CDPO Full Form in Hindi – सीडीपीओ क्या है ? CDPO कैसे बनें – CDPO के कार्य ।

admin

CDPO Full Form in Hindi - सीडीपीओ (CDPO) क्या है ? CDPO कैसे बनें - CDPO के कार्य ।

CDPO Full Form in Hindi – क्या आप भी नौकरी की तलाश में है और आप सीडीपीओ पद को लेकर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जानकारी की तलाश में आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो यहां आपको सीडीपीओ क्या है इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी

इस रंग बदलती दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक सपना होता है कोई अध्यापक बनना चाहता है कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई वकील तो कोई बिजनेसमैन बनने की दौड़ में दौड़ रहे हैं इस दौड़ में कुछ लोग सीडीपीओ बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी ही नहीं की सीडीपीओ क्या होता है तो लिए हम सीडीपीओ क्या होता है सीडीपीओ कैसे बन सकते हैं क्या वेतन होती है अप्लाई प्रक्रिया क्या होती है सारी जानकारी को एक लेख में प्राप्त करते हैं।

सीडीपीओ का मतलब क्या है?

सीडीपीओ एक सरकारी नौकरी का पद है इसकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है प्रत्येक वर्ष सीडीपीओ पद के लिए वैकेंसी निकाली जाती है इस पद पर कार्य करने वाले लोगों को छोटे शिशुओं के भरण पोषण और उनके स्वास्थ्य की जानकारियां रखनी होती हैं।

यहां पर मुख्य रूप से राज्य में जन्म लेने वाले बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए की जाती है ताकि बच्चे का सही विकास और सही स्वस्थ प्रदान हो सके

सीडीपीओ ऑफिसर की नियुक्ति मुख्य रूप से राज्यों में बाल विकास परियोजना के आधार पर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विकास के लिए तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पदार्थ एवं अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने की जिम्मेदारी दी जाती हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से बच्चे का सही विकास नहीं हो पता बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं उन्हें बहुत सारी बीमारियां लग जाती हैं इन बीमारियों से बचने के लिए सीडीपीओ ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है ताकि एक बच्चे को सही मार्गदर्शन मिल सके और उन्हें एक अच्छी जिंदगी प्रदान की जाए

बहुत दिन मारो के कारण बहुत से बच्चे अपनी जिंदगी को देते हैं मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा सीडीपीओ ऑफिसर की नियुक्ति की गई और नया पद लाया गया

CDPO Full Form in Hindi – सीडीपीओ का फुल फॉर्म क्या है?

अंग्रेजी भाषा में सीडीपीओ का फुल फॉर्म Child Development Project Officer होता है

हिंदी भाषा में सीडीपीओ का फुल फॉर्म बाल विकास परियोजना अधिकारी होता हैं।

सीडीपीओ कैसे बने ?

आईए जानते हैं कि हम सीडीपीओ अधिकारी कैसे बन सकते हैं कोई भी सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है प्रत्येक सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ खोना और कुछ मेहनत करनी होती है उसी प्रकार सीडीपीओ बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

आप इस पद के लिए ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आवेदन कर सकते हैं प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस PCS परीक्षा में आपको शामिल होना होगा परीक्षा पास करने के बाद आप इस पद के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

बिस्तर में समझते हैं सीवीपीओ पर के लिए योग्यताएं और अन्य जरूरी सूचनाओं क्या-क्या हैं।

सीडीपीओ के लिए योग्यताएं

  • नेशनेलिटी: इंडियन
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: किसी भी क्षेत्र में कम से कम 50% अंक के साथ बैचलर डिग्री
  • आयु सीमा: 21 से 37 वर्ष
  • अटेंप्ट्स की संख्या: जब तक आयु पात्रता पूरी न हो जाए।  प्रयासों की संख्या के लिए कोई सीमा निर्दिष्ट नहीं है।

शैक्षणिक योग्यताएं

इस परीक्षा में बैठने के लिए या आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा बारहवीं अच्छे अंकों से पास करनी होती है

आप किसी भी सरिता में अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर सकते हैं मुख्य रूप से आपको सामाजिक कार्य मनोविज्ञान सार्वजनिक स्वास्थ्य या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती हैं।

ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में आपको फर्स्ट डिवीजन अंक लाना आवश्यक हैं।

ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं।

यदि आपके पास सार्वजनिक स्वास्थ्य या पोषण जैसे किसी विशेष क्षेत्र में विशेष डिग्री है तो आप इस पद में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हो

आयु सीमा

जितनी भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत कुछ क्रांतिकारी को छूट दी जाती है इसमें मुख्य रूप से ओबीसी, एससी/एसटी के विद्यार्थी शामिल होते हैं।

ओबीसी के लिए 3 साल की छूट
एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी जाती हैं।

सीडीपीओ बनने के लिए चयन प्रक्रियाएं

सबसे पहले यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखना अति आवश्यक हैं।

आपका चयन दो परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा पहले प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है परीक्षा कल 150 अंकों की होती है जो विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं वह मुख्य परीक्षा की ओर आगे बढ़ते हैं।

मुख्य परीक्षा – यह परीक्षा कल 100 अंकों की होती है इसमें प्रश्न सामान्य अध्ययन से होते हैं जिसमें 300 300 अंक होते हैं मुख्य रूप से इसमें आपसे मनोविज्ञान समाजशास्त्र कल्याण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा को पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता हैं।

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को पास करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए ईमेल भेजा जाता हैं।

इंटरव्यू – यह एक पर्सनल इंटरव्यू होता है जिसमें एक व्यक्ति से तीन लोग सवाल करते हैं सवाल का विषय होता है सामान्य ज्ञान मनोविज्ञान और सीडीपीओ पद से संबंधित सवाल इंटरव्यू और द्वारा आपसे पूछे जाते हैं और आपका मनोबल चेक किया जाता है कि आप प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार देते हो

इंटरव्यू पास करने के बाद आपको एक अन्य ईमेल भेजा जाता है जिसमें यह बताया जाता है कि आप इस पद के लिए चुन लिए गए हैं।

इस प्रकार इन तीन स्टेप में सीडीपीओ पद का चयन किया जाता हैं।

CDPO प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 

सब्जेक्ट्सक्वेश्चंस की संख्या मार्क्सअवधि
जनरल नॉलेज 1501502 घंटे
टोटल150150

CDPO मुख्य परीक्षा एग्जाम पैटर्न

सब्जेक्ट्समार्क्सअवधि
हिंदी1003 घंटे
जनरल स्टडीज 13003 घंटे
जनरल स्टडीज 23003 घंटे
होम साइंस/ साइकोलॉजी/ सोशियोलॉजी/ लेबर एंड सोशल वेलफेयर3003 घंटे
टोटल1,00012 घंटे 

CDPO का सम्पूर्ण सिलेबस

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे मुख्य है कि आपने अपनी तैयारी कैसे की है इसलिए तैयारी कैसे करनी है उसके लिए आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी रखना जरूरी हैं।

यह बात तो आप भी जानते होंगे कि किसी एक परीक्षा के लिए लाखों करोड़ों लोग तैयारी करते हैं लेकिन उसमें से केवल हजार लोग ही चुने जाते हैं वह हजार लोग ऐसा क्या करते हैं जिससे उनका चयन किया जाता है सबसे पहले की संपूर्ण जानकारियां इकट्ठा करते हैं फिर अपना एक दिनचर्या बनाते हैं और उसके हिसाब से ही तैयारी करते हैं।

पढ़ना जरूरी नहीं होता आप किस प्रकार से पढ़ाई कर रहे हैं और परीक्षा में कैसे परफॉर्म कर रहे हैं यह जरूरी हैं।

प्रीलिम्स सिलेबस

जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस 
राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)
अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
इसके अलावा, वैज्ञानिक अवलोकन
भारतीय संस्कृति
भारत का इतिहास
राष्ट्रीय नृत्य
हस्तशिल्प
जनजातियाँ
इसके अलावा, कलाकार
ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल
भारत का भूगोल
भारत में आर्थिक मुद्दे
देश और राजधानियाँ
विज्ञान और नवाचार
विश्व संगठन
भारत में प्रसिद्ध स्थान
किताबें और लेखक
नए आविष्कार
राजनीति विज्ञान
भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
महत्वपूर्ण तिथियाँ
इसके अलावा, संगीत और साहित्य

मैंस सिलेबस 

सामान्य हिंदीसामान्य अध्ययन पेपर-Iसामान्य अध्ययन पेपर-II
रिक्त स्थान भरें
वाक्यों का सुधार
मुहावरे और वाक्यांश
व्याकरण
विलोम और समानार्थी
शब्दावली
गलती पहचानना
अर्थशास्त्र
भूगोल
सामयिकी
तर्क और मानसिक क्षमता
महिला विकास और अधिकारिता
बाल और कानून
बचपन के वर्षों का महत्व
जन्म के पूर्व का विकास
विकास
विकास कार्यक्रम
राजनीतिक भागीदारी
बाल कल्याण, श्रम और दुर्व्यवहार
ईसीसीई के क्षेत्र में प्रमुख संस्थान और योजनाएं

मैंस ऑप्शन सब्जेक्ट्स

होम साइंससाइकोलॉजीसोशियोलॉजीश्रम और समाज कल्याण 
पर्यावरण अध्ययन
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
समायोजन और तनाव
सामाजिक व्यवहार
मनोविज्ञान का अनुप्रयोग
अनुभूति
सीखना
स्मृति
अनुभूति और भाषा
बुद्धि और योग्यता
मनोविज्ञान का परिचय
मनोविज्ञान में तरीके
मात्रात्मक विश्लेषण
शारीरिक मनोविज्ञान
मानव व्यवहार का विकास
प्रेरणा और भावना
व्यक्तित्व
सामाजिक स्तरीकरण/जनसांख्यिकी/परिवर्तन
समाज के प्रकार
अर्थव्यवस्था और समाज
औद्योगिक और शहरी समाज
राजनीतिक प्रक्रियाएं
मानदंड और मूल्य-अनुरूपता और विचलन, कानून और रीति-रिवाज
सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रियाएं
मूल अवधारणा
समाज, समुदाय, संघ, संस्था, संस्कृति
सामाजिक समूह
सामाजिक संरचना, सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक क्रिया
स्थिति और भूमिका, भूमिका संघर्ष, एक भूमिका सेट
समाजीकरण, आत्मसात, एकीकरण, सहयोग, प्रतिस्पर्धा, संघर्ष, आवास, सामाजिक
दूरी, सापेक्ष अभाव
विवाह, परिवार और नातेदारी
कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक
श्रम विधान के सिद्धांत, श्रम विधान के प्रकार
भारत में श्रम विधान का एक संक्षिप्त इतिहास
भारतीय संविधान में श्रम से संबंधित प्रावधान
श्रम कानून
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन – संरचना – गतिविधियाँ – श्रम के अंतर्राष्ट्रीय मानकों का निर्माण-भारतीय श्रम विधान पर प्रभाव।
बिहार में श्रम प्रशासन
औद्योगिक संबंध और समाज कल्याण
भारत और बिहार के संदर्भ में औद्योगिक संबंध और ट्रेड यूनियन।

सीडीपीओ ऑफिसर का वेतन क्या होता है?

सरकारी क्षेत्र में आपको अक्सर अच्छे वेतन दिए जाते हैं एक सीडीओ ऑफिसर को प्रतिमा ₹53100/- से लेकर ₹167800/- प्रतिमा दिए जाते हैं।

सरकारी क्षेत्र में आपको वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं जैसे सरकारी वाहन दिया जाता है निवास के लिए स्थान दिया जाता है टेलीफोन सुविधा पेंशन सुविधा बिजली सुविधा आदि सुविधाएं सरकार की ओर से सीडीपीओ ऑफिसर को प्रदान की जाती हैं।

सभी राज्यों में इस पद के लिए सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है आपके रास्ते में कितनी सैलरी है इसकी जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 7 वें वेतन आयोग के बाद सीडीपीओ का वेतन

राज्य का नामवेतनमानग्रेड पेप्रति माह वेतन
बिहार9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
उत्तर प्रदेश9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये50,000 रुपये
ओडिशा9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये 50,000 रुपये
एमपी9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
राजस्थान9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये 50,000 रुपये
पश्चिम बंगाल9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये50,000 रुपये
पंजाब9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये 50,000 रुपये
हरियाणा9300 – 34800 रुपये  4800 रुपये 50,000 रुपये

सीडीपीओ पद की तैयारी कैसे

यदि आप इस पद में आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन कर चुके हैं तो आप इसके लिए तैयारी कैसे करें जानते हैं।

सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अत्यधिक मेहनत करनी होती हैं।

एक दिनचर्या बनाना अति आवश्यक है और उसके अनुसार ही कार्य करना चाहिए

सिलेबस के आधार पर ही अपनी तैयारी शुरू करें।

आपको परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी रखना आवश्यक है और इस आधार पर तैयारी करनी चाहिए

आपको मुख्य रूप से पिछले वर्षों में पूछे गए सवालों का प्रयास करना चाहिए

समय-समय पर मॉक पेपर हल करते रहना चाहिए इससे आपका स्पीड बढ़ता हैं।

मुख्य रूप से आपको सामान्य नॉलेज करंट अफेयर्स आदि की जानकारी दिल्ली न्यूज़ पेपर इंटरनेट से प्राप्त करनी चाहिए

आप तैयारी करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप किसी इंस्टीट्यूट से भी जाकर तैयारी कर सकते हैं।

साक्षात्कार के रूप में आप के आत्मविश्वास, आपकी क्षमता और योग्यता की जाँच की जाएगी, इसकी तैयारी बहुत ही अच्छे से कर के जाये।

CDPO की वेकैंसी के बारे में कैसे पता करें?

आप सीडीपीओ वैकेंसी का पता करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

आने वाली वैकेंसी की जानकारियां आपको ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाती है आपको इसके लिए गूगल सर्च करना होगा।

इसके बाद वैकेंसी चेक करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

CDPO की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

CDPO की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स यहां दी गई है:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
अरिहंत एक्सपर्ट की जीकेमनोहर पांडेयहां से खरीदें 
ल्यूसेंट जनरल हिंदी पुस्तकसंजीव कुमारयहां से खरीदें 
एसएससी जनरल स्टडीजपिनेकलयहां से खरीदें 
इंडियन पॉलिटी एम लक्ष्मीकांतयहां से खरीदें 
सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया एमएन श्रीनिवासयहां से खरीदें 

निष्कर्ष

अपने यहां पर जानकारियां प्राप्त की किसी डीपीओ ऑफिसर क्या होता है उसके लिए हम तैयारी कैसे करें एक अच्छा सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बन सकते हैं आपको सिलेबस एक्जाम पेटर्न और किताबों की जानकारियां विस्तार में बताई गई हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें।

और ऊपर दी गई जानकारी में कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

FAQ

सीडीपीओ ऑफिसर क्या होता है?

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के सही विकास के लिए सीडीपीओ ऑफिसर की नियुक्ति की जाती हैं।

सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए?

आपको ग्रेजुएशन अच्छे अंको से पास करना हैं।

सीडीपीओ का फुल फॉर्म क्या है?

चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर

सीडीपीओ ऑफिसर की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

यदि आप इस पद के लिए अप्लाई करते हैं तो आप ऊपर दिए गए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के माध्यम से अपनी तैयारी कर सकते हैं।

 

Leave a Comment