CUET Exam Kya Hai – CUET का फुल फॉर्म – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET क्या है, यह क्यों महत्वपूर्ण है?

admin

CUET Exam Kya Hai - CUET का फुल फॉर्म – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है?

CUET Exam Kya Hai – अभी पढ़ाई का बहुत ज्यादा क्रेज है लोग नए-नए कोर्स कर रहे हैं नई-नई शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और नई-नई फिल्म नौकरियां कर रहे हैं और हमारे समाज का विकास हो रहा है उसी प्रकार यदि आप कक्षा बारहवीं पास करते हो और परीक्षा में 99% से अधिक अंक हासिल कर लेते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपको सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता क्योंकि कभी-कभी कट ऑफ 100% से अधिक होता है और उम्मीदवारों का एडमिशन नहीं हो पता

यह एक बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूजीसी के द्वारा एक परीक्षा की व्यवस्था की गई जिसका नाम CUET रखा गया यानी Common यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

लिए हम CUET एंट्रेंस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं यहां आपको CUET से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं।

CUET परीक्षा में शामिल होने से आप देश के 250 से अधिक केंद्रीय, निजी, राज्य और अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के काबिल हो जाते हैं। 

परीक्षा CUET 
फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
कंडक्टिंग बॉडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)
अवधि 2 घंटे 
परीक्षा की आवृत्ति साल में एक बार 
परीक्षा स्तरयूनिवर्सिटी लेवल 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन 
आवेदन शुल्कविषयों के हिसाब से अलग 
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर बेस्ड 
काउंसलिंग का तरीका ऑफलाइन 
भाग लेने वाले कॉलेज की संख्या 250

Table of Contents

CUET का फुल फॉर्म

CUET परीक्षा का पूरा नाम सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) है।

CUET का फुल फॉर्म Common University Entrance Test है।

CUET Exam Kya Hai – CUET होता क्या है?

अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि common यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आखिर होता क्या है हम इसमें परीक्षा देते क्यों है परीक्षा देने के बाद हमें प्रवेश कहां मिलता है और अन्य सवाल हमारे मन में आते हैं।

आपकी तरह मेरे मन में भी यह सवाल आया कि CUET होता क्या है तथा इसे करना जरूरी है या नहीं उसके करने से क्या लाभ है आदि इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने और आप तक पहुंचाने के लिए मैं इस लेख को लिखा हैं।

जितने भी लोग इस परीक्षा को पास करते हैं उन्हें देशभर में स्थित 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से किसी भी एक विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त हो जाता है आसानी से।

यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर साल करवाया जाता हैं।

भारत के अलग-अलग राज्यों में मौजूद यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी अपनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए प्रवेश परीक्षा को आधार बनती है।

CUET Exam Dates 2024

हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो आईए जानते हैं CUET की परीक्षा कब-कब ली जाती है यह जाने के बाद आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

EventCUET फेज 1
CUET 2024 एप्लिकेशन फॉर्म रिलीज़फ़रवरी 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 एप्लिकेशन फॉर्म की लास्ट डेट मार्च 2024 का तीसरा सप्ताह
CUET 2024 एप्लिकेशन करेक्शन डेटअप्रैल 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 के एग्जाम सेंटर की घोषणा अप्रैल 2024 का दूसरा सप्ताह
CUET 2024 एडमिट कार्ड रिलीज़मई 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 एग्जाम डेट्स 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक
CUET 2024 रिज़ल्ट जुलाई 2024 का तीसरा सप्ताह
CUET 2024 के लिए काउंसलिंग सेशनजुलाई 2024 के आखिरी सप्ताह से

CUET Eligibility

विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा कहा जाता है। इसके अंतर्गत दो तरह की परीक्षाएं होती है।

  1. CUET UG
  2. CUET PG

यदि आप ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं और आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं तो उनकी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है –

ग्रेजुएशन कोर्स

व्यक्ति का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास करना अनिवार्य हैं।

कक्षा 12वीं में आप साइंस आर्ट्स या कॉमर्स कुछ भी ले सकते हैं आपको 12वीं 50% अंक से पास करना होगा एससी और एसटी समुदाय के उम्मीदवारों को कुछ छूट दी जाती है उनके लिए 45% अंक 12वीं पास में होनी चाहिए

यदि आप बैचलर आफ टेक्नोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं और इस एग्जाम के जरिए उसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसमें कुछ छूट दी जाती है कक्षा 12वीं में जनरल समुदाय के लोगों को 45% और एससी एसटी समुदाय को 40% अंक लाने आवश्यक हैं।

यदि आप यह सभी योग्यताएं पूरी करते हैं तो आप ग्रेजुएशन कोर्स के लिए CUET का फॉर्म भर सकते हैं

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हेतु एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आपके पास भारत के सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास की डिग्री हासिल होना आवश्यक हैं।

ग्रेजुएशन डिग्री में आपको कम से कम 55% अंक लाने आवश्यक है यदि आप एससी एसटी कैटेगरी के हैं तो आपको कोई छुट्टी जाएगी आपके लिए 50% अंक रखी गई हैं।

रिसर्च प्रोग्राम एचडी

बहुत से लोग पीएचडी करने के लिए भी इस परीक्षा में शामिल होते हैं एचडी परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी से

अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपको 55% अंक लाने आवश्यक है और एसटीएससी समुदाय को 50% अंकलाने आवश्यक हैं।

आयु सीमा

जितने भी लोग इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं और आप किसी भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके लिए कोई भी आयु सीमा नहीं हैं।

यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट मैं शामिल होने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा निश्चित नहीं की गई हैं।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट – Central University in CUET List

चलिए जानते हैं कौन-कौन से सेंट्रल यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल हैं जिनमें आप एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं परीक्षा पास करने के बाद –

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्रप्रदेश
सिक्किम यूनिवर्सिटी
बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
नागालैंड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

CUET एग्जाम के बारे में मुख्य जानकारी

FeatureDescription in Hindi
परीक्षा का नामसामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET)
आयोजक संस्थाराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
परीक्षा का प्रारंभ वर्ष2022
उद्देश्यकेंद्रीय विश्वविद्यालयों, मानित और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए
परीक्षा का स्वरूपमानकीकृत परीक्षा (Standardised Exam)
प्रतिभागी विश्वविद्यालय (2023)250+
प्रतिभागी विश्वविद्यालय (संभावित 2025)500+
कुछ प्रमुख प्रतिभागी विश्वविद्यालयदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
परीक्षा में कार्यक्रममानविकी (Humanities), वाणिज्य (Commerce), विज्ञान (Science) और इंजीनियरिंग (Engineering) सहित सभी स्नातक कार्यक्रम

CUET परीक्षा पैटर्न क्या है?

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसे परीक्षा के पैटर्न की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए तभी आप आसानी से परीक्षा को समझ पाएंगे

परीक्षा को भाषण डोमेन विषयों और सामान्य परीक्षण में विभाजित किया गया है क्षेत्र 1 में भाषाओं को 1A और 1B में विभाजित किया गया हैं।

CUET परीक्षा में काम से कम एक भाषा का पेपर चुना अनिवार्य हैं।

धाराविषयोंप्रश्नों की संख्या समय
सूची ए – अनुभाग 1ए – भाषाएँ13 विभिन्न भाषाएँ50 में से 40 प्रश्न45 मिनट
सूची ए – अनुभाग 1बी – भाषाएँ20 विभिन्न भाषाएँ50 में से 40 प्रश्न45 मिनट
सूची बी118 डोमेन-विशिष्ट विषय50 में से 40 प्रश्न60 मिनट 
सूची बी29 डोमेन-विशिष्ट विषय
खंड – IIIसामान्य परीक्षण60 में से 50 प्रश्न60 मिनट

सेक्शन IA – 13 भाषाएं

Section 1A में 13 भाषाओं को शामिल किया गया है आपको इन सभी भाषाओं के बारे में जानना अति आवश्यक है साथ ही भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड होते हैं।

  • 101: तमिल
  • 102: तेलुगु
  • 103 :कन्नड़
  • 104 :मलयालम
  • 105 :मराठी
  • 106: गुजराती
  • 107: उड़िया
  • 108: बंगाली
  • 109: असमिया
  • 110: पंजाबी
  • 111: अंग्रेजी
  • 112: हिंदी
  • 113: उर्दू

सेक्शन IB – 20 भाषाएं

Section 1B में 20 भाषाओं को शामिल किया गया है आपको इन सभी भाषाओं के बारे में जानना अति आवश्यक है साथ ही भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड होते हैं।

  • 201: मैथिली
  • 202: जापानी
  • 203 :फ्रेंच
  • 204 :स्पेनिश
  • 205 :जर्मन
  • 206 :नेपाली
  • 207 :पर्शियन
  • 208: इटालियन
  • 209 :अरेबिक
  • 210: सिंधी
  • 211: संस्कृत
  • 212 :कश्मीरी
  • 213 :कोकनी
  • 214: बोडो
  • 215: डोगरी
  • 216: मणिपुरी
  • 217: संथली
  • 218 :तिब्बतन
  • 219: रसियन
  • 220: चाइनीज

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

DOMAIN SPECIFIC सब्जेक्ट सेक्शन II में शामिल है,

  • 301: अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग |
  • 302: जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री |
  • 303: बिजनेस स्टडीज |
  • 304: रसायन शास्त्र
  • 305: कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज |
  • 306: इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स |
  • 307: इंजीनियरिंग ग्राफिक्स |
  • 308: एंट्रप्रेन्योर्शिप |
  • 309: भूगोल/ जियोलॉजी |
  • 310: इतिहास |
  • 311: होम  साइंस |
  • 312 :नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया |
  • 313: लीगल स्टडीज |
  • 314: पर्यावरण विज्ञान |
  • 315: गणित |
  • 316: फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा |
  • 317: भौतिकी |
  • 318: राजनीति विज्ञान |
  • 319: मनोविज्ञान |
  • 320: समाजशास्त्र |
  • 321: टीचिंग एप्टीट्यूड |
  • 322: कृषि |
  • 323: मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन |
  • 324: मानव विज्ञान |
  • 325: फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स |
  • 326: परफॉर्मिंग आर्ट्स |
  • 327: संस्कृत |

CUET EXAM एप्लीकेशन फीस

इस परीक्षा की यह खास बात है कि यदि आप विदेश से भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Category Fees
सामान्य समुदाय₹650  
नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी समुदाय₹600
ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी, SC-ST समुदाय₹550
विदेश से अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की फीस₹3000
विषयों की संख्याकैटेगरी शुल्क
अधिकतम 3 विषयसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
750
700
650
3,750
7 विषयों तकसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
1,500
1,400
1,300
7,500
10 विषयों तकसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
1,750
1,650
1,550
11,000
  • आप या तो भारतीय नागरिक होने चाहिए या नेपाल और भूटान के नागरिक होने चाहिए। तिब्बती शरणार्थी और निम्नलिखित देशों के लोग जो स्थायी रूप से भारत में आकर बस गए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  1. पाकिस्तान
  2. म्यांमार
  3. श्रीलंका
  4. केन्या
  5. युगांडा
  6. तंजानिया
  7. जाम्बिया
  8. मलावी
  9. ज़ैरे
  10. इथियोपिया 
  11. वियतनाम

CUET Marking Scheme in Hindi 

Frequency of ExamOnce in a year
Marking Scheme+5 for each Correct answer

-1 for each incorrect answer
Exam Centre388 cities in India and 24 cities outside India

प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 5 अंक दिए जाते हैं यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो नेगेटिव मार्किंग के रूप में आपसे एक अंक काटे जाएंगे –

  • सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: पांच अंक (+5)
  • चिन्हित किसी भी गलत विकल्प को घटाकर एक अंक (-1) दिया जाएगा।
  • अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0)
  • यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो केवल पांच अंक (+5) उन्हें ही दिए जाएंगे, जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है।
  • यदि एक प्रश्न के सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है।
  • यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी उम्मीदवारों को पांच अंक (+5) अंक दिए जाएंगे जिन्होंने ड्रॉप किए गए प्रश्न का प्रयास किया है।

CUET Syllabus 2024 in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी बहुत से लोग करते हैं लेकिन सफल वही हो पाते हैं जिन्होंने तैयारी सही तरीके से की है तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर पकड़ मजबूत बनाना और सिलेबस के आधार पर पढ़ाई करना तो यहां पर आपको सिलेबस की जानकारियां दी गई है जिसके मदद से आप अपनी पढ़ाई को सरल बना सकते हैं और परीक्षा में 99.9% पास हो सकते हैं।

सेक्शन सब्जेक्ट 
सेक्शन I (A+B) भाषा रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – विभिन्न प्रकार के गद्यांशों पर आधारित – तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथात्मक, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली
सेक्शन II (डोमेन विषय)कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा विषय का सिलेबस
सेक्शन III (सामान्य परीक्षण)जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग 

आवेदन कैसे कर सकते हैं?

CUET 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in

यदि आप भी बड़ा यूनिवर्सिटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपको प्रक्रियाओं का ज्ञान नहीं है तो आप नीचे बताएं क्या स्टेप्स के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं और अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।

आवेदन वेबसाइट:HTTPS://CUET.SAMARTH.AC.IN/

आवेदन करने के लिए आपके ऊपर आवेदन लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से आसानी से आप डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंच जाएंगे।

सबसे पहले अपना अकाउंट बना ले और आपको लॉगिन डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी।

फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर यहां पर आपसे आप से जुड़ी जानकारियां पूछी जाती है आपका नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यताएं आदि।

इस एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –

  • पिता का नाम, योग्यता और व्यवसाय 
  • माता का नाम, योग्यता और व्यवसाय 
  • माता पिता की वार्षिक आय 
  • निवास स्थान की जानकारी 
  • विकलांगता की स्थिति अगर है तो 
  • तैयारी का तरीका 
  • योग्यता परीक्षा के लिए पढ़ाई का माध्यम 
  • कोटा और श्रेणी की जानकारी 
  • दसवीं और बारहवीं की योग्यता की जानकारी 
  • परीक्षा केंद्र की जानकारी 
  • चुने गए विषयों की जानकारी 
  • स्कैन किए गए दस्तावेज 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। 
  • जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अपलोड कर दें। 

आपको ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एप्लीकेशन फी भरना होगा।

आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगी जाएंगे जो आपको ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने होंगे।

सारी जानकारी डालने के बाद आखिर में दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करके आप अपना आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं।

इस प्रकार CUET एग्जाम के लिए आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

एग्जाम फॉर्म भरने के लिए साइन और फोटो का साइज़

जब आप आवेदन करते हैं तो आपसे जरूरी कागजात की मांग की जाती है उन कागजात का साइज नीचे बताए गए साइज के अनुसार होना चाहिए तभी आप उसे अपलोड कर पाएंगे।

दस्तावेजों की लिस्टसाइज़फॉर्मेट
स्कैन्ड फोटो10 kb से 200 kbJPG/JPEG (मास्क के बगैर 80% चेहरा दिखना अनिवार्य है)
स्कैन्ड सिग्नेचर4 kb से 30 kbJPG/JPEG
केटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी (SC/ST/OBC/EWS आदि)50 kb से 300 kbPDF
PwBD सर्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी50 kb से 300 kbPDF

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के लिए आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए तभी आप आवेदन कर सकते हैं।

दसवीं की मार्कशीट (10th Marksheet)

बारहवीं की मार्कशीट (12th Marksheet)

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Phone no.)

एक्टिव ईमेल आईडी (Email ID)

फोटो लगा पहचान पत्र (Photo verification ID)

जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (Caste certificate copy)

फोटोग्राफ (Photo)

सिग्नेचर (Signature)

केंद्र में ले जाने वाली चीजें

  • सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024
  • वैध फोटो पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन
  • ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • 50 मिली हैंड सैनिटाइजर की बोतल

CUET 2024 Exam Slot & Timing

परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाता है आपको परीक्षा केंद्र में समय पर पहुंचना होता है यदि आप समय पर नहीं पहुंचते तो आपको इंट्री नहीं दी जाती है।

सीयूईटी 2024 स्लॉटसीयूईटी 2024 समयरिपोर्टिंग और गेट बंद करने का समय
स्लॉट 1सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तकसुबह 8 बजे
स्लॉट 2दोपहर 3 बजे से शाम 6.45 बजे तकदोपहर 2.30 बजे

CUET Counseling Documents Required in Hindi

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ई-पे सुविधा या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से की गई भुगतान रसीद
  • ओरिजनल काउंसलिंग कॉल लेटर 
  • CUET रैंक कार्ड
  • योग्यता परीक्षा का हॉल टिकट
  • कक्षा 10+2 या समकक्ष परीक्षा सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 की मार्कशीट 

NTA द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक बहुत बड़ी संस्था है या नवंबर 2017 में भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित की गई थी अभी मौजूद अध्यक्ष Prof. (Retd.) Pradeep Kumar Joshi  है। यह संस्था भारत में कई बड़े-बड़े एग्जाम आयोजित करती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है –

CMAT – Common Management Admission Test 
DUET – Delhi University Entrance Test – 
GPAT – Graduate Pharmacy Admission Test 
IGNOU MBA / B.Ed
IIFT MBA Exam

ICAR – Indian Council of Agricultural Research 
JNUET – (Jawaharlal Nehru University Entrance Test) 
JEE Mains – (Joint Entrance Examination- Mains)
NEET-UG – (National Eligibility Cum Entrance Test-Undergraduate)
UGC NET

CUET EXAM Reservation Guidelines

प्रत्येक कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सिम रखी गई है उनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं।

CategoryReservation
Scheduled Castes15%
Scheduled Tribes7.5%
Other Backward Classes (Non-Creamy)27%
Persons with Disability5%

CUET Cutoff 2024 for UG Courses

दोस्तों थोड़ी कट ऑफ की भी जानकारी रख लेते हैं तो एक बार इस पर जरूर नजर डालें प्रत्येक कॉलेज का अपना अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी किया जाता है और कट ऑफ काफी ज्यादा है होती है क्योंकि इस परीक्षा में विद्यार्थी काफी अच्छे अंक लाते हैं प्रत्येक कॉलेज द्वारा निर्धारित कट को यदि आप पर कर लेते हैं तो आप उसे कॉलेज में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।

UG CoursesDU Cut off PercentileBHU Cut-off Score (Normalized)Jamia Millia Islamia Cut offB.R Ambedkar University Cut off Marks (Out of 850)
B.A (Hons) English95+170+65-80600-700
B.A (Hons) Economics98+170+70-80550-650
B.Com (Hons)96+220+60-80
B.Sc (Hons) Mathematics97+160+50-70
B.Sc (Hons) Chemistry95+160+45-70

CUET Exam 2024 – बेस्ट बुक्स

सिलेबस हमने देख लिया आप परीक्षा पैटर्न हमने देख लिया बिना किताबों की पढ़ाई हो सकती है क्या तो यहां पर आपको कुछ इंपोर्टेंट बुक्स के नाम बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी स्टार्ट कर सकते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।

मेरे प्यारे दोस्तों आप पढ़ाई के लिए इंटरनेट, गूगल, यूट्यूब, टेलीग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

English Best Books Name
NCERT English Book for Class 12
High School English Grammar and Composition by Wren & Martin
English Grammar in Use by Raymond Murphy
Competitive English Grammar & Composition by Arihant
Physics Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Physics
NCERT Exemplar for Physics
Oswal’s Topper Handbook Physics 
Objective Physics by DC Pandey
Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick and Walker
Concepts of Physics by H C Verma
Fundamental Physics by Pradeep
Problems in General Physics by IE Irodov
Chemistry Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Chemistry
NCERT Exemplar for Chemistry
Handbook of Chemistry by Arihant
Chemistry for Competitive Exams by Shriniwas Gurjar
Dinesh Chemistry Guide
Organic Chemistry by Morrison and Boyd for Organic Chemistry
Organic Chemistry Objective by Arihant
Modern’s ABC of Chemistry for Class 12
Physical Chemistry by OP Tandon
Physical Chemistry by P Bahadur
Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
Practice Books by VK Jaiswal (Inorganic), MS Chauhan (Organic) and N Awasthi (Physical)
Biology Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Biology
Trueman’s Biology Vol 1 and 2
Objective Biology by Dinesh
Objective Biology by Ansari
Pradeep Publication’s Biology
Biology by GR Bathla Publications
SC Verma Biology
Mathematics Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Mathematics
Complete Mathematics by Lucent’s Publication
Handbook of Mathematics by Arihant Experts
NCERT Exemplar for Mathematics
RDB Sharma Mathematics for Class 12
Senior Secondary School Mathematics for Class 12 by RS Aggarwal
History Best Books Name
CUET 2024 History by Drishti
Go To CUET (UG) Guide for History by Disha Publication
Physics Wallah CUET UG History Book
Geography Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Geography
Geography A Comprehensive Study Guide by Mahesh Kumar Barnwal
Go To Guide for CUET (UG) Geography/Geology by Disha Publication
CUET UG Geography Book by Physics Wallah
Accountancy and Commerce Best Books Name
NCERT Class 12 Textbook for Commerce
NCERT Exemplar for Accountancy
TS Grewal Books for Commerce
Oswal NTA CUET Sample Papers for English, Accountancy, Business Studies & Economics
NTA CUET Commerce Practice Paper by AV Publication
General Test Best Books Name
Quantitative Aptitude for Competitive Examination by RS Agarwal
General Knowledge by Arihant
Shortcuts in Quantitative Aptitude for Competitive Exams by Disha Experts
Analytical Reasoning and Logical Reasoning by Arihant Publication
Disha’s Rapid General Knowledge by Disha Experts
Verbal and non-verbal reasoning by RS Aggarwal
General Studies by McGraw Hill
Data interpretation by RS Agarwal
Analytical Reasoning by M K Pandey

परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आपको अपने मन में एक बात हमेशा रखनी चाहिए किसी भी परीक्षा के लिए लाखों करोड़ों लोग फार्म भरते हैं लेकिन उसे परीक्षा को पास केवल 10 से 20000 लोग ही कर पाते हैं क्योंकि सिट उतनी ही होती हैं।

तो हम ऐसा क्या करें कि हमारा सिलेक्शन पक्का हो जाए पढ़ाई सभी करते हैं सफल वही होते हैं जिनके पढ़ने के तरीके में जान होती हैं।

सबसे पहले अपने 24 घंटे में से अपने लिए बस 5 से 6 घंटे निकले।

और अपना एक खूबसूरत दिनचर्या बनाएं।

आप जिस समय अच्छी तरीके से पढ़ाई कर पाओ आपको वह समय निश्चित करना हैं।

परीक्षा में रीडिंग और कंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं आपको उनकी अच्छी प्रैक्टिस करनी चाहिए।

प्रेक्टिस करने के लिए किताब, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि का सहारा ले।

बहुत सारे सवाल कक्षा 12वीं से पूछे जाते हैं तो आप कक्षा 12वीं के जनरल टेस्ट में ज्यादा ध्यान दें।

एनसीईआरटी किताबों से जुड़े कई डोमेन विषय में सवाल पूछे जाते हैं।

आपको करंट अफेयर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए आए दिन नए-नए बदलाव हो रहे हैं इसके बारे में आप न्यूज़ पेपर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं।

आपको हर रोज समाचार पत्र, मैगजीन आदि पढ़ने चाहिए।

रीजनिंग की तैयारी आप यूट्यूब में दिए गए वीडियो के माध्यम से भी कर सकते हैं आपको बहुत सारे शार्ट ट्रिक बताए जाते हैं।

आपको गणित विषय में बेसिक कॉन्सेप्ट को समझना जरूरी है और बार-बार इनका प्रेक्टिस करें। गणित एक ऐसा भी सही है जो काफी ज्यादा समय लेता हैं।

प्रत्येक विषय का अपना एक मॉक टेस्ट पेपर होता है आपको समय-समय पर मॉक टेस्ट जरूर हल करना चाहिए।

मॉक पेपर हल करने से आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस देखने को मिलेगा।

सिलेबस कंप्लीट करने के बाद प्रत्येक विषयों की रिवीजन जरूर करें समय-समय पर।

परीक्षा में सबसे मुख्य होता है समय सभी के लिए बराबर प्रश्न होते हैं बराबर अंक होते हैं समय भी बराबर होता है उसे समय में कौन कितने सवालों को सही-सही हल करता है यह इंपॉर्टेंट हैं।

सवालों को समय ज्यादा बर्बाद करके हल करना सही नहीं होता यदि आपको लगे किसी सवाल में अत्यधिक समय लग रहा है तो उसे सवाल को छोड़ दें उसे अंत में करें।

समय पर तैयारी शुरू करने पर ही आप अपने सिलेबस को पूरा कंप्लीट कर पाओगे।

परीक्षा का सिलेबस इतना बड़ा होता है कि उसे कंप्लीट करने में आपको साल भर का समय लगता हैं।

जिन सवालों के बारे में आपको जानकारी ना हो वहां पर आप दुख का ना मारे क्योंकि नेगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया है तो इस बात का ध्यान रखें जिस सवाल पर आपको 80प्रतिशत से ज्यादा का ज्ञान हो लगे कि हां या सही हो सकता है तो उन पर आप तुक्का लगा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में अपने Common यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम क्या है? इस सवाल का उत्तर प्राप्त किया है आपको सारी जानकारियां विस्तार में बताई गई है परीक्षा क्यों होती है कैसे होती है परीक्षा पैटर्न क्या है सिलेबस क्या है परीक्षा में अंक किस प्रकार से विभाजित होता है और अन्य सारी जानकारी का मिश्रण आपके ऊपर दिया गया है साथ ही एक मुख्य बात आप परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं उसका विशेष ज्ञान दिया गया हैं।

हमारा विश्वास है कि यह जानकारियां आपके लिए लाभकारी होगी यदि आपको और जानकारियां चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जानकारी को बढ़ाना है तो हिंदी उपदेश एक अच्छी साइट है आप उसके पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई भी सवाल आए तो आपका मन बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं आपके प्रत्येक सवालों का हम जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

मन मे आए कुछ सवाल

CUET का क्या है?

यह एक ऐसी परीक्षा है, जिसे बारहवीं कक्षा पास करने पर देश की लगभग 250 यूनिवर्सिटी, कॉलेज, सरकारी कॉलेज, निजी संस्थान और अन्य यूनिवर्सिटी (University) में एडमिशन (admission) लेने के द्वार खुल जाते हैं। 

CUET का full form क्या है?

CUET का फुल फॉर्म Common University Entrance Test है।

इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाएं कौन है।

इसके अंतर्गत दो तरह की परीक्षाएं होती है।
CUET UG
CUET PG

CUET परीक्षा कौन करवाता है?

CUET परीक्षा NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

CUET के लिए क्या है योग्यताये?

बारहवीं कक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है। एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के आवेदकों के लिए बारहवीं कक्षा में 45% अंक प्राप्त करना जरूरी है। 

CUET रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्य दस्तावेज?

दसवीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
बारहवीं की मार्कशीट (12th Marksheet)
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Phone no.)
एक्टिव ईमेल आईडी (Email ID)
फोटो लगा पहचान पत्र (Photo verification ID)
जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (Caste certificate copy)
फोटोग्राफ (Photo)
सिग्नेचर (Signature)

CUET परीक्षा कब होती है?

2024 में यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित करवाई गई थी। 

CUET Exam Pattern क्या है?

सेक्शन – IA : 200 
सेक्शन – IB : 200
सेक्शन – II  : 200
सेक्शन – III : 300

Leave a Comment