Instagram se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – इंस्टाग्राम से कमाई करें लाखों की

admin

Instagram se Paise Kaise Kamaye - इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए - इंस्टाग्राम से कमाई करें लाखों की

Instagram se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से कमाई करें लाखों की

सोशल मीडिया का जमाना है यहां कोई भी इंसान रात तो रात फेमस हो सकता है बस आपको मेहनत करनी होगी बिना मेहनत के कुछ नहीं होता

किसी ने बहुत प्यारी बात कही है हमें आम खाना होता है तो उसके लिए हमें 4 से 5 साल पहले ही वृक्ष लगानी होती है तभी हम एक बेहतरीन फल आम खा पाते हैं तो आप कैसे सोच सकते हैं कि हम बिना मेहनत किए मंजिल पा सकते हैं।

इस ऑनलाइन की दुनिया में पैसा कमाना काफी ज्यादा हद तक आसान हो गया है आप सोशल मीडिया साइट जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक आदि का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी जिंदगी में कमाई कर सकते हैं या तो आप लाखों करोड़ों में खेल सकते हैं या कम से कम हजारों की भी कमाई कर सकते हैं।

अगर आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आज हम जानेंगे कि हम इंस्टाग्राम से अपनी पॉकेट खर्च के लिए पैसे कैसे निकाल सकते हैं तो नीचे बताए गए इनफॉरमेशन को ध्यानपूर्वक पढे और आज ही अपने इंस्टाग्राम को अपनी पॉकेट मनी का जरिया बनाएं।

इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम की शुरुआत साल 2010 में केविन सिस्ट्राम और माइक क्रेगर के द्वारा की गई

इंस्टाग्राम फोटो वीडियो और न्यूज़ शेयर करने के लिए सोशल मीडिया ऐप है। इसकी मदद से यूजर अपनी फोटो अपनी डेली रूटीन डेली लाइफ की चीज सोशल मीडिया पर अपलोड करता है और अपने फॉलोवर्स या कुछ चुनिंदा लोग जो उन्हें पसंद करते हैं उनके साथ शेयर करता है जो लोग उसे देखना पसंद करते हैं उनके वीडियो फोटोस को लाइक करते हैं कमेंट करते हैं और शेयर करते हैं और अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं।

आजकल शेयरिंग का जमाना है हर चीज विंडो में लाखों करोड़ों जगह शेयर हो जाती हैं तो लोगों को जो वीडियो जो कहानी यह जो चीज पसंद आती है वैसे ज्यादा शेयर करते हैं और शेयर करने से वह जिसकी भी वीडियो है फोटो है वह फेमस होता है इस प्रकार इंस्टाग्राम का कार्य चलता हैं।

यदि अपने इंस्टाग्राम पर अर्निंग के लिए एक्टिवेट किया है तो आपकी वीडियो कितना ज्यादा वायरल होगी आप उससे उतनी अच्छी कमाई कर सकते हो इसके लिए आपका अकाउंट प्रोफेशनल डैशबोर्ड होना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से किए जाने वाले कार्य

  • अपनी दोस्तों की पोस्ट को देखना
  • फोटो पर कमेंट करना
  • पोस्ट को लाइक करना
  • स्टोरी डालना
  • स्टोरी देखना
  • लाइव वीडियो देखना या
  • लाइव आना
  • मैसेज फोटो और वीडियो भेजना

Instagram se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम की बहुत सारी खासियत हैं।

फिल्टर का जमाना है लोग अपने आप को और भी ज्यादा खूबसूरत करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम की इन चीजों का उपयोग कर सकते हैं –

  • फोटो और वीडियो में फिल्टर लगाना।
  • अपनी फोटो और वीडियो में लोकेशन जोड़ना ।
  • # का प्रयोग करना ।
  • लिखकर पोस्ट करना।
  • स्टोरी फीचर में अपने दिनचर्या को शेयर करना।
  • स्टोरी फीचर सिर्फ 24 घंटे के लिए मौजूद होता है।
  • केरोसॉल फीचर के जरिए एक साथ कई फोटो या वीडियो को पोस्ट करना।
  • इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेजिंग के जरिए दोस्तों को मैसेज फोटो वीडियो भेजना।
  • वीडियो चैट करना।
  • किसी की भी पोस्ट पर अपने विचारों को कमेंट के माध्यम से कहना।
Instagram se Paise Kaise Kamaye - इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए - इंस्टाग्राम से कमाई करें लाखों की
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकेकैसे कमाएअनुमानित कमाई (रुपए में)
1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट्सबड़े ब्रांड्स के साथ समझौते करें और उनके लिए पोस्ट्स शेयर करेंरुपये 1,000 से 10,000 प्रति पोस्ट
2. अफिलिएट मार्केटिंगअन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार करें और कमीशन कमाएं₹100 कुछ से लेकर कुछ हजार रुपए तक
3. आत्म-ब्रांडिंगखुद को ब्रांड बनाएं और अपनी वस्तुएं या सेवाएं प्रचारित करें₹1000 से लाखों तक महीने के
4. ऑनलाइन कोर्सेस और वेबिनार्सअपनी विशेषज्ञता से जुड़े कोर्सेस बनाएं और बेचेंलाखों से करोड़ों रुपए
5. प्रोडक्ट प्रमोशनअपने खुद के उत्पादों की प्रमोशन करें और बेचेंस्वयं निर्मित उत्पादों के आधार पर
6. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सदस्यताअपने फॉलोवर्स को अच्छे कंटेंट के लिए मासिक या वार्षिक सदस्यता देवें₹100 से ₹500 प्रति सदस्यता
7. इंस्टाग्राम शॉपअपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम शॉप के माध्यम से बेचेंलाखों से करोड़ों रुपए
8. रील्स पर  वीडियोरील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करें और रील्स बोनस, व्यूज के आधार पर प्राप्त करें₹ अस्थायी से लाखों तक

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024

इंस्टाग्राम वर्ष 2010 से शुरू हुआ और दुनिया भर में आज के वक्त में सबसे ज्यादा पापुलर सोशल मीडिया ऐप है इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं 2 साल में इंस्टाग्राम की पापुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई जिसे देखकर फेसबुक द्वारा 2012 में इसे खरीद लिया गया इंस्टाग्राम कि जब शुरुआत की गई तो लोगों को इस पर इतना भरोसा नहीं था कि यह विश्व का सबसे पापुलर सोशल मीडिया साइट बन जाएगा।

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लोगों को महीने के लाखों रुपए कमाने का ऑफर दिया जाता है इंस्टाग्राम के उसे दिन प्रतिदिन अपने ब्लॉग वीडियो पोस्ट के माध्यम से आरंग कर रहे हैं यदि आप भी इंस्टाग्राम के माध्यम से आरंग कर रहे हैं तो कमेंट मै YES लिखें

शुरुआत में लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपनी फोटो वीडियो शेयर करने के लिए करते थे और दोस्तों के साथ मैसेज में बातचीत के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब बिजनेस टूल लाया गया है इसके कारण इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है जैसे-जैसे यूजर्स बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों की वीडियो वायरल हो रही है और लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढ ले रहे हैं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं की डेली वीडियो अपलोड करते हैं पोस्ट करते हैं पर उन्हें पैसे कमाने के बारे में जानकारी ही नहीं इसके कारण वे इसे बस मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

यहां पर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए गए हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ कमाई कर सकते हैं बहुत से सेलिब्रिटी ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर ऐड के माध्यम से भी कमाई कर रहे हैं।

 तरीकेमहीने की कमाई
Affiliate Marketing के द्वारा4 से 5 लॉख रूपये
Sponsorship लेकर1 से डेढ लॉख रूपये
Instagram Reels बोनस से$500 से $1000 डिपेंड रिल्स वीडियो व्यू
किसी ओर के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके30 से 35 हजार रूपये
Photo बेचकर पैसे कमाए50 से 60 हजार रूपये
Instagram Account बेचकर पैसे कमाए2 से 10 लॉख रूपये डिपेंड ऑन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
Instagram Account Manager बनकर40 से 50 सैलरी रूपये
Refer And Earn से30 से 35 हजार रूपये
Affiliate Marketing के द्वारा
एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसके द्वारा आप लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं क्या आपको पता है एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है यह एक ऑनलाइन तरीका है जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से प्रमोट या सेल करवाती हैं।
कुछ कंपनी इंस्टाग्राम यूजर्स जिनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा है जिनके व्यूज काफी अच्छे हैं उनसे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट व सेल करने के लिए पैसे वह कमीशन देती है आपके प्रोडक्ट दिया जाता है आपको उसका वीडियो रिकॉर्ड या पोस्ट करना होगा और उसके बारे में जानकारियां देनी होगी जिसके कारण लोग वे सामान उसे कंपनी से खरीदें इसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं और जो व्यक्ति समान बिकवाता है उसे एफिलिएट मार्केटर कहते हैं आप जितनी भी सेल करवाओगे उससे आपको कमीशन दिया जाता हैं।
अभी आप एफिलिएट मार्केटिंग कुछ विशेष ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो अलिबाबा और अन्य कंपनियों से एफिलिएट प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं फिर आपको वहां के प्रोडक्ट्स के वीडियो अपने सोशल साइट में अपलोड करने होते हैं और लोग आपसे उसे प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक मांगेंगे आप उनसे लिंक शेयर करें और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जितनी भी सीलिंग होगी उसमें से कुछ कमीशन बनेगा जो आपको इस कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है जिसमें आपको सारी जानकारी देखने को मिल जाती है कि आपके कितने व्यूज आए, कितने लोगों ने आपके link पर क्लिक किया, तथा कितने लोगों ने प्रोडक्ट खरीद, आपको कितना कमीशन दिया गया सारी जानकारियां कितने प्रोडक्ट रिटर्न हुए सारी जानकारियां एक फ्रेम में आपको देखने को मिल जाती हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा ऑप्शन है यदि आपके फॉलोवर्स लाखों में है तो आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और यह सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का इसमें कोई भी झंझट नहीं होती आपको किसी भी कंपनी से कनेक्शन नहीं बना रहे होते केवल प्रोडक्ट लीजिए उसका अपना अमेजॉन लिंक बनाया और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाई कीजिए।

Top Affiliate marketing Sites

  • Amazon Associates
  • ShareASale
  • CJ Affiliate (Commission Junction)
  • ClickBank
  • FlexOffers
  • Avangate Affiliate Network
  • Impact
  • PartnerStack
Sponsorship लेकर
इंस्टाग्राम द्वारा रोज-रोज नए-नए अपडेट ला रहे हैं अब आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी एक नीचे पर बहुत अच्छे तरीके से गो करते हैं तो बहुत सारे ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं।
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका चैनल किसी एक नीचे पर काम करना चाहिए यदि आप टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाते हैं तो आपका नीचे टेक्नोलॉजी है यदि आप एजुकेशन से जुड़े वीडियो बनाते हैं तो आपका नीचे एजुकेशन है और आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो टेक्नोलॉजी या एजुकेशन से जुड़ी कंपनियां ब्रांड ओनर आपसे कांटेक्ट करते हैं और आपको ब्रांड के प्रमोशन के लिए परमिशन मांगते हैं यदि आप परमिशन दे देते हैं तो वह आपको एक फिक्स अमाउंट बताते हैं जिसके माध्यम से आप sponsorship करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Instagram Reels बोनस से
इंस्टाग्राम रेल बोनस या फीचर इंस्टाग्राम द्वारा उन क्रिएटर के लिए अपलोड किया गया है जो रोज वीडियो अपलोड करते हैं और उनकी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाती हैं तो वह अपने वीडियो पर बोनस का बटन लगा सकते हैं इससे उनकी वीडियो पर Ads दिखाई देती हैं।
जिस प्रकार युटुब और गूगल ऐडसेंस में आप ऐड लगते हैं और पैसे की कमाई करते हैं उसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी एड्स फीचर एक्टिव करके अर्निंग कर सकते हैं।
अभी के समय मैं Ads से जो भी कमाई होती है वह इंस्टाग्राम खुद ही रख लेता है भविष्य में जितनी भी वीडियो आप अपलोड करते हैं उस Ads की कमाई आपको दी जाएगी।
किसी ओर के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके
यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में काफी ज्यादा फॉलोअर है तो आपसे काफी लोग संपर्क करते हैं कि आप उनके अकाउंट को प्रमोट करें ताकि उनके भी फॉलोअर बन सके तो इस कार्य में आप उसे इंसान से कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने अकाउंट के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं ताकि आपके फॉलोअर उन्हें भी फॉलो कर सके।
Photo बेचकर पैसे कमाए
अगर आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं और आप अच्छे क्वालिटी के फोटोस क्लिक करते हैं जैसे कि नेचर, एनिमल, बर्ड्स, बटरफ्लाइज और अन्य चीज तो आप एक अच्छी तस्वीर खींचकर इंस्टाग्राम पर अपना लोगों लगाकर पब्लिश कर सकते हैं।
पब्लिश करने के बाद जिन लोगों को आपकी फोटो पसंद आएगी वह आपसे संपर्क करेंगे और आपके फोटो को खरीदने के बदले आपको अच्छे खासे पैसे देंगे
  • Canva
  • InShot
  • Adobe Spark
  • VSCO
  • Snapseed
  • Mojo
  • Over
  • PicsArt
  • Unfold
  • CapCut
Instagram Account Manager बनकर
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आपको इंस्टाग्राम की अच्छी जानकारी है तो आप दूसरे ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं इसके बदले एप्पल से पैसे कमा सकते हो।
जब कोई कंपनी किसी इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदनी है तो उसके पास इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने वाला भी होता है क्योंकि कंपनी के मालिक या मैनेजर खुद इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल नहीं करते तो आप यह काम भी करके पैसे कमा सकते हैं आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के पद पर नौकरी भी कर सकते हैं।
Instagram Account बेचकर पैसे कमाए
बहुत से लोग कुछ ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट जिसकी फॉलोअर अच्छी हो उसे अच्छे आते हो वह अकाउंट किसी भी पॉलिसी वायलेशन का शिकार ना हो लोग वैसे अकाउंट को खरीदना चाहते हैं अगर आपके पास एक अच्छी niche का अकाउंट है तो आप इसे भेज सकते हैं।
फॉलोवर और व्यूज के आधार पर अकाउंट को बेचा जाता हैं।
जब आप अपना अकाउंट किसी को बेचे तो कुछ बातों का ध्यान रखें
आपको उसे व्यक्ति के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए
किसी पर भी विश्वास ना करें।
आज के समय में लोग आपका ईमेल मांग कर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से hike कर सकते हैं।
Refer And Earn से
ऑनलाइन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है रेफर एंड अर्न यह सबसे आसान तरीका है आप सिर्फ कुछ अप और वेबसाइट के अकाउंट बनाकर उसे रेफरल or earn के जरिए अच्छे पैसे कमाते हैं।
ऐसे कुछ अप होते हैं यदि आप इसका रेफरल किसी के साथ शेयर करते हैं तो आपको 500 से अधिक रुपए की कमाई हो जाती हैं।
इसमें आपको केवल उन एप्स और वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है उसके रेफरल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करें जितने भी लोग आपके रेफरल कोड से वह अकाउंट बनाएंगे या फिर लोगों करेंगे तो आपको कमाई हो जाएगी।
इससे जितने भी बाद लोग उसे ऐप को डाउनलोड करेंगे या उसे वेबसाइट पर विकसित करेंगे उतनी बार उसे कोड से आपको अर्निंग होती रहेगी।

 जैसे – Paytm, Google Pay, Upstox और भी बहुत सारे ऐप है।

इंस्टाग्राम (Instagram) में प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं

किसी भी नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट में आप कमाई नहीं कर सकते सबसे पहले आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होता है इसके लिए कुछ स्टेप होते हैं स्विच करने के बाद आपको अपने अकाउंट में सबसे पहले प्रोफेशनल डैशबोर्ड नजर आने लगेगा तब आप समझ जाओगे कि आपका अकाउंट प्रोफेशनल हो गया है।

Step 1

इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद राइट साइड मेनू ऑप्शन में जाए सबसे पहले सेटिंग एंड प्राइवेसी मेनू पर क्लिक करें।

Step 2

फिर आपको अकाउंट टाइप एंड टूल पर क्लिक करना होगा।

Step 3

यहां आपको स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट में टाइप करना होगा या कुछ स्टेप को फॉलो करते हुए आपको आगे बढ़ना होगा।

Step 4

यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे क्रिएट अकाउंट एंड बिजनेस अकाउंट तो आप बिजनेस अकाउंट सेलेक्ट करें अगर एक नॉर्मल यूजर है तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं।

  • Brand को sponsor करके
  • Reels वीडियो बनाकर
  • Affiliate Marketing करके 
  • Photos बेचकर 
  • Instagram Account बेचकर 
  • अपना कोई भी Product बेचकर
  • दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके 

निष्कर्ष

अपने यहां पर जाना इंस्टाग्राम यदि हम इस्तेमाल करते हैं तो इस्तेमाल के साथ-साथ हम अपने इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सारे तरीके विस्तार से समझाएं गए हैं और इंस्टाग्राम क्या है इंस्टाग्राम से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपके ऊपर दी गई हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य विशेष जानकारी के लिए हिंदी उपदेश एक अच्छी साइट है उसकी पोर्टल पर सर्च करें।

यदि ऊपर दिए गए जानकारी में कोई भी परेशानी हो या मन में कोई भी सवाल आए तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

मन में आए कुछ सवाल

इंस्टाग्राम कहां की कंपनी है?

इंस्टाग्राम अमेरिका की कंपनी हैं।

क्या हम सच में इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं?

दोस्तों आप सच में इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की शुरुआत कब की गई?

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई।

क्या आज तक किसी ने इंस्टाग्राम से पैसे कमाए हैं?

हां बहुत से ऐसे सेलिब्रिटी है और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिन्होंने इंस्टाग्राम से कमाई की है अब तक सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले व्यक्ति का नाम काइली जेनर हैं।

Article Written By: SHAMA PERWEEN
Designation: Content Writer
Location: India

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2 years specializing in educational content.

Leave a Comment