthopaedics Diploma in Ophthalmology Diploma in Optometry Diploma in Dermatology Diploma in Clinical Research Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy Diploma in Medical Record Technology Diploma in Medical Imaging Technology Diploma in Medical Lab Technology Diploma in Hearing Language and Speech Diploma in Operation Theatre Technology Diploma in OT Technician |
निष्कर्ष
हम नहीं आज जाना पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है यदि हम पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो मेरी शैक्षणिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए बेस्ट कॉलेज के नाम की जानकारियां दी गई है कॉलेज फीस कोर्स कितने साल का होता है साथ ही आपको बहुत सारे कोर्स के बारे में जानकारियां दी गई है जो आप कक्षा दसवीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं यदि आप कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं तो भी आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं सारी जानकारियां विस्तार से बताई गई हैं।
यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो और जानकारी के लिए हिंदीउपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।
FAQ
पैरामेडिकल कोर्स के बाद कौन कौन पदों पर नियुक्ति मिलती है?
उप-निरीक्षक (Staff Nurse)
उप-निरीक्षक (Physiotherapy)
सहायक उप-निरीक्षक (Pharmacist)
सहायक उप-निरीक्षक (Electro Cardiography Technician)
हेड कांस्टेबल (Nurse / ANM)
हेड कांस्टेबल (Marathon)
क्या पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए क्या NEET जरूरी होता है?
नहीं पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए NEET जरूरी नहीं होता है।
पैरामेडिकल कोर्स क्या है?
वह कोर्स होते हैं जिनको करने के बाद आप हेल्थ केयर के क्षेत्र में चले जाते हैं।
पैरामेडिकल कोर्सेज कितने प्रकार के होते हैं?
डिग्री पैरामेडिकल कोर्स
डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स
सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स
10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट?
Diploma in Medical Record Technology
Diploma in Medical Imaging Technology
Diploma in Medical Lab Technology
Diploma in Hearing Language and Speech
Diploma in Operation Theatre Technology
Diploma in OT Technician
Certificate in Research Methodology
Certificate in Lab Assistant/Technician
Certificate in Nursing Care Assistant
Certificate in Operation Theatre Assistant
Certificate in Dental Assistant
Certificate in ECG and CT Scan Technician
Certificate in HIV and Family Education