Resume Format for Freshers – रिज्यूम कैसे बनाए? रिज्यूम का मतलब क्या होता है?

admin

Resume Format for Freshers

Resume Format for Freshers – आज के इस युग में अगर आप किसी भी चीज के लिए अप्लाई करते हो चाहे वह नई नौकरी हो या पुरानी नौकरी आपको अपने बारे में जानकारी देने के लिए रिज्यूम बनाना होता है रिज्यूम में आपके बारे में सारी जानकारियां लिखित रूप से बताई जाती हैं मुख्य रूप से यह एक पन्ने का होता है जो आपके बारे में पूरी जानकारी बता देता है।

आपने कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन किया होगा तो आपसे सबसे पहले रिज्यूम में की डिमांड की गई होगी में इसमें आपके बारे में कुछ निजी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यताएं कार्य अनुभव नाम पता ईमेल एड्रेस और आपसे जुड़ी कुछ शैक्षणिक जानकारियां आपकी पसंद ना पसंद आदि के बारे में लिखा होता है।

रिज्यूम बनाना आजकल लोगों को थोड़ा मुश्किल लगता है कि हम कैसे एक पन्ने में सारी जानकारी को बता दे तो चलिए आज मैं आपकी इस परेशानी का भरपूर समाधान देने वाली हूं आपको रिज्यूम बनाने का सही तरीका बताया गया है बस आप जानकारी को वन बाय वन ध्यान से पढ़े और रिज्यूम बनाना सीखे।

रिज्यूम का मतलब क्या होता है?

चलिए समझते हैं रिज्यूम में होता क्या है इसका मतलब क्या है नाम से तो कुछ समझ में नहीं आ रहा रिज्यूम एक लिखित दस्तावेज होता है जिसमें आपकी जानकारियां लिखित होती हैं यह आपके बारे में बताता है रिज्यूम एक पन्ने का या दो पन्ने का होता है यह दो पन्ना आपके बारे में पूरी जानकारी बयां कर देता है।

इसमें शैक्षणिक योग्यता कमा कार्य का अनुभव आपसे जुड़ी मुख्य जानकारियां आपने कहां-कहां नौकरियों की है आपके पास कितना अनुभव है आपका नाम क्या है आपका ईमेल एड्रेस फोन नंबर आपकी जन्मतिथि आपका सिग्नेचर आप को क्या चीज पसंद है आपकी नापसंद आपके प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां इसमें लिखी होती है।

रिज्यूम का उपयोग नई जॉब सर्च करने के लिए किया जाता है जब आप कहीं नई नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको रिज्यूम में सेंड करना होता है जिसके आधार पर आपकी योग्यता सुनिश्चित की जाती हैं।

रिज्यूम बनाने का एक निर्धारित फॉर्मेट होता है उसी के आधार पर आप अपना रिज्यूम या बायोडाटा बना सकते हैं यह केवल एक या दो पेज का ही होता है अभी के समय में रिज्यूम केवल एक पन्ने का होता है इसमें सारी जानकारियां शॉर्ट में लिखी जाती है।

आसान शब्दों में समझने के लिए कहा जाए तो रिज्यूम इंटरव्यू तक पहुंचाने का एक रास्ता है और इसी के बेस पर उम्मीदवार का इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता है आप कैसे हैं आपका रिज्यूम तय करता है।

वह एक पन्ना यह तय करता है कि आप इस नौकरी के लिए सक्षम है या नहीं।

रिज्यूम के प्रकार

मुख्य रूप से रिज्यूम चार प्रकार के होते हैं शायद आपको इसके बारे में पता ही नहीं आप किस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं आपका पद कौन सा है और आप किस पद पर नियुक्त किए जाएंगे इसके आधार पर अलग-अलग तरह के रिज्यूम का इस्तेमाल किया जाता है तो चलिए रिज्यूम के चार प्रकार के बारे में जानते हैं –

  • क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम
  • फंक्शनल रिज्यूम
  • कांबिनेशन रिज्यूम
  • डिजिटल रिज्यूम

क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम क्या है – काफी लंबे समय से कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा बनाए जाने वाला रिज्यूम क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम होता है इस रिज्यूम में उम्मीदवार के कार्य अनुभव तथा वर्तमान कार्यरत पद से जुड़ी सारी जानकारियां लिखी होती है।

क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम में अपने कहां कार्य किया है कब तक कार्य किया है और आपके पास कितना अनुभव है इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है क्या रिज्यूम प्रेशर द्वारा नहीं बनाया जा सकता।

  • कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन
  • समरी और पर्पस
  • प्रोफेशनल टाइटल
  • स्किल सेक्शन
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
  • होब्बीज
  • आपके द्वारा किये गए प्रोजेक्ट्स
  • ट्रेनिंग

फंक्शनल रिज्यूम क्या है – आपके स्किल क्या है इस पर आधारित होने वाले रिज्यूम का नाम फंक्शनल रिज्यूम है इस रिज्यूम में छात्राओं को अपनी प्रोफेशनल प्राप्तियां तथा स्किल्स को पद के अनुसार बताना होता है।

इसमें रेलीवेंट अचीवमेंट पर अत्यधिक जोर दिया जाता है यदि आपके करियर में कोई गैप हो गया है आपने कभी कोई गैप लिया है अपने 2024 में कार्य स्टार्ट किया था और आप 2026 में नौकरी पाना चाहते हैं अपने 1 साल का बीच में गैप छोड़ दिया उसे प्रकार के लोग फंक्शनल रिज्यूम का इस्तेमाल करते हैं।

  • कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन
  • समरी और पर्पस
  • प्रोफेशनल टाइटल
  • स्किल सेक्शन
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
  • होब्बीज
  • कार्य अनुभव
  • शैक्षणिक योग्यता

कांबिनेशन रिज्यूम क्या है – वैसे उम्मीदवार जिन्होंने हाल ही में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और वे नौकरी की तलाश में है उनके पास किसी रुपए का कोई भी अनुभव नहीं है उनके पास केवल एक या दो अनुभव है और आप प्रेशर है तो आप जॉब के लिए फंक्शनल रिज्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी।

डिजिटल रिज्यूम क्या है – अभी के समय सबसे ज्यादा लोग डिजिटल रिज्यूम का इस्तेमाल करते हैं इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों द्वारा यह रिज्यूम बनाया जाता है इसलिए इसे हम डिजिटल रिज्यूम कहते हैं।

इस रिज्यूम को प्रिंट निकालने के उद्देश्य नहीं बनाया जाता इससे मुख्य रूप से डायरेक्ट कंपनी को इंटरनेट के द्वारा भेज दिया जाता है जैसे ईमेल के माध्यम से।

इस रिज्यूम को बनाने के लिए वेब लैंग्वेज जैसे एचटीएमएल सीएसएस आदि का इस्तेमाल किया जाता है आपको सोशल मीडिया पर कई सारे डिजिटल रिज्यूम के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

रिज़्यूम बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

रिज्यूम बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है आईए जानते हैं –

अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए एक अच्छे रिज्यूम की आवश्यकता होती है।

रिज्यूम से क्या पता चलता है कि आप किसी भी कंपनी में जॉब करने के योग्य है या नहीं।

रिज्यूम आपके बारे में जानकारियां प्रदान करता है। एक लिखित दस्तावेज होता है।

आपका रिज्यूम उस कंपनी के HR द्वारा चेक किया जाता है।

अगर आपका रिज्यूम अच्छा नहीं होगा तो आपको जॉब के लिए क्वालीफाई नहीं किया जाएगा।

कहते हैं ना फर्स्ट इंप्रेशन इस ए लास्ट इंप्रेशन सो रिज्यूम आप क्या पहला इंप्रेशन होता है।

यदि आपका रिज्यूम काफी ज्यादा शानदार है तो उसे एक नजर में पसंद कर दिया जाता है और आपको नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

रिज्यूम का शानदार होने से मतलब है यदि आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन ज्यादा एक्सपीरियंस और ज्यादा नॉलेज है तो आपको किसी भी कंपनी में जल्दी नौकरी मिल जाती हैं।

रिज्यूमे फॉर्मेट कैसा होना चाहिए?

एक अच्छे रिज्यूम का फॉर्मेट क्या होना चाहिए इसके लिए आपके साथ कुछ जानकारियां साझा की गई है नीचे दिए गए जानकारी को पढ़े और चेक करें कि एक अच्छा रिज्यूम का फॉर्मेट और तरीका क्या होना चाहिए।

  • अपने रिज्यूमे फॉर्मेट में काली इंक का ही उपयोग करें।
  • फॉन्ट साइज को अपने रिज्यूमे में एक ही रखें इसे फिर न बदलें।
  • रिज्यूमे बनाते समय अपने रिज्यूमे फॉर्मेट पर हलके रंग का उपयोग करने से बचना चाहिए।
  • रिज्यूमे को साधारण और अच्छे तरीके से पेश करें जो की आकर्षक होना चाहिए।
  • अपने रिज्यूमे को PDF फॉर्मेट के रूप में ही एक्सपोर्ट करें।
  • अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर को रिज्यूम में ऊपर की तरफ लिखें।
  • अपनी भाषा को संक्षिप्त रूप से पेश करें।
  • अपने रिज्यूमे में किसी भी रेफ्रेरेन्स को शामिल न करें।
  • कम शब्दों में आवश्यक जानकारी दें।
  • सही स्पेलिंग का उपयोग करें।
  • बुलेट पॉइंट का प्रयोग करें।
  • बड़े पेराग्राफ लिखने से बचें।
  • अपने एजुकेशन, एक्सपेरिएंस हॉबीज आदि के बारे में कम शब्दों में आकर्षक ढंग से लिखें।
  • यदि आपको एक्सपेरिएंस है तो उसे जरूर लिखें।
  • अपने एक्सपीरियंस जो की वर्तमान में रहा हो उसे पहले लिखें उसके बाद पुराने अनुभवों के बारे में लिखें।
  • यदि आपको कोई पुरष्कार ,उपलब्धि मिली हो तो उसके बारे में लिखें।
  • अपना वर्क सेम्पल भी जरूर अटैच करें।

Resume Format

आपके यहां पर रिज्यूम का फॉर्मेट बताया गया है कि रिज्यूम में कौन-कौन सी जानकारियां दी जाती है फॉर्मेट के आधार पर आप आसानी से समझ जाओगे कि आपको कौन-कौन से इनफॉरमेशन लिखकर रखना है जवाब रिज्यूम बनाने बैठेंगे तब –

Name:

Address:


Email:


Contact Number:


Career Objective: (Optional)


Education:
Degree/Diploma, Institution, Year of Passing
Specialization, Institution, Year of Passing
12th Standard, Board, Year of Passing
10th Standard, Board, Year of Passing

Skills:

Technical Skills
: Mention relevant technical skills such as programming languages, software proficiency, etc.

Soft Skills: Mention relevant soft skills such as communication, teamwork, leadership, etc.

Work Experience:
Job Title, Company Name, Location, Employment Dates
Key responsibilities and achievements

Projects: (Optional)
Project Title, Institution, Year of Completion
Description and key contributions

Certifications:
Certification, Issuing Organization, Year of Completion

Personal Details:
Date of Birth
Languages known
Interests and Hobbies

References: (Optional)
Name, Designation, Company/Organization, Contact Information

रिज्यूम कैसे बनाए? How to make Resume

अगर आप भी प्रेशर है और नई-नई नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सोच रहे होंगे कि रिज्यूम कैसे बनाया जाता है हम आसानी से अपने लिए रिज्यूम कैसे बनाएं रिज्यूम बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप रिज्यूम बना सकते हैं तो चलिए रिज्यूम बनाने का आसान तरीका सीखते हैं।

आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में एमएस वर्ड (MS WORD) तो होगा ही उसे ओपन कीजिए।

होम पेज पर न्यू के बटन पर क्लिक करें यहां पर आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा आप यहां पर रिज्यूम (Resume) लिखकर सर्च।

आपके सामने कई विकल्प आएंगे इसमें से आपको जो फॉर्मेट अच्छा लगे उसका चुनाव करें बहुत सारे फॉर्मेट दिए होंगे एक पाने के जिसमें आपको तरीका बताया गया होगा उसमें से आप किसी एक को चुनकर एडिट कर सकते हैं।

आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिससे अपने चयन किया है इसमें सारी जानकारियां पहले से भरी होगी अब हमको उसमें अपनी जानकारियां डालनी है आवश्यकता के अनुसार।

सबसे पहले अपना नाम एड्रेस और कांटेक्ट नंबर डालें ईमेल एड्रेस डालें और नीचे के बटन पर क्लिक करें।

अपना नाम कांटेक्ट नंबर ईमेल ऐड्रेस अपना एड्रेस करंट एड्रेस आदि डालें और नीचे क्लिक करें।

अब आपको अपने से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां डालनी होगी आपका एजुकेशन क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस और अन्य जानकारियां जो आप बताना चाहते हो।

आपके साइड में अपनी एक फोटो ऐड करनी है आप स्क्वायर सर्किल या क्रॉप करके अपनी तस्वीर लगा सकते हैं।

अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो आपको एक विकल्प दिया जाएगा अपने वर्क एक्सपीरियंस को ऐड करने का आप अपना वर्क एक्सपीरियंस वहां पर डाल सकते है।

आपके पास कुछ स्किल है जैसे आपने जावा सीखा है आपके पास वर्डप्रेस की नॉलेज है और अन्य नॉलेज आप अपने स्किल में डाल सकते हैं जैसे गुड मेनर इंटरएक्टिंग विद पीपल्स लर्निंग न्यू थिंग्स यह सभी चीज स्किल में आ जाएगी।

आपकी हॉबीज क्या है आपको क्या-क्या चीज पसंद है यह पसंद आपका एजुकेशन से थोड़े मिलनी चाहिए आप यहां पर अपने प्लेईंग हॉबीज लर्निंग हॉबीज ट्रैवलिंग हॉबीज को शामिल कर सकते हैं।

सारी जानकारियां सावधानीपूर्वक भर लेने के बाद अब आपको अपना नाम सबसे आखिर में लिखना होता है इसके बाद आप कंट्रोल एस का बटन क्लिक करके अपने रिज्यूम को सेव कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

अपनी रिज्यूम को हमेशा पीडीएफ फॉर्मेट में ही डाउनलोड करें।

इस प्रकार आसानी से आपका रिज्यूम बन जाएगा और आप इसे शेयर कर सकते हैं।

Resume Sample

यहां पर आपके साथ कुछ रिज्यूम सैंपल साझा किए गए हैं जिसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपको सोशल मीडिया साइट पर कौन-कौन से तरह के रिज्यूम देखने को मिल सकते हैं और उनका तरीका कैसा होता है –

Resume Sample 1

Resume Sample 2

Resume Sample 3

Resume Sample 4

Resume Sample 5

Resume Sample 6

Resume Sample 7

Resume Sample 8

Resume Sample 9

Resume Sample 10

रिज्यूमे बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स

अगर आप भी रिज्यूम बनाने की सोच रहे हो तो रिज्यूम बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आती है आप जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर कुछ वेबसाइट के नाम आपको बताए गए हैं जिससे आप अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं

  • Canva
  • Zety
  • LiveCareer
  • Resume Genius
  • MyPerfectResume
  • ResumeLab
  • ResumeNow
  • EnhanCV
  • ResumeHelp
  • ResumeNerd
  • Wozber

CV क्या है?

CV या curriculum vitae एक लैटिन शब्द है, जिसका मतलब होता है- “course of life” या जिंदगी का रास्ता।

University of Callifornia की परिभाषा के हिसाब से यह आपकी करियर हिस्ट्री ही नहीं, आपका एजुकेशन, स्कॉलरशिप, ग्रांट अवॉर्ड, ऑनर, आपके पब्लिकेशन, रिसर्च प्रोजेक्ट वगैरह जैसी चीजों का एक पूरा लेखा-जोखा होता है।

आपका कोर्सवर्क, फील्ड में काम किया है या नहीं, किया है तो क्या किया है. आपकी हॉबीज़ और इंट्रस्ट क्या हैं, आपके एट्रिब्यूट्स यानी क्वालिटीज़ क्या हैं आपकी पर्सनल प्रोफाइल क्या है, क्या-क्या स्किल्स हैं, वगैरह-वगैरह की डीटेल देनी होती है. एक तरीके से यह आपके करियर, एकेडमिक और पर्सनल प्रोफाइल का डीटेल में खाका खींचता है, और इसी मायने में रेज्युमे इससे अलग हो जाता है।

सीवी और रिज्यूमे के बीच सबसे महत्वपूर्ण अंतर

अक्सर अपने CV का नाम सुना होगा हमें रिज्यूम और CV में अंतर का ज्ञात ही नहीं होता रिज्यूम ओर CV भी दोनों अलग-अलग चीज हैं तो चलिए जानते हैं रिज्यूम or CV में क्या अंतर है –

सीवीरिज्यूमे
कौशल पर सबसे अधिक जोर दिया जाता है।मुख्य रूप से अकादमिक उपलब्धियों पर जोर देता है।
शिक्षा जगत में अवसरों के लिए आवेदन करते समय उपयोग किया जाता है।यह प्रासंगिक है जब उम्मीदवार सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में उद्योग की भूमिका के लिए आवेदन कर रहा है।
उपयोग किए गए पृष्ठों की संख्या के संदर्भ में सीवी में कोई सीमा नहीं है, यह अनुभव और उपलब्धियों के अनुसार होगा।रिज्यूमे दो पेजों से अधिक लंबा नहीं होना चाहिए और इसमें सभी महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। 
नाम और शैक्षिक पृष्ठभूमि के साथ शुरू करना अनिवार्य है जो आगे के विवरण पर ले जाए।रिज्यूमे में, फ्रेशर्स अपने व्यक्तिगत विवरण के साथ शुरू कर सकते हैं, लेकिन उद्योग के 1 या 2 साल के अनुभव के बाद उम्मीदवार सीधे अपने क्षेत्र के तकनीकी ज्ञान के साथ शुरुआत कर सकते हैं और फिर शैक्षिक पृष्ठभूमि का उल्लेख कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने यहां पर आपके साथ रिज्यूम में क्या होता है रिज्यूम कैसे बनाया जाता है और रिज्यूम बनाने का सही तरीका बताया गया है साथ ही आपको कुछ रिज्यूम के फॉर्मेट भी दिए गए हैं इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

FAQ

रिज्यूम और रिज्यूमे अलग अलग होता है?

रिज्यूम और रिज्यूमे अलग अलग नहीं होता है

रिज्यूम का मतलब क्या होता है?

रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है, जिसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता, कार्य का अनुभव के साथ ही आपके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के बारें में संक्षिप्त दिया जाता विवरण होता है।

READ MORE

  • Rajasthan me Kitne Jile Hai – राजस्थान में कुल कितने जिले हैं उनके नाम क्या-क्या है?

  • Internet Kya Hota Hai – इंटरनेट का क्या मतलब है?

Leave a Comment