Reasoning Meaning in Hindi – रीजनिंग किसे कहते है?

admin

Reasoning Meaning in Hindi - रीजनिंग किसे कहते है?

Reasoning Meaning in Hindi – जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी प्रकार के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें रीजनिंग शब्द का अर्थ तो पता ही होगा उन्हें इस रीजनिंग का महत्व भी पता होगा।

लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें या नहीं पता होता की रीजनिंग किसे कहते हैं रीजनिंग एक प्रकार के विषय का नाम है प्रत्येक नौकरी को पाने के लिए आपको कॉम्पिटेटिव एक्जाम देने होते हैं पर इस एग्जाम में रीजनिंग अहम भूमिका निभाती है।

कॉम्पिटेटिव परीक्षाएं बहुत सारे सेक्शंस में बड़ी होती है उन्हें में से एक क्षेत्र होता है रिजनिंग यदि आपका रीजनिंग मजबूत है तो आप परीक्षा में ज्यादा नंबर अर्जित कर सकते हो इसके सवाल ज्यादा मुश्किल भी नहीं होते इसमें ट्रिक लगती है कभी-कभी तो सवाल आसानी से हल हो जाते हैं और आप आसानी से नंबर स्कोर भी कर सकते हैं।

रीजनिंग किसे कहते हैं जानते हैं

रीजनिंग का अर्थ

रीजनिंग का अर्थ होता है तर्कशक्ति जैसा कि आपको नाम से पता चल रहा होगा शक्ति शक्ति इसका अर्थ होता है कि आपका दिमाग में एक ऐसी शक्ति होती है जो आपके तर्क लगाने के लिए मजबूर करती है रीजनिंग में आपको केवल तर्क लगाना होता है और प्रश्नों को हल करना होता है इसमें केवल आपका दिमाग आपके सोचने की शक्ति और अब कितनी जल्दी उसे चीज को समझ सकते हो सो सकते हो यह इस बात पर निर्भर करता है।

रीजनिंग क्या होता है?

आसान शब्दों में समझते हैं रीजनिंग एक महत्वपूर्ण विषय है जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं इसका जवाब आपको केवल अपने तर्क शक्ति विचार बुद्धि सोच से लगाना होता है इसके अंदर बहुत सारे विषय होते हैं जैसे
मैथ्स से जुड़े रीजनिंग के सवाल
रीजनिंग कैलेंडर
ऊंचाई से जुड़े रीजनिंग के सवाल साधारण ब्याज से जुड़े सवाल
लाभ और हानि
प्रतिशत दर
स्टॉक और शेयर के सवाल
समय और दूरी
समय और काम
चक्रवृद्धि ब्याज
साझेदारी
उम्र पर जुड़ी समस्याएं
घड़ी
नंबर पर समस्याएं
डिस्काउंट

इन सभी चीजों से जुड़े सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं और इन्हें हल करने का तरीका भी अलग-अलग होता है चलिए आपको कुछ सवालों से अवगत कराते हैं।

मैथ्स रीजनिंग के प्रश्न

रीजनिंग विषय में गणित से जुड़े सवाल काफी ज्यादा हार्ड होते हैं उनका सवाल के जवाबों को आपको सॉल्व करके पता करना होता है कुछ सवालों के उदाहरण इस प्रकार हैं –

1. यदि + का अर्थ ÷, × का अर्थ है –, – का मतलब × औरका अर्थ + हैतो 38 + 19 – 16 x 17 ÷ 3 =?

(A) 16

(B) 19

(C) 18

(D) 12
Ans .   C

2. यदि aका अर्थ+, b का अर्थ है – का अर्थ × और d का अर्थ÷है,तो 18 c 14 a 6 b 16 d 4 =?

(A) 63

(B) 254

(C) 288

(D) 1208
Ans .   B

3. यदि A का अर्थ +, B का अर्थ है –, C का अर्थ ×, D का अर्थ ÷हैतो 100 D 20 C 3 A 10 B 5 का अर्थ क्या है?

(A) 15

(B) 25

(C) 30

(D) 20
Ans .   D

4.यदि ÷ का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ है – और + का अर्थ ÷, तो निम्नलिखित का क्या मान होगा?

20 + 4 × 6-5 ÷ 7 =?

(A) 28

(B) 32

(C) 34

(D) 36
Ans .   C

5. यदि – का अर्थ ×, –का अर्थ ÷,× का अर्थ है – और ÷का अर्थ +तो6 ÷ 36 – 4 × 2 + 2 =?

(A) 6

(B) 8

(C) 11

(D) 17
Ans .   C

6. यदि + का अर्थ गुणा करें, × का अर्थ है विभाजन, – का अर्थ है जोड़ें और ÷ का अर्थ है घटानाफिर, 20 – 8 × 4 × 3 + 2 =?

(A) 16

(B) 20

(C) 18

(D) 31
Ans .  A

तर्क की परिभाषा

  • सुसंगत और तार्किक सोच
  • तर्क करने की क्षमता से संपन्न

रीजनिंग GK सवाल

रीजनिंग के जीके विषय में कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको सोच समझ कर देना होता है कुछ उदाहरण इस प्रकार है –

1. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?

  • (A) बछेड़ा
  • (B) पिल्ला
  • (C) छौना
  • (D) मेमना

2. ‘मछली’ जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) आकाश
  • (B) वायु
  • (C) जल
  • (D) भोजन

3. ‘जहाज’ जैसे ‘कप्तान’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) प्रकाशक
  • (B) सम्पादक
  • (C) मुद्रक
  • (D) पाठक

4. मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?

  • (A) बजाज
  • (B) कमीज
  • (C) धागा
  • (D) कपड़ा

5. भेड़ : मटन : : हिरन : ?

  • (A) मीट
  • (B) वील
  • (C) फ्लेश
  • (D) वेनिजन

6. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

  • (A) पत्र
  • (B) स्पीड पोस्ट
  • (C) एस एम एस
  • (D) मनी ऑर्डर

7. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, ” वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।” वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

  • (A) माता
  • (B) फुफेरी बहन
  • (C) बहन
  • (D) बुआ

8. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?

  • (A) माता
  • (B) पत्नी
  • (C) बहन
  • (D) भाई

9. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?

  • (A) शुक्रवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) बुधवार
  • (D) बृहस्पतिवार

10. अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 3 से अधिक

तर्कशक्ति (Reasoning)

प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से नीचे बताए गए टॉपिक के आधार पर ही सवाल पूछे जाते हैं यह वे टॉपिक है जिसे ही सवाल आते हैं टॉपिक की जानकारियां कुछ इस प्रकार है –

  • Analogy
  • Coading and Decoding
  • Direction
  • Ranking
  • Series
  • Blood
  • Relations
  • Classification
  • Seating Arrangement
  • Puzzle
  • Clock
  • Meaningful
  • Arrangement of Words in Order
  • Mirror and water reflection
  • Venn Diagram Relationships
  • Cube Cuboid
  • Age
  • Image Analysis
  • Dice
  • Counting
  • Figures
  • Calendar
  • Word formation
  • Input-Output
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन और तर्क
  • हाथ मिलाने व उपहार संबंधी प्रश्न
  • कारण और प्रभाव
  • कथन और मान्यताएँ
  • कथन एवं कार्यवाहियां
  • Syllogism (न्याय निगमन)
  • Decision Making
  • Missing Number
  • Arrangement and Pattern
  • Data Sufficiency
  • Dictionary Order

संख्या श्रृंखला – तार्किक तर्क प्रश्न

प्रश्न 1. इस श्रृंखला को देखें: 12, 11, 13, 12, 14, 13, … अगला नंबर क्या आना चाहिए? 

A. 10
B. 16
C. 13
D. 15
उत्तर: विकल्प D.

प्रश्न 2. इस श्रृंखला को देखें: 36, 34, 30, 28, 24, … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए? 

A. 22
B. 26
C. 23
D. 20
उत्तर: विकल्प A.

प्रश्न 3. इस श्रृंखला को देखें: 7, 10, 8, 11, 9, 12, … अगली संख्या क्या होनी चाहिए? 

A. 7
B. 12
C. 10
D. 13
उत्तर: विकल्प C.

प्रश्न 4. इस श्रृंखला को देखें: 2, 1, (1/2), (1/4), … अगला नंबर क्या आना चाहिए? 

A. (1/3)
B. (1/8)
C. (2/8)
D. (1/16)
उत्तर: विकल्प B.

प्रश्न 5. इस श्रृंखला को देखें: 80, 10, 70, 15, 60, … अगली संख्या क्या होनी चाहिए? 

A. 20
B. 25
C. 30
D. 50
उत्तर: विकल्प A.

निष्कर्ष

अपने जाना रीजनिंग किसे कहते हैं पूरी जानकारियां आपको बताई गई है साथ ही कुछ सवाल भी बताए गए हैं जिससे आपको इसे समझने में आसानी हो

यदि यह जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद

Leave a Comment