Bank Passbook Lost Application in Hindi – बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

admin

Bank Passbook Lost Application in Hindi - बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Bank Passbook Lost Application in Hindi – यदि आपका भी बैंक में खाता है तो आपको पता ही होगा की पासबुक का कितना महत्व है बैंक में सारे काम पासबुक के माध्यम से ही किए जाते हैं बैंक में खाता संख्या आईएफएससी कोड सारी जानकारियां पासबुक में ही लिखी होती है और लेनदेन करने अथवा बैंक खाते में प्राप्त राशि को सुनिश्चित करने के लिए हमें बैंक जाकर पासबुक में अपडेट करवाना होता है इसके बाद ही आपको सारी ट्रांजैक्शन डिटेल दिखाई देती है लिखित रूप से।

यदि किसी कारण वर्ष आपका पासबुक खो जाता है और आप परेशान हो कि मैं दूसरा पासबुक प्राप्त कर सकता हूं या नहीं या मुझे दूसरा पासबुक लेने के लिए किस प्रकार से कार्य करना होगा तो दोस्तों आपको बता दें कि नया पासबुक बनाने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखनी होती है चलिए जानते हैं। बैंक से पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें।

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

पासबुक होने की बहुत से कारण है कभी पासबुक भूल जाती है या कहीं रख दी जाती है या अन्य कारण जिसके कारण आपको नई पासबुक की आवश्यकता होती है बिना पासबुक के बैंक में कोई भी कार्य नहीं किया जाता।

इस स्थिति में आप अगर दोबारा पासबुक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उसके लिए बैंक में जाकर अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं और कुछ दिनों के अंदर आसानी से नया पासबुक प्राप्त कर सकते हैं। उसी खाता संख्या के अंक पर।

पासबुक खोने के बाद जो एप्लीकेशन लिखी जाती है उसमें कुछ मुख्य जानकारियां लिखना अति आवश्यक है जैसे –

पासबुक खोने का कारण
बैंक का नाम
खाता संख्या
बैंक के ब्रांच का नाम
आईएफएससी कोड
आपका नाम
हस्ताक्षर

यह सभी जानकारियां देने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन बैंक में जमा करना होता है जिसके बाद आपको एक सप्ताह के अंतर्गत नहीं पासबुक मिल जाती हैं।

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने का तरीका

शाखा प्रबंधक महोदय

पंजाब नैशनल बैंक , रांची ( अपनी बैंक ब्रांच का नाम यहा लिखें)

बैंक का नाम :- पंजाब नैशनल बैंक ( अपनी बैंक का नाम यहा लिखें।

पता :- अपने बैंक की ब्रांच का पूरा एड्रेस लिखें।

विषय :- बैंक पासबुक खो जाने पर नए पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है की मेरा नाम युवराज प्रधान है और मैं आपके बैंक अकाउंट में बचत खाता रखता हूं। मैं पिछले 04 सालों से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं। आपके बैंक में मौजूद मेरे खाते का खाता नंबर 04004000123453 है। महोदय वजह यह है कि आपके बैंक के द्वारा दी गई पासबुक जिसका खाता संख्या 04004000123453 है। वह रास्ते में कहीं पर गिर गई और मैंने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया पर वह मुझे प्राप्त नहीं हो पाई।

इसके पश्चात मैंने नजदीकी पुलिस थाने में पासबुक खोने की शिकायत भी दर्ज करवाई। हालांकि पासबुक नहीं होने की वजह से मुझे अपने खाते से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है, साथ ही मुझे बैंकिंग से संबंधित कामों को करने में भी परेशानी हो रही है। इसीलिए मुझे इस समस्या से बचाते हुए एक नई पासबुक देने की कृपा की जाए।

इस कार्य के लिए मै आपका सदा आभारी राहुगा।

धन्यवाद।

नाम: युवराज प्रधान (अपना का नाम लिखें)।

पता: अपना एड्रेस लिखें।

बैंक अकाउंट नंबर: 04004000123453 (अकाउंट नंबर लिखें)।

हस्ताक्षर: सिग्नेचर करे या तो अंगूठा लगाएं।

दिनांक :- **/**/**** (आज की तारीख लिखे)।

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें?

यदि किसी कारण से आपका बैंक का पासबुक खो गया है तो आपको ज्यादा परेशान या टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है सबसे पहले तो आप अपने पासबुक को ढूंढने का प्रयास करें अगर आपको आपका पासबुक नहीं मिलता है तो अपनी क्षेत्र के पुलिस थाने में जाकर अपने पासबुक खोने की एफआईआर दर्ज जरूर करें तथा फिर की कॉपी प्राप्त कर ले।

बिना वक्त बर्बाद किया आपको अपने बैंक जाना है और एक एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को या सेक्रेटरी को देनी है ताकि कुछ दिनों तक आपके खाते में किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन ना हो जिससे आपको कोई हानि हो सके।

और आपका नया पासबुक जल्द से जल्द जारी किया जा सके ताकि आपको किसी प्रकार की और समस्या ना हो और आपका काम भी ना रुके।

जब आप बैंक में नहीं पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखे तब उसमें पासबुक प्राप्त करने का कारण अवश्य लिखें साथ ही जो आपने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है उसकी फोटो कॉपी इसमें जरूर add करें ऐसा करने से आपके कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा और आपको पासबुक जल्द से जल्द दिया जाएगा।

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , रांची , Jharkhand

विषय: बैंक पासबुक खो जाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार आपकी बैंक शाखा का पुराना खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या 123412341234 है. पिछले दो महीनो से मेरे अकाउंट से कोई लेनदेन नही हुआ है, क्योंकि, बैंक पासबुक खो गया है तथा शाखा मेरे घर से बहुत दूर है, इसलिए, मैं बराबर नही आ पाता हूँ. मैं चाहता हूँ कि खोए हुआ पासबुक के आधार पर मुझे एक नया पासबुक दिया जाए, ताकि मैं बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त हुए कर सकू. मैंने प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूव भी इस एप्लीकेशन में संलग्न किया है.

अतः महोदय से विनती है कि जल्द से जल्द नया पासबुक प्रदान करने की कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

भवदिव
नाम: राजेश कुमार
अकाउंट नंबर: 123412341234
हस्ताक्षर: राजेश कुमार

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने का तरीका

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………****………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर ………****………. है। मैं पिछले कई वर्षो से बैंक का लाभ प्राप्त कर रहा हूँ. लेकिन कल जब मैं ………***………… से ………***………. आ रहा था, तब मेरा पासबुक कही खो गया, जिसका जानकारी मुझे नही है. बिना पासबुक के मैं बैंक से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नही कर सकता हूँ. और मैं नेट बैंकिंग का भी उपयोग नही करता हूँ. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ कि नए पासबुक के लिए रिक्वेस्ट किया जाए.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मुझे पासबुक देने की कृपा करे, ताकि मैं बैंक से लेनदेन कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ***********
एड्रेस: ***********
अकाउंट नंबर: ***********
हस्ताक्षर: ***********

निष्कर्ष

हमने यहां पर बैंक पासबुक खो जाने के बाद आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में पूरी जानकारियां आपको दी है साथी आवेदन लिखने का सही तरीका और फॉर्मेट आपके यहां पर बताया गया है इसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हो यह आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी होगा।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो आने जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment