Half Day Leave Application in Hindi – आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना-पत्र हिंदी मे

admin

Half Day Leave Application in Hindi - आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना-पत्र हिंदी मे

Half Day Leave Application in Hindi – जितने भी लोग अभी के समय में स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या किसी भी ऑफिस में काम करते हैं किसी भी कारण से उन्हें छुट्टी लेनी पड़ जाती है परेशानियां बिना बुलाए आ जाते हैं तो या निश्चित नहीं होता कि हमें कब छुट्टी लेनी है और कब नहीं।

कभी-कभी जब हम स्कूल या कॉलेज चले जाते हैं तो आधी क्लास करने के बाद हमारी तबीयत खराब हो जाती है इसके लिए हमें आधे दिन की छुट्टी लेने पड़ती है लेकिन आधे दिन की छुट्टी आपको यूं ही नहीं मिल जाती स्कूल का अपना एक फॉर्मेट होता है जिसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होता है यदि आपका कारण उचित होता है तो आपको छुट्टी दी जाती है।

बहुत से लोग सीखना चाहते हैं कि हम आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं यदि आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं यहां पर आपको 5 से 6 तक के तरीके बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से Half Day Leave Application in Hindi लिखना सीख सकते हो।

Table of Contents

Half Day Leave Application in Hindi 

आईए समझते हैं Half Day Leave Application के लिए आवेदन लिखना क्या होता है जब कभी भी किसी भी छात्र स्कूल या कॉलेज में पढ़ने जाते हैं या कोई व्यक्ति कार्यालय में काम करने जाता है तो उन सभी को यह पता नहीं होता कि कब किस समय कौन सी परेशानी आ सकती है अचानक कभी-कभी स्कूल से आधे दिन के बाद कोई काम आ जाता है तो हमें घर आना पड़ता है उसी प्रकार ऑफिस में भी काम आ जाने पर हमें घर आना पड़ता है प्रत्येक संस्था का अपना एक नियम और कानून होता है और आपको उसे नियम और कानून को फॉलो करना होता है यदि आप उसे संस्था से जुड़े हैं।

इस प्रकार यदि कोई परेशानी आ जाने पर आपको अपने विद्यालय कॉलेज या ऑफिस से आधे दिन के बाद घर आना होता है तो आपको उसके लिए आवेदन लिखना पड़ता है जिसे हम हाफ डे लीव एप्लीकेशन कहते हैं।

हमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें आवेदन लिखना नहीं आता क्योंकि आवेदन लिखने का एक तरीका होता है और आपको इस तरीके के अनुसार ही आवेदन लिखना होता है अगर आप सही फॉर्मेट में आवेदन नहीं लिखते हैं तो आपके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है।

उसे आवेदन को प्रधानाध्यापिका या कार्यालय बॉस के द्वारा चेक किया जाता है यदि आपकी छुट्टी लेने का कारण महत्वपूर्ण है और सही है तो आपको आसानी से छुट्टी मिल जाती है और आवेदन लिखने का तरीका सही है तो भी आपको छुट्टी दे दी जाती है।

आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र Format

अगर कभी कक्षा में अचानक आपकी तबीयत खराब हो जाए या किसी भी प्रकार की परेशानी आ जाए तो आप आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र इस प्रकार से लिख सकते हो यहां आपको एक फॉर्मेट बताया गया है

इस Half Day Leave Application फॉर्मेट में दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य मुख्य स्थान जो गहरे काले रंग के हैं वहां पर आपको अपनी जानकारी भरनी है –

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,
विद्यालय का नाम,
विद्यालय का पता
शहर, राज्य, पिन कोड

विषय: अचानक तबियत खराब होने के कारण आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं आपका नाम लिखे आपके विद्यालय की कक्षा आपकी कक्षा/अनुभाग लिखे का छात्र हूँ। मुझे अचानक अस्वस्थता महसूस हो रही है और मैं आवश्यक हो तो लक्षणों का संक्षेप में उल्लेख करें अनुभव कर रहा हूँ। में शारिरिक रूप से कक्षा में उपस्थित रहने में असमर्थ हूं।

इसलिए कृपया करके मुझे आधे दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें। में स्कूल से जल्दी निकलने की अनुमति का अनुरोध करता हूँ। मैं जल्द से जल्द छूटे हुए पाठों को पूरा करना सुनिश्चित करूँगा।

आपकी सहायता और विचार के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
आपका नाम
आपका रोल नंबर/छात्र आईडी
कक्षा/अनुभाग

half day leave application in hindi for school

अगर आप किसी स्कूल के विद्यार्थी हैं तो आप इस प्रकार से आवेदन लिख सकते हैं –

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय
सेंट जोसेफ हाई स्कूल, रांची
झारखंड ८३४००१

विषय: अचानक तबियत खराब होने के कारण आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं शिल्पा कुमारी आपके स्कूल में कक्षा 09वी की छात्रा हूँ। मै सुबह अपने समय पर स्कूल आई थी और मैने 2 विषयो की कक्षा का अध्ययन कर लिया हैं। परंतु अचानक से मेरे सर में बहुत दर्द होने लगा है। इस वजह से मेरा पढ़ाई पर कंसंट्रेट नहीं हो रहा है। इस कारण मैं घर जाकर दवाई लेकर आराम करना चाहती हूं। 

आप से मेरा अनुरोध है कि आप मुझे तुरंत घर जाने की आज्ञा दें। मेरे इस आधे दिन के अवकाश के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें। मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्रा 
शिल्पा कुमारी
 
कक्षा: 9A
रोल नंबर: 01 
दिनांक: 20/11/2024

half day leave application in hindi for office

क्या आप ऑफिस की कर्मचारी हैं और आप हाफ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन लिखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार आवेदन लिख सकते हैं यह बिल्कुल सही और सटीक तरीका है आवेदन लिखने का।

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

विपरो, कोलकाता

महाशय,
में आयुष राघव आपके विभाग में ऑपरेटर के पद पर पिछले 05 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। मैने कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं दिया है। हमेशा कार्यालय समय पर आता रहता हूं। परंतु आज अचानक से मेरे टीथ में बहुत तेज दर्द हुआ और बाद में पता चला कि मुझे 105  डिग्री का बुखार भी हो गया है। जिस वजह से आज मैं कार्यालय में ठीक प्रकार से कार्य भी नहीं कर पा रहा हूं। मुझे अभी डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता है।
इस कारण मेरा आप से मैं विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि मुझे आधे दिन की अवकाश देने की कृपा करें। ताकि मेँ डॉक्टर को दिखाकर दवाई ले सकू। अगर आप मुझे छुट्टी देंगे। तो में आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!

आपका विश्वासी
आयुष राघव 
पद: ऑपरेटर
पता: लहरतारा
मोबाइल नंबर: 9931510017
दिनांक: 12/11/2024

ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन एसे लिखे

बैंक से आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका

अगर आप बैंक के स्टाफ है और आप छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
FEDRAL बैंक, मुंबई,
Maharashtra.

विषय: आधे दिन की छुट्टी हेतु अनुरोध पत्र

महोदय
मेरा नाम सुमित शर्मा है, मैं बैंक में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्य करता हूँ। महोदय मैं आपको यह सूचित करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहा हूँ कि आज सुबह से मुझे चक्कर आ रहा है और मैं समझ नही पा रहा हु की एषा क्यू हो रहा है। इससे निजात पाने के लिए सुबह से हर संभव प्रयास कर रहा हूँ लेकिन कुछ असर नही हो रहा है। इसलिए, अब मुझे डॉक्टर से दिखाने की जरुरत है।
अतः महोदय आप से विनती है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करे ताकि मैं अपने स्वस्थ्य के बारे में दिखा सकूँ। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुमित शर्मा
मोबाइल नंबर: 0652-34565
दिनांक: …11 …./…12…./…2024…..

आधे दिन के आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में
श्रीमान ………………
………………………..
………………………..

विषय – आधे दिवस के आकस्मिक अवकाश के लिए

आदरणीय महोदय,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि प्रार्थी/प्रार्थिया को घर पर आवश्यक कार्य होने के कारण दिनांक ……… को मध्यान्ह पूर्व / मध्यान्ह पश्चात कार्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ. कृपया मेरा आधे दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।

आपकी महती कृपा होगी
धन्यवाद

दिनांक-

. प्रार्थी
. नाम
. पद
. कार्यालय नाम
. ऑफिस आई डी

आवेदन लिखने का सही तरीका क्या होता है

आवेदन लिखते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है क्योंकि आप एक फॉर्मल आवेदन लिख रहे हो तो इसमें किसी भी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती।

आपको आवेदन हमेशा सफेद A4 साइज पेपर में लिखना चाहिए।

आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए।

अक्षरों को सही और साफ़-साफ़ लिखना चाहिए ताकि सामने वाला आसानी से इसे पढ़ सके।

आवेदन लिखते समय हमेशा एक भाषा का उपयोग करें यदि आप हिंदी में आवेदन लिख रहे हैं तो उसमें अंग्रेजी भाषा को मिक्स ना करें।

आवेदन काफी ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए एक आवेदन कम से कम 50 अंकों का लिखा जाना चाहिए।

हमेशा आवेदन पत्र में प्रिया शब्दों का इस्तेमाल करें।

किसी भी प्रकार के अब शब्दों का इस्तेमाल आवेदन पत्र में नहीं किया जाता।

आवेदन पत्र अपनी परेशानियां या अपनी बातों को दूसरे के समक्ष रखने का एक जरिया है।

आप अपनी बातों को सरल भाषा के साथ प्रस्तुत करें।

Half Day Leave Application Format

Subject: Request for Half Day Leave

Date: [Enter Date]

Dear [Manager’s Name] / Respected Sir/Madam,
I am writing to request a half-day leave on (Date) due to (reason for leave, e.g., a doctor’s appointment, personal errand). I will need to leave at (specific time) in the (morning/afternoon).

I will make sure that all my urgent tasks are completed before I leave, and I can hand over any pending work to (Colleague’s Name) if needed.

Thank you for considering my request.

Sincerely,
[Your Name]
[Your Position]
[Your Contact Information]

How to Write a Half Day Leave Application For Office / School

Subject: Request for Half-Day Leave

Date: 5th November 2024

Dear Mr. Kapoor,

I hope this message finds you well. I am writing to request a half-day leave on 5th November 2024 due to some urgent work at home that requires my immediate attention. I will need to leave at 2:00 PM and will guarantee that all my tasks are completed before my departure.

I appreciate your understanding and support in this matter.

Thank you,

Rahul Kumar

Engineer

Half Day Leave Application for Fever

If you are in office and you are working and due to some reason you get fever then you can apply for half day leave in this way.

Subject: Request for Half Day Leave

Date: 8th November 2024

Dear Mr. Sukla,

I hope you are doing well. I am writing to request a half-day leave on 8th November 2024 as I am suffering from a fever and am unable to focus on my work. I will need to leave the office by 12:00 PM to rest and recover.

I will guarantee that my ongoing tasks are up to date before my departure. Thank you for your understanding and support.

Best regards,

Riya Gupta

HR

सारांश

यहां पर आपको यह जानकारी दी गई है यदि किसी भी कारण वर्ष कोई परेशानी आ जाती है जिसके वजह से आपको अपने स्कूल कॉलेज या ऑफिस से हाफ डे की छुट्टी लेनी होती है तो आप इसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं आवेदन लिखने के कुछ फॉर्मेट और कुछ तरीकों को आपके साथ साझा किया गया है जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

यदि ऊपर दी गई जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने और अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

Half Day Leave Application in Hindi – FAQ

हम आधे दिन की छुट्टी क्यों लेते हैं?

कई बार कुछ ऐसी घटनाएं जो कभी भी घटित हो जाती हैं इसके बारे में हमें पता नहीं होता और वह कार्य बहुत जरूरी होता है जिसके लिए हमें आधे दिन के बाद छुट्टी लेनी होती है।

आधे दिन की छुट्टी लेने के लिए कौन-कौन से कारण होते हैं?

कारण जैसे-तबीयत खराब होना, बुखार, सर में दर्द, पेट में दर्द, घर पर किसी प्रकार की इमरजेंसी आदि।

अगर स्कूल या कॉलेज जाने के बाद हमारी तबीयत खराब हो जाए तो हमें क्या करना चाहिए?

बीमारी बात कर नहीं आती इसलिए अगर आप स्कूल या कॉलेज में है और अचानक आपकी तबीयत खराब हो जाए तो आपको केवल पेन पेपर निकालना है और अपने लिए आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है और प्रधानाध्यापिका के पास जाकर जमा करना है।

हम आवेदन कैसे लिख सकते हैं?

आवेदन लिखने के लिए आपको कई सारे तरीके बताए गए हैं इसके लिए आप ऊपर दिए गए जानकारी को दोबारा पढ़ें।

Leave a Comment