CTI Course क्या होता है ? सीटीआई फुल फॉर्म – फ़ीस, योग्यता व अन्य जानकारी

admin

CTI Course kya Hota Hai? सीटीआई फुल फॉर्म - फ़ीस, योग्यता व अन्य जानकारी

CTI Course kya Hota Hai – आज के इस युग में प्रत्येक युवा किया सोच है कि उनका कल बेहतर हो सके उन्हें एक अच्छी नौकरी मिले इसके लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं ताकि उनका आज का कार्य उन्हें कल एक बेहतरीन फल दे इसलिए वे नए-नए फील्ड में नौकरी की तैयारी करते हैं,

बहुत से लोग यह सोचते हैं कि कौन सा ऐसा काम है जिससे मैं कम समय में कर लूं दोस्तों जिंदगी का कोई शॉर्टकट नहीं होता यदि आप शॉर्टकट लेते हो तो आप बहुत ही लॉन्ग कट में फंस जाते हो इसलिए जो करो बेहतर करो ताकि आपको बेहतरीन मिल सके।

नौकरी पाने की भाग दौड़ में लोग बहुत से कोर्स करते हैं उन्हें कोर्स में एक कोर्स है सीटीआई क्या आपको पता है सीटीआई क्या है और यह कितने साल का होता है सीटीआई करने के बाद हमें कौन सी नौकरी प्राप्त होती है नहीं पता तो चलिए जानते हैं सीटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है फीस योग्यताएं व टॉप कॉलेज जैसी पूरी जानकारी आएगी हासिल करते हैं।

Table of Contents

सीटीआई का फुल फॉर्म

CTI ka full form in hindiकेंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान
 CTI ka full form in Englishcentral training institute for instructor

सीटीआई को हिंदी में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है और अंग्रेजी में सेंट्रल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट फॉर इंस्ट्रक्टर

नाम से आपको समझ में आ गया होगा कि यह एक प्रशिक्षण कोर्स है इसमें आप शिक्षक की डिग्री हासिल करते हो।

इसमें केवल आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थी और डिप्लोमा डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं यह ट्रेनिंग कोर्स 1 साल का होता है।

CTI Course kya Hota Hai – सीआईटीएस प्रवेश 2024-25

पद का नामसीआईटीएस/सीटीआई प्रवेश
प्रवेश वर्षसत्र 2024-25
शैक्षणिक योग्यताआईटीआई/डिप्लोमा/बी.टेक
कुल सीटें15865
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथिजून 2024
आवेदन की अंतिम तिथिजून 2024
एआईसीईटी (अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा)जुलाई 2024
चयन मोडलिखित परीक्षा
सीआईटीएस आधिकारिक वेबसाइटhttps://nimionlineadmission.in/

CTI Course क्या होता है ?

सीटीआई जो विद्यार्थी शिक्षक के पद में नौकरी पाना चाहते हैं उसके लिए सीटीआई एक ट्रेनिंग कोर्स है इसमें एडमिशन लेने के लिए कई विद्यार्थी आवेदन करते हैं जो लोग डिप्लोमा किए हुए होते हैं या फिर जिन्होंने आईटीआई कंप्लीट किया होता है वे विद्यार्थी सीटीआई का कोर्स करते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए आपको बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रिकल अथवा डिप्लोमा आईटीआई पास करना आवश्यक है।

जो भी आईटीआई का कोर्स करता है वह डिप्लोमा अथवा आईटीआई कॉलेज में टीचर के पोस्ट पर नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

जब आप इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको बहुत सारे कोर्स करवाए जाते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • फिटर,
  • मोटर मैकेनिक,
  • वायरमैन,
  • मशीनिस्ट,
  • इलेक्ट्रीशियन,
  • टर्नर इत्यादी

इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप आईटीआई या डिप्लोमा कॉलेज में टीचर या फिर ट्रेनिंग ऑफिसर के पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

All Trade Of CTI Course

सीटीआई कोर्स में अलग-अलग ट्रेड के अनुसार ऑल ट्रेड दी गई है जैसे –

Welder
Turner
Surface Ornamentation Technique
Plumber
Mechanic Machine Tool Maintenance
Maintenence
Machinist
Foundry
Fitter
Electrician
Desk Top Publishing Operator
Cosmetology
 Computer Software Application
 Computer Hardware & Networking
Carpenter

सीटीआई कोर्स हेतु टॉप कॉलेज

  • Govt Industrial Training Institute, Purulia.
  •  Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli.
  •  Government Industrial Training Institute, Tiruchendur.
  • Government Industrial Training Institute (Women), Madurai.
  • Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
  • Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal.
  • Industrial Training Institute Sadhaura.
  • Government Industrial Training Institute, Trichy.
क्र.सं.राज्य का नामसंस्थान का पताकार्यालय लैंडलाइन नंबरवेबसाइट का पता
1बिहारWITI कैम्पस,
दीघाघाट,
पटना-800011
0612-22567333http://nstiwpatna.dgt.gov.in
2गोवाकार्यालय प्रमुख एनएसटीआईडब्लू,
गोवा आईटीआई परिसर,
सीओई बिल्डिंग,
फार्मागुडी पोंडा,
गोवा
083-22980472http://nstiwgoa.dgt.gov.in
3गुजरातशांति नगर,
बी/एच तरसाली आईटीआई,
तरसाली,
वडोदरा-390009
026-52642678http://nstiwvadodara.dgt.gov.in
4हरयाणाएनएफएल के पास,
जीटी रोड,
पानीपत
180-80266844http://nstiwpanipat.dgt.gov.in
5हिमाचल प्रदेशSIEMAT बिल्डिंग, DIET परिसर
के समीप
017-72775999http://nstiwshimla.dgt.gov.in
6जम्मूभौर, चट्ठा रोड,
नीर टीन पैलेस
पोस्ट भौर
जिला जम्मू
http://nstijammu.dgt.gov.in
7झारखंडएनएसटीआई (एफटीआई)
जमशेदपुर
065-72383470http://nstijamshedpur.dgt.gov.in/
8कर्नाटकमहिलाओं के लिए एनएसटीआई080-26566348http://nstiwbengaluru.dgt.gov.in
9कर्नाटकएफटीआई कैंपस,
ईएसआईसी अस्पताल के पास-पीन्या,
आउटर रिंग रोड,
यशवंतपुर,
बेंगलुरु
080-23374248http://nstibengaluru.dgt.gov.in/
10केरलगोविंदा पुरम,
कोझिकोड
049-52742500http://nsticalicut.dgt.gov.in/
11केरल
महिलाओं के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान,
ब्लॉक कार्यालय के सामने,
कझाकुट्टम (पीओ),
त्रिवेंद्रम
047-12418391http://nstiwtrivandrum.dgt.gov.in/
12मध्य प्रदेशएनएसटीआई (डब्ल्यू),
सुखलिया रोड,
नंदा नगर
073-14970652http://nstiwindore.dgt.gov.in/
१३महाराष्ट्रआरडीएसडीई,वीएनपुरव मार्ग,
मुंबई-400022
022-24053560http://nstimumbai.dgt.gov.in/
14महाराष्ट्रकाशीनाथ धुरु मार्ग,
अगर बाजार,
दादर (पश्चिम),
मुंबई-400028
022-24223962http://nstiwmumbai.dgt.gov.in
15मेघालयएनएसटीआई (डब्ल्यू), तुरा,
मेघालय
036-51232393http://nstiwtura.dgt.gov.in
16ओडिशा5वीं मंजिल धर्मपद
भवन
(एनएसआईसी-आईएमडीसी बिल्डिंग)
आईडीसीओ प्लॉट नंबर 6,
मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र,
भुवनेश्वर 751010
067-42974438http://nstibhubaneswar.dgt.gov.in
17पंजाबगिल रोड,
लुधियाना
016-12490187http://nstiludhiana.dgt.gov.in/
18पंजाबडब्लू.आई.टी.आई. कैम्पस नीलपुर,
राजपुरा,
जिला:- पटियाला
017-62223274http://nstiwmohali.dgt.gov.in/
19राजस्थान Rajasthanभारी औद्योगिक क्षेत्र,
सरस डेयरी के पास,
जोधपुर-342005
(राजस्थान)
029-12741089http://nstijodhpur.dgt.gov.in
20राजस्थान Rajasthanकेवी नंबर 03 के सामने,
झालाना डूंगरी,
जयपुर 302017
014-12702430http://nstiwjaipur.dgt.gov.in
21तमिलनाडुएनएसटीआई (डब्ल्यू),
सीओई बिल्डिंग,
सरकारी आईटीआई परिसर,
थिरुवेरंबूर, त्रिची
043-12552515http://nstiwtrichy.dgt.gov.in/
22तमिलनाडु10, अलंदूर रोड,
सीटीआई कैंपस,
गिण्डी,
चेन्नई-32
044-22501460http://nstichennai.dgt.gov.in/
23तेलंगानाएनएसटीआई विद्यानगर परिसर,
शिवम रोड,
हैदराबाद
040-27528058http://nstihyderabad2.dgt.gov.in
24तेलंगानाएनएसटीआईडब्लू, विद्या नगर,
शिवम रोड,
हैदराबाद
040-29701475http://nstiwhyderabad.dgt.gov.in/
25तेलंगानाउप्पल रोड,
रामंतपुर,
हैदराबाद,
पिन – 500013
040-27037266http://nstihyderabad1.dgt.gov.in
26त्रिपुराएनएसटीआई फॉर विमेन पीएन कॉम्प्लेक्स,
गुरखाबस्ती अगरतला,
त्रिपुरा 799001
038-12300047http://nstiwagartala.dgt.gov.in
27उतार प्रदेश।एनएसटीआई कानपुर,
208022
051-22296273https://nstikanpur.dgt.gov.in
28उतार प्रदेश।डी-1, सेक्टर 1,
नोएडा
012-02423303http://nstiwnoida.dgt.gov.in
29उतार प्रदेश।6, न्यू कटरा रोड,
इलाहाबाद
053-22640783http://nstiwallahabad.dgt.gov.in
30उत्तराखंडग्रीनपार्क निरंजनपुर,
देहरादून-248171
उत्तराखंड
013-52629310http://nstidehradun.dgt.gov.in/
३१उत्तराखंडटिहरी पुलिया नैनीताल रोड,
हल्द्वानी, पोस्ट ऑफिस काठगोदाम,
जिला। नैनीताल – 263126,
उत्तराखंड
059-46221035http://nstihaldwani.dgt.gov.in
32पश्चिम बंगालएनएसटीआई कोलकाता,
दासनगर,
हावड़ा-711105
033-26531225http://nstihowrah.dgt.gov.in
33पश्चिम बंगालएनएसटीआई (डब्ल्यू),
सीपी-16, सेक्टर-वी,
साल्ट लेक,
कोलकाता-700091
033-23673673http://nstiwkolkata.dgt.gov.in

सीआईटीएस प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500/- का आवेदन शुल्क देना होगा।
  • एससी, एसटी, पीएच, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है।

सीटीआई कोर्स की अवधि 

सीटीआई कोर्स 1 साल का होता है इसमें चार अलग-अलग स्टेशन होते हैं जो तीन-तीन महीने में डिवाइड होते हैं।

इसमें प्रेक्टिकल तथा थ्योरी दोनों का ज्ञान दिया जाता है कोर्स कंप्लीट करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं इस ट्रेनिंग में आपके बच्चों को किस प्रकार पढ़ना है उसकी जानकारी दी जाती है।

CTI College Fees in India

CTI Government College Fees in IndiaCTI Private College Fees in India
यदि आप सीटीआई का कोर्स किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5000 से ₹6000 कोर्स फीस लगती है। यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से सीटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 7000 से ₹20000 कोर्स फीस लगेगी।
आपको कोर्स इंडिया के किसी भी सरकारी कॉलेज से करना होगाभारत में कुछ ऐसी प्राइवेट कॉलेज भी है जहां आपको 20000 से अत्यधिक भी लग सकती है

सीटीआई कोर्स हेतु उम्र सीमा

जो भी विद्यार्थी सीटीआई कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा तय नहीं की गई है कोई भी उम्र के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

यदि न्यूनतम आयु की बात करें तो अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

Minimum age18 year
Maximum age40 year

CTI में Admission कैसे लें?

क्या आप भी सीटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें

एडमिशन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है समय-समय पर कॉलेज द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा कॉलेज की ओर से निर्धारित की जाती है न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 20 वर्ष।

ऑनलाइन आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं मुख्य रूप से नोटिफिकेशन मार्च जून दिसंबर या सितंबर के महीने में जारी किया जाता है।

बहुत बार ऑफलाइन न्यूजपेपर या इंटरनेट के माध्यम से भी आवेदन के लिए सूचना दी जाती हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एंट्रेंस परीक्षा ली जाती हैं।

जितनी भी विद्यार्थी इसके लिए अप्लाई करते हैं वे कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देने जाते हैं एग्जाम का अपना पैटर्न और सिलेबस होता है।

जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होता है उनका नाम लिस्ट में जारी किया जाता है आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से चेक कर सकते हैं।

फिर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन फी जमा करने के लिए कॉलेज में बुलाया जाता है।

इन आसान से स्टेप से आप आसानी से एडमिशन करवा सकते हैं।

सीटीआई कोर्स हेतु एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न

सीटीआई एंट्रेंस परीक्षा में दो प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं या 75% और 25% में बात होता है

75% में आपसे वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं
25% में आपसे ट्रेड से संबंधित थ्योरी सवाल पूछे जाते हैं इसमें मुख्य रूप से गणित और रिजनिंग से सवाल आते हैं

समय की जानकारियां

पेपर को पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है आपको 2 घंटे में शायद सवाल को पूरा करना होता है यह समय कॉलेज की आधार पर अलग-अलग होता है यदि आप सरकारी कॉलेज में अप्लाई करते हैं तो आपको अत्यधिक समय दिया जाता है

सीटीआई परीक्षा की कट-ऑफ

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों में से न्यूनतम कट-ऑफ 33 है।
  • ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 100 में से 29 अंक थी।
  • एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कटऑफ 100 में से 20 अंक थी।

सीआईटीएस परीक्षा के लिए वर्तमान में उपलब्ध परीक्षा केंद्र

सीआईटीएस परीक्षा केंद्र –

  • अगरतला
  • आइजोल
  • बेंगलुरु
  • भुवनेश्वर
  • कालीकट
  • चेन्नई
  • देहरादून
  • जयपुर
  • पोर्ट ब्लेयर
  • इलाहाबाद (प्रयागराज)
  • भोपाल
  • चंडीगढ़
  • दादरा एवं नगर हवेली
  • दिल्ली
  • दुर्गापुर
  • गांधीनगर
  • गया
  • गोरखपुर
  • गुवाहाटी
  • ग्वालियर
  • Haldwani
  • हावड़ा
  • हैदराबाद
  • इंफाल
  • इंदौर
  • ईटानगर
  • जबलपुर
  • जम्मू
  • जामनगर
  • जमशेदपुर
  • जोधपुर
  • कानपुर
  • करीमनगर
  • करनाल
  • कवारत्ती
  • कोहिमा
  • कोलकाता
  • कोटा
  • लेह
  • लखनऊ
  • लुधियाना
  • मुंबई
  • मुजफ्फरपुर
  • मैसूर
  • नागपुर
  • नोएडा
  • पानीपत
  • पणजी (गोवा)
  • पटना
  • पुदुचेरी
  • पुणे
  • रायपुर
  • राजपुरा
  • रांची
  • राउरकेला
  • शिलांग
  • शिमला
  • सिलीगुड़ी
  • एक प्रकार का हंस
  • श्रीनगर
  • त्रिची
  • तिरुवनंतपुरम
  • तुरा
  • उदयपुर
  • वडोदरा
  • विशाखापत्तनम
  • वाराणसी
  • विजयवाड़ा
  • वारंगल

सीटीआई कोर्स हेतु योग्यता

भारतीय नागरिक होना चाहिए।

मानसिक स्वास्थ्य सही होना चाहिए।

विद्यार्थी के पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।

सीटीआई का कोर्स मुख्य रूप से टेक्निकल विद्यार्थियों के लिए होता है यदि आपने पॉलिटेक्निक आईटीआई या फिर बीटेक का कोर्स किया है तो आप सीटीआई का कोर्स कर सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

जिन लोगों ने फिटर, टर्नर, मैकेनिकल जैसे ट्रेड से डिग्री हासिल की है वह भी कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

सीटीआई कोर्स के बाद करियर विकल्प

सीटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको बहुत सारे करियर विकल्प मिलेंगे –

आप कोर्स कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट या प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट में शिक्षक की नौकरी कर सकते हैं।

इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप कोई भी प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपको शिक्षक पद में रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए है।

कॉलेज स्टूडेंट को आप पढ़ा सकते हैं।

गवर्नमेंट टीचर पोस्ट के लिए भी आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं हर साल गवर्नमेंट टीचर पोस्ट के लिए नई नई वैकेंसी निकाली जाती हैं।

सीटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप रेलवे में एक अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं।

यह पद मुख्य रूप से शिक्षा के लिए है तो आप इसे कंप्लीट करने के बाद किसी भी इंस्टिट्यूट में पढ़ा सकते हैं।

ITI Teacher
wireman
turner
motor vehicle mechanic
mechanic
machinery operator
fitter
Electronics Engineer etc.
electrician

सीटीआई कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

प्रत्येक विद्यार्थी के मन में यह सवाल होता है कि मैं इस कोर्स को कंप्लीट करूंगा तो मुझे कितनी सैलरी मिलेगी।

यदि आप सीटीआई का कोर्स करते हैं तो आपको प्रतिमा ₹22000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी दी जाएगी Salary गवर्नमेंट सेक्टर में मिलेगी।

यदि आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो आपको प्रतिमा ₹20000 से लेकर ₹25000 सैलरी दी जाती हैं।

आपका मासिक वेतन आपके एक्सपीरियंस के आधार पर निर्भर करता है यदि आपके पास एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी में और भी ज्यादा वृद्धि हो सकती है।

मुख्य सवाल

सीटीआई कोर्स करके करियर विकल्प क्या-क्या है?

आईटीआई टीचर की नौकरी करना
मैकेनिक
इलेक्ट्रीशियन या बिजली वाला
वायरमैन
मशीनरी संभालने वाला
फिटर
टर्नर
मोटर वाहन मैकेनिक
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर

सीटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

CTI का फुल फॉर्म “Central Training Institute For Instructor” होता है जबकि हिंदी में इसे केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

CTI का कोर्स कितने साल का होता है?

सीटीआई कोर्स 1 साल का होता है।

CTI के बाद जॉब में सैलरी कितनी होती है ?

शुरुआती सैलरी ₹25,000 से ₹30,000 प्रति महीना होती है।

2 thoughts on “CTI Course क्या होता है ? सीटीआई फुल फॉर्म – फ़ीस, योग्यता व अन्य जानकारी”

Leave a Comment