फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें? – Fees Concession Letter in Hindi

admin

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें? - Fees Concession Letter in Hindi

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें? Fees Concession Letter in Hindi

कई बार विद्यार्थी किसी कारण से आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं हो पाए तो वह अपने साल की फीस जमा करने में असमर्थ होते हैं फीस जमा न करने के कई कारण हो सकते हैं इस स्थिति में विद्यार्थी को अपने स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है जिसके कारण उनकी फीस जमा करने की तिथि को कुछ समय के लिए बढ़ाया जाता हैं।

यदि आप भी विद्यार्थी हैं और स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं किसी आर्थिक तंगी के कारण आपके माता-पिता स्कूल की फीस भरने में समर्थ नहीं है तो आप अपने प्रधानाचार्य को इस प्रकार से आवेदन लिखकर अपनी फीस माफ करवा सकते हैं तो चलिए हम आवेदन लिखने का सही तरीका जानते हैं।

फीस माफी हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें – Fees Concession Letter in Hindi

दोस्तों यदि आप फीस माफी हेतु आवेदन पत्र लिखते हो तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि आपकी फीस भरने की तड़ी को कुछ समय के लिए बढ़ाया जाता है आपको फीस माफ नहीं की जाती यदि कारण बहुत बड़ी है तो कुछ स्थिति में प्रिंसिपल फीस माफ करने में सक्षम रहती है लेकिन आपको आधी फीस भरनी होती है इनको भी कुछ नियम और कानून होते हैं जो आपको आपके स्कूल के प्रधानाध्यापिका से पूछना होता हैं।

  • आवेदन लिखने का सही तरीका हमेशा फॉलो करें।
  • आवेदन हमेशा सादे पन्ने में लिखा जाता हैं।
  • प्रार्थना पत्र लिखने के लिए A4 साइज पेपर का इस्तेमाल करें।
  • आवेदन लिखते समय कई अथवा नीली पेन का प्रयोग किया जाता हैं।
  • आवेदन साफ अक्षरों का लिखा होना चाहिए।
  • प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए कटम कुट्टी का निशान भी नहीं होना चाहिए।
  • आपको आवेदन काफी ज्यादा लंबा नहीं लिखना है इसे गलत इंप्रेशन पड़ता हैं।
  • प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र जितना छोटा होगा उसे पढ़ने में उतनी ज्यादा आसानी होगी।
  • आपके पत्र में अपने मुख्य बातों पर ज्यादा जोर देना है फीस माफ करवाने के कारण को अवश्य उल्लेख करके बताएं।

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने का सही तरीका आपको नीचे बताया गया है आप इस अनुसार प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

Method – 1

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी
JNB विद्यालय
रातू रोड
झारखंड, Ranchi

विषय : फीस माफ़ी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राजा राम है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 12वीं का विद्यार्थी हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते हैं। कुछ दिनों से वह एक गंभीर बीमारी से परेशान है। जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा रहे है और शायद अभी वह कुछ महीने ओर काम पर नहीं जा सकेंगे। जिस कारण मेरे पिताजी स्कूल की फीस नहीं भर सकेंगे।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस साल की पूरी फीस माफ कर दी जाए। इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
दिनांक : XXXXXXXX

आपका आज्ञाकारी छात्रा,
राजा राम

कक्षा – 12 वी

Method – 2

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

  • (स्कूल का नाम लिखें)
  • (स्कूल का पता लिखें)

विषय : फीस माफ़ी हेतु प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

महोदय,
आप से विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम रिया गुप्ता है और मैं आप के विद्यालय में कक्षा 10 वी की छात्रा हूँ। मैं एक किसान परिवार से आती हूँ और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मेरे अतिरिक्त दो बहने और हैं जो आप के ही विद्यालय में पढ़ते हैं। हमारी आजीविका कृषि से ही चलती है। लेकिन इस वर्ष फसल से आमदनी अच्छी न होने के चलते पिताजी हम तीनों भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं।

मेरा कक्षा में प्रदर्शन अच्छा है और मेरे कक्षा में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये थे। खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी मैंने कई मैडल हासिल किये हैं। और इस बार कक्षा 10वीं के बोर्ड की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसलिए इस वक्त पढ़ाई में गैप करना सही नहीं होगा।

अतः आप से सविनय निवेदन है कि कृपा कर आप मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आप की अत्यंत आभारी रहूंगी।
धन्यवाद
दिनांक – 12/03/2024

आप की आज्ञाकारी शिष्या
रिया गुप्ता

कक्षा – 10

शुल्क माफी के लिए पत्र

Method – 3

सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
नयन देव स्कूल
बिहार।
दिनाक – 6 अगस्त 2024

आदरणीय महोदय/महोदया,
मैं आपके स्कूल में कक्षा V का छात्र हूँ और आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ। मेरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, और मेरे माता-पिता के लिए मेरे स्कूल के खर्चों के साथ-साथ हमारी अन्य घरेलू ज़रूरतों को पूरा करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

हमारी परिस्थितियों को देखते हुए, मुझे पूरी शुल्क में छूट देने में सहायता चाहता हूँ। आपकी दयालुता और समर्थन यह सुनिश्चित करेगा कि मैं अपने परिवार पर किसी भी तरह के अनावश्यक वित्तीय दबाव के बिना अपनी शिक्षा जारी रख सकूँ।

मेरे अनुरोध पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।

भवदीय,
[आपका नाम लिखे ]
कक्षा V

परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र

कई बार विद्यार्थी किसी कारण से अपनी परीक्षा की फीस जमा करने में असमर्थ रहते हैं तो स्कूल की ओर से आपको एक छूट दो जाती है यदि आप परीक्षा की फीस जमा नहीं कर पाए तो

आपको आवेदन पत्र लिखकर अपने परेशानियों को प्रधानाध्यापिका के साथ शेयर करना होता है जिससे आपकी फीस माफ की जा सकती है तो आप आवेदन कैसे लिखे उसकी जानकारियां नीचे दी गई है।

Method – 4

सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
(स्कूल का नाम लिखें )
(स्कूल का पता लिखें )

विषय: परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आलोक कुमार है। मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा की छात्र हूं। मेरे पिताजी एक ऑटो चालक है और उन्हें इस साल कमाई में काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस साल मेरी परीक्षा शुल्क को माफ कर दे। इस कार्य के लिए मै सदा आपका आभारी रहुगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
आलोक कुमार
कक्षा 8

परीक्षा की फीस माफ़ करने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखे।

Method – 5

सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
JKB पब्लिक स्कूल
मैन रोड, कोलकाता।

विषय: परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम पूजा गुप्ता है। मैं आपके विद्यालय का 5वी कक्षा की छात्र हूं। मेरे पिताजी एक छोटे से किसान है और उन्हें इस साल खेती में काफी नुकसान हुआ है। हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण मै इस साल की परीक्षा शुल्क जमा करने मे असमर्थ हु।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस साल मेरी परीक्षा शुल्क को माफ कर दे। ताकि में परीक्षा में बैठ सकूं। मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
पूजा गुप्ता
कक्षा 5वी

निष्कर्ष

आज हमने सीखा फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं आपको सारी जानकारियां संक्षिप्त में बताई गई है तथा आवेदन पत्र लिखने का सरल तरीका समझाया गया है इस फॉर्मेट का इस्तेमाल करके आप आसानी से फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

यदि आपको यह सभी जानकारियां पसंद आए तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उद्देश्य की पोर्टल पर सर्च करें।

Leave a Comment