IPL Kya Hai – आईपीएल (IPL) क्या है?

admin

IPL Kya Hai - आईपीएल (IPL) क्या है

IPL Kya Hai – हमारे देश भारत में सबसे ज्यादा पसंद क्या जाने वाला खेल क्रिकेट है क्रिकेट में आईपीएल होता है या एक T20 लीग है लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है भारत सहित अन्य कई देशों की टीम में इसमें शामिल होती है इसमें क्रिकेट टीम में भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करते हैं और खेल खेला जाता है यह खेल 20 ओवर का होता हैं। जो टीम अंत तक जीते आती है आखिरी फाइनल उन दो टीमों के बीच होता है और एक टीम विजेता होती हैं।

क्या आप भी आईपीएल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह सबसे सही जगह है जहां आपको आईपीएल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो चलिए आईपीएल क्या है इसमें क्या-क्या नियम होते हैं यह खेल कैसे खेला जाता है आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है पूरी जानकारियां आपके साथ शेयर करते हैं।

आईपीएल का फुल फार्म – IPL Full Form in Hindi 

आईपीएल को इंडियन प्रीमियर लीग कहां जाता है और इसे हिंदी भाषा में भारतीय प्रधान संघ कहा जाता हैं।

शहर साल में एक बार आईपीएल का आयोजन किया जाता है आईपीएल का आयोजन करने के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी अति आवश्यक होती है यदि अनुमति नहीं मिलती तो यह खेल नहीं होगा।

आईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी भारतीय प्रधान संघ
IPL Full Form In EnglishIndian Premier League

आईपीएल की शुरुआत कब हुई?

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में की गई इसका संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है प्रत्येक वर्ष आईपीएल के टीमों की संख्या अधिक और कम होती है इसमें कोई फिक्स टीमों की संख्या नहीं है वर्ष 2021 में इसमें आठ टीम हुआ करती थी।

सभी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती थी इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने के लिए अगर किसी का नाम लिया जाता है तो वह है ललित मोदी जिन्होंने इसकी शुरुआत की थी वर्ष 2008 में ललित मोदी इस लिख के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।

18 अप्रैल, 2008 जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया था। इसी मैच में आईपीएल का सबसे पहला शतक लगा और कोलकाता ने इस मैच को 140 रन के बहुत बड़े अंतर से जीता था

किसने लिया था IPL का सबसे पहला विकेट

आईपीएल इतिहास के सबसे पहले मैच में आरसीबी के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कोलकाता की ओर से सौरव गांगुली और ब्रेंडन मैकुलम ने पारी की शुरुआत की. खासतौर पर मैकुलम बहुत जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन गांगुली धीरे खेलते हुए क्रीज़ पर टिके हुए थे. 5 ओवर में टीम का स्कोर 60 रन हो चुका था. इस बीच छठा ओवर जहीर खान फेंकने आए।

खान के ओवर की पहली गेंद पर मैकुलम ने सिंगल दिया. उनकी दूसरी गेंद पर सौरव गांगुली ने लापरवाही भरा शॉट खेला, जिससे गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. वहीं स्लिप में पहले से जैक कैलिस कैच लपकने के लिए तैयार थे. इस तरह जहीर खान आईपीएल के इतिहास में विकेट चटकाने वाले सबसे पहले गेंदबाज बने और सबसे पहले आउट होकर पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज सौरव गांगुली रहे।

IPL Kya Hai – आईपीएल क्या होता है?

चलिए समझते हैं आईपीएल होता क्या है महाकुंभ यह नाम तो आपने सुना होगा आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता हैं।

आईपीएल में भारत के अलावा अन्य कई देशों के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं।

मुख्य रूप से इस खेल का आयोजन अप्रैल – महीने में किया जाता हैं।

आईपीएल में बहुत सारी टीमें शामिल होती है और इन टीमों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को खरीदा जाता हैं।

टीम के जो मालिक होते हैं वह विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रुपए देकर अपनी टीम में शामिल करते हैं।

प्रत्येक मैच टीवी पर प्रसारण होता है और लाखों करोड़ों रुपए की कमाई की जाती हैं।

मैच के प्रसारण में काफी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते हैं जिससे काफी मुनाफा होता हैं।

आईपीएल मैच भारत के सभी जनता दिलचस्पी से देखते हैं यह सबसे बड़ा खेल होता हैं।

नहीं नहीं खिलाड़ी को आईपीएल के माध्यम से ही क्रिकेट में मौका दिया जाता हैं।

नए-नए एडवर्टाइजमेंट के क्षेत्र बढ़ रहे हैं। आईपीएल में dream11 का खेल भी होता हैं।

Dream11 एक ऐसा खेल है जिसमें टीम बनानी होती है और लोग इस खेल को भी अच्छी तरीके से खेलते हैं और इससे फायदा कंपनी को होता हैं।

भारत की टीम में शामिल होने वाले कुछ खिलाड़ी आईपीएल से ही चुने जाते हैं।

क्रिकेट जगत में लोग वर्ल्ड कप और आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

आईपीएल में कितनी टीम है | All IPL Team 2024

आईपीएल में कितनी टीम होती है आपको बता दें कि आईपीएल के इस खेल में प्रत्येक राज्यों से कुल 10 टीमें होती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है –

टीम टीम का नाम
RRराजस्थान रॉयल्स
KXIPकिंग्स इलेवन पंजाब
DCदिल्ली कैपिटल्स
KKRकोलकाता नाइट राइडर्स
MIमुंबई इंडियंस
RCBरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
SRHसनराइजर्स हैदराबाद
CSKचेन्नई सुपर किंग्स
LSGलखनऊ सुपर जायंट
GTगुजरात टाइटन

IPL Winners List

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई तो आईए जानते हैं 2008 से लेकर वर्ष 2024 तक कौन-कौन सी टीम ने आईपीएल जीता है –

YearIPL Winners List
2008Rajasthan Royals
2009Deccan Chargers
2010Chennai Super Kings
2011Chennai Super Kings
2012Kolkata Knight Riders
2013Mumbai Indians
2014Kolkata Knight Riders
2015Mumbai Indians
2016Sunrisers Hyderabad
2017Mumbai Indians
2018Chennai Super Kings
2019Mumbai Indians
2020Mumbai Indians
2021Chennai Super Kings
2022Gujarat Titians
2023Chennai Super Kings
2024Kolkata Knight Riders

आईपीएल खेल के नियम क्या-क्या है?

क्रिकेट एक खेल नहीं है यह लोगों के साथ जुड़ी भावनाओं को दर्शाता हैं। सभी खेल के अपने अलग-अलग नियम और कानून होते हैं उसी प्रकार क्रिकेट में होने वाले आईपीएल का अपना अलग नियम होता है तो लिए चर्चा करते हैं आईपीएल के नियम और कानून के बारे में –

नियम के अनुसार एक टीम पांच वीडियो से खिलाड़ियों को खरीद सकती है इसके लिए वार्षिक नीलामी का आयोजन किया जाता है खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलू खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर करके, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा किया जाता हैं।

एक टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच होता है इन्हें चुना जाता हैं।

टीम चुनते समय अंतिम में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता हैं।

अंतिम रूप से खेलने वाले 14 भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में सम्मिलित होना अनिवार्य हैं।

बीसीसीआई के द्वारा जारी नियमों में अंडर – 22 से 6 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है प्रत्येक टीम में काम से कम न्यूनतम एक खिलाड़ी अंडर – 22 होना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा आईपीएल में कई नियमों में परिवर्तन किया जा रहा है इसमें पावर प्लेयर का नियम शुरू करने पर विचार किया जा रहा हैं।

इस नियम के अनुसार टीम के द्वारा मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी को बदला जा सकता है इसका अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता हैं।

टीमों को अंतिम 11 के बजाय 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा जिससे जब खिड़की बदलने की आवश्यकता हो तो पावर प्लेयर के द्वारा इन्हें बदला जा सके।

कौन सी टीम कितनी बार आईपीएल जीती है ?

अब तक आईपीएल खेल का आयोजन 17 बार हो चुका है सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम का नाम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग हैं।

सबके द्वारा पसंद की जाने वाली टीम केकेआर कोलकाता नाइट राइडर्स 03 बार जीता हैं।

केकेआर टीम के ओनर शाहरुख खान हैं।

सबसे कम बार जीतने वाली टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स हैं।

और बहुत सिटी में ऐसी है जिन्होंने यह खेल एक बार भी नहीं जीता उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम अब तक नहीं की हैं।

वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले आईपीएल खेल को केकेआर ने जीता था।

आईपीएल टीमआईपीएल ट्राफीआईपीएल विजेता
Mumbai Indians5 बार2013, 2015, 2017, 2019, 2020
Chennai Super Kings5 बार2010, 2011, 2018, 2021, 2023
Kolkata Knight Riders3 बार2012, 2014, 2024
Sunrisers Hyderabad1 बार2016
Rajasthan Royals1 बार2008
Deccan Chargers1 बार2009
Gujarat Titans1 बार2022

आईपीएल का इतिहास

आईपीएल के इतिहास से जुड़ी कुछ जानकारियां वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2024 तक आईपीएल में क्या-क्या हुआ और या किसके द्वारा आयोजित की जा रही थी सारी जानकारियां –

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आईपीएल का पहला टूर्नामेंट सन 2008 में खेला गया था 
स्पांसर DLF के द्वारा किया गया था
DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी
वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी
वर्ष 2013 में पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था
वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी
यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल में मिलने वाले इनाम – Prize In IPL

आईपीएल टीम में जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम राशि दी जाती हैं।

आईपीएल के खेल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से काफी बदलाव किए गए उनके खर्चों में क्रॉस कटिंग भी की गई हैं।

वर्ष 2019 से पहले जीतने वाले को 20 करोड रुपए की इनाम राशि प्रदान की जाती थी।

अब विजेता टीम को 10 करोड रुपए इनाम राशि के रूप में दिया जाता हैं।

आईपीएल की उपविजेता टीम को पहले 12 करोड़ 50 लख रुपए इनाम राशि दी जाती थी।

अब कटौती के बाद या राशि 6 करोड़ 25 लख रुपए कर दी गई हैं।

क्वालीफायर राउंड में हारने वाली दो टीमों में हर टीम को अब 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

आईपीएल के मैच में जिस राज्य के द्वारा मेजबानी की जाएगी उसे एक करोड रुपए दिए जाएंगे और यह राशि बीसीसीआई की ओर से 50 लख रुपए होगी और फ्रेंचाइजी की ओर से 50 लख रुपए होगी।

अन्य पुरस्कार

फेयर प्ले अवार्ड: सबसे अनुशासित टीम को।

ऑरेंज कैप: सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को।

पर्पल कैप: सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP): सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को।

इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड: युवा और उभरते हुए खिलाड़ी को।

IPL से जुड़ी जानकारियाँ

  • पहला आईपीएल: 2008
  • सबसे सफल टीम: मुंबई इंडियंस (5 खिताब)
  • वर्तमान चैंपियन: गुजरात टाइटन्स
  • सर्वाधिक रन: विराट कोहली
  • सर्वाधिक विकेट: लसिथ मलिंगा
  • आईपीएल का आधिकारिक प्रसारक: स्टार स्पोर्ट्स

कुछ प्रमुख खिलाड़ी जिन्होंने IPL में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है:

  • महेंद्र सिंह धोनी (CSK)
  • विराट कोहली (RCB)
  • रोहित शर्मा (MI)
  • एबी डिविलियर्स (RCB)
  • डेविड वॉर्नर (SRH)
  • क्रिस गेल (PBKS)

आईपीएल में अनोखे रिकॉर्ड रखने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल सबसे तेज शतक: 30 गेंदों में (2013), एक पारी में सबसे ज्यादा रन: 175* रन (2013)
लसिथ मलिंगा : आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 170 विकेट
विराट कोहली : एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: 973 रन (2016), एक फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज्यादा रन
एबी डिविलियर्स : सबसे तेज 50: 16 गेंदों में, सबसे तेज 100: 43 गेंदों में
डेविड वार्नर : एक विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन
सुनील नारायण : सबसे तेज अर्धशतक: 15 गेंदों में
रोहित शर्मा : एक टीम के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा खिताब (5 बार मुंबई इंडियंस के कप्तान
आंद्रे रसेल :सबसे तेज 50+ रन की स्ट्राइक रेट
रॉबिन उथप्पा : लगातार 10 मैचों में 40+ स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी
हरभजन सिंह :आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
सुरेश रैना : आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी (200+ मैच)
रविचंद्रन अश्विन : सबसे ज्यादा मेडन ओवर

आईपीएल टीम Formation के रूल्स

  • एक टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी होने चाहिए।
  • शुरुआती XI टीम में इन चार इंटरनेशनल प्लेयर्स को शामिल किया जाना चाहिए।
  • फर्स्ट क्लास या लिस्ट एक्सप्रिएंस वाले अंडर-19 प्लेयर्स को एक आईपीएल क्रिकेटर की अनुमति है।
  • लोकल प्लेयर्स के लिए कोई न्यूनतम कोटा नहीं है।

निष्कर्ष

आईपीएल के बारे में आपके यहां पर पूरी जानकारियां दी गई हैं। आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी यहां पर आपको सारी जानकारियां विस्तार में बताई गई हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद

कुछ सवाल

आईपीएल में इनाम क्या होते है?

विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उप-विजेता टीम को 06 करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाते है।

आईपीएल का फुल फार्म क्या है?

आईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी  – भारतीय प्रधान संघ
IPL Full Form In English – Indian Premier League

आईपीएल क्या होता है?

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है।

आईपीएल की शुरुआत किसने की?

इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है।

आईपीएल में कितनी टीम है?

IPL में वर्तमान में 10 टीमें शामिल हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पंजाब किंग्स (PBKS)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
मुंबई इंडियंस (MI)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
गुजरात टाइटन्स (GT)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

Leave a Comment