CAT kya hai – कैट (CAT) परीक्षा क्या है? CAT Exam Syllabus 2025 hindi & English

admin

CAT kya hai - कैट (CAT) परीक्षा क्या है? CAT Exam Syllabus 2025

CAT Kya Hai – आज के इस समय में सभी अपने पसंदीदा कोर्स को करना चाहते हैं अपने सपनों को उड़ान दे रहे हैं बहुत सारे नए-नए कोर्स आ रहे हैं लोग उन्हें कर रहे हैं और अपने भविष्य को बेहतर से बेहतरीन बना रहे हैं।

आज के नए समय में नए-नए कोर्स आ गए हैं जैसे कि बा आज के समय में बा भारत का एक प्रचलित कोर्स बन चुका है जिसे सभी करना चाहते हैं इससे पूरा करने के बाद आप आसानी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश कर सकते हैं।

अगर आपका भी सपना है एमबीए करने का तो आपको बा में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है और यह परीक्षा आम परीक्षाएं नहीं होती इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है एमबीए के लिए CAT (कैट) परीक्षा करवाई जाती है।

समझते हैं कि कैट (CAT)परीक्षाएं क्या होती हैं हम कैसे कैट परीक्षा पास कर सकते हैं इसके लिए जरूरी योग्यताएं क्या होनी चाहिए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

CAT kya hai – कैट (CAT) परीक्षा क्या है?

आपने कभी ना कभी कैट परीक्षा का नाम तो सुना ही होगा कैट एक प्रवेश परीक्षा है जिस देश में लगभग 156 शहरों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है या परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप को प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज के मास्टर कोर्स में एडमिशन दिया जाता हैं।

यह कोई आम परीक्षा नहीं है इस परीक्षा के लिए लाखों लोग तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि उन्हें एक अच्छा कॉलेज मिल सके जिससे वह आगे की पढ़ाई शानदार तरीके से कर सके और एक अच्छा प्लेसमेंट प्रकार अपने लाइफ को सेट कर सके।

इन सभी प्रसिद्ध कॉलेज में भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद छात्रों को रोजगार का मौका उपलब्ध करवाती हैं जिसे हम प्लेसमेंट का नाम देते हैं कई बार वर्ष के अंत में बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रसिद्ध कॉलेज में आती है और विद्यार्थियों को इंटरव्यू लेने के बाद सिलेक्ट करती हैं।

हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस बार इंजीनियरिंग छात्र कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ताकि उन्हें एक अच्छा कॉलेज मिल सके कैट परीक्षा का आयोजन IIMS एम्स द्वारा करवाया जाता है छात्रों के लिए इस परीक्षा को देना आसान नहीं होता जिसकी वजह से इस परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता हैं।

कैट (CAT) परीक्षा के लिए योग्यताये

अगर आप भी कैट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको कुछ योग्यताओं को पालन करना आवश्यक है अगर आप इन योग्यताओं को फॉलो नहीं करते तो आप इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते –

इस परीक्षा को मास्टर डिग्री कोर्स के लिए दिया जाता है इसलिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।

आप अपने बैचलर के मार्कशीट में 50% से अत्यधिक अंक लेट हो तभी आपको इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है कुछ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट दी जाती है।

बैचलर डिग्री के बाद छात्रों के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं होती।

इस परीक्षा के लिए Number of Attempts की कोई सीमा तय नहीं की गई है।

किसी भी आयु के लोग इस CAT परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप बैचलर डिग्री में है और आपकी पढ़ाई का यह आखरी साल है तो आप लास्ट ईयर या फाइनल ईयर में भी काट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पास करने के बाद आपको एडमिशन आपकी ब्रेसलेट डिग्री कंप्लीट करने के बाद ही मिलती है।

CA/CS/ICWA आदि जैसी डिग्री के छात्र भी CAT के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैट (CAT) का फुल फॉर्म क्या है?

CATCommon Admission Test (कॉमन एडमिशन टेस्ट)
कैटकॉमन एडमिशन टेस्ट

कैट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंध संस्था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है हर साल लाखों से भी अत्यधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

कैट परीक्षा कब-कब होती है?

कैट परीक्षा के लिए कुछ मुख्य अतिथियों होती हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है कि कब-कब इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है ताकि आप अपनी तैयारी सही समय पर कर सके –

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा इस परीक्षा की जानकारी जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में जारी की जाती है।

आप इस परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त के पहले हफ्ता से कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो जाती हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि सितंबर होती है।

अक्सर ऐसा होता है जब हम आवेदन फॉर्म भरते हैं तो हमसे गलतियां हो जाती हैं तो आपको कलेक्शन के लिए सितंबर आखिरी हफ्ते तक का समय दिया जाता है।

अक्टूबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाता है आपका एडमिट कार्ड अक्टूबर तीसरे हफ्ते ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं साले सुविधाएं मौजूद होती हैं।

परीक्षा की तारीख नवंबर के महीने में होती है नवंबर के पहले ही सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाती है।

परीक्षा समाप्ति के बाद नवंबर आखिरी हफ्ते तक आंसर की जारी कर दिया जाता है।

आंसर की में अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का गलत उत्तर दिया गया है तो आप इसके लिए भी एप्लीकेशन दे सकते हैं उसके लिए आपको दिसंबर महीने की आखिरी तारीख तक का समय दिया जाता है।

प्रत्येक प्रश्न के लिए हजार रुपए भुगतान करने होते हैं।

परीक्षा का रिजल्ट जनवरी महीने में घोषित कर दिया जाता है।

रिजल्ट में पास होने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

CAT परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें?

कैट परीक्षा के लिए आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की कुछ प्रक्रियाएं होती हैं चलिए उन्हें जानते हैं –

सबसे पहले आपको कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है – Official Website

आपके ऊपर में रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा उसे पर क्लिक करें और फिर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के बटन को दबाए।

अब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जैसे ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर जो आपको सबमिट करना होगा।

अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप उसे डालें और कैप्चर कोड को भरने के बाद एग्री एंड सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

इस आसान सी प्रक्रिया के बाद आपका कट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड याद रखना है इसका इस्तेमाल आप आगे करेंगे।

कैट (CAT) Application फीस

जब आप कैट परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे तो आपसे एप्लीकेशन फीस मांगी जाएगी विभिन्न कैटेगरी के लोगों के लिए या आवेदन फीस अलग-अलग होती है इसकी जानकारियां यहां दी गई है –

आपको अपना एप्लीकेशन फी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होता है इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्गपरीक्षा फीस
General/ NC-OBC2200
SC/ ST1100
PwD/ DA1100

CAT परीक्षा का Exam Pattern

कैट परीक्षा के लिए एक एग्जाम पैटर्न होता है जिससे आपको फॉलो करना आवश्यक है इस एग्जाम पैटर्न के अनुसार आपको अपनी तैयारी करनी होती है तभी आप परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं –

अवयव विवरण 
CAT परीक्षा में कुल प्रश्न  66
कुल मार्क  198 
कुल CAT परीक्षा अनुभाग  3
CAT परीक्षा अवधि  2 घंटे 
पेपर का तरीका  केवल ऑनलाइन 
प्रश्न प्रकार  एमसीक्यू और गैर-एमसीक्यू (टीआईटीए) 
कैट परीक्षा-निर्माण योजना  +3 सही उत्तर के लिए  -1 गलत उत्तर के लिए  0 बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए 
CAT परीक्षा अनुभाग के नाम 1. मात्रात्मक योग्यता 2. पढ़ने की समझ और मौखिक क्षमता 3. डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क 
अनुभागएमसीक्यूगैर-एमसीक्यूप्रश्नों की कुल संख्याCAT परीक्षा अवधि
मौखिक क्षमता और पठन समझ (VARC) 21 3 24 40 मिनट
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (डीआई और एलआर) 14 6 20 40 मिनट
मात्रात्मक योग्यता (QA) 14 8 22 40 मिनट
कुल 49 17 66 120 (2 घंटे)
CAT परीक्षा अनुभाग कैट अनुभागीय समय 
वीएआरसी 40 मिनट 
क्यूए 40 मिनट 
डीआईएलआर 40 मिनट 
कुल 120 मिनट 

1. सुबह का सत्र: सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक
2. दोपहर का सत्र: दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक
3. शाम का सत्र: शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक

परीक्षा का सिलेबस

कैट परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है इसमें तीन विषय होते हैं और उन्हें विषय से सवाल पूछे जाते हैं आपके पूरे टॉपिक को नहीं पढ़ना होता जिन टॉपिको से सवाल पूछे जाते हैं उनके नाम इस प्रकार हैं।

Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR), Quantitative Aptitude (QA)

CAT Syllabus for Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC)

Para JumblesPara Completion
Fill in the BlanksSolved Sample Questions
Phrase ModifiersPronouns
Type of ClausesType of Articles
Reading ComprehensionPrepositions
Parts of SpeechError in Tenses

CAT Syllabus for Quantitative Aptitude (QA)

ArithmeticAlgebra
GeometryTrigonometry
MensurationNumber System
Modern MathCube & Square Roots
Mean, Median and ModeTopic Wise Important Formulas for QA

CAT Syllabus for Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR)

Seating ArrangementsSyllogisms
Venn Diagram for ProbabilityBlood Relations
PuzzlesClocks and Calendars
Pie Charts and TablesStatements and Assumptions
Solved Questions on DILRBar Graph

परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा की तैयारी करने का तरीका सबसे ज्यादा मुख्य है आप किस प्रकार से तैयारी करते हैं या निर्भर करता है कि आप इस परीक्षा को पास कर पाएंगे या नहीं परीक्षा को तैयारी के कुछ टिप्स –

आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को लगातार हल करना चाहिए इससे आपके सवाल के उत्तर देने का तरीका और सवाल किस प्रकार से आते हैं वह समझ में आएगा।

मॉक टेस्ट क्लियर करें आपको हर सप्ताह मॉक टेस्ट पेपर क्लियर करना चाहिए इससे परीक्षा के स्पीड बढ़ती है।

मॉक टेस्ट एग्जाम ऑनलाइन एग्जाम की तरह ही होता है।

परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपना एक दिनचर्या और टाइम टेबल जरूर बनाएं आपको परीक्षा के लिए कम से कम 3 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है।

आपको कौन-कौन सी किताबें खरीदनी चाहिए उसकी जानकारियां आपको इंटरनेट में मिल जाएगी इसके हिसाब से आप उन्हें किताबों से पढ़ें जिसे अत्यधिक सवाल पूछे जाते हैं।

परीक्षा में सबसे ज्यादा मुख्य होता है कि आप समय का किस प्रकार से इस्तेमाल करते हैं।

समय का इस्तेमाल सही ढंग से किया जाए तो आप परीक्षा पास कर सकते हैं आपको प्रत्येक सवालों को सही समय में हल करना जरूरी है।

यह सेक्शन में विशेष रूप से नीचे बताए गए टॉपिक्स को देखेंगे

अंकगणित (Arithmetic)औसतलाभ और हानिसरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
मिश्रण एवं मिश्रणप्रतिशतगति, समय और दूरी
पाइपर्स और सिस्टर्नअनुपात और समानुपातसरलीकरण
बीजगणित (Algebra)रेखांकनरेखीय समीकरणद्विघातीय समीकरण
उच्च क्रम समीकरणलघुगणकमापांक
असमानतामैक्सिमा और मिनिमाअनुक्रम और शृंखला
संख्या प्रणाली (Number System)आधार प्रणालीभाजकत्वएलसीएम और एचसीएफ
जटिल आंकड़ेकारकोंशेष
अंकउच्च शक्तियाँSurds और सूचकांक
ज्यामिति (Geometry)मंडलियांबहुभुजत्रिकोणमिति
निर्देशांक ज्यामितिचतुर्भुजएंगल्स
क्षेत्रमितित्रिभुजसमानांतर रेखाएं
आधुनिक गणित (Modern Maths)क्रमपरिवर्तन और संयोजनज्यामितीय व्यवस्थाएँअनुक्रम और शृंखला
संभावनाप्रगतिजड़ों

Selection Process

1. Stage 1: Shortlisting of candidates on the basis of CAT exam score, Past Academic Scores, Work Experience.
2. Stage 2: Written Ability Test, Group Discussion, Personal Interview (WAT/GD/PI)
3. Final shortlist or admission offer based on performance in Stage 1 and Stage 2.

Score vs. Percentile Analysis for CAT 2024

CAT 2024 ScoreCAT 202 Percentile
119 – 14099+
95 – 11895 – 98
90 – 9480 – 94
85 – 8970 – 80
80 – 8451 – 69

Reservation Details

कई प्रकार के category के उम्मीदवारों को रिजर्वेशन दिया जाता है उनके लिए सीट आरक्षित होती हैं –

Category Reserved Percentage 
SC (Scheduled Caste) 15%
ST (Scheduled Tribe) 7.5%
NC-OBC (Non-creamy other backward classes) 27%
Economically Weaker Sections (EWS) Up to 10% 
PWD ( Person with Disability) 5%

CAT Question Paper Pattern Over The Years

CAT YearNumber of QuestionsCAT Exam Time DurationCAT Sections
202466120 minutesQA, DILR, VARC
202366120 minutesQA, DILR, VARC
202266120 minutesQA, DILR, VARC
202166120 minutesQA, DILR, VARC
202076120 minutesQA, DILR, VARC
2019100180 minutesQA, DILR, VARC
2018100180 minutesQA, DILR, VARC
2017100180 minutesQA, DILR, VARC
2016100180 minutesQA, DILR, VARC
2015100180 minutesQA, DILR, VARC
2014100170 minutesQA & DI, LR & VARC
201360140 minutesQA & DI, LR & VARC
201260140 minutesQA & DI, LR & VARC
201160140 minutesQA & DI, LR & VARC
201060150 minutesQA, DILR, VARC
CAT SectionsNumber of QuestionsMarks Per QuestionCAT Negative Marking (Only MCQ)
VARC243-1
DILR203-1
Quantitative Aptitude223-1

निष्कर्ष

यहां पर अपने जाना कि कैट परीक्षा क्या होती है यदि हम कैट परीक्षा देना चाहते हैं तो हमें परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए आपको सिलेबस एक्जाम पेटर्न की पूरी जानकारी बताई गई है साथ ही कैट परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल भी बताए गए हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

FAQ

कैट (CAT) परीक्षा क्या है?

कैट (CAT) एक प्रवेश परीक्षा है जिसे देश के लगभग 156 शहरों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया जाता है।

कैट (CAT) का फुल फॉर्म क्या है?

कैट (CAT) का फुल फॉर्म “Common Admission Test (कॉमन एडमिशन टेस्ट)” है।

कैट (CAT) परीक्षा की फीस क्या है?

General/ NC-OBC – Rs2200/-
SC/ ST – Rs1100/-
PwD/ DA – Rs1100/-

कैट (CAT) परीक्षा का सिलेबस क्या है?

परीक्षा को 3 भागों में विभाजित किया जाता है जिसमें Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR), Quantitative Aptitude (QA) 

Leave a Comment