DSP Kaise Bane – डीएसपी (DSP) कैसे बनें जाने सैलरी,योग्यता,फीस, कार्य

admin

DSP Kaise Bane - डीएसपी (DSP) कैसे बनें जाने सैलरी,योग्यता,फीस, कार्य

DSP kaise bane – डीएसपी उप पुलिस अध्यक्ष क्या आपने क्या नाम सुना है यह एक पुलिस विभाग का ऊंचा पद होता है इस पद को पाने के लिए लोग दिन – रात कड़ी मेहनत करते हैं इस पद पर जो व्यक्ति होता है उसे पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है जिस आधार पर वह किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर निरक्षण कर सकता है उसे किसी से भी परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं होती डीएसपी का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता हैं।

क्या आपको डीएसपी की पूरी जानकारी है यदि आप डीएसपी बनना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए और जानकारी का लाभ उठाना चाहिए तो लिए चर्चा करते हैं। डीएसपी कैसे बने योग्यताएं आयु सीमा चयन प्रक्रिया वेतन कितनी दी जाती है और सिलेक्शन कैसे होता हैं। सभी जानकारी पर नजर डालते हैं।

डीएसपी का Full Form क्या होता है?

डीएसपी का फुल फॉर्म हिंदी तथा अंग्रेजी में जानते हैं हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता हैं।

अंग्रेजी में Deputy Superintendent of Police (डिस्प्यूट सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस) कहां जाता है।

DSP in EnglishDeputy Superintendent of Police
DSP in Hindiउप पुलिस अधीक्षक

डीएसपी (DSP) किसे कहते है?

जब आप कोई बनना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में सबसे पहले यह जानना चाहिए कि वह पद होता क्या है तो आईए जानते हैं डीएसपी पद होता क्या है डीएसपी पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते हैं उनमें से एक होता है डीएसपी यहां पर एक अधिकारी का पद है इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है यह बहुत कठिन परीक्षा होती है।

पुलिस विभाग का यह पद बहुत ही जिम्मेदारियां से भरा होता है डीएसपी अधिकारी जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं पुलिस विभाग में जितने भी पद होते हैं उन सभी पदों पर कर्मचारियों को निर्देश देना दिशा दिखाने का कार्य डीएसपी अधिकारी को सौप जाता है।

उसे जिले में हो रही समस्याओं के ऊपर ध्यान देना अपराध को कम करना और अन्य सभी जिम्मेदारियां डीएसपी के पास होती है और उन्हें जिले में शांति बनाए रखना होता है लोगों की समस्याओं को सुनना समझना और उसका समाधान करना।

डीएसपी जनता की हितों के लिए कार्य करता है इनका सबसे पहले कार्य होता है जनता को सुरक्षित सुबह और रात देना।

डीएसपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं

डीएसपी बनने के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन की डिग्री लेना आवश्यक है।

अभी के समय में ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या यू कहा जाए तो ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप नौकरी पाने की योग्य हो जाते हैं।

यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा हर साल निकल जाती है आपको यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।

यदि आप ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं तो अभी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं लेकिन आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अपना अंक पत्र देना होगा अंतिम वर्ष का।

12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने

बहुत से लोग 12वीं पास करते हैं और यह सोचते हैं कि हम 12वीं के बाद डीएसपी बन सकते हैं तो आईए जानते हैं आप 12वीं पास करने के बाद डीएसपी बन सकते हैं या नहीं।

तो दोस्तों 12वीं कंप्लीट करने के बाद आप डीएसपी पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है ग्रेजुएट 3 सालों का होता है और आपको यह डिग्री लेनी आवश्यक है।

इसके बाद आप यूपीएससी द्वारा निकल गई परीक्षा के लिए आवेदन करें और उसमें पास हो।

परीक्षाएं चरणों के आधार पर ली जाती हैं और बहुत सारे प्रक्रिया होते हैं।

इसके बाद ही आप इस पद पर नियुक्त हो पाएंगे।

मासिक वेतन

डीएसपी अधिकारी पद के लिए मासिक वेतन प्रतिमा 53100/- से लेकर 167800/- के बीच दिया जाता हैं।

प्रत्येक राज्यों में इसके लिए अलग-अलग सैलरी का निर्धारण किया जाता है रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राज्यों में वेतन ₹73915 दिए जाते हैं।

साथ ही आपको अनेक प्रकार के ग्रेड पे और अलाउंस भी दिए जाते हैं।

CategorySalary
Pay Level9
Pay Band PB-2 (9300 to 34800) 
Grade Pay5400
Pay Scale 53100/-  – 1,67,800/-
Basic Salary₹ 53100 /-
Maximum Salary (Without Any Promotion)₹1,67,800/-
Dearness Allowance (DA) ₹20178/- (38% Of Basic Pay)
House Rent Allowance (HRA)₹14337/- (27% Of Basic Pay)
Transport Allowance (TA) ₹7200/- to ₹10000/-
Starting In Hand Salary₹119864/- per month (Approx)

डीएसपी के पद के लिए आरोही क्रम  

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) →

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) → 

पुलिस अधीक्षक (SP) →

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) →

पुलिस महानिरीक्षक (DIGP) →

पुलिस महानिरीक्षक (IGP) →

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) →

पुलिस महानिदेशक (DGP) आदि

डीएसपी सेलेक्शन प्रोसेस

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

डीएसपी परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है इसके लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू देना होता हैं।

प्रारंभिक परीक्षा – यह परीक्षा का पहला चरण होता है आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है इसमें जनरल स्टडी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और 150 अंक निर्धारित होते हैं वैकल्पिक विषय 300 अंकों के होते हैं।

मुख्य परीक्षा – जितने भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल जाती है इस परीक्षा में अनिवार्य विषय भारतीय भाषा के लिए 300 अंक अंग्रेजी में 300 अंक निबंध 200 अंक जनरल स्टडी 300 वैकल्पिक विषय के लिए अंक 2 डिजिटल में निर्धारित किए गए हैं।

साक्षात्कार इंटरव्यू – जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों चरणों को पास करता है उसे पर्सनल इंटरव्यू के लिए ईमेल भेजा जाता है इसमें आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और आपकी मानसिक स्तर की जांच की जाती है इसे पास करने के बाद आपको डीएसपी पद पर नियुक्ति दी जाती है।

PaperSubjectMarks
Paper IGeneral Aptitude Test (Objective Type)
1. General studies
2. Numerical Abillity & Computer Proficiency
3. Constitution of India
300
Paper IIEnglish (Qualifying Paper) Descriptive Type
Part A- Essay
Part B- Comprehension passages, precis writing,
simple grammar and other aspects of language testing
200
Paper IIICriminal Law (Descriptive Type)
Part – A
Criminal Justice System and Constitutional Protection
The Indian Penal Code, 1860
The Indian Evidence Act, 1872
The Delhi Special Police Establishment Act, 1946
The Arms Act, 1956
Part – B
The Code of Criminal Procedure, 1973
The Prevention of Corruption Act, 1988
The Information Technology Act, 2000
The Prevention of Money Laundering Act, 2002
The Fugitive Economic Offenders Act, 2018
The Central Vigilance Commission Act, 2003
300
Personality Test/ Interview200

DSP Exam Syllabus

StageSubjectTopics
PreliminaryGeneral Studies – Paper 1• Current events
• history of India
• Indian and World Geography
• Indian Polity and Governance
• Economic and Social Development
• Environmental Ecology
• General Science
PreliminaryGeneral Studies – Paper 2• Comprehension
• Interpersonal skills
• Logical reasoning and analytical ability
• Decision-making and problem-solving
• General mental ability
• Basic numeracy
• Data interpretation
MainsPaper 1Essay writing on various topics
MainsPapers 2 to 5• General Studies
• History, Geography
• Polity, Economy
• Environment
• Science and Technology
MainsPapers 6 to 9Optional subjects chosen by the candidate
InterviewPersonality test assessing the candidate’s leadership, communication, and interpersonal skills

प्रीलिमिनरी एग्जाम सिलेबस

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते वक्त सबसे पहले आपको उसे परीक्षा का पैटर्न और उसे परीक्षा की सिलेबस क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी हैं।

आपको परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यदि आप किसी भी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो आपसे एक तिहाई अंक काटे जाते हैं।

प्रारम्भिक परीक्षा पेपर-1प्रारम्भिक परीक्षा पेपर-2
भारतीय इतिहाससंचार कौशल
सामान्य विज्ञानपारस्परिक कौशल
भारतीय राजनीतिअंग्रेज़ी का कौशल
वर्तमान घटनाएंइंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
सामान्य मुद्देभाषा कौशल (उम्मीदवार द्वारा चुनी गयी भाषा)
भारतीय भूगोलनिर्णय लेने का कौशल
विश्व का भूगोलसमस्या सुलझाने की क्षमता
सामाजिक विकासमानसिक क्षमता
आर्थिक विकासमूल संख्या

मैन एक्जाम सिलेबस

मुख्य परीक्षाओं में कुल 9 पेपर होते हैं इन 9 पेपर में आपके साथ पेपर क्लियर करना होता है और बचे दो पेपर का अंक मेरिट लिस्ट के आधार पर डिसाइड किया जाता है परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है।

मुख्य एक्जाम पेपर सिलेबस
निबंध लेखन (Essay)किसी भी विषय पर निबंध लिखना होता है।
सामान्य अध्ययन (General Studies) 1भारतीय विरासत, संस्कृति, भूगोल
सामान्य अध्ययन 2संविधान, शासन, सामाजिक न्याय
सामान्य अध्ययन 3प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन
सामान्य अध्ययन 4नैतिकता, ईमानदारी (Integrity) और योग्यता (Aptitude)
वैकल्पिक विषय 1उम्मीदवार द्वारा चुने गये विषय की परीक्षा
वैकल्पिक विषय 2उम्मीदवार द्वारा चुने गये विषय की परीक्षा
पेपर 1भारतीय भाषा (भारतीय भाषा में से चुनी गयी किसी भाषा की परीक्षा)
पेपर 2अंग्रेजी भाषा

Eligibility Criteria

  • पुरुष उमीदवार कि लम्बाई 168 cm होनी चाहिए।
  • महिला उमीदवार के लिए लम्बाई 155 cm चाहिए।
  • अनुसूची जनजातियाँ के लिए लम्बाई में 5 cm तक छुट मिलता है।
  • पुरुष के लिए सीना बिना फुला 84cm और फुलाकर 89 cm तक होनी चाहिए।
CriteriaRequirement
NationalityIndian citizen
Age Limit⁕ 21-30 years (General)
⁕ 21-35 years (SC/ST)
Educational QualificationGraduation from a recognized board/university in any stream
Physical Standards (Male)⁕ Height: 168 cm
⁕ Chest: 84 cm (with 5 cm expansion)
Physical Standards (Female)Height: 155 cm
Promotion (State Police)Must hold a higher rank in the service and meet the required criteria
Age Limit (MPSC)⁕ 19-38 years (General)
⁕ Relaxations for reserved categories as per rules
Physical Standards (MPSC Male)⁕ Height: 165 cm
⁕ Chest: 84 cm (with 5 cm expansion)
Physical Standards (MPSC Female)⁕ Height: 157 cm
⁕ Weight: 50 kg
Eyesight (MPSC)6/6 or 6/9 without glasses
Medical FitnessFree from any physical or mental disability that may affect performance as DYSP/ACP

आयु सीमा

जितने भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी जाती है विशेष प्रकार के क्रांतिकारी को छूट भी दी जाती है यदि आप ओबीसी हैं ऐसी है सेंट है और पीडब्ल्यूडी है तो नीचे अपनी आयु सीमा चेक कर सकते हैं।

  • जनरल केटेगरी : 21 – 40 वर्ष
  • OBC केटेगरी : 21 – 45 वर्ष
  • SC/ST केटेगरी : 21 – 45 वर्ष
  • PWD : 21 – 55 वर्ष

परीक्षा की तैयारी कैसे करें

यदि आप यूपीएससी द्वारा निकाली गई डीएसपी ऑफिसर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप नीचे बताएंगे तरीकों के अनुसार तैयारी कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपना एक दिनचर्या बनाना होगा।

यह जरूरी नहीं कि आप दिन भर में 10 घंटे 12 घंटे 20 घंटे पढ़ो जरूरी यह है कि आप किस प्रकार पढ़ते हैं और चीजों को कितनी जल्दी समझते हैं।

दिन भर में आप अगर केवल 8 घंटे भी पढ़ते हैं तो आप इस परीक्षा को आराम से पास कर सकते हैं।

चीजों को जल्दी समझना और शार्ट ट्रिक याद करना इन चीजों पर हम ध्यान देना चाहिए।

आप इंटरनेट के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं।

तैयारी करने के लिए बहुत सारे कोचिंग सेंटर है आप उनका भी इस्तेमाल ले सकते हो।

इस परीक्षा में फिजिकल टेस्ट होता है जिसके लिए आपको 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू करनी होती है।

सबसे जरूरी है आपको सुबह उठकर व्यायाम करना अपने शरीर को स्वस्थ दिमाग को तेज और खुद को तंदुरुस्त रखना।

परीक्षा की तैयारी आसान करने के लिए आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारियां ऊपर दी गई है।

इंटरव्यू के लिए आपको खुद को आईने के सामने रखकर बोलना सीखना होगा।

निष्कर्ष

अपने यहां पर डीएसपी कैसे बने पूरी जानकारियां प्राप्त की है साथ ही आपको समझाया गया कि आप किस प्रकार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं परीक्षा का पैटर्न क्या है आपकी योग्यताएं क्या होनी चाहिए सैलरी फीस आदि सारी जानकारियां आपको इस लेख के माध्यम से बताई गई है।

हम आशा करते हैं कि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो यदि जानकारियां लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment