mass communication kya hai – मास कम्युनिकेशन क्या है ?

admin

Updated on:

mass communication kya hai - मास कम्युनिकेशन क्या है ?

Mass Communication Kya Hai – हेलो Everyone क्या आपको पता है इस डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में यदि आप अच्छी कोर्स की तलाश कर रहे हो और आगे चल के एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं और अपनी जिंदगी को बड़े ही आराम से जीना चाहते हैं तो आप Mass कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं, लेकिन आपको इसमें दिलचस्पी होनी चाहिए यदि आपको डिजिटल या मीडिया मार्केटिंग में ज्यादा रुचि है तो यह कोर्स सिर्फ आपके लिए हैं।

मेरे मन में कुछ समय पहले यह सवाल आया कि Mass कम्युनिकेशन {Mass Communication} क्या होता है मैंने इसके बारे में रिसर्च किया और जानकारी प्राप्त करने के बाद मैंने सोचा आप लोगों के साथ भी अपनी जानकारी को शेयर किया जाए क्योंकि जिंदगी जीने और सीखने का नाम है तो चलिए सीखते हैं और जानते हैं कि Mass कम्युनिकेशन क्या होता है – मास कम्युनिकेशन करना चाहते हैं तो कैसे करें जॉब प्रोफाइल क्या होती हैं, सैलरीज क्या है और कौन-कौन से कॉलेज है जहां हम मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं पूरी जानकारियां नीचे दी गई है पढ़ो और जानो।

Table of Contents

मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) क्या होता है?

यदि आप कोई भी कोर्स करना चाहते हैं सबसे पहले उसे कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद ही उसे कोर्स को करें तो चलिए हम जानते हैं मास कम्युनिकेशन होता क्या है –

  • जनता यानी युवा तक अपनी बातों को किसी माध्यम के जरिए पहुंचना ही मास कम्युनिकेशन कहलाता हैं।
  • आसान शब्दों में मास कम्युनिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई एक व्यक्ति अपनी बात विचार भावना को लोगों के समूह या फिर किसी संस्था या कोई ग्रुप के साथ अपनी मैसेज को शेयर करता है इसे हम मास कम्युनिकेशन कहते हैं।
  • जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है मास मतलब एक भीड़ कम्युनिकेशन बातों को रखना बातचीत करना – भीड़ या जनता के ग्रुप तक अपनी बातों को पहुंचना या रखना
  • अब जानते हैं कि कम्युनिकेशन या बातों को दूसरों के समक्ष रखने के लिए एक प्रयुक्त चैनल का इस्तेमाल किया जाता है जैसे चैनल ब्रॉडकास्ट टेलीविजन रेडियो सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया आदि का इस्तेमाल करके हम अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाते हैं।
  • मास कम्युनिकेशन इसमें एडवरटाइजिंग, जनरलिज्म, पब्लिक रिलेशन और पॉलिटिक्स आता है।
  • मास कम्युनिकेशन का जर्नलिज्म दोनों कुछ हद तक एक ही है जर्नलिज्म का दायरा बहुत छोटा होता है और मास कम्युनिकेशन का दायरा बहुत बड़ा होता हैं।
  • जर्नलिज्म न्यूज़ से जुड़ा होता हैं।
  • जर्नलिज्म में मुख्य रूप से रिपोर्टिंग एडिटिंग और पब्लिशिंग जैसी चीज शामिल होती हैं।
  • मास कम्युनिकेशन एक बड़े ग्रुप के साथ आमना सामना करना होता है मास कम्युनिकेशन में टीवी, रेडियो, फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डायरेक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशनशिप जैसी चीज आती हैं।

mass communication kya hai – मास कम्युनिकेशन के उद्देश्य

प्रत्येक कार्य का अपना एक उद्देश्य होता है उसी प्रकार मास कम्युनिकेशन कोर्स का भी एक उद्देश्य है –

मास कम्युनिकेशन का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करना शिक्षित और उन्हें मनोरंजन प्रदान करना होता हैं।

हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां लोगों की समस्या को लेकर सरकार को जानकारी देने की अहम भूमिका मास कम्युनिकेशन के माध्यम से अदा की जाती हैं।

मास कम्युनिकेशन लोगों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिसके माध्यम से वे अपनी परेशानी अपने सरकार के साथ साझा कर सकते हैं।

देश में हो रही बहुत सारी परेशानियां जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना मास कम्युनिकेशन का एक जरिया हैं।

पहले के समय पर हमारे आसपास क्या हो रहा है या जानकारियां हमें प्रदान नहीं होती थी मास कम्युनिकेशन के आने से जानकारियां हवाओं के साथ फैलने लगी है और हर किसी को मिनट में जानकारियां मिल जाती हैं।

आसान शब्दों में कहां जाए तो मांस कम्युनिकेशन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना उनके परेशानियों को हल करना तथा उनकी समस्याओं को सरकार के साथ साझा करना और उनकी परेशानियों का समाधान उन्हें बताना हैं।

मास कम्युनिकेशन के लिए जरूरी योग्यता

प्रत्येक कार्य को करने के लिए विद्यार्थी में अलग-अलग गुण और योग्यताएं होनी चाहिए यदि आप mass कम्युनिकेशन का कोर्स अपने लिए चुन रहे हैं तो आपके अंदर कुछ स्किल होने चाहिए जो इस क्षेत्र में काफी ज्यादा जरूरी है तो आईए जानते हैं वह सारे स्किल कौन-कौन से हैं जिन्हें हमें अपने अंदर रखना चाहिए जब हम mass कम्युनिकेशन को कोर्स के रूप में चुनते हैं तब –

क्रिएटिविटी
कॉन्फिडेंस
गुड कम्युनिकेशन स्किल
क्रिटिकल थिंकिंग
कमांड ऑन लैंग्वेज
राइटिंग एबिलिटी
नेटवर्किंग स्किल
रिसर्च स्किल्स
ऑब्जर्विंग स्किल
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
कम्युनिकेशन स्किल्स
राइटिंग स्किल्स
डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की नॉलेज
स्पीकिंग स्किल्स
सोशल मीडिया नॉलेज
जिज्ञासा

मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) के प्रकार

  • प्रिंट मीडिया
  • प्रिंट मीडिया के तहत न्यूजपेपर, मैगजीन, बुक, नोवेल्स, कॉमिक्स, जनरलिज्म और पब्लिकेशन आते हैं
  • ब्रॉडकास्ट मीडिया
  • ब्रॉडकास्ट मीडिया के तहत फिल्म जगत, टेलीविजन जगत और रेडियो आते है
  • आउटडोर मीडिया और ट्रांजिस्ट मीडियम
  • इनके अंदर बिलबोर्ड्स, बोर्डिंग, पोस्टर और बैनर का कार्य होता है
  • डिजिटल मीडिया
  • डिजिटल मीडिया के तहत सोशल मीडिया, वीडियो प्लेटफार्म, वेब साइट्स, मोबाइल एप्स, e-books, पॉडकास्ट एंड ऑनलाइन रेडियो का कार्य लोकप्रिय है

आज के इस बदलते समय में आपको लोगों से कम्युनिकेट करने के बहुत सारे मध्य दिए गए हैं आप इंटरनेट का अच्छा प्रयोग करके अपनी सही बातें लोगों के समक्ष रख सकते हैं और उन्हें जानकारियां दे सकते हैं जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसा प्लेटफार्म जो सार्वजनिक है जहां सभी लोग स्वतंत्र रूप से अपनी सही बातों को रख सकता हैं।

Mass Communication के 6 मुख्य प्रकार हैं –

  1. ट्रेडिशनल मीडिया
  2. प्रिंट मीडिया
  3. इलेक्ट्रॉनिक/ब्रॉडकास्ट मीडिया
  4. आउटडोर मीडिया या आउट ऑफ़ होम मीडिया
  5. ट्रांजिट मीडिया
  6. डिजिटल मीडिया/न्यू मीडिया/इंटरनेट

मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) कोर्स योग्यताये

जितने भी लोग Mass कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई योग्यताओं पर एक बार ध्यान देना जरूरी है –

  • बैचलर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी stream में 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए
  • कक्षा 12वीं में मुख्य रूप से आपको 55% से अत्यधिक अंक लाने होते हैं।
  • ग्रेजुएशन में आपको 50% से अत्यधिक अंक लाने होते हैं तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिल पाता हैं।
  • मास्टर कोर्स में जब आप एडमिशन लेते हैं तो आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी stream में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होती हैं।
  • इसके अलावा मास कम्युनिकेशन के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पचास परसेंट अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ में डिप्लोमा डिग्री होना बेहद जरूरी है।
  • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

मास कम्युनिकेशन कोर्स (डिप्लोमा/डिग्री) कैसे करे?

आप Mass कम्युनिकेशन का कोर्स विदेश में जाकर भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं तो आप भारत में भी इस कोर्स को कर सकते हैं कोर्स को करने के इंर्पोटेंट स्टेप्स आपको बताए गए हैं –

50% अंकों के साथ 12वीं पास करें।

एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप भारत लेवल एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं भारत में बहुत सारे इंटरेस्ट एग्जाम ऑर्गेनाइज्ड किए जाते हैं उनके नाम इस प्रकार हैं – आईपीयू, सीईटी और यूनिटी

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंकों से पास होते हैं तो मेरिट लिस्ट में आपका नाम जारी किया जाएगा

चुने गए कॉलेज में काउंसलिंग के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया जाता हैं।

यदि आप काउंसलिंग में पास हो जाते हैं उसके बाद मांस कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आपको एडमिशन दिया जाता हैं।

आपको बता दे की बहुत से कॉलेज ऐसे हैं जो मास कम्युनिकेशन के लिए डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं उनके लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जारी किया जाता हैं।

आप उन कॉलेज में भी अप्लाई कर सकते हैं जहां एंट्रेंस परीक्षाएं नहीं ली जाती और मांस कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) के फायदे

प्रत्येक कार्य के पीछे कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी होते हैं आपके फायदे और नुकसान के बारे में एक बार तो सोचना जरूर चाहिए तो चलिए जानते हैं मास्क कम्युनिकेशन के फायदे क्या-क्या है –

मास कम्युनिकेशन एक ऐसा कोर्स है जहां पर आपको एक प्लेटफार्म दिया जाता है जिसके माध्यम से आप लोगों तक अपनी बातें रख सकते हो

मास कम्युनिकेशन का कोर्स चुनने के बाद आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस डिजिटल मार्केट की दुनिया में कई कंपनियां mass कम्युनिकेशन कोर्स का डिमांड करती हैं।

कई बार mass कम्युनिकेशन का कोर्स वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन एक ऐसा कोर्स है जहां पर आप अच्छी कमाई कर सकते हो

अगर आपके पास Mass कम्युनिकेशन का कोर्स का नॉलेज है तो आप खुद का ब्लॉग, News पोर्टल, यूट्यूब आईडी बनाकर भी लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन आपको लोगों के साथ जुड़ने का कॉन्फिडेंस देता हैं।

आपको अलग पहचान मिलती हैं।

आप चीजों को सही तरीके से समझना परखना सीख जाते हैं।

मास कम्युनिकेशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बहुत से लोगों की मदद कर सकते हैं जिन्हें वाकई में मदद की जरूरत होती हैं।

मास कम्युनिकेशन कोर्सेज

डिप्लोमा

  • Diploma in Journalism
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Public Relations

यूजी कोर्सेज

BA Media StudiesBA MultimediaBA in JournalismBA Mass Communication Course
Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication)BA (Hons) in Mass Communication and JournalismBA Visual Communication CourseBachelor of Arts (BA) Public Relations
Bachelor of Mass Communication (BMC)BJMC (Bachelor of Journalism and Mass CommunicationBachelor of Mass Media (BMM)BSc Mass Communication
BSc Electronic MediaBachelor of Business Administration [BBA] Digital MarketingBBA Media ManagementBVoc in Media and Communication

पीजी कोर्सेज  

MJMC (Masters in Journalism and Mass Communication)MA Mass CommunicationMA Broadcast Journalism
MA Journalism and Mass CommunicationMA in CommunicationMA Culture and Media Studies
MA Advertising & Public RelationsMSc CommunicationMSc in Mass Communication
MBA Communications ManagementMBA in Media and EntertainmentMBA Media Management

PhD कोर्सेज

  • PhD Journalism and Mass Communication
  • PhD in Media Studies
  • PhD Mass Communication

Mass Communication Courses?

Mass communication provides a wide spectrum of opportunities to those students who want to pursue a career in media and journalism. Below is the list of the courses and their duration in India:

CoursesCourses NameFees
CertificationCertificate Course in JournalismINR 5,000 to INR 2,00,000
Diploma Courses (UG and PG Diploma)Diploma in JournalismINR 10,000 to INR 5,00,000
Diploma in Journalism and Mass CommunicationINR 14,000 to INR 80,000
Diploma in Public RelationsINR 20,000 to INR 60,000
Post Graduate Diploma in Journalism and Mass CommunicationINR 30,000 to INR 3,00,000
Postgraduate Diploma in Broadcast JournalismINR 1,20,000 to INR 3,00,000
Post Graduate Diploma in AdvertisingINR 30,000 to INR 1,00,000
Undergraduate CoursesBA Media StudiesINR 1,00,000 to INR 6,00,000
BA MultimediaINR 40,000 to INR 1,00,000
BA in JournalismINR 20,000 to INR 1,00,000
Bachelor of Mass Media (BMM)INR 10,000 to INR 2,50,000
BA Mass Communication CourseINR 1,00,000 to INR 12,00,000
Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication)INR 2,000 to INR 5,00,000
BA (Hons) in Mass Communication and JournalismINR 1,000 to |INR 2,00,000
BA Visual Communication CourseINR 30,000 to INR 3,00,000
Bachelor of Arts (BA) Public RelationsINR 50,000 to INR 3,00,000
Bachelor of Mass Communication (BMC)INR 50,000 to INR 20,00,000
BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)INR 50,000 to INR 3,00,000
BSc Mass CommunicationINR 1,00,000 to INR 5,00,000
BSc Electronic MediaINR 1,00,000 to INR 5,00,000
Bachelor of Business Administration [BBA] Digital MarketingINR 50,000 to INR 3,00,000
BBA Mass Media ManagementINR 1,00,000 to INR 6,00,000
BVoc in Media and CommunicationINR 1,00,000 to INR 2,00,000
 MA Mass CommunicationINR 50,000 to INR 5,00,000
Postgraduate CoursesMSc CommunicationINR 50,000 to INR 2,00,000
MA Journalism and Mass CommunicationINR 50,000 to INR 1,50,000
MA in CommunicationINR 50,000 to INR 5,00,000
MA Broadcast JournalismINR 20,000 to INR 3,00,000
MSc in Mass CommunicationINR 13,000 to INR 2,00,000
MJMC (Masters in Journalism and Mass Communication)INR 50,000 to INR 3,00,000
MBA Communications ManagementINR 30,000 to INR 8,00,000
MBA in Media and EntertainmentINR 80,000 to INR 3,00,000
MA Culture and Media StudiesINR 50,000 to INR 2,00,000
MA Advertising & Public RelationsINR 2,00,000 to INR 9,00,000
MBA Media ManagementINR 4,00,000 to INR 15,00,000
Doctorate CoursesPh.D. Journalism and Mass CommunicationINR 4,000 to INR 1,20,000
Ph.D. in Media StudiesINR 1,300 to INR 92,000
Ph.D. Mass CommunicationINR 10,000 to INR 2,00,000

Mass Communication Course Duration  

Name of the mass communication courseType of courseDuration
Diploma course in development journalismDiploma4 months
Diploma in journalism and Mass CommunicationDiploma2 years
BA in JournalismUndergraduate degree3 years
BA honours Journalism and Mass CommunicationUndergraduate degree3 years
Diploma in media studiesDiploma3 years
BA honours multimedia and mass communicationUndergraduate degree3 years
Bachelor of mass mediaUndergraduate degree3 years
Postgraduate diploma in business journalism and corporate communicationPostgraduate diploma1 year
Postgraduate certificate course in Hindi JournalismPostgraduate diploma1 year
Postgraduate diploma in Hindi JournalismPostgraduate diploma2 years

भारत के टॉप कॉलेज

यदि आप अच्छे कॉलेज से कोर्स कंप्लीट करते हैं तो आपको भविष्य में अच्छा प्लेसमेंट और अच्छी नौकरी प्राप्त होती है तो चलिए कुछ कॉलेज के नाम जानते हैं जहां से आप मास्क कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हो और यह कॉलेज कहां है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं –

संस्थानोंस्थान
अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन सेंटरदिल्ली
जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशनमुंबई
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशनपुणे 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडियाबैंगलोर
एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशननोएडा
NSHM इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड डिज़ाइन – मीडिया कॉलेजकोलकाता
मणिपाल स्कूल ऑफ कम्युनिकेशनमणिपाल
डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिकेशनहैदराबाद
दिल्ली विश्वविद्यालयदिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशनदिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी), न्यू दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे
  • डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीएचयू) बनारस
  • पटना कॉलेज, पटना
  • जामिया मिलिया कॉलेज, नई दिल्ली
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन फिल्म एंड टेलिविजन स्टडीज (आईएमसीएफटीएस), कोलकाता
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया कम्युनिकेशन, पुणे
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, न्यू दिल्ली
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
  • मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल
  • एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, नोएडा
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, न्यू दिल्ली
  • इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमंस, न्यू दिल्ली
  • केसी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वूमंस, न्यू दिल्ली
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन प्रक्रियाओं का पालन करें।

सबसे पहले जिस यूनिवर्सिटी में आप अप्लाई करना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

अपना रजिस्ट्रेशन करें और यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त करें।

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन इन करें अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर

आपको कोर्स चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा जो भी कोर्स आप करना चाहते हैं उसे चयन करें।

अब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यताएं , आपका एड्रेस आदि जानकारियां आप आवेदन फार्म में भरे

आवेदन करने के लिए आपसे आवेदन शुल्क लिए जाएंगे जिससे आपको ऑनलाइन माध्यम से अदा करनी होती हैं।

अब आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की मांग की जाएगी जैसे आपके पिछले वर्ष का रिजल्ट आपकी फोटो कुछ सर्टिफिकेट आदि जो आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा

फिर आपको ईमेल के माध्यम से एंट्रेंस परीक्षा की जानकारी दी जाएगी समय प्लेस और एडमिट कार्ड आपको ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना होगा

परीक्षा में सफल होने के बाद आपका नाम चयनित लिस्ट में जारी किया जाएगा

इसके बाद आप कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं इस बात का ध्यान रखें एडमिशन ऑफलाइन माध्यम से ली जाती हैं।

आवश्यक दस्तावेज़  

आधार कार्ड

10th और 12th मार्कशीट

पासपोर्ट साइज फोटो

स्टूडेंट विजा

एकेडमी ट्रांसक्रिप्ट

वैलिड पासपोर्ट 

यदि आप विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन प्रक्रियाओं का पालन करें।

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज़  

आवेदन करने के लिए आपके पास यह जरूरी कागजात होने चाहिए –

आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट

स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी

IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 

प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs

SOP 

निबंध (यदि आवश्यक हो)

पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)

अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे

एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  

बैंक विवरण

Mass communication courses Fees

मास कम्युनिकेशन का कोर्स काफी ज्यादा हाई लेवल का होता है प्रत्येक कॉलेज द्वारा अलग-अलग फीस ली जाती है यदि आप भारत में यह कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको न्यूनतम ₹10000 से लेकर ₹500000 फीस के तौर पर अदा करनी होती हैं।

कोर्स की फीस सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है सरकारी विद्यालय में यदि आप एंट्रेंस पास करते हैं और फिर इसके लिए अप्लाई करते हैं तो एडमिशन फी 30000 से लेकर ₹50000 होते हैं।

कुछ प्राइवेट कॉलेज में जानते हैं कि कोर्स फीस कितना लिया जाता है –

Course NameColleges NameAverage Fees
Diploma in JournalismChitkara UniversityINR 10,000 to INR 5,00,000
Diploma in Journalism and Mass CommunicationMaulana Azad University, JodhpurINR 14,000 to INR 80,000
Diploma in Public RelationsBhabha Institute of Management Science, AlwarINR 20,000 to INR 60,000
BA Media StudiesChrist UniversityINR 1,00,000 to INR 6,00,000
BA MultimediaBrainware UniversityINR 40,000 to INR 1,00,000
BA in JournalismMadras Christian CollegeINR 20,000 to INR 1,00,000
BA Mass Communication CourseBILAMS, KolkataINR 1,00,000 to INR 12,00,000
Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication)Guru Nanak Dev UniversityINR 2,000 to INR 5,00,000
BA (Hons) in Mass Communication and JournalismHimachal Pradesh UniversityINR 1,000 to |INR 2,00,000
BA Visual Communication CourseGITAM, HyderabadINR 30,000 to INR 3,00,000
Bachelor of Arts (BA) Public RelationsMICA, AhmedabadINR 50,000 to INR 3,00,000
Bachelor of Mass Communication (BMC)Patna UniversityINR 50,000 to INR 20,00,000
BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)Integral University, LucknowINR 10,000 to INR 2,50,000
Bachelor of Mass Media (BMM)Ramnarain Ruia College of Science and Arts, MumbaiINR 1,00,000 to INR 5,00,000
BSc Mass CommunicationPacific University, UdaipurINR 1,00,000 to INR 5,00,000
BSc Electronic MediaAnna UniversityINR 1,00,000 to INR 5,00,000
Bachelor of Business Administration [BBA] Digital MarketingFlame University, PuneINR 50,000 to INR 3,00,000
BBA Media ManagementUPES, DehradunINR 1,00,000 to INR 6,00,000
BVoc in Media and CommunicationFergusson College, PuneINR 1,00,000 to INR 2,00,000

Mass Communication colleges fee in India

  • Indian Institute of Mass Communication, Delhi – INR 47000 to INR 1.6 lakh
  • Symbiosis Institute of media and communication, Pune – INR 8.35 lakh
  • Indian Institute of Journalism and New Media, Bangalore – INR 4.25 lakh to INR 4.45 lakh
  • Xavier Institute of Communication, Mumbai – INR 2.29 lakh to INR 3.7 lakh
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi – INR 1.42 lakh
  • Pearl Academy – INR 14 lakh
  • UPES Dehradun – INR 9.86 lakh
  • Amrita University, Coimbatore – INR 1.12 lakh
  • Aligarh Muslim University – INR 1.2 lakh
  • Panjab University – INR 1.8 lakh 
  • Andhra University – INR 2.1 lakh 

मास कम्युनिकेशन में करियर

मास कम्युनिकेशन कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं। दोस्तों यह एक ऐसा कोर्स है ना जिनकी डिमांड भारत की हर क्षेत्र में है और अभी नए-नए बदलाव हो रहे हैं तो मास कम्युनिकेशन का बहुत ज्यादा डिमांड हो रहा है नई-नई कंपनियां खुल रही है तो यदि आप अगर यह कोर्स करते हैं तो आपको भविष्य में नौकरी की कोई टेंशन ही नहीं होगी –

  • डेस्क राइटर
  • रिपोर्टर्स
  • एडिटर्स
  • साउंड मिक्सर एंड साउंड रिकॉर्डर
  • रेडियो जॉकी
  • एंकर
  • टीवी एंड रेडियो प्रोड्यूसर
  • फोटोजर्नलिस्ट
  • इलस्ट्रेटर
  • कार्टूनिस्ट
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
  • ब्लॉग राइटर
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • इत्यादि
  • एडवरटाइजिंग सेक्टर जॉब प्रोफ़ाइल
  • क्लाइंट सर्विस मैनेजर
  • कॉपीराइटर
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • आर्ट डायरेक्टर
  • मार्केट रिसर्च एक्जीक्यूटिव
  • मीडिया प्लानर इत्यादि
  • इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर जॉब प्रोफाइल
  • इवेंट प्लानर
  • इवेंट मैनेजर
  • स्टेज डेकोरेशन
  • वेडिंग प्लानर
  • लॉजिस्टिक मैनेजर इत्यादि
  • पब्लिक रिलेशन यानी पीआर सेक्टर जॉब प्रोफाइल
  • पीआर ऑफिसर
  • अकाउंट प्लानर
  • अकाउंट मैनेजर
  • पीआर मैनेजर
  • सेलिब्रिटी मैनेजर इत्यादि

टॉप रिक्रूटर

कुछ ऐसी कंपनी जहां पर मास कम्युनिकेशन का काफी ज्यादा डिमांड है तो आप नीचे बताएंगे यह टॉप कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं और लाखों में अर्निंग कर सकते हो –

  • Hindustan Times 
  • NDTV
  • Doordarshan
  • Wizcraft entertainment
  • Times Group
  • India Today Group
  • The Hindu
  • Indian Express
  • The Pioneer 
  • Balaji telefilms limited
  • India TV
  • Network 18
  • Outlook
  • All India radio
  • Zee Network 
  • Star India
  • Cineyug entertainments
  • हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन
  • एनडीटीवी नेटवर्क्स ज़ी
  • टीवी नेटवर्क
  • टाइम्स एंड इंडियन पब्लिकेशन ग्रुप्स
  • वायाकॉम ग्रुप
  • बीबीसी
  • टीवी 18 ग्रुप
  • बिग एंटरटेनमेंट

मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) फील्ड की सैलरी?

एक मुख्य बात पर चर्चा करते हैं कि यदि हम इस कोर्स को कंप्लीट करते हैं तो हमें जब प्राप्त होता है तो इसमें हमें कितनी सैलरी दी जाती है क्योंकि मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने में काफी ज्यादा खर्च होता है और इस जॉब की है डिमांड होती है तो आपको जो आप प्रोफाइल के आधार पर बताते हैं कि आपके मासिक वेतन कितना मिल सकता हैं।

यदि आप किसी अच्छे और बड़ी कंपनी में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपको सैलरी 60000 से लेकर 100000 तक मिल जाती हैं।

अगर आप किसी नॉर्मल कंपनी में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपको सैलरी ₹30000 से ₹80000 तक दी जाती हैं।

कंपनी और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी ऊपर और नीचे हो सकती हैं भारत की कुछ ऐसी कंपनियां जो आपको अच्छा सैलरी दे सकती हैं।

जॉब प्रोफ़ाइलऔसत वार्षिक वेतन (INR)
पत्रकार3-5 लाख
संपादक4-5 लाख
रेडियो जॉकी4-5 लाख
वीडियो जॉकी6-7 लाख
सार्वजनिक संबंधो के विशेषज्ञ6-8 लाख
फिल्म निर्माता5-7 लाख
कंटेंट लेखक4-5 लाख
फोटोग्राफर4-5 लाख
कम्युनिकेशन मैनेजर9-10 लाख
कॉपीराइटर5-7 लाख

Career Prospects and Average Salaries:

  • Journalist – INR 3.39 lakh
  • Media Consultant – INR 6.43 lakh
  • Public Relations Specialist – INR 5.6 lakh
  • Content Writer – INR 3.5 lakh
  • Radio Jockey – INR 5.4 lakh
  • Social Media Manager – INR 3.5 lakh
  • Content Marketing Manager – INR 6.5 lakh
  • Photojournalist – INR 3.5 lakh
  • News Analyst – INR 6.9 lakh 

मीडिया के 4 प्रकार कौन से हैं?

1. प्रिंट मीडिया (समाचार पत्र, पत्रिकाएं)
2. ब्रॉडकास्ट मीडिया (टीवी, रेडियो)
3. आउटडोर या आउट ऑफ होम (ओओएच) मीडिया।
4. इंटरनेट या डिजिटल मीडिया

Mass Communication Syllabus in English

Bachelor in Mass communication syllabus:

  • Introduction to journalism
  • Writing for media
  • Indian culture
  • Socio-Economic and Political Scenario.
  • Basics of Design and Graphics
  • Print Journalism
  • History of Print and Broadcasting in India
  • Media Laws and Ethics
  • Still Photography
  • Theory of Communication
  • State Politics and Constitution 
  • Application of computers in media
  • Folk media
  • Development and Communication
  • Radio Journalism and Production
  • Basics of Light, Camera, and Sound
  • Media management
  • Public relations
  • Introduction to Advertising
  • Advertising Practices
  • Media Research
  • Fundamentals of economy and Indian economy
  • National and International Affairs
  • Environment Communication
  • Communication Research
  • Tribal Communication
  • Media Organisation and Management 
  • Contemporary Issues
  • Value Education
  • Global Media Scenario

Masters in Journalism and Mass Communication Syllabus:

  • Introduction to communication
  • Electronic media
  • Current affairs
  • Advertising
  • Print media in India: growth and development
  • Print media – reporting and desk
  • Media management
  • Development communication
  • Media law and ethics
  • Radio and TV production techniques
  • Print media
  • New media Technology
  • Intercultural and international communication
  • Public relations and corporate communication
  • Film studies
  • Photography
  • Media and society
  • Intercultural communication
  • Environment communication

Mass Communication subjects:

  • Aesthetics and visual communication
  • Photography
  • Journalism
  • Audiovisual communication
  • Marketing and Mass Communication
  • Camera and lighting
  • Feature writing
  • Audiography and music
  • News reporting and editing

Skill set required

कुछ महत्वपूर्ण गुण जो एक व्यक्ति के अंदर होने चाहिए यदि आप अपने लिए इस कोर्स को चुनते हैं तो उनका उल्लेख नीचे किया गया है –

  • Creativity
  • Communication skills
  • Ability to work under rough conditions
  • Ability to express ideas and thoughts clearly
  • Good interviewing skills
  • Confidence
  • Ability to work under strict deadlines
  • Research skills
  • Observation skills
  • Interpretation skills
  • Networking skills
  • Interviewing skills
  • Problem-solving skills
  • Critical thinking
  • Aptitude for presenting information in a precise and effective manner

निष्कर्ष

यहां पर अपने जाना मास कम्युनिकेशन क्या होता है मांस कम्युनिकेशन कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यताएं क्या है टॉप कॉलेज के नाम, कॉलेज फीस, सैलरी, जॉब प्लेसमेंट, जॉब ऑपच्यरुनिटीज, सारी जानकारियां आपको इस लेख में बताई गई है विस्तार से

हम आशा करते हैं यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें।

ऊपर दिए गए जानकारी में कोई भी परेशानी हो यह मन में कोई भी सवाल आए तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं धन्यवाद,

मुख्य सवालों के उत्तर

मास कम्युनिकेशन क्या होता है?

मास कम्युनिकेशन नाम से ही आपको उत्तर मिल जाएगा मास मतलब लोगों का ग्रुप कम्युनिकेशन मतलब बातचीत मास कम्युनिकेशन का अर्थ है लोगों की भीड़ तक अपनी बातों को पहुंचाना।

मास कम्युनिकेशन कोर्स फीस क्या होती है?

अलग-अलग कॉलेज में मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए अलग-अलग फीस ली जाती हैं यदि आप सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करते हो तो आपको –
प्राइवेट कॉलेज फीस – INR 47000 to INR 1.6 lakh

मास कम्युनिकेशन सैलरी कितनी होती है?

मास कम्युनिकेशन एक ऐसा फील्ड है जहां आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हो यदि आप शुरुआत में किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो आपको वेतन ₹30000 से ₹60000 मिलता है अनुभव प्राप्त करने के बाद सैलरी में काफी ज्यादा इजाफा होता हैं।

मास कम्युनिकेशन के लिए भारत में कौन-कौन से कॉलेज हैं?

भारत में बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जहां से आप मास कम्युनिकेशन कर सकते हैं उनकी जानकारियां ऊपर दी गई है चेक करें।

Mass Communication कैंडिडेट को हायर करने वाली टॉप कंपनीज कोन सी है?

हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन |
एनडीटीवी नेटवर्क्स ज़ी |
टीवी नेटवर्क |
टाइम्स एंड इंडियन पब्लिकेशन ग्रुप्स |
वायाकॉम ग्रुप |
बीबीसी |
टीवी 18 ग्रुप |
बिग एंटरटेनमेंट |

Article Written By: SHAMA PERWEEN
Designation: Content Writer
Location: India

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2 years specializing in educational content.

Leave a Comment