IAS Kaise Bane – आईएएस (IAS) कैसे बने | योग्यता | सैलरी | कार्य – 12वीं के बाद IAS अधिकारी कैसे बनें?

admin

IAS Kaise Bane

IAS Kaise Bane – सभी विद्यार्थी बचपन से कोई ना कोई सपना देखते ही है हमने भी बहुत से सपने देखे हैं जिससे हम अपने करियर को अच्छा बना सके इन्हीं भीड़ में कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो आईएएस बनने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने में दिन-रात लग जाते हैं यह यूपीएससी की सबसे अहम पद की परीक्षा होती है।

इस भारत के सिविल सेवा का सबसे प्रतिष्ठ पद है इस पद के लिए चयन की परीक्षाएं बहुत कठिन होती हैं इस परीक्षा के लिए केवल उसी उम्मीदवारों को चुना जाता है जो योग्य होता है आईएएस ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है IAS का मतलब जिला कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नहीं होता भारत जैसे देश में सभी विभाग के प्रशासनिक मुखिया या सचिव ज्यादातर वरिष्ठ आईएएस ही होते हैं कैबिनेट सचिव, भारत सरकार का सचिव किसी राज्य या का सचिव या किसी भी केंद्रीय मंत्रालय का सचिव इस ही होता है भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक IAS को ही दी गई है इसलिए देश के किसी भी उच्च पद पर बैठने वाला अधिकतर निश्चित रूप IAS को ही दिया जाता है।

आईए जानते हैं IAS परीक्षाएं कैसे दे सकते हैं हम एक आईएएस ऑफिसर कैसे बन सकते हैं सारी जानकारियां आपको विस्तार में बताई गई है।

IAS Kaise Bane – आईएएस (IAS) क्या होता है?

भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) में सेलेक्ट होना एक गर्व और गौरव की बात है| यह आपको नौकरी नहीं अपितु सही महीने में देश की सेवा करने का मौका देता है| सिविल सेवा के जरिये 24 सर्विसो के लिए परीक्षा ली जाती है जिसमे आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS) जैसे ग्रेड ‘A’ पद शामिल है|

आईएएस ऑफिसर सिविल सर्विसेज में सबसे ऊंचा पद माना जाता है इसके लिए केवल उन उम्मीदवारों को चाहन किया जाता है जो उसके योग्य होते हैं किसी भी उत्कृष्ट पर के लिए केवल इस का पद ही सबसे ज्यादा मान्यता दी जाती है।

केंद्र सरकार का सचिव हो या जिले का जिला अधिकारी सभी जगह इस पद को ही चुना जाता है आईएएस ऑफिसर को ही भारतीय प्रशासन में सबसे उच्च कोटि का अधिकारी माना जाता है।

किसी भी जिले की सुरक्षा की बात करें या देश के सुरक्षा की बात करें डिफेंस लेवल की बात करें तो हमेशा इन पदों के लिए अनुभवी आईएएस अधिकारियों को ही नियुक्ति दी जाती है।

IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?

IAS का पूरा अर्थ इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस(Indian Administrative Service) होता है

हिंदी भाषा में IAS का पूरा अर्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा होता हैं

शैक्षिक योग्यता (Eligibility)

इस परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं पास करनी होगी कक्षा 12वीं में आपको 50% से अत्यधिक अंक लाने होंगे आप किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास कर सकते हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से आपको ग्रेजुएशन की परीक्षाएं पास करनी है इसमें आपको 55% से अत्यधिक अंक लाने अनिवार्य है।

किसी भी कारण वर्ष यदि आपने अपना ग्रेजुएशन डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से किया है तब भी आप इस परीक्षा में बैठने योग्य हैं।

ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ही इस परीक्षा में बैठने योग्य होते हैं।

IAS बनने के लिए कोर्सेज

  • BA
  • BBA
  • BJMC
  • B Com
  • BSc
  • B Tech
  • MA
  • MBA

आयु सीमा (Age limit)

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई हैं।

विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है यदि आप सामान्य वर्ग के हैं तो आपकी अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष अन्य क्रांतिकारी जैसे एससी एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी जाती है।

आईएएस (IAS) बनने के महत्वपूर्ण स्टेप्स

जितने भी उम्मीदवार है यदि वे IAS बनना चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा इसके बाद ही आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

सूचना आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा पास करनी अति आवश्यक हैं।

  • सर्वप्रथम आपको 12वी पास होने अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में पास करे।
  • यूपीएससी पोर्टल से आईएएस (सिविल सर्विस) के आवेदन करे।
  • परीक्षा का प्रथम चरण – प्रीलिम्स पास करे।
  • परीक्षा का द्वितीय चरण – मेंस (मुख्य परीक्षा) पास करे।
  • परीक्षा के दोनों चरण के बाद, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करे।
  • सभी परीक्षा चरण के बाद, LBSNAA Academy में विस्तृत ट्रेनिंग प्राप्त करे।

आईएएस अधिकारी के पद – Post

  • एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)
  • जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर
  • विभागीय आयुक्त
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष

आईएएस के अधिकार 

आईएएस अधिकारी एक जिले या विभाग का प्रमुख होता हैं

विभाग में होने वाले सभी कार्यों का उत्तरदाई उन्हें माना जाता हैं

ऑफिसर अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देता हैं

यदि कार्य सही से ना हो या कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो वह कर्मचारियों पर कार्यवाही भी करता है

अपने कर्मचारियों को निलंबित करने का अधिकार आईएएस ऑफिसर के पास होता है

यदि कोई कर्मचारी कानून के विरोध कार्यकर्ता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज आईएएस ऑफिसर द्वारा की जाती है और उसे बर्खास्त भी किया जाता हैं

एक आईएएस ऑफिसर को निलंबित करने का अधिकार केवल राष्ट्रपति के पास होता है अन्य कोई भी कर्मचारी उसे निलंबित नहीं कर सकता।

कार्यभारजिम्मेदारियाँ
फ़ील्ड असाइनमेंटराज्य सचिवालय/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और केंद्रीय सचिवालयसब डिविजनल कार्य: एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में – कानून और व्यवस्था बनाए रखना, विकासात्मक और सब-डिविजन प्रशासनिक गतिविधियों की देखरेख करना।जिला स्तर के कार्य: एक जिला मजिस्ट्रेट के रूप में, कलेक्टर/उपायुक्त- जिला स्तर पर एसडीएम के समान कार्य करते हैं और उनकी भूमिका में एसडीएम की निगरानी करते हैं।राज्य सरकार के भीतर पद और राज्य सचिवालय में कार्य।
राज्य सचिवालय के कार्यराज्य सचिवालय की पोस्टिंग में निर्वाचित और प्रतिनिधियों को सरकारी प्रक्रियाओं के संबंध में नीतियां बनाने और निर्णय लेने की सलाह देने के लिए क्षेत्र में प्राप्त अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करना शामिल है।सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम: कई अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर पीएसयू कैडर में तैनात हो जाते हैं और विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे बिजली स्टेशनों, औद्योगिक इकाइयों आदि के उच्च प्रबंधन का हिस्सा बन जाते हैं।
केंद्रीय सचिवालय कार्यकेंद्र सरकार के स्तर पर सचिवीय स्तर की पोस्टिंग विभिन्न मंत्रालयों के लिए नीति समीक्षा, निर्माण और कार्यान्वयन से संबंधित है।

आईएएस की सैलरी

56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह

Allowances and Perks

आवास (Accommodation)
परिवहन (Transportation)

भारत में आईएएस अधिकारी का वेतन (सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार)

वेतन स्तरवेतन संरचना (INR)सेवा अवधि (वर्षों में)डाक
जिला प्रशासनराज्य सचिवालयकेंद्रीय सचिवालय
1056,1001-4उप प्रभागीय न्यायाधीशसचिव के तहतसहायक सचिव
1167,7005-8अपर जिलाधिकारीउप कुल सचिवसचिव के तहत
1278,8009-12जिला अधिकारीसंयुक्त सचिवउप कुल सचिव
131,18,50013-16जिला अधिकारीविशेष सचिव-सह-निदेशकनिदेशक
141,44,20016-24संभागीय आयुक्तसचिव-सह-आयुक्तसंयुक्त सचिव
151,82,20025-30संभागीय आयुक्तप्रमुख सचिवअपर सचिव
162,05,40030-33कोई समतुल्य रैंक नहींअपर मुख्य सचिवकोई समतुल्य रैंक नहीं
172,25,00034-36कोई समतुल्य रैंक नहींप्रमुख शासन सचिवसचिव
182,50,00037+कोई समतुल्य रैंक नहींकोई समतुल्य रैंक नहींभारत के कैबिनेट सचिव

आईएएस परीक्षा प्रारूप (Exam Format)

परीक्षाएं तीन आधार पर ली जाती है सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों को चुना जाता हैं।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

क्र०सं०प्रश्न पत्रअंक
1सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)200
2सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)200

मुख्य परीक्षा (Main Examination)

प्रश्न पत्रअंक
सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –I)250
सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –II)250
सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –III)250
सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –IV)250
वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250
वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250
निबंध लेखन250
अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300
भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

साक्षात्कार (Interview)

परीक्षा का नामअंक
साक्षात्कार275

प्रयासों की संख्या | Number of Attempts

  • सामान्य वर्ग के लिए, उम्मीदवार 6 प्रयासों तक सीमित है।
  • ओबीसी के लिए, उम्मीदवार के पास 9 प्रयासों की सीमा है।
  • एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 37 वर्ष की आयु तक कोई सीमा नहीं है।

IAS बनने के लिए स्किल्स

कुछ ऐसे महत्वपूर्ण गुण है जो एक आईएएस ऑफिसर को औरों से अलग बनाते हैं यदि आप में यह सभी गुण है तो आप एक अच्छे आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं इंटरव्यू में आपका यही सब गुना की जांच की जाती है –

  • अनोखी सोच
  • नेतृत्व की गुणवत्ता
  • जिज्ञासा
  • धैर्य
  • विश्लेषणात्मक क्षमता
  • समय प्रबंधन
  • संचार कौशल
  • निर्णय लेना
  • कल्पना के परे सोचो

भारत के किस राज्य से कितने हैं IAS ऑफिसर

भारत के किस राज्य से आईएएस अफसर बने हैं-

राज्यIAS अफसरों की संख्या
अण्डमान और निकोबार1
आंध्र प्रदेश314
अरुणाचल प्रदेश26
असम43
बिहार452
चंडीगढ़35
छत्तीसगढ़44
दिल्ली211
गोवा2
गुजरात65
हरियाणा190
हिमाचल प्रदेश64
जम्मू & कश्मीर67
झारखंड60
कर्नाटक159
केरल157
मध्य प्रदेश183
महाराष्ट्र253
मणिपुर43
मेघालय27
मिजोरम26
नागालैंड23
ओडिशा119
पुड्डुचेरी5
पंजाब232
राजस्थान322
सिक्किम10
तमिल नाडु318
तेलंगाना1
त्रिपुरा19
उत्तर प्रदेश717
उत्तराखंड41
पश्चिम बंगाल134

निष्कर्ष

आपके यहां पर आईएएस ऑफिसर कैसे बने क्या होता है इसके लिए योग्यताएं क्या है परीक्षा पैटर्न आयु सीमा और मुख्य जानकारियां आपके यहां पर बताई गई है यदि आप भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह सभी जानकारियां आपके लिए बहुत लाभकारी होगी।

Leave a Comment