Primary School Teacher Kaise Bane – क्या आपका भी सपना शिक्षक बनने का है देश में अधिकतर नागरिक एक अच्छी नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं इस भाग दौड़ में वह कई तरह की पढ़ाईयां करते हैं कुछ इंजीनियर डॉक्टर वकील सिपाही जज बनने का सपना देखते हैं और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सरकारी प्राइमरी टीचर या प्राइमरी स्कूल टीचर बनने का सपना देखते हैं।
शिक्षक एक ऐसा पैसा होता है जिसे हम भगवान के बाद दूसरा स्थान देते हैं गुरु और शिष्य का रिश्ता काफी ज्यादा मनमोहन होता है इसलिए यह एक सर्वप्रथम पेश है जिसे आप चुनकर एक अच्छा जीवन बिता सकते हैं अध्यापक बनना इसका अर्थ होता है अपने ज्ञान को दूसरों से बांटना और स्वयं के ज्ञान को बढ़ाना।
लिए हम क्या जानते हैं कि सरकारी प्राइमरी टीचर या प्राइवेट प्राइमरी टीचर कैसे बन सकते हैं उसके लिए योग्यताएं क्या है चयन प्रक्रियाएं क्या है सैलरी कितनी दी जाती है सारी मुख्य जानकारी को जानते हैं इसके लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।
प्राइमरी शिक्षक क्या है
नाम से ही स्पष्ट हो रहा है प्राइमरी शिक्षक यानी किसी भी विद्यालय के प्राइमरी बच्चों को पढ़ने वाला शिक्षक प्राइमरी कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों की होती है।
जो शिक्षक किसी भी विद्यालय के कक्षा एक से लेकर 5 तक के बच्चों को पड़ता है उसे हम प्राइमरी शिक्षक कहते हैं यदि आप सरकारी प्राइमरी मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको राज्य और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में शामिल होना होगा और यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती हैं परीक्षा में शामिल होने के कुछ नियम और कानून होते हैं जिसके बाद आप आसानी से प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं।
यदि आप प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए प्रक्रियाएं और भी आसान है आपको केवल ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कंप्लीट करनी होती है उसके बाद आसानी से आप किसी भी स्कूल में अप्लाई कर सकते हैं और एक शिक्षक के पद में नौकरी पा सकते हैं।
प्राइमरी शिक्षक कैसे बने
- अच्छे अंकों के साथ स्नातक यानी graduation
- डीएलएड (diploma in elementary education) /बीटीसी (basic training certificate)
- TET/CTET उत्तीर्ण
- शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण
दसवीं पास करें – आपको अच्छे अंकों से दसवीं कक्षा पास करनी है
12वीं पास करें – 12 वी अप जिस विषय में कंप्लीट करते हैं आपको आगे इस विषय में शिक्षक बनने का मौका दिया जाता है आप आर्ट्स कॉमर्स या साइंस किसी भी विषय में 12वीं पास कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको परीक्षाएं अच्छे अंकों से पास करनी होती है अंक बहुत ज्यादा मुख्य भूमिका निभाते हैं
ग्रेजुएशन पूरी करें – ग्रेजुएशन की पढ़ाई 3 साल की होती है साइंस विद्यार्थी बीएससी में एडमिशन करते हैं कॉमर्स विद्यार्थी बीकॉम में ग्रेजुएशन करते हैं और आर्ट विद्यार्थी BA में ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं।
B.Ed कंप्लीट करें – ग्रेजुएशन की परीक्षाएं पूरी करने के बाद आपको B.Ed की डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन लेना होता है यह कोर्स 2 साल का होता है यदि आप B.ed कंप्लीट कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं आप योग्य हो जाते हैं अप्लाई करने के लिए बीएड कंप्लीट करना काफी ज्यादा जरूरी है शिक्षक पद के लिए
TET परीक्षा क्लियर करें – एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसका नाम टेट है आप B.ed कंप्लीट करने के बाद या परीक्षा दे सकते हैं यदि आप इस परीक्षा को पास करते हैं तो आपके हाथ में सोने की मुद्राएं आ जाती हैं
अर्थात आप सरकार द्वारा आयोजित की गई सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने योग्य हो जाते हैं आपको केवल वहां जाकर इंटरव्यू देना होता है।
पात्रता 2024 प्राथमिक शिक्षक के लिए |
50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (या कोई अन्य समकक्ष योग्यता) या 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) या स्नातक डिग्री के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (या कोई समकक्ष योग्यता) या न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक (बी.एड) की डिग्री या कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि या इसके समकक्ष ग्रेड, साथ ही 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड. योग्यता। सीटीईटी पेपर 1 या बीटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण। |
प्राइमरी शिक्षक की सैलरी
प्राइवेट स्कूल या सरकारी स्कूल प्राइमरी शिक्षक को सातवें वेतन आयोग के अनुसार काम मासिक वेतन दिया जाता है साथी उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं प्राइमरी टीचर को अन्य कार्य जैसे मतगणना, पोलियो ड्राप आदि सरकारी कामों के लिए अलग से वेतन दिया जाता है तो चलिए प्राइमरी शिक्षक सैलरी को विस्तार से जानते हैं।
प्राइमरी शिक्षक का वेतन 41 हजार के करीब होता है।
Pay Scale | Rs. 9300 to 35400 |
Grade Pay | Rs 4200 |
Pay Scale (as per 7th pay commission) | Rs. 9300-34800 with Grade Pay of Rs. 4200/- |
House Rent Allowances (HRA) | Rs 3240 |
Dearness Allowances (DA) | 12% of basic pay |
Total Salary (approx) | Rs.37000 (approx.) |
Pay Scale | Rs. 9300 to 35400 |
Grade Pay | Rs 4200 |
योग्यताएं
आयु सीमा आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार को आरक्षण भी दिया जाता है आरक्षण आरक्षित वर्ग के लोगों को ही प्रदान होती है।
आपको ग्रेजुएशन के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आपको सीटेट या राज्य टेट परीक्षा पास करनी होती है।
राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली डेट परीक्षा को क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
कक्षा 12वीं में 50% मार्क्स होना जरूरी है किसी भी stream में।
आयु सीमा 2024
पदों | न्यूनतम आयु सीमा |
प्राथमिक शिक्षक | 18 वर्ष |
माध्यमिक शिक्षक | 21 वर्ष |
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक | 21 वर्ष |
वर्ग | अधिकतम आयु सीमा |
सामान्य (पुरुष) | 37 वर्ष |
औरत | 40 वर्ष |
बीसी/ओबीसी | 40 वर्ष |
एससी/एसटी | 42 वर्ष |
प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के क्या फायदे है?
- प्राइमरी शिक्षक को बच्चों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
- एक शिक्षक की नौकरी सबसे भाव पूर्ण पेश होता हैं।
- इस नौकरी में आपको काफी अत्यधिक छुट्टियां प्रदान की जाती।
- इसमें आपको केवल एक से पांच तक की विद्यार्थियों को पढ़ना होता है।
- समय निर्धारण होता है।
- सरकारी तथा प्राइवेट दोनों नौकरियां काफी अच्छी हैं।
- सरकारी नौकरियों में आपको पढ़ने के अलावा मतदान और पोलियो ड्राप जैसी कार्य में भी कार्य करना होता है।
- प्राइवेट प्राइमरी टीचर की जॉब में आपको काफी ज्यादा आसानी होती है।
CTET के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का तरीका काफी सहज है जिसके बारे में आपको नीचे जानकारियां दी गई है आपको केवल उसी के अनुसार आवेदन करना है।
- सबसे पहले सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in पर log in करें।
- इसके बाद आपके सामने website का main page खुल जाएगा।
- इस page पर दिए गए link fill the form पर क्लिक करें।इसके बाद आपके सामने फॉर्म की wind खुल जाएगी।
- साथ ही form में सभी मांगी गई जानकारी को भरें। जैसे नाम, पिता का नाम, मां का नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता आदि।
- इस फार्म में आपको अपनी स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा। ध्यान रखें कि फोटो इमेज jpg/jpeg format में हो। 30 kb तक।
- फार्म में आपको एक password भी भरना होगा। आपको बता दें कि यह वह 8 से लेकर 13 अंकों का होगा।
- Form भरने के बाद एग्जाम फीस जमा करें। परीक्षार्थी ई चालान या ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं ।
- फार्म भरने के बाद एक रजिस्ट्रेशन और एक एप्लीकेशन नंबर जेनरेट हो जाएगा।
- फीस जमा करने के बाद confirmation page का print out अपने पास रख लें। और साथ ही यह सावधानी भी बरतें कि अपना password किसी को न बताएं।
सरकारी टीचर बनने के फायदे
नौकरी की सुरक्षा
सेवानिवृत्ति लाभ
कार्य संतुलन
निष्कर्ष
यहां आपको प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के विषय में सारी जानकारियां दी गई है साथ ही आपको यह बताया गया है कि आप किस प्रकार से तैयारी कर सकते हैं और प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के क्या-क्या नियम और कानून होते हैं उनके बारे में आपको समझाया गया है।
आपको यदि अन्य और जानकारियां प्राप्त करनी है तो आप कमेंट में अपना सुझाव हमसे शेयर कर सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए आप हिंदी उपदेश की पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं आपका धन्यवाद।