DIOS Kaise Bane puri Jaankari – शिक्षा और व्यक्ति का ऐसा संबंध है जिसे हम सोच भी नहीं सकते शिक्षा सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार अनेकों प्रयास कर रहे हैं प्रत्येक पुरुष तथा महिला सभी को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए शिक्षा एक व्यक्ति को नौकरी नहीं दिलाता लेकिन जिंदगी जीने का सही तरीका बताता है
शिक्षा प्राप्त करने का मतलब यह नहीं है कि हम एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी तो ही हम शिक्षा प्राप्त करेंगे हम अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने तथा अपने जिंदगी को सही तरीके से चलने सही निर्णय लेनी के लिए शिक्षा प्राप्त करते हैं
शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है इसलिए इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए सरकार द्वारा डीआईओएस ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है जो ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में मौजूद विद्यालय में जाकर निरीक्षण करते हैं और समय-समय पर यह चेक करते हैं कि विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जा रही है या नहीं
चलिए जानते हैं डीआईओएस ऑफिसर होता क्या है?
डीआइओएस (DIOS) का फुल फॉर्म हिन्दी तथा अंग्रेजी मे
डीआईओएस का फुल फॉर्म “डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल” होता है।
DIOS का फुल फॉर्म अंग्रेजी मे “District Inspector Of School” होता है।
- D – District
- I – Inspector
- O – Of
- S – School
इसे हिंदी में “जिला विद्यालय निरीक्षक” कहते हैं।
डीआईओएस के अन्य फुल फॉर्म
डीआईओएस के अन्य फुल फॉर्म भी होते हैं यदि आपको उनके बारे में भी जानकारियां जाननी है तो आपके यहां पर कुछ दी आईओएस के फुल फॉर्म बताए गए हैं –
Department of Information and Operations Systems Digital Integration and Optimization Services Directorate of Industrial Outreach and Support Data and Information Oversight System Defense Infrastructure Optimization Service Division of Innovation and Outreach Strategies Dynamic Integrated Operations Suite Diagnostic Imaging and Orthopedic Solutions Disaster Incident Operations Support Distributed Input-Output System Document Imaging and Organizational Solutions Drug Information and Optimization System Design and Implementation of Operations Systems Digital Infrastructure and Operations Support Department for International Outreach and Services Data Integration and Operational Support Development and Implementation of Organizational Strategies Directorate of Intelligence and Operations Support Digital Innovation and Outreach System Division of Information and Organizational Sciences |
डीआईओएस (DIOS) क्या होता है?
सबसे पहले आपके मन में यह सवाल आया होगा कि डीआईओएस होता क्या है तो चलिए इस विस्तार में जानते हैं कि डिस्टिक इंस्पेक्टर आफ स्कूल क्या होता है।
देश के प्रत्येक राज्यों के प्रत्येक जिले में एक डिस्टिक इंस्पेक्टर आफ स्कूल के लिए एक पद होता है यह शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है इस पोस्ट के लिए कई उम्मीदवार नौकरी पाने के लिए अप्लाई करते हैं और इसके लिए तैयारी करते हैं तब जाकर उन्हें इस पद पर नौकरी प्राप्त होती हैं।
DIOS ऑफिसर अपने एरिया में आने वाले स्कूल का समय-समय पर निरीक्षण करती है और यह जानकारी इकट्ठा करती है कि उसे विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सही शिक्षा दी जा रही है या नहीं या प्रत्येक महीने मीटिंग की जाती है जिसमें जानकारियां प्राप्त की जाती है प्रधानाध्यापिका टीचर और बच्चों के माध्यम से की स्कूल में उचित शिक्षा दी जा रही है या नहीं और बात-बात पर बच्चों से इंटरेक्शन किया जाता है ताकि उनके शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
यदि चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी दिखती है तो जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उसे परेशानी को सुलझाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं। यदि वह गड़बड़ी बड़ी हो तो जिस व्यक्ति द्वारा वह गलती की गई है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती हैं।
इस प्रकार डिस्टिक इंस्पेक्टर का स्कूल द्वारा कार्य किया जाता है और शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जा रहा है।
डीआईओएस (DIOS) बनने के लिए योग्यताएं
जितने भी विद्यार्थी डीआईओएस बनना चाहते हैं या इस पद के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें नीचे बताए गए योग्यताओं का पालन करना आवश्यक है
- शैक्षणिक योग्यताएं विद्यार्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ताकि वह इस पद के लिए अप्लाई कर सके
- आयु सीमा अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है साथ ही अन्य कैटिगरी के विद्यार्थियों को छूट भी दी जाती हैं।
- DIOS का सिलेक्शन पीसीएस एग्जाम के आधार पर किया जाता हैं।
- यदि आप पीसीएस एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको भारत के किसी भी इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी कोर्स में कंप्लीट करनी होती है।
- यदि आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी शारीरिक और मानसिक अवस्था बिल्कुल ठीक होनी चाहिए।
- यहां पर आपको फिजिकल टेस्ट के माध्यम से भी निकाला जाता हैं।
- यदि आपको कलर ब्लाइंडनेस की परेशानी है तो आप इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।
डीआईओएस (DIOS) बनने की प्रक्रिया
यदि आप इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि इस पोस्ट की गिनती पीसीएस लेवल में होती है इसलिए आपको पीसीएस एग्जाम पास करना आवश्यक है उसके बाद ही आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं चलिए डीआईओएस बनने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया होती हैं जानते हैं –
सबसे पहले आपको भारत के किसी भी स्कूल से दसवीं पास करनी होती है और दसवीं में आपको 60% से अत्यधिक अंक लाने होते हैं
अब आपको कक्षा 12वीं में एडमिशन लेना है आप किसी भी सरिता से कक्षा 12वीं पास कर सकते हो चाहे वह साइंस हो Arts या कॉमर्स आप कोई भी सरिता ले सकते हैं लेकिन कक्षा 12वीं की परीक्षा में आपको फर्स्ट डिवीजन लाना होगा।
फिर आपको 3 साल का ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपको अपने परीक्षा में 70% से अत्यधिक अंक लाने हैं।
इतनी विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं जिनके पास राशन की डिग्री होती है वह इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के पद के लिए वैकेंसी निकल जाती है उसे वैकेंसी में आपको अप्लाई करना होता है वैकेंसी हर साल निकल जाती हैं।
आप अपना एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरा करें उसके बाद निर्धारित समय पर परीक्षा ली जाती हैं आपको परीक्षा में शामिल होना होता हैं।
परीक्षा पास करने के बाद ही आप आगे के प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हो।
सबसे पहले आपको प्री परीक्षा देनी होती है फिर मुख्य परीक्षा फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता हैं।
तीनों चरणों में सफल होने के बाद ही आपको डीआईओएस पद पर नियुक्ति दी जाती है।
एक डीआईओएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है?
DIOS ऑफिसर की सैलेरी बट एक जिले में अलग-अलग होती है सैलरी के साथ-साथ उन्हें अन्य अलाउंस भी दिए जाते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक पद के लिए सैलरी 45000 रुपए से लेकर Rs 52000 होती हैं।
यहां पर अन्य allowances भी दिया जाता है और रिटायरमेंट के बाद इन्हें पेंशन प्राप्त होती रहती हैं और अन्य बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त होती रहती हैं।
चयन प्रक्रिया
जितने भी विद्यार्थी या उम्मीदवार डीआईओएस पद पर नौकरी पाना चाहते हैं उनका चयन तीन प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाएगा पीसीएस के एग्जाम तीन चरणों में आयोजित की जाती है
प्री परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
सबसे पहले आपको प्री परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा इसके लिए आपको समय निर्धारित किया जाएगा उसे समय अनुसार आपको परीक्षा देनी है प्री परीक्षा में पास होने के बाद आपको मेल आएगा जिसमें आपको मुख्य परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
फिर आप मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे आपको उचित नंबर लाने हैं ताकि आप मुख्य परीक्षा को पास कर सको।
इसके बाद अंतिम राउंड आपका इंटरव्यू लिया जाएगा इंटरव्यू में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे यह सवाल आपसे विषयों के आधार पर होंगे या जीवन के आधार पर सवाल कुछ भी हो सकते हैं आपको इंटरव्यू क्वालीफाई करनी है।
इसके बाद ही आपका चयन डीआईओएस पद के लिए किया जाता है।
DIOS बनने के लिए मुख्य किताबें
यदि आप डीआईओएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले सिलेबस एक्जाम पेटर्न और तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी होना अहम है इसलिए यहां पर आपको डीआईओएस परीक्षा पास करने के लिए जरूरी किताबों की जानकारियां दी गई है इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी कर सकते हैं।
NPSC DEO (District Educational Officer) Preliminary Exam General Studies Book. • Objective Arithmetic by S.L. Gulati • Indian Economy & Performance and Policies By Uma Kapila. • India’s Struggle for Independence by Bipin Chandra. • Non-Verbal Reasoning by Prabhat Javed. • India Since Independence by Bipin Chandra. |
निष्कर्ष
हमने जाना डीआईओएस क्या होता है डीआईओएस कैसे बन सकते हैं आपको सारी जानकारियां हिंदी तथा अंग्रेजी में विस्तार से बताई गई है डीआईओएस का मतलब डिस्टिक इंस्पेक्टर आफ स्कूल होता हैं।
यदि आपको यह जानकारियां अच्छी लगी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें।