B.A 1st 2nd & 3rd Year Subject List

admin

B.A 1st 2nd & 3rd Year Subject List

BA All Subject List – क्या आप भी 12वीं पास के बाद बीए करने की सोच रहे हैं तो चलिए आज आपको हम बताते हैं कि 12वीं पास होने के बाद आप BA या ग्रेजुएट की डिग्री कैसे हासिल कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन य B.A की पढ़ाई 3 साल की होती है यदि आप भी B.A का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि B.A में कितने सब्जेक्ट होते हैं और कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं B.A का कोर्स कितने सेमेस्टर का होता है यदि आपको यह सभी बातें नहीं पता है तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ग्रेजुएशन की डिग्री में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं उनके बारे में आपको पूरी जानकारियां बताएं गई हैं।

कोर्स का नाम बी.ए (B.A)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट्स
कोर्स ड्यूरेशन 3 साल (6 सेमेस्टर)
योग्यता 40-50% प्रतिशत अंको के साथ 12वीं
प्रवेश मेरिट या एंट्रेंस एग्जाम

Table of Contents

BA क्या होता है?

BA यानी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स यह कोर्स 3 साल का होता है और इसमें कुल 17 सब्जेक्ट होते हैं यह अच्छे सेमेस्टर में बात होता है प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

विद्यार्थियों को प्रत्येक सब्जेक्ट पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती वह अपनी पसंद के हिसाब से विषयों का चयन करते हैं मुख्यतः आपको तीन या चार सब्जेक्ट ही पढ़ाई करनी होती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप वे सभी सब्जेक्ट में से किस सब्जेक्ट को चुनते हैं सब्जेक्ट का चुनाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

टॉप बीए कोर्सेज – BA Subject List In Hindi

मुख्य रूप से यह पांच सब्जेक्ट है जो आपको प्रत्येक कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं

  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • मनोविज्ञान
  • सोशल साइंस

जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं आर्ट्स से कंप्लीट करते हैं वही आगे ग्रेजुएशन में बैचलर आफ आर्ट्स को चुनते हैं यह विशेष रूप से आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए होता हैं।

इस प्रकार जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं साइंस लेकर कंप्लीट करते हैं उन्हें बीएससी ग्रेजुएशन में चुनाना होता है और जो विद्यार्थी कक्षा बारहवीं कॉमर्स में कंप्लीट करते हैं उन्हें ग्रेजुएशन करने के लिए बीकॉम करना होता है

BA में मुख्य रूप से बहुत सारे कोर्स होते हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी हैं।

आप बहुत सारे विषयों में BA की डिग्री हासिल कर सकते हैं आपके यहां पर टॉप BA कोर्स के बारे में जानकारियां दी गई हैं।

  • BA English
  • BA Hindi
  • BA English Literature
  • BA Fine Arts
  • BA Psychology
  • BA Archaeology
  • BA Social Work 
  • BA Rural Development 
  • BA Music
  • BA History
  • BA Communication Studies
  • BA Economics
  • BA Sociology 
  • BA Philosophy 
  • BA Political Science
  • BA Journalism and Mass Communication
  • BA Geography 
  • BA Theology
  • BA Anthropology
  • BA Public Administration
  • BA LLB
  • BA Home Science
  • BA Physical Education
  • BA Functional English

B.A. के कुल सब्जेक्ट के नाम

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में मुख्य रूप से इंग्लिश हिंदी इतिहास जैसे सब्जेक्ट होते हैं यहां पर आपको कुछ B.A सब्जेक्ट लिस्ट की जानकारियां दी गई है।

अंग्रेज़ी
सोशियोलॉजी
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 
फिलोसॉफी 
साइकोलॉजी
हिस्ट्री
राजनीति शास्त्र
शिक्षाशारीरिक शिक्षा
सोशल वर्क
पर्यावरण विज्ञान
फाइन आर्ट्स
आर्कियोलॉजी

एंथ्रोपोलॉजी 
रिलीजियस स्टडी
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
कानून
स्टेटिस्टिक्स
कार्यात्मक अंग्रेजी

बीए के लिए भारत के टॉप यूनिवर्सिटी

यदि आप BA का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको भारत में बहुत सारी टॉप यूनिवर्सिटीज मिलेगी जहां से आप यह का कोर्स कर सकते हैं और आपके यहां पर अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आप आगे अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

भारत के प्रमुख बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कॉलेज के नाम –

  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  • गार्गी कॉलेज, दिल्ली
  • रामजस कॉलेज, दिल्ली
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज, कोलकाता
  • उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद

बीए के लिए विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी

यदि आप भारत के बाहर से भी बैचलर आफ आर्ट्स का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे टॉप यूनिवर्सिटीज मिलेंगे जहां से आप कोर्स कर सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं बीए के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार है

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी  
  • पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटिकल स्टडीज, साइंसेज पो पेरिस 
  • लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी 
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 
  • प्रिंसटन यूनिवर्सिटी 
  • कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले 
  • येल यूनिवर्सिटी  
  • ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी।

बीए अंग्रेजी के सब्जेक्ट

प्रत्येक विषय में अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं यदि आप BA अंग्रेजी में करना चाहते हैं तो अंग्रेजी के अंतर बहुत सारे सब्जेक्ट आते हैं जिनकी जानकारियां नीचे सारणी में बताई गई हैं।

यूरोपियन रियलिज्म ऑफ द नाइन्टीन्थ सेंचुरी
लिटरेरी क्रिटिसिज्म
वर्ल्ड लिटरेचर 
अमेरिकन लिटरेचर
यूरोपियन क्लासिकल लिटरेचर
पोस्ट कॉलोनियां लिटरेचर
लिटरेचर एंड सिनेमा
इंडियन क्लासिकल लिटरेचर
मॉर्डन यूरोपियन ड्रामा
ब्रिटिश लिटरेचर
आफ्टर वर्ल्ड वार II
ब्रिटिश रोमांटिक लिटरेचर
इंग्लिश पोएट्री: द प्री रोमांटिक टू द विक्टोरिया
फीमेल राइटिंग लिटरेरी थ्योरी
इंग्लिश ड्रामा: फ्रॉम एलिजाबेथन टू विक्टोरिया

बीए अर्थशास्त्र के विषय

इंट्रोडक्टरी माइक्रो इकोनॉमिक्स
इंट्रोडक्टरी मैक्रो इकोनॉमिक्स
इंट्रोडक्टरी इकोनोमैट्रिक्स
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स
मैथमेटिकल मेथड ऑफ इकोनॉमिक्स
बिज़नेस इकोनॉमिक्स
डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स
एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स

बीए मनोविज्ञान के विषय

डेवलपमेंटल साइकोलॉजी
एजुकेशनल साइकोलॉजी
सोशल साइकोलॉजी
इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
साइकोसिस
गाइडेंस एंड काउंसलिंग
प्रोजेक्ट वर्क
फील्ड वर्क
फोरेंसिक साइकोलॉजी
स्पोर्ट्स साइकोलॉजी

बीए भूगोल के विषय

भौतिक भूगोल
कार्टोग्राफिक तकनीक
औशेयनोग्रफ़ी
पर्यावरण भूगोल
विकास के स्थानिक आयाम
भौगोलिक सोच का विकास
सामाजिक भूगोल
डिजास्टर मैनेजमेंट
रीजनल प्लानिंग: केस स्टडीज
ज्योग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम 
गरूरल डेवलपमेंट

बीए सोशियोलॉजी के विषय

इंट्रोडक्शन ऑफ सोशियोलॉजी
इकोनॉमी एंड सोसायटी
जेंडर सेंसटाइजेशन
सोशल इन्वेस्टिगेशन मेथड्स
रिलीजन एंड सोसायटी
सोशियोलॉजिकल थ्योरी
सेक्स एंड सेक्सुअलिटी
सोशल रिसर्च टेक्निक

बीए एंथ्रोपोलॉजी के विषय

ह्यूमन जेनेटिक्स
इंट्रोडक्शन टू सोशल एंथ्रोपोलॉजी
इंट्रोडक्शन टू बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजी
प्राइमेट बायोलॉजी/ सेल बायोलॉजी
एंथ्रोपॉलजी ऑफ रिलीजन, पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमी
बायोस्टेटिस्टिक्सएंड डाटा एनालिसिस
बायोलॉजिकल डायवर्सिटी इन ह्यूमन पॉपुलेशन
ह्यूमन इकोलॉजी: सोशल एंड कल्चरल डाइमेंशंस
जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स

बीए इतिहास के विषय

एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री
मेडिवाल इंडिया
ट्रांसफॉर्मेशन फ्रॉम मॉडर्न टू प्रेजेंट इंडिया
एंसिएंट वर्ल्ड हिस्ट्री
पॉलिटिकल थ्योरी
प्री एंड पोस्ट कॉलोनाइजेशन
यूएसए एंड यूएसएसआर हिस्टरी
यूरोपियन इंटीग्रेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन

बीए फाइन आर्ट्स के विषय

एसेथेटिक
पोट्रेट पेंटिंग
एनवायरनमेंट एजुकेशन
हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स
कंपोजिशन पेंटिंग
ग्राफिक प्रिंटमेकिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग
सिरेमिक एंड मोल्ड्स
लाइफ स्टडी
प्रिंटमेकिंग
इलस्ट्रेशंस
पोस्टर डिजाइनिंग
स्टोन वुड कार्विंग

बीए जर्नलिज्म के विषय

हिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन मीडिया
इंडिया स्टेट एंड डेमोक्रेटिक पॉलिटी
कम्युनिकेशन एंड मास कम्युनिकेशन: कांसेप्ट एंड प्रोसेस
इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म
डेवलेपमेंट कम्युनिकेशन एंड रूरल जर्नलिजम
मीडिया एंड कल्चरल स्टडीज
आईटी एंड ऑनलाइन जर्नलिजम

बीए पॉलिटिकल साइंस के विषय

कंटेंपरेरी पॉलिटिकल थ्योरी
पॉलिटिकल थिंकिंग साइंस मार्क्स
रिसर्च मेथोडोलॉजी
कॉम्प्रेटिव पॉलिटिक्स
वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट
पॉलिटिक सोशियोलॉजी
एंसिएंट पॉलिटिकल थॉट
थ्योरीज ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
सोशल मूवमेंट्स एंड रिवॉल्यूशंस
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स

बीए एलएलबी के विषय

एनवायरनमेंटल लॉ
कॉरपोरेट लॉ
इंटेलेकुलेट प्रॉपर्टी लॉ (आईपीआर)
ह्यूमन राइट्स
क्रिमिनल लॉ
कांस्टीट्यूशन लॉ
लीगल फिलोसॉफी
लीगल साइकॉलजी
मैरीटाइम लॉ
एग्रीकल्चर एंड फूड रेगुलेशन
साइबर लॉ
लीगल राइटिंग एंड रिसर्च
प्राइवेट एंड पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
फैमिली लॉ
लेबर लॉ एंड एंप्लॉयमेंट लॉ
ट्रांसनेशनल लॉ

इग्नू में बीए विषय

यदि आप इग्नू से BA करते हैं तो आपको वहां पर मुख्य रूप से यह विषय दिए जाएंगे – विषय कुछ इस प्रकार है

  1. एंथ्रोपॉलजी
  2. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 
  3. अर्थशास्त्र
  4. मनोविज्ञान
  5. गणित
  6. उर्दू
  7. इतिहास
  8. अंग्रेज़ी
  9. राजनीति विज्ञान
  10. समाज शास्त्र
  11. दर्शन
  12. हिन्दी
  13. संस्कृत

बीए ऑनर्स विषय सूची।

  • अंग्रेज़ी
  • समाज शास्त्र
  • पत्रकारिता एवं जनसंचार
  • दर्शन
  • मनोविज्ञान
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • शिक्षा/शारीरिक शिक्षा
  • पत्रकारिता
  • सामाजिक कार्य
  • पर्यावरण विज्ञान
  • ललित कला
  • पुरातत्त्व
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • भाषा कोर्स 
  • माध्यम पढ़ाई
  • धार्मिक अध्ययन
  • लोक प्रशासन
  • कानून

बीए करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

जितने भी उम्मीदवार BA का कोर्स करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए मुख्य बातों को पूरा करना आवश्यक है –

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करना आवश्यक है

12वीं में आपको 70% से अत्यधिक अंक प्राप्त करने हैं।

सबसे पहले आप कोर्स का चुनाव करें कि आप किस विषय में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं

फिर आपको ऑनलाइन टेस्ट देने होंगे यदि कॉलेज द्वारा आपको ऑफलाइन कहा जाए तो आपको ऑफलाइन माध्यम से कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए परीक्षा देनी होती हैं।

कॉलेज द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को एकत्रित करें

यदि आप किसी भी कॉलेज में अप्लाई करते हैं चाहे वह भारत के अंदर या भारत के बाहर हो तो आपको एप्लीकेशन भीम ऑनलाइन माध्यम से पूरी करनी होती हैं

आप उसे कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यदि आप परीक्षा में पास होते हैं तो आपको आगे के प्रक्रिया के लिए ईमेल किया जाता है

इसके बाद आपको इंटरव्यू राउंड क्लियर करना होता है

फिर आपको उसे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए और साथ ही आपको एप्लीकेशन फी स्कॉलरशिप आदि जैसे फी को पे करना होता हैं।

इसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं.

पात्रता मानदंड

बीए के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जो भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा CUET के लिए उपस्थित होना होगा।
  • अधिकतर विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवश्यक दस्तावेज़

आवेदन करने के लिए आपको मुख्य रूप से बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो आपका एडमिशन में काम आती है उन दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार हैं।

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण

12वीं के बाद कर सकते हैं ये सभी कोर्स

12वीं कंप्लीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं जिसे आप चुनाव कर सकते हैं यहां पर आपको 12वीं के बाद कुछ विशेष कोर्स के नाम बताए गए हैं जिनको आप कर सकते हैं।

  • बीए/बीबीए
  • होटल मैनेजमेंट
  • बीए-जेएमसी
  • बीए-एलएलबी
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • एनीमेशन
  • फैशन डिजाइनर

BA 1st Year का सम्पूर्ण सिलेबस

सब्जेक्ट्स सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
इंग्लिश An introduction to literary studies :  What is Literature?, Reading Poetry, Reading Prose,Reading Drama, Readings: Issues in Literature, Culture, and Criticism

European classical literature : Introduction to European Classical Literature, Homer, Sophocles, Discussion: Old Comedy, Roman Comedy, The Bible, Sappho, Prescribed selections
Indian classical literature : Introduction to Indian Classical Literature, The Mahabharata, Kalidasa, Sudraka, Introduction to Atikal, Deb Sen, ‘A Woman’s Retelling of the Rama Tale

British literature 1: from medieval to the renaissance : Introduction to early and late medieval literature, The Wife’s Lamen, Poetry, Introduction to Shakespeare, Reading
हिस्ट्री भारत का इतिहास-1 : रिकंस्ट्रक्शन ऑफ़ अन्सिएंट इंडियन हिस्ट्री, प्री हिस्टोरिक हंटर गेदरर्स, अडवेंट ऑफ़ फ़ूड प्रोडशन, हड़प्पा सभ्यता, सोशल स्ट्रैटिफिकेशन, पोलिटिकल एफिलिएशन, रिलिजन एंड फिलोसफी, आर्यन प्रॉब्लम

सोशल स्ट्रक्चर एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द एन्सिएंट वर्ल्ड : एवोल्यूशन ऑफ़ मैनकाइंड, फ़ूड प्रोडक्ट्स, नोमेडिक ग्रुप्स इन सेंट्रल एंड वेस्ट एशिया, स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट ग्रीस, ब्रोंज ऐज सिविलाईजेशन, पॉलिसीस इन एन्सिएंट ग्रीस
कॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
भारत का इतिहास 2 : इकॉनमी एंड सोसाइटी (from 300 BC to AD 300), चेंजिंग पोलिटिकल पैटर्न्स (c. 300 BCE to c. 300 BCE), टुवर्ड्स अर्ली मेडिएवल इंडिया (from about CE 4th century CE to CE 750), रिलिजन, फिलोसफी एंड सोसाइटी  (circa 300 BCE–750 CE), कल्चरल डेवलपमेंट्स (circa 300 BCE – CE 750)

सोशल फार्मेशन एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द मेडिएवल वर्ल्ड : स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट रोम, रिलिजन एंड कल्चर इन एन्सिएंट रोम, क्राइसिस ऑफ़ द रोमन एम्पायर, इकनोमिक डेवलपमेंट इन यूरोप फ्रॉम 7th टू 14th सेंचुरी, रिलिजन एंड कल्चर इन मेडिएवल यूरोप, सोसाइटी इन द सेंट्रल इस्लामिक लैंडकॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
इकोनॉमिक्स इंट्रोडक्टरी माइक्रोइकोनॉमिक्स : एक्सप्लोरिंग द सब्जेक्ट्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स, मार्केट्स एंड वेलफेयर, फैमिली, फर्म एंड परफेक्ट, मार्केट स्ट्रक्चर, इमपरफेक्ट मार्केट स्ट्रक्चर, इनपुट मार्केट

मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 1 : इनिशियल, फंक्शन ऑफ़ रियल वेरिएबल, सिंगल वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन, इंटीग्रेशन ऑफ़ फंक्शन, डिफरेंशियल एक्वेशन
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-Iजनरल इलेक्टिव Course-I
इंट्रोडक्टरी मैक्रोइकॉनॉमिक्स : इंट्रोडक्शन टू मैक्रोइकॉनॉमिक्स एंड नेशनल इनकम एकाउंटिंग, वेल्थ, इन्फ्लेशन, क्लोज्ड इकॉनमी इन द शार्ट रन

मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 2 : डिफरेंशियल एक्वेशन, लीनियर एल्जेब्रा, फंक्शन ऑफ़ सेवरल रियल वेरिएबल, मल्टी वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन, 
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-IIजनरल इलेक्टिव Course-II
सोशिओलॉजीइंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-I : नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी , सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन 

सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –I : इंट्रोडक्शन, सोशल इंस्टीट्यूशन, विसुअल प्रोग्राम
इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-II: नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी- सोशियोलॉजी एंड इट्स रिलेशनशिप विद अदर सोशल साइंस, सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन 

सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –II : इंडिया एस एन ऑब्जेक्ट ऑफ़ नॉलेज, सोशल चेंज, कम्युनलिस्म, सेकुलरिज्म एंड नेशनलिस्म, कंटेम्पररी सोर्स ऑन इंडियन सोसाइटी
साइकोलॉजीइंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी: इंट्रोडक्शन, फीलिंग, लर्निंग एंड इंस्पिरेशन, मेमोरी

स्टैटिस्टिकल मेथड्स फॉर साइकोलॉजिकल रिसर्च-1: इंट्रोडक्शन, फ़्रीक्वेंसी डिस्ट्रीब्यूशन, पर्सेंटाइल और परसेंटाइल रैंक, ग्राफ़िक रिप्रजेंटेशन ऑफ़ डाटा, मेसर सेंट्रल टेन्डेन्सी, मेसर ऑफ़ वरिएबिलिटी, स्टैंडर्ड (जेड) स्कोर, नॉर्मल प्रोबैबिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन, कोरिलेशन, रैंडम सैंपलिंग एंड सैंपलिंग डिस्ट्रीब्यूशन, एनवायर्नमेंटल साइंस 
बायोसाइकोलॉजी : इंट्रोडक्शन टू बायोसाइकोलॉजी, वर्किंग ब्रेन, आर्गेनाइजेशन ऑफ़ द नर्वस सिस्टम, न्यूरोएंडोक्राइन सिस्टम

साइकोलॉजी ऑफ़ इंडिविजुअल डिफरेंसेस : पेर्सोना, इंटेलिजेंस, इंडियन पर्सपेक्टिव, एन्हैंस इंडिविजुअल एबिलिटी, इंग्लिश कम्युनिकेशन 

पॉलिटिकल साइंस अंडरस्टैंडिंग पॉलिटिकल थ्योरी, कंस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया, इंग्लिश लैंग्वेज, एनवायर्नमेंटल साइंस
जनरल इलेक्टिव-
पोलिटिकल थ्योरी – कॉन्सेप्ट्स एंड डिबेट, पॉलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया
जनरल इलेक्टिव-II 
जियोग्राफी जिओमोरफोलॉजी: प्रोसेस एंड डेवलपमेंटकार्टोग्राफिक टेक्निक्स ( प्रैक्टिकल) जनरल इलेक्टिव सब्जेक्टह्यूमन जियोग्राफी : पॉपुलेशन, स्पेस एंड सोसाइटी सेट्लमेंट्सथीमैटिक कार्टोग्राफी (प्रैक्टिकल)जनरल इलेक्टिव सब्जेक्ट

निष्कर्ष

आज हमने जाना बैचलर आफ आर्ट्स फर्स्ट सेकंड थर्ड ईयर सब्जेक्ट लिस्ट यहा आपको सुबजेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है जिसके माध्यम से आप जान सकते हो कि B.A. में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं और आप उसे आधार पर अपने विषयों का चुनाव कर सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारियां पसंद आए तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें।

यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment