TC Ke Liye Application in Hindi – TC यानी की ट्रांसफर सर्टिफिकेट इसे हिंदी भाषा में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है इसकी आवश्यकता स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थी और कहीं ऑफिस में Job कर रहे व्यक्तियों को होती है इसका अर्थ होता है जब हम किसी एक स्थान को छोड़कर किस दूसरी जगह या तो पढ़ने या नौकरी करने जाते हैं तो हमें वहां से टीसी की आवश्यकता होती है।
कई बार जब कोई बच्चा कक्षा छठवीं पास करता है तो सातवीं में एडमिशन के लिए उसे एक प्रूफ मांगा जाता है कि आप पहले कौन से विद्यालय में पढ़ रहे थे तो आपको प्रमाण के रूप में TC दिया जाता है इसमें आपके बारे में कुछ जानकारियां होती हैं तो चलिए जानतेलिखें TC यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्या होता है तथा इसकी आवश्यकता है क्यों होती है और TC के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे लिखें।
TC कैसे प्राप्त किया जाता है?
जब आप किसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हो जैसे आपने दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट कर ली अब आपको कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन लेना है तो आप जिस विद्यालय में एडमिशन लेने जा रहे हैं वहां आपसे आपके पिछले विद्यालयों की जानकारियां मांगी जाएगी और एक TC सर्टिफिकेट मांगा जाएगा।
या सर्टिफिकेट आपको अपने विद्यालय से प्राप्त करनी होती है और इसे प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन लिखना होता है जिसके माध्यम से विद्यालय द्वारा आपको आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाता है।
ट्रांसफर सर्टिफिकेट में कुछ मुख्य जानकारियां होती हैं कि आपने वहां से पढ़ाई की है आपका नाम क्या है आपके पिता का नाम क्या है साथ ही आपका करैक्टर कैसा है अपने 10 साल यदि उसे विद्यालय में बताए हैं तो उन 10 सालों में आपका परफॉर्मेंस कैसा था सारी जानकारियां उसमें होती है।
टी.सी. के लिए आवेदन का Formate
[आपका नाम]
[आपका पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]
[तारीख]
[प्रधानाचार्य का नाम]
[स्कूल का नाम]
[स्कूल का पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]
विषय: TC के लिए आवेदन
प्रिय [प्रधानाचार्य का नाम],
मैं अपने बच्चे, [बच्चे का पूरा नाम], जो वर्तमान में [स्कूल का नाम] में [कक्षा/ग्रेड और सेक्शन] में नामांकित है, के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूँ। हमें खेद है कि हम अपने बच्चे को आपके स्कूल से वापस लेने के अपने निर्णय के बारे में आपको सूचित करते हैं, क्योंकि [स्थानांतरण का कारण बताएं, जैसे कि स्थानांतरण, स्कूल का परिवर्तन, आदि]।
हमारे बच्चे का विवरण इस प्रकार है:
पूरा नाम: [बच्चे का पूरा नाम]
जन्म तिथि: [बच्चे की जन्म तिथि]
प्रवेश संख्या: [बच्चे का प्रवेश संख्या]
कक्षा/ग्रेड: [वर्तमान कक्षा/ग्रेड]
शैक्षणिक वर्ष: [वर्तमान शैक्षणिक वर्ष]
हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप हमारे बच्चे के नए स्कूल में प्रवेश की सुविधा के लिए जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करें। हम समझते हैं कि कुछ औपचारिकताएँ पूरी करनी पड़ सकती हैं, जैसे कि किसी लंबित बकाया का भुगतान करना या लाइब्रेरी की किताबें वापस करना, और हम इन आवश्यकताओं को तुरंत पूरा करने के लिए तैयार हैं।
हम अपने बच्चे को [स्कूल का नाम] में उनके समय के दौरान दी गई शिक्षा और मूल्यों की सराहना करते हैं। हम स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
धन्यवाद,
[आपका हस्ताक्षर]
[आपका पूरा नाम]
[संपर्क नंबर]
[ईमेल पता, यदि लागू हो]
टीसी (TC) के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
TC के लिए आवेदन पत्र लिखने का एक सही फॉर्मेट होता है चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
सेवा मे, श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय आलोईश विस्व विद्यालय, रांची झारखंड विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश यादव आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं और मैंने दसवीं क्लास को पास किया हुआ है। मेरे पिताजी गवर्नमेंट वर्कर है, उनका ट्रांसफर रांची से बिहार हो गया है। इसलिए हमें अपने पूरे परिवार के साथ बिहार मे रहने के लिए स्थानांतरण करना पड़ रहा है। ऐसी अवस्था में मैं आपसे टीसी प्रदान करने हेतु नम्र विनती करता हूं, ताकि मैं बिहार के ही किसी स्कूल में एडमिशन ले करके अपनी आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसलिए कृपया मुझे टीसी प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम – राकेश यादव कक्षा – 10 वी A रोल नंबर – 110 दिनांक – 29/जुलाई/2024 |
बच्चे TC के लिए आवेदन कैसे करें।
यदि आप एक से पांचवी कक्षा में पढ़ाई करते हैं या उससे अधिक कक्षा में और आपको टीसी प्राप्त करनी है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सेवा मे, श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय सेंट आननेस हाई विद्यालय कोकर, कोलकाता ( पश्चिम बंगाल ) विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र महोदय, नम्र निवेदन है कि मेरा नाम रुचि गुप्ता है और मेरे पुत्र का नाम राहुल गुप्ता है, जोकि आपके स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ाई करता है। मैं Wipro में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हूं और मेरी कंपनी के द्वारा मेरा ट्रांसफर पश्चिम बंगाल से झारखंड कर दिया गया है, जिसकी वजह से मैं अपने परिवार को लेकर के झारखंड जाना चाहता हूं। ऐसे में मेरे पुत्र की पढ़ाई करवाने के लिए मैं उसे झारखंड के ही किसी स्कूल में एडमिशन करवाना चाहता हूं। इसके लिए मुझे मेरे पुत्र की टीसी की जरूरत पड़ेगी। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पुत्र की टीसी प्रदान करने की कृपा करें। धन्यवाद भवदीय छात्र – राहुल गुप्ता पिता – विकाश गुप्ता माता – रुचि गुप्ता कक्षा – 5TH रोल नंबर – 10 मोबाईल नंबर – ९९३१५१००१५ |
कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य महोदय,
सेंट ज़ेवियर कॉलेज, पटना
विषय – टीसी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम शाम खान है और मैं आपके कॉलेज की 12वी का छात्र हूँ। लेकिन हाल ही कॉलेज की फीस बढ़ा दी गई है। और मेरा आर्थिक स्थिति सही नही है इसलिए, मैं कॉलेज का फीस जमा नही कर सकता हूँ।
इसलिए, अब मुझे अपने गाँव के कॉलेज में एडमिशन लेना है। इसलिए, मैं चाहता हूँ की आप मुझे टीसी प्रदान करे, ताकि मैं एडमिशन ले सकू.
अतः श्रीमान जी से मै आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे एडमिशन हेतु टीसी प्रदान करने की कृपा करे। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपकी आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: शाम खान
मोबाइल नंबर: *************
थिति: 29/ 07/ 2024
निष्कर्ष
यदि आप अपने विद्यालय से किसी और विद्यालय में एडमिशन ले रहे हैं तो आपको TC की आवश्यकता होती है ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें उसके बारे में आपको पूरी जानकारियां दी गई है।
जानकारियों के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पूरा यदि यह सभी जानकारियां पसंद आए तो आने जानकारियों के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें।