PWD Meamning in hindi – PWD का क्या मतलब होता है?

admin

PWD Meamning in hindi - PWD का क्या मतलब होता है? PWD Officer कैसे बने?

PWD Meamning in hindi – PWD – पीडब्लूडी के बारे में आप जानना चाहते हैं इसे हिंदी में लोक निर्माण विभाग कहा जाता हैं यह एक सरकारी विभाग होता है जो राज्य स्तर पर कार्य करता है प्रत्येक राज्य में एक कार्यालय बनाया जाता है पीडब्ल्यूडी विभाग राजस्थान के साथ-साथ शहर स्तर पर भी कार्य करते हैं बहुत से शहर ऐसे हैं जहां आपको पीडब्ल्यूडी विभाग के कई कार्य दिए जाते हैं कुछ मुख्य शहरों के नाम दिल्ली चंडीगढ़ मुंबई आदि।

पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्य बहुत से संसाधनों और सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना होता है देश में इसका बड़ा योगदान है देश के विकास के कार्य में या योगदान देती है जैसे की शेरों का निर्माण नालियों का निर्माण सड़के बनाना सिविल लाइन आदि सुविधाएं जनता तक पहुंचती हैं।

क्या आप भी पीडब्ल्यूडी का मतलब नहीं जानते और आप पीडब्ल्यूडी का मतलब जानना चाहते हैं तो चलिए विस्तृत में मिलकर जानकारियां प्राप्त करते हैं।

PWD Meamning in hindi – पीडब्ल्यूडी क्या होता है?

जब आपने यह नाम सुना होगा पीडब्ल्यूडी तो आपके मन में यह सवाल आया होगा कि पीडब्ल्यूडी आखिर होता क्या है –

भारत के प्रत्येक राज्य में या फिर शहरों में पीडब्ल्यूडी का कार्यालय स्थित होता है जो राजस्थान पर सरकार की निगरानी में कार्यकर्ता है यहां एक केंद्रीय प्राधिकरण मौजूद होता है सभी प्रकार के सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के जिम्मेदारियां होती हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग का मुख्य कार्य सरकारी या सार्वजनिक संरचनाओं का निर्माण एवं रखरखाव उचित रूप से करना होता है।

इसमें मुख्य रूप से सड़कों पल सरकारी भवन पाइपलाइन शुद्ध जल उपलब्ध कराना आदि कार्यों को पूरा किया जाता है यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जाते हैं।

सरकारी विभागों द्वारा स्कूल अस्पताल सड़के आदि का निर्माण होता है।

यदि कार्य से संबंधित कोई नुकसान होता है तो उसका रखरखाव और मरम्मत करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी जाती है।

पीडब्ल्यूडी विभाग को राज्य के बहुत सारे कार्यों की जिम्मेदारियां दी जाती है यह जिम्मेदारियां राज्य में रह रहे लोगों की सुरक्षाओं के लिए होती है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्य क्या-क्या होते हैं?

PWD विभाग यानी लोक निर्माण विभाग के बहुत सारे कार्य होते हैं यह कार्य इन्हें भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं या एक सरकारी पद होता है जिसमें आपको सड़क निर्माण, स्कूल निर्माण, अस्पताल निर्माण, भवन निर्माण, जल पाइपलाइन निर्माण आदि से जुड़े कार्य दिए जाते हैं प्रत्येक कार्यों को समझते हैं।

सड़कों का निर्माण करवाना – बहुत सारे शहर गांव कस्बे ऐसे हैं जहां पर सड़क सही रूप से है ही नहीं बहुत से लोग आने और जाने के लिए खेतों का इस्तेमाल करते हैं सरकार ने एक पल की है कि हर गांव शहर और कस्बे में एक अच्छा सड़क निर्माण किया जाए ताकि वहां रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो।

खराब सड़कों की मरम्मत करवाना और नई सड़कों का निर्माण करना आदि कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौप जाता है शहरों और गांव में अपने नगर पालिका को देखा ही होगा यह कार्य नगर पालिका के अंतर्गत आते हैं इन सभी का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया जाता है।

नगर पालिका सर्वे करके सारी जानकारियां इकट्ठा करती हैं और उन जानकारी को पास करवा कर निर्माण करवाने कि जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होती हैं।

सरकारी भवनों की मरम्मत करवाना – हमारे देश में शहर में गांव में बहुत सारी सरकारी भवन है जैसे कि सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल सरकारी कार्यालय या फिर अन्य सरकारी भवानी जिनका निर्माण बहुत पहले कर दिया गया है लेकिन उसकी अवस्था आज के समय में सही नहीं है वैसे भवनों को जांच पड़ताल करने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसकी मरम्मत करवाई जाती है।

मरम्मत करवाने की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर होती है लेकिन सारे खर्च सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

पेयजल की व्यवस्था करवाना – सबसे मुख्य कार्य बहुत सारे शहर और गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक उनके पास पीने के पानी का नल मौजूद नहीं है वहां के लोग पानी भरने के लिए अपने गांव से 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर आते हैं और कुएं के माध्यम से पानी भरते हैं।

ऐसी समस्याएं बहुत सारे शहरों और गांव की है इन समस्याओं को चेक करना और फिर वहां पर पेयजल की व्यवस्था करवाना पीडब्ल्यूडी विभाग का एक कार्य है।

कई बार नगर पालिका इन विभागों को जानकारियां प्रदान करवाती है कि कौन-कौन से ऐसे शहर और गांव है जहां पर बहुत सारी सुविधाएं नहीं दी गई है उन सभी गांव में सुविधाओं को पहुंचाना और लोगों के हितों की रक्षा करना ही सरकार द्वारा बनाए गए पीडब्ल्यूडी विभाग का मुख्य कार्य है।

बिजली की सुविधा पहुंचना – क्या आपके गांव या शहर में बिजली मौजूद है अगर आपके गांव या शहर में बिजली मौजूद नहीं है तो आप अपने आसपास के पीडब्ल्यूडी विभाग में जाकर सूचना दे सकते हैं सरकार द्वारा यह नियम लागू किए गए हैं कि हर घर बिजली होनी चाहिए

अभी तक बहुत से गांव ऐसे हैं जो पिछड़े हैं जहां पर लोगों को पता ही नहीं की उन्हें बिजली की सुविधा मिल रही है जिसके लिए वह अनुरोध कर सकते हैं।

इन्हीं सभी गांव तथा शहरों में बिजली सुरक्षा पहुंचने के लिए यह विभाग निरंतर कार्य कर रही हैं।

पुल निर्माण – बहुत से शहर ऐसे हैं जिन्हें नए फूलों की आवश्यकता है उनके लिए पुलों का निर्माण करना यदि कोई भी प्रकार की परेशानी हो कोई पुल टूट गया हो उनके मरम्मत से संबंधित कार्य भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आते हैं।

आपने अब तक भारत देश में जितने भी बड़े पुलों को देखा है उन सभी का निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा ही करवाया जाता है।

पीडब्ल्यूडी की फुल फॉर्म

PWDPublic Works Department
पीडब्ल्यूडीपब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट

पीडब्ल्यूडी के विभिन्न पद क्या-क्या है?

  • Engineer in chief
  • Chief Engineer
  • Superintendent Engineer
  • Executive Engineer
  • Assistant Engineer
  • Junior Engineer
  • Director
  • Deputy Director
  • Chief Architect
  • Assistance Architect
  • Assistance Geologist
  • Assistant Research Officer

– प्रमुख अभियंता

– मुख्य अभियन्ता

– सहायक यंत्री

– अधीक्षण अभियंता

– अधिशाषी अभियंता

– कनिष्ठ अभियंता

– सहायक वास्तुकार

– सहायक भूविज्ञानी

– निदेशक

– उप निदेशक

– मुख्य वास्तुकार

– सहायक अनुसंधान अधिकारी

What is the full form of PWD? PWD के अन्य फुल फॉर्म

PWD Full FormArea
Public Works DepartmentGovernmental
PasswordCyber & Security
Professional Web DesignBusiness
People With DisabilitiesGovernmental
Print Working DirectoryComputing
Present Working DirectoryNetworking
Portuguese Water DogMiscellaneous
Prevailing Wage DeterminationGovernmental
Pro Wrestling DailyWrestling
Path of Working DirectoryComputing
Pulse Width DeviationElectronics
Portland Water DistrictCommunity
Peoria Web DesignBusiness
Philadelphia Water DepartmentMiscellaneous
Persons With DisabilitiesMedical
Pressure While DrillingUnclassified
Performers With DisabilitiesMedical
Public Works DivisionMiscellaneous
People With DisableUnclassified
People with DiabetesMedical
Public Works DatumMiscellaneous
Psych Ward DruggiesUnclassified
Pac West DistributingUnclassified
Please Wait DepartmentMiscellaneous
Paint With DiamondsMiscellaneous
Person With DisabilitiesMedical
Person With DisabilityMedical
Powder What doesMiscellaneous
Power Weighted DensitiesMiscellaneous
Pass With DeviationComputing
Procurement Work DirectiveMiscellaneous
Programmed Warhead DetonationMilitary

PWD Officer कैसे बने?

क्या आप कक्षा 12वीं पास हो और आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हो तो आप पीडी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको कक्षा 12वीं पास करनी होगी उसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा अब आपको सिविल इंजीनियरिंग करनी होगी और सफलता प्राप्त करने के बाद आप इस पद को प्राप्त कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आपको पीडी परीक्षा देनी होगी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर साल परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें आपके पास होना होता है भारत सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाता है और आप नोटिफिकेशन समाचार पत्र, इंटरनेट, सोशल मीडिया साइट, मैगजीन आदि से भी प्राप्त कर सकते हैं।

PWD ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं

PWD ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा दसवीं पास करनी होगी।

आप किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास कर सकते हो।

12वीं के बाद आप ग्रेजुएशन में बीटेक या डिप्लोमा करना होगा पीडब्ल्यूडी की पोस्ट केवल सिविल इंजीनियर को ही प्रदान की जाती है।

आपको भारत का नागरिक होना अति आवश्यक है।

आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाती है।

आप जिस क्षेत्र के लिए अप्लाई कर रहे हैं आपके वहां की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

मुख्य दस्तावेज

  • शैक्षिक योग्यता की प्रमाणित प्रतियां
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

PWD अधिकारी वेतन

यदि हम PWD ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो यदि आप जूनियर इंजीनियर पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको वेतन ₹50000 दिया जाता है और आप असिस्टेंट इंजीनियर की पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको वेतन 80 हजार रुपए तक दी जाती है आपके एक्सपीरियंस के आधार पर आपका वेतन में वृद्धि की जाती हैं।

आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हो उसे पद के आधार पर ही आपके मासिक वेतन दिया जाता है और आपको अन्य भत्ते भी प्राप्त होते हैं।

यदि आप PWD ऑफिसर के लिए भारत के बाहर में नौकरी तलाश कर रहे हो तो इस ऑफिसर की मांग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है आपको विदेश में इस पद के लिए मासिक वेतन 2 लाख से ₹300000 दिया जाता है और साथ ही बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Educational Qualification

PostsEducational Qualification
Junior Engineer (Civil)Must possess a Diploma in Civil Engineering of three years duration recognized by the Government or an equivalent qualification in related fields.
Junior Engineer (Electrical)Must have a three-year degree in Electrical Engineering or an equivalent qualification as notified by the Government.
Junior ArchitectShould possess a degree in Architecture from a recognized university and be a registered member of the Council of Architecture, New Delhi.
Civil Engineering AssistantMust have completed a minimum Civil Engineering Assistant course examination of one year duration conducted by the Government or a Government-recognized institute. Alternatively, candidates with higher educational qualifications in Civil Engineering are eligible.
Stenographer (Higher Grade)The candidate must hold a Government Commerce Certificate qualifying shorthand speed of at least 120 words per minute. Also, a Government Commercial Certificate qualifying English typing speed of at least 40 words per minute or Marathi typing speed of at least 30 words per minute is required.
Stenographer (Lower Grade)The candidate must hold a Government Commerce Certificate qualifying shorthand speed of at least 120 words per minute. Also, a Government Commercial Certificate qualifying English typing speed of at least 40 words per minute or Marathi typing speed of at least 30 words per minute is required.
Garden SupervisorShould hold a degree in Agriculture or Horticulture and have a minimum of 2 years practical experience in maintaining and developing gardens. Experience should be attested by the concerned authority.
Assistant Junior ArchitectShould have a degree in Architecture from a Government-recognized university.
Sanitary InspectorMust have passed the Sanitary Inspector Certificate recognized by the Director, Public Health or an equivalent qualification as decided by the Government. Preference will be given to candidates holding a Degree in Sanitary Engineering.
Senior ClerkShould hold a graduation degree from a recognized university.
Laboratory AssistantShould have a Bachelor’s degree in Science (major in Chemistry) or a degree in Agriculture.
DriverMust have passed 10th exam.
Must hold a valid driving license for light, medium, or heavy vehicles as per the provisions of the Motor Vehicles Act, 1988. Should have a minimum of 3 years of driving experience.
CleanerShould have been passed class 8 from a board recognized by the Government or equivalent authority.
PeonMust have passed class 10th exam.

Application Fee

CategoryApplication Fee
GeneralRs1000
SC/ST/OBCRs100

PWD Recruitment Selection Process

  1. Written Exam (Computer Based Test)
  2. Document Verification
  3. Medical Examination

निष्कर्ष

हमने पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त की हैं पीडी ऑफिसर क्या होता है यदि हम प ऑफिसर बनना चाहते हैं तो हम कैसे बन सकते हैं आपके यहां पर सारी जानकारियां बारकी से बताई गई है और आपके मन में जो जो सवाल है सभी सवालों के जवाब ऊपर दिए गए हैं आप जानकारी को चेक कर सकते हैं।

ऊपर दी गई जानकारी में यदि कोई परेशानी हो तो आप बिना झिझक अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए हिंदीउपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment