Bijli Meter Change Application kaise Likhe – बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

admin

Updated on:

Bijli Meter Change Application kaise Likhe - बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

Bijli Meter Change Application kaise Likhe – बिजली की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के घर में बिजली मीटर होता है और बिजली मीटर में कई बार बहुत सारी समस्याएं आती हैं और बहुत बार लॉग इन समस्याओं का समाधान प्राप्त नहीं कर पाते बिजली मीटर सरकार द्वारा दी जाती है यदि बिजली मीटर पर कोई भी खराबी होने पर आप आवेदन लिख सकते हैं और उसे परेशानी को ठीक करवा सकते हैं।

कई बार वोल्टेज हाई होने की वजह से बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाती है अथवा कई बार मीटर की रीडिंग स्पीड अधिक हो जाती है या काम हो जाती है जिसमें बिजली में बिल अत्यधिक आने लगता है तो यह सभी समस्या का समाधान आप आवेदन पत्र लिखकर पा सकते हैं तो आज हम जानेंगे बिजली मीटर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या होती है।

बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र का सही फॉर्मेट

बिजली मीटर बदलवाने के अनेकों कारण होते हैं यदि आपका मीटर खराब हो गया है या उसमें शॉर्ट सर्किट हो गई है या रीडिंग सही नहीं आ रही यह आपका बिजली मीटर बहुत फास्ट काम कर रहा है बिल ज्यादा आ रहा है और आने बहुत से कारण होते हैं जिसकी वजह से हम आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

आवेदन पत्र लिखने का एक सही फॉर्मेट होता है आपको इस फॉर्मेट के आधार पर आवेदन पत्र लिखना होगा ताकि आपके आवेदन को मंजूरी मिल सके।

लिए चर्चा करते हैं बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है।

  • नए स्थान पर जाना
  • तार क्षतिग्रस्त
  • मीटर जल गया
  • पुरानी प्रणाली का विद्युत मीटर
  • दोषपूर्ण विद्युत मीटर

एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है।

एप्लीकेशन हमेशा सफेद कागज में लिखना चाहिए।

एप्लीकेशन लिखने के लिए A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करें।

एप्लीकेशन में सदैव सही भाषा का प्रयोग करें।

प्रिया भाषा में जैसे सेवा में, धन्यवाद, आपका आभारी जैसे शब्दों का प्रयोग करें।

बिजली मीटर परिवर्तन हेतु आवेदन का प्रारूप

सेवा में,

  • समीक्षक का नाम
  • बिजली विभाग
  • प्राप्तकर्ता का पता

तारीख – क्षक्ष/क्षक्ष/क्षक्षक्षक्ष

विषय: ____________ के लिए आवेदन (अपना कारण बताएं)

माननीय महोदय/महोदया,

पत्र का मुख्य भाग: अपना नाम, पता, उपभोक्ता आईडी, मीटर नंबर आदि लिखें। बिजली मीटर बदलने का कारण भी बताएं।

धन्यवाद

धन्यवाद।

भेजनेवाले का नाम – xxxxx

प्रेषक का पता – xxxxxxx

सम्पर्क करने का विवरण – xxxxxxxx

बिजली मीटर परिवर्तन हेतु आवेदन का प्रारूप

मीटर जल जाने पर

सेवा में,
श्रीमान एसडीओ साहब,

राज्य के विधुत निगम का नाम,
गाँव/शहर, जिला नाम

विषय – मीटर जल जाने पर मीटर बदलने हेतु

श्रीमान/श्रीमती,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राजीव कुमार राव है मैं रातू रोड, रांची शहर का रहने वाला हूँ। मेरा बिजली उपभोक्ता संख्या 9987876565 और मीटर नंबर 9987232343 है। कल (15 जून 2024) को मेरे बिजली के मीटर में आग लग गई है जिसे वजह से उसमे धुआं निकल रहा है। मीटर जलने के बाद से मेरे घर में बिजली नहीं आ रही।मीटर जलने की वजह से पूरी तरह से ख़राब हो गया है।

मीटर जल जाने की वजह से बिजली नहीं आ रही। इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बिजली मीटर को जल्द बदलने की कृपया करे ताकि मेरे घर की बिजली पुन: चालू हो और बिजली खपत भी सही से रिकॉर्ड जो सके और मेरे घर में बिजली आ सके।
धन्यवाद

प्रार्थी,
राजीव कुमार राव,
उपभोक्ता संख्या – 9987876565
पूरा पता – रातू रोड, रांची शहर,
तारीख – 16 जून 2024

मीटर सही प्रकार से काम न कर रहा हो

से, 
____ तुम्हारा पता।

को,
_____ (प्राप्तकर्ता का नाम)
_____ (बिजली विभाग)
_____ (पता)

दिनांक: __/__/___ (दिनांक)

विषय: विद्युत मीटर बदलने का अनुरोध

माननीय महोदय,
मेरा नाम सम्मी अहमद है और मैं वार्ड नंबर 16 का निवासी हूं। मैं आप को इस बात से अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से मुझे मीटर रीडिंग देखने में काफी समस्या हो रही है।
इसलिए मैं आपसे सविनय निवेदन करना चाहता हूं कि कृपया मेरी समस्या पर ध्यान दिया जाए और शीघ्र अतिशीघ्र मेरे घर का मीटर बदलने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

मीटर और बिजली आपूर्ति के आँकड़े नीचे दिए गए हैं।

खाता संख्या है: (खाता संख्या)
कनेक्शन धारक है: (नाम)
मीटर की संख्या: (मीटर क्रमांक) 
आपका पता: (पता)
अन्य सभी आवश्यक डेटा को शामिल करें।
धन्यवाद

प्रार्थी
सम्मी अहमद (अपना नाम लिखें)
वार्ड नंबर – 16
मोबाइल नंबर – 9987656565
दिनांक – 26-जून-2024

मीटर बदलने के लिए बिजली विभाग को पत्र

सेवा में,
मुख्य अभियंता
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम डाले)
लखनऊ (राज्य एवं जगह का नाम लिखे)

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं दिलीप कुमार वार्ड नंबर 15 का निवासी हूँ. श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कई दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर जिसकी संख्या 77895543211 है, वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से मीटर का रीडिंग दिखाई नहीं दे रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें मीटर बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

दिनांक :- DD/MM/YYYY 

आपका  विश्वासी

नाम –  XXXXXXXX

मोबाइल नंबर – XXXXXXXXX

हस्ताक्षर – दिलीप कुमार.

आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बातें

आपको यहां पर आवेदन करने का सही तरीका बताया गया है।

ऊपर दिए गए फॉर्मेट को आपको सेम टू से नहीं लिखना है जहां पर आपको अपना नाम डालना हो वहां पर अपना नाम डालें।

अपने बिजली मीटर संख्या को सही लिखना जरूरी है।

सही तारीख डालना बहुत जरूरी है।

अपना मकान नंबर स्पष्ट रूप से लिखें।

जितनी भी जानकारियां आपसे मांगी जाए सारी जानकारी को आपको उचित दर्ज करना है।

आपका मीटर में काम आपके आवेदन पत्र के माध्यम से किया जाएगा इसलिए आवेदन को सही लिखें।

खुद से बिजली मीटर खराब होने पर क्या करें

बिजली मीटर खराब होने पर आप बहुत सारे कार्य हैं जो कर सकते हैं।

बिजली डिपार्टमेंट को एक आवेदन पत्र लिखें और अपने बिजली मीटर खराब होने की सारी जानकारी दें।

यदि यह डिपार्टमेंट प्राइवेट होगा तो चंद दिनों में आपके पास जूनियर अथवा सीनियर इंजीनियर को भेजा जाएगा।

गवर्नमेंट कंपनियां थोड़ा समय लगाती है,

आपको यह जानकारी दे दें कि हर राज्य में बिजली सप्लाई का काम कुछ प्राइवेट कंपनियां करती है तो कुछ गवर्नमेंट कंपनियों के द्वारा करवाया जाता है।

जब इंजीनियर आपके घर आएंगे तो वह आपसे बिजली मीटर चेंज करवाने के लिए कुछ चार्ज भी लेंगे।

गवर्नमेंट कंपनी बिजली मीटर लगाने के ₹500 लेती है प्राइवेट कंपनियां वहीं बिजली मीटर लगाने के हजार से ₹1500 चार्ज करती हैं।

यह राशि प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती है।

निष्कर्ष

आज आपने चना बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं और साथ ही आपको बिजली मीटर से जुड़ी कई जानकारियां दी गई है।

हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें।

Leave a Comment