Employee Pending Salary Request Letter – हमारे देश में कई लोग नौकरियां करते हैं नौकरी करने पर हमें प्रतिमा वेतन दिया जाता है नौकरी दो प्रकार की होती है सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों में आपके मासिक वेतन दिया जाता है जिससे हम अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं कई बार ऐसा होता है कंपनी द्वारा बनाई गई कुछ नियमों के कारण या कंपनी किसी कारणवश लॉस में आ जाती है तो वह अपने कर्मचारियों को मासिक वेतन नहीं दे पाती जिसके कारण कर्मचारियों को काफी नुकसान होता है।
ऐसा नहीं है कि कर्मचारियों को उसे महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा उनका वेतन पेंडिंग हो जाता है उन्हें यह वेतन बाद में दे दिया जाएगा लेकिन आपको अपनी सैलरी को बहाल करने के लिए पेंडिंग सैलरी रिक्वेस्ट लेटर (Pending Salary Request Letter) लिखनी पड़ती है जिसके माध्यम से आपको आपकी सैलरी कब मिलेगी कैसे मिलेगी कितनी मिलेगी पूरी जानकारियां दी जाती है।
तो चलिए जानते हैं कि हम अपनी बकाया सैलरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं आज हम यहां पर Pending Salary Request Letter कैसे लिखी जाती है उसके बारे में चर्चा करेंगे।
Employee Pending Salary Request Letter
हम जहां काम करते हैं वह हमारा प्रोफेशनल प्लेस है, कंपनी एक ऐसी जगह है जहां आपको प्रत्येक कार्य करने के लिए नियमों का पालन करना होता है यदि आपको कई महीनो से सैलरी नहीं मिली है तो आपको अपनी सैलरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है बिना आवेदन पत्र के आपको कोई भी जानकारी नहीं मिल सकती।
पेंडिंग सैलरी Pending Salary क्या होती है कई बार व्यवसाय के नियोक्ता द्वारा किसी भी कारण से कर्मचारियों का वेतन रोक लिया जाता है कर्मचारियों को अपना रुका हुआ वेतन रिलीज करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना पड़ता है जिससे पेंडिंग सैलरी रिक्वेस्ट लेटर (Pending Salary Request Letter) कहते हैं।
आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है?
आवेदन पत्र लिखने के कुछ सही तरीके होते हैं जिनका पालन करना अति आवश्यक है आप यूं ही कभी भी कहीं भी आवेदन पत्र नहीं लिख सकते आपको आवेदन फॉर्मेट के अनुसार ही लिखना होता है –
आवेदन हमेशा सफेद A4 साइज पेपर में लिखना चाहिए।
आवेदन पत्र लिखने के लिए हमेशा काली और ब्लू कलम का उपयोग करें।
आपका आवेदन पत्र साफ और सुंदर दिखना चाहिए।
आवेदन लिखते समय आपको अपने शब्दों में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती नहीं करनी है।
आवेदन पत्र कम से कम 100 शब्दों का होना चाहिए।
आवेदन पत्र में सभी जानकारियां संक्षिप्त में दी जानी चाहिए।
आवेदन लिखते समय हमेशा प्रिया शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए कोई भी अपशब्द का इस्तेमाल करना गलत है।
pending salary request letter sample
लिए पत्र लिखने के सही तरीके के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं यहां पर आपको कुछ सैंपल दिए गए हैं जिसके आधार पर आप आसानी से पत्र लिख सकते हैं –
श्रीमान शाखा मैनेजर,
जी.यल प्राइवेट लिमिटेड
गाजीपुर, बिहार
विषय: पिछले 4 महीने का वेतन जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं आपकी कंपनी में पिछले 2 सालों से काम कर रहा हूं। इन सालों में मुझे हर महीने समय पर वेतन प्राप्त हुआ है। किंतु पिछले 4 महीनों से मेरे वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिस कारण मुझे इस महंगाई के दौर में काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और मुझे अपनी दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ रहा है।जिससे मुझे काफी मुश्किल हो रही है।
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे रुके हुए 4 महीने के वेतन को जल्द से जल्द निर्गत करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मै सदा अप्पक आभारी रहूगा।
आपका आज्ञाकारी
राकेश यादव
स्टाक निरीक्षक
दिनांक- **/**/****
pending salary request letter sample 2
सेवा मे, श्रीमान प्रबंधक जी Union Bank प्राइवेट बैंक रांची, Jharkhand विषयः वेतन शुरू करवाने के संम्बध में पत्र महाश्य, मेरा नाम राघव राव है और मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मै बैंक मे पिछले 5 महीनों से मैनेगमेंट ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहा हूं। लेकिन अभी तक मेरा वेतन शुरू नही किया गया है। इस सम्बध मे मैने आपको पहले भी एक मेल दे चुका हु, जिसका मुझे कोई उतर नही मिला। वेतन शुरू न होने के कारण मुझे अपनी दैनिक स्रोतों को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ रहा है। अतः इसलिए मैं आपको फिर से इस पत्र के माध्यम से अवगत करा रहा हूं कि आप जल्द से जल्द मेरा वेतन शुरू करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। आपका विश्वासी, राघव राव मैनेगमेंट ऑफिसर दिनांक 29-12-2024 |
Pending Salary Request Letter Format
सेवा मे,
कार्यालय निरीक्षक
ओएनजीसी प्राईवेट लिमिटेड
राजोली, उत्तर प्रदेश
विषयः कुछ माह का वेतन जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
आपको बताना चाहता हूं कि मैं इस कंपनी में पिछले 12 सालों से कार्यरत हूं और प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में मुझे मेरा वेतनमान प्रदान कर दिया जाता था किंतु पिछले कुछ माह से मेरा वेतन रुका हुआ है जिससे परिवार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और अपने घर के खर्चे को चलाने में मैं अब असमर्थ साबित हो रहा हूं।
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरा वेतन जारी करने हेतु करवाई करें तथा मेरे गत माह के वेतन को निर्गत करने की भी कृपा करें प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।
आपका आकांक्षी
बालक कुमार
पद – सुपरवाइजर
ओएनजीसी प्राईवेट लिमिटेड
राजोली, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 11/12/2024
Sample 3 – लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन
आप अनेक प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते हैं कई कर्म से सैलरी नहीं दी जाती प्रत्येक व्यक्ति का अपना कारण अलग-अलग होता है यहां पर बस आपको सैंपल बताए गए हैं इसमें आपको अपनी जानकारियां डालनी है और उसके बाद ही अपना एप्लीकेशन लिखना है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
कंम्पनी का नाम……
कम्पनी का पता…….
विषयः पिछले माह का वेतन जारी करने के संबंध में।
महाश्य,
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की पिछले महिने का वेतन मुझे नही मिला है जिस कारण मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। मेरा आय का और कोई दूसरा स्रोत भी नही है। मै इस कम्पनी मे पिछले 20 वर्षो से काम कर रहा हूँ लेकिन कभी भी वेतन में विलंब नहीं हुआ।
अतः आप से अनुरोध है कि वेतन जारी करने के लिए सम्बंधित कार्यवाही कर, मुझे पिछले एक महिने का वेतन निर्गत करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी,
पूजा कुमारी
कार्यालय सहायक,
पता…….
दिंनाक………
पद………..
Pending Salary लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा मे,
प्रबंधक,
यात्रा इंडिया लिमिटेड विभाग,
कम्पनी का नाम……
पता……
विषयः वेतन शुरू करवाने के संम्बध में।
महाश्य,
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना है की मै इस कम्पनी मे एक वर्ष से काम कर रहा हूँ, परन्तु अभी तक मेरा वेतन शुरू नही किया गया है। इस सम्बध मे मैने पहले भी आप को एक पत्र लिखा था, जिसका मुझे कोई उतर नही मिला शायद आप को उस पर विचार करने का अवसर न मिला हो। परन्तु मेरे लिए परिस्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि वेतन के लिए सम्बंधित कार्यवाही कर, मेरा वेतन शुरू करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी
नाम……..
पद……
पता…….
दिनांक……….
निष्कर्ष
कई कर्म से कंपनी हमें सैलरी नहीं दे पाती सैलरी में देरी होने के कारण हम अपने कंपनी को किस प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं उसके बारे में पूरी जानकारियां आपके ऊपर दी गई है साथ ही एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका और फॉर्मेट बताया गया है इसका आप उपयोग कर सकते हैं।
यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद।
FAQ
एप्लिकेशन लिखने से पहले किन-किन बातो का ध्यान रखना अवश्यक होता है?
पत्र लिखते समय साफ और सरल भाषा (शब्द) का चयन करे।
पत्र ज्यादा लम्बा ना हो कम से कम शब्दो का इस्तेमाल करे।
पत्र लिखते समय विषय जरूर लिखे।