Police Inspector Kaise Bane – भारत देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग का संचालन किया जाता हैं। पुलिस विभाग के अंतर्गत बहुत सारे महत्वपूर्ण पद सम्मिलित होते हैं और कई सारे डिपार्टमेंट बनाई जाती है और इसका कार्य चलता हैं। पुलिस देश की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं कई डिपार्टमेंट होते हैं प्रत्येक डिपार्टमेंट के अंतर्गत अलग-अलग पद होती हैं।
पुलिस पद के लिए महिला तथा पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं यदि आप भी पुलिस इंस्पेक्टर पद में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप उनके लिए आवेदन कर सकते हैं यह एक सरकारी पद होता है पुलिस इंस्पेक्टर के पद को लोग काफी ज्यादा महत्व देते हैं तो चलिए जानते हैं पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं, भर्ती प्रक्रिया क्या है, योग्यताएं, सैलरी और आपको विस्तृत जानकारियां नीचे दी जाएगी।
Police Inspector Kaise Bane – पुलिस इंस्पेक्टर क्या होता है?
हम जिस पेशे में नौकरी करना चाहते हैं सबसे पहले उसके बारे में जानना तो जरूरी है ना तो पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन का प्रभारी अधिकारी होता है और उसे स्टेशन हॉर्स ऑफिसर भी कहा जाता हैं।
एक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में तीन सितारे और लाल नीले रंग का फीता होता हैं। जो उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर जांच ओर देखरेख करते हैं और अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की कड़ी कोशिश करते हैं।
अपराधों को रोकना लोगों को सुरक्षा प्रदान करना लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर में रह सके कोई भी विवाद ना हो यह सभी कार्यों की जिम्मेदारी एक पुलिस इंस्पेक्टर पर होती हैं।
कई सारे ऐसे कार्य हैं जो पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की जाती हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सहायक उप निरीक्षकों के साथ मिलकर भारत के कुल पुलिस कर्मियों का लगभग 13% हिस्सा हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर सिर्फ एक पद नहीं होता इसमें अलग-अलग विभाग होते हैं और अलग-अलग पद होते हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? How to Become Police Inspector
पुलिस इंस्पेक्टर के पास एक ऐसी पावर होती है जिससे वह अपराधियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर सकता है पुलिस एक्सपेक्टेड बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिस प्रकार आप कोई भी सपना देख सकते हो और उसे पूरा कर सकते हो तो आपने अगर पुलिस इंस्पेक्टर बनने का सपना देखा है तो आप इसके लिए आसानी से कामयाब हो सकते हैं बस थोड़ी मेहनत थोड़ी लगन और ईमानदारी काफी हैं।
आपको यह सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए परीक्षा पास करनी होती है और आप एक पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं पुलिस इंस्पेक्टर बनना गर्व की बात होती है क्योंकि यह कार्य जनता की सेवा के लिए होता है जिसमें किसी की सेवा की जाए वह कार्य खुद-ब-खुद गर्व वाला हो जाता हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) बन्ने के लिए एलिजबिलिटी
- ग्रेजुएट होना चाहिए
- एज(Age) 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए
शैक्षणिक योग्यताएं
पुलिस इंस्पेक्टर पद पर नौकरी पाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए यदि आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है तो आप किसी भी क्षेत्र से आवेदन कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया की जाती हैं हर साल नई-नई वैकेंसी कई क्षेत्र द्वारा निकाली जाती है जिसके लिए आप एप्लीकेशन भर सकते हो
आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन 55% से अधिक अंकों के साथ पास करनी हैं।
यदि आपने अपना ग्रेजुएशन डिस्टेंट एजुकेशन से किया है तो भी आप पुलिस परीक्षा के लिए आवेदन के योग्य हैं।
आप किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स।
ध्यान दे : अगर आप कांस्टेबल (Constable) हवलदार बनना चाहते है तो आप 12वी की परीक्षा देने के बात कांस्टेबल बन सकते है इसके लिए आपको डिग्री या ग्रेजुएशन करने की जरुरीनहीं है आप सीधा 12वी के बाद कर सकते है।
- Constable : कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- SI (Sub Inspector) : कम से कम उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है।
- DSP और उससे ऊपर के पद : किसी भी विषय में स्नातक डिग्री की जरूरत है। साथ ही UPSC भी पास करना होगा।
आयु सीमा
पुलिस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए
न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
विभिन्न कैटिगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाती हैं।
- SC/ST Candidate Age Limit – पुलिस Sub Inspector के Exam में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति की आयु वर्ग के Candidate के लिए Age में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।
- OBC Candidate Age Limit – पुलिस Sub Inspector की Exam में OBC वर्ग के Candidate के लिए Age में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है। आयु सीमा राज्यों के अनुसार अलग अलग हो सकती है
शारीरिक योग्यताएं
जितने भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं पुलिस भर्ती परीक्षा में आपकी शारीरिक योग्यता परीक्षा ली जाती है जिसमें दिए गए निर्देश के अनुसार आपकी लंबाई आपका सीना होना चाहिए इसके बाद ही आपका चयन किया जाता हैं।
लंबाई पुरुष के लिए | यदि आप सामान्य वर्ग से हैं तो पुलिस अभ्यर्थियों के लिए 172 सेंटीमीटर लंबाई होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 169 सेंटीमीटर होनी चाहिए। |
सीना पुरुष वर्ग के लिए | सामान्य वर्ग के लिए बिना फुलाए 83 सेमी और फुला कर 87 सेंटीमीटर होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिना फुलाए 81 सेमी और फुला कर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। |
महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई | महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी लम्बाई होना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। |
भर्ती चयन प्रक्रिया
प्रत्येक राज्यों के लिए चयन प्रक्रियाएं अलग-अलग होती है और प्रत्येक पद के लिए परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होता हैं।
- Physical Efficiency Test/ Physical Standards Test (PET/PST)
- Medical Examination
- Written Examination
शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
पुलिस में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 15 अंकों की कराई जाती है, जिसमे पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट में 5 किमी की दौड़ तय करनी होती है तथा महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 किमी की दौड़ लगानी होती है | सटीक जानकारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती विज्ञापन जरूर देखे |
लिखित परीक्षा
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
जिसके लिए 0.60 अंक निर्धारित किये गए है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा लिखे गए गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती कर ली जाएगी।
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 hours का समय दिया जाता है।
Paper | Subject | No. of Questions | Marks Per Question | Duration |
I | Regional/tribal language knowledge | 100 | 3 | 2 hours |
II | Hindi Language | 50 | 3 | 2 hours |
General Knowledge | 25 | |||
Numerical Ability | 25 |
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
इंटरव्यू में आपसे वे सभी सवाल पूछे जाते हैं जो एक अधिकारी होकर आप करते हैं यह सवाल काफी ज्यादा ट्रिकी होते हैं क्योंकि आपको लोगों की रक्षा के लिए चुना जा रहा है तो आपको बहुत सारे ऐसी सिचुएशन दिए जाते हैं और फिर आपसे जवाब मांगा जाता है कि आप इस परिस्थिति में क्या करोगे।
अगर आप सही और सटीक जवाब देते हैं तो आपका चयन पक्का है।
जिसके बाद साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाता है।
और फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए जाने का आदेश दे दिया जाता है।
यह प्रशिक्षण 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है, जहां आपको पुलिस के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन
जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेंगे तो उन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाता है | इसमें आवेदन के समय दी गई जानकारी के आधार पर आपको अपनी मार्कशीट के साथ साथ जाति प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।
- एडमिट कार्ड : उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान झारखंड पुलिस एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना चाहिए।
- फोटो पहचान पत्र : उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि साथ लाना होगा।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र : उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाण पत्र और मार्कशीट सहित सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
- अनुभव प्रमाण पत्र : यदि अभ्यर्थियों के पास कार्य का अनुभव है, तो उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
- जाति प्रमाण पत्र : आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
- निवास प्रमाण पत्र : अभ्यर्थियों को अपना निवास प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाना होगा।
- चिकित्सा प्रमाण पत्र : अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक फिटनेस प्रमाणित करने वाला सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
- पासपोर्ट आकार के फोटो : अभ्यर्थियों को कुछ पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
पुलिस विभाग के भाग – Parts of Police Department
पुलिस विभाग दो भागों में विभाजित किए गए हैं उनके नाम इस प्रकार है –
- राज-पत्रित (रैंक्स ऑफ़ गज़ेटेड ऑफिसर्स)
- अराजपत्रित (रैंक्स ऑफ़ नॉन गज़ेटेड ऑफिसर्स)
Ranks of Gazetted Officers (राज-पत्रित )
- Commissioner of Police (State)
- Director Intelligence Bureau
- Joint Commissioner of Police or Inspector General of Police
- Special Commissioner of Police or Additional Director General of Police
- Deputy Commissioner of Police or Senior Superintendent of Police or Senior Commandant
- Deputy Commissioner of Police or Superintendent of Police or Commandant
- Assistant Commissioner of Police or Deputy Superintendent of Police or Assistant Commandant
- Additional Commissioner of Police or Deputy Inspector General of Police
- Additional Deputy Commissioner of Police or Additional
- Superintendent of Police or Deputy Commandant
- Assistant Superintendent of Police
Non-Gazetted Officer (अराजपत्रित)
- Inspector (इंस्पेक्टर)
- Sub-Inspector (S.I.) सब इंस्पेक्टर
- Assistant Sub Inspector (A.S.I.) (असिस्टंट सब इंस्पेक्टर)
- Head Constable (हेड कांस्टेबल)
- Senior Constable (सीनियर कांस्टेबल)
इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?
जब हम नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो हमारे मन में कई सवाल आते हैं कि इंस्पेक्टर के पद पर क्या-क्या कार्य करने होते हैं यहां आपको इंस्पेक्टर के पद पर रहकर करने वाले कार्यों की सूची दी गई हैं –
- अपने अधिकार क्षेत्र में विधि और व्यवसथ बनाए रखना, अपराधों की जाँच करना, अपराधियों को गिरफ्तार करना, लोगों और संपत्ति की अवैध कार्यों के जोखिमों से सुरक्षा करना.
- पुलिस स्टेशन में काम करने वाले स्टाफ का नियंत्रण करना
- पुलिस कांस्टेबलों और अपने अंतर्गत काम करने वाले अन्य स्टाफ को ड्यूटी अलॉट करना
- अपने इलाके के लोगों और समस्याओं से परिचित होना
- कुख्यात और बदनाम लोगों के रिकोर्ड को पढ़ना और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना
- ऑफिशियल और निजी स्रोतों से इंटेलिजेंस रिपोर्ट और अन्य जानकारी प्राप्त करना और कदम उठाना या फिर उसकी जिम्मेदारी उचित अधिकरियों को देना
- गश्त को सुपरवाइज़ करना और संतरियों की ड्यूटी की जाँच करना
- जहाँ भी हो सके अपराध को रोकने एक लिए कदम उठाना
- पुलिस स्टेशन में लॉज की गयी ऍफ़आईआर और शिकायतों की जाँच करना, परिस्थितियों की जाँच करना और चेतावनी देना या गिरफ्तार करने जैसे उपयुक्त कदम उठाना
- अपराधों की जाँच करना और रिपोर्ट को उच्च अधिकरियों के पास जमा करना
- आपराधिक मामलों में पब्लिक प्रासिक्युटर को प्रासंगिक जानकारी देना
- पुलिस कांस्टेबलों की किट की जाँच करना और नियत दिनों पर अपने सबार्डीनेट्स की ड्रिल कराना
- अपने चार्ज के अंतर्गत आने वाले पुलिस आउट-पोस्ट्स पर नियंत्रण रखना और पब्लिक फंक्शन्स पर विधि व्यवस्था बनाए रखना
- आपराधिक मामलों को कोर्ट में पेश करना।
Police Inspector की सैलरी कितनी होती है?
सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि इस पद के लिए सैलरी कितनी होती है प्रत्येक पद के लिए सैलरी का विभाजन अलग-अलग होता है यदि आप सब इंस्पेक्टर पद की बात करें तो राज्य के आधार पर अलग-अलग वेतन दिया जाता है सारे भक्तों और औसत वेतन को मिलाकर सब इंस्पेक्टर पद के लिए आपको ₹42055 प्रति माह सैलरी दी जाती हैं।
पद की नाम | वेतन |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर | रु 5200 – 20200 प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 दिया जाता है। वहीं, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक़,- रू 60,600 प्रति माह तथा ग्रेड पे – 10,400 प्रति माह दिया जाता है। |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर. / सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर | 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 प्राप्त होता है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाती है। |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ./ सब इंस्पेक्टर | 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 दिया जाता है । 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह दी जाती है। |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर | 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 प्रति माह दिया जाता है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह मिलता है। |
इंस्पेक्टर | 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे 4600 दी जाती है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक,- 27,900 से 1,04,400 तथा ग्रेड पे 13,800 प्रति माह मिलती है । |
पुलिस बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी –
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन का डिग्री
- आधार कार्ड
- जाति का प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- और कुछ जरूरी दस्तावेज।
Important Books
पुलिस परीक्षा पास करने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ जरूरी किताबें पढ़नी होती है –
- Lucent का सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- Lucent का General English
- सामान्य हिंदी
- RS Aggarwal का Quantitative Aptitude
- किसी भी Publication का Current Affairs
- Practice Work Book
पुलिस Exam Syllabus
General Knowledge – भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था – सामान्य विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) – Current Affairs – भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न |
General Hindi – Grammar – Sentence Correction – मुहावरे और लोकोक्तियाँ – गद्यांश पर आधारित प्रश्न |
General English – Grammar (Tenses, Voice, Narration) – Vocabulary (Synonyms, Antonyms) – Comprehension Passage |
General Mathematics – Arithmetic (प्रतिशतता, औसत, अनुपात और समानुपात) – Number System – Time and Distance – Time and Work – Trigonometry – Geometry |
General Science – Physics – Chemistry – Biology |
Reasoning Ability – Coding-Decoding – Direction and Distance – Blood Relations – Order and Series – Syllogism, Venn Diagrams |
पुलिस की दौड़ कितनी होती है?
पुलिस भर्ती में निर्धारित दौड़ की दूरी और समय, पद और राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं।
आमतौर पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए हैं। जो इस प्रकार है-
1. पुरुषों के लिए:
- दूरी: 1600 मीटर (1.6 किलोमीटर)
- समय: 5 से 6 मिनट
2. महिलाओं के लिए:
- दूरी: 800 मीटर
- समय: 3 से 4 मिनट
पुलिस में मेडिकल टेस्ट कैसे होता है?
पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिसमें आपके शरीर की जांच की जाती है और यह जांच कई प्रकार से की जाती है यदि आपको जानकारियां नहीं है तो नीचे बिस्तर में जानकारियां दी गई है कि आपका मेडिकल टेस्ट में कौन-कौन से जांच किए जाएंगे –
1. Vision Test
- Distant Vision: 6/6 या 6/9 बिना चश्मे के।
- Near Vision: J1/J2।
- Color Vision: रंगों को पहचानने की क्षमता की जाँच की जाती है, विशेष रूप से रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस के लिए।
- Squint: स्क्विंट के मामले में रिजेक्शन हो सकती है।
2. Hearing Ability
- कानों की जाँच की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार सामान्य रूप से सुन सकता है की नहीं।
3. Physical Measurements
- ऊँचाई, छाती और वजन का मापन किया जाता है।
- छाती में न्यूनतम 5 सेमी का Expansion की जरूर पड़ सकती है।
4. Heart and Lungs
- हृदय और फेफड़ों की कार्यक्षमता की जाँच की जाती है, जिसमें सांस की तकलीफ, अस्थमा या किसी भी प्रकार की हृदय रोग की संभावना की जांच शामिल है।
5. Bones and Joints Examination
- शरीर के हड्डियों और जोड़ों की सामान्य स्थिति की जाँच होई है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उम्मीदवार किसी भी प्रकार के विकलांगता या असामान्यता की परेशानी से जूझ नहीं रहा है।
6. Mental Health
- मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार किसी भी प्रकार के मानसिक रोग से ग्रस्त है या नहीं।
7. Other General Tests
- शरीर में किसी भी प्रकार के रोग, घाव, अल्सर, त्वचा रोग या किसी अन्य बीमारी की जाँच की जाती है।
1,2,3,4 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते है?
यदि आपने किसी भी पुलिस ऑफिसर को देखा होगा तो उनके वर्दी पर एक दो तीन चार स्तर होते हैं और कुछ रंग की पट्टियां होती हैं आपके मन में भी सवाल आता होगा कि उनके पास या तारा क्यों है इसका क्या महत्व है और इसका क्या मतलब है तो चलिए जानते हैं।
स्टार | अर्थ |
1 स्टार | असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस होता है, उसके वर्दी पर 1 स्टार होता है। ASI के वर्दी पर 1 स्टार के साथ दो अलग रंगो की पट्टियां भी लगी होती है, इनको सहायक उप निरीक्षक भी कहा जाता है। |
2 स्टार | ऑफिसर की वर्दी पर 2 स्टार लगे होते है, उस ऑफिसर को SI कहा जाता है, जिसको सब इंस्पेक्टर कहा जाता है। इसके भी 2 स्टार के साथ दो अलग कलर की पट्टियां लगी रहती है, इसको उप निरीक्षक के नाम से भी जाना जाता है। |
3 स्टार | 3 स्टार वाली वर्दी पुलिस इंस्पेक्टर को प्रदान की जाती है। इस ऑफिसर की वर्दी पर भी दो रंग की पट्टियां होती है। 3 स्टार वाली वर्दी एसीपी को भी दी जाती है, लेकिन उसकी वर्दी पर कोई भी पट्टी नहीं होती है। इनको असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ प्लेस कहा जाता है। |
4 स्टार | किसी भी राज्य के पुलिस ऑफिसर की वर्दी पर 4 स्टार नहीं लगे होते हैं, इसकी जगह अन्य तरह के प्रतीक चिन्ह बड़े पुलिस ऑफिसर की वर्दी पर लगे होते हैं। |
पुलिस के 16 पद के नाम?
पुलिस विभाग में बहुत सारे पद शामिल होते हैं तो लिए उनके 16 पदों के नाम की जानकारी प्राप्त करते हैं –
- पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी)
- पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)
- अपर पुलिस अधीक्षक
- पुलिस उपाधीक्षक
- पुलिस कांस्टेबल
- हेड कांस्टेबल
- पुलिस उप निरीक्षक
- पुलिस निरीक्षक
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
- पुलिस के सहायक उप निरीक्षक
- वरिष्ठ कांस्टेबल
- सहायक पुलिस अधीक्षक
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
- पुलिस उप महानिरीक्षक
- पुलिस महानिरीक्षक
- सब इंस्पेक्टर
निष्कर्ष
इस लेख में अपने पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने की जानकारियां पता की है साथ ही आपको भारती प्रक्रियाएं क्या है योग्यताएं क्या होनी चाहिए सैलरी कितनी दी जाती है और हाइट की कितनी मांग होती है पूरी जानकारियां विस्तार में बताई गई है परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस एक्जाम पेटर्न और परीक्षा पैटर्न की भी जानकारियां दी गई हैं।
यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें और अपने ज्ञान के क्षेत्र को बढ़ाएं।
ऊपर दिए गए लेख पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल आए या किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो धन्यवाद।
FAQ
पुलिस इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है?
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 दिया जाता है |
वहीं, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक़,- 60,600 रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 10,400 प्रति माह दिया जाता है |
कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है?
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन का डिग्री
आधार कार्ड
जाति का प्रमाण पत्र
निवास का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
और कुछ जरूरी दस्तावेज।
पुलिस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
पुरुषों की न्यूनतम हाइट 170 सेंटीमीटर और महिलाओं की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Article Written By: SHAMA PERWEEN
Designation: Content Writer
Location: India
As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2 years specializing in educational content.