समीक्षा अधिकारी क्या होता है? समीक्षा अधिकारी कैसे बन सकते हैं।

admin

Samiksha Adhikari Kya Hota Hai

Samiksha Adhikari Kya Hota Hai – समीक्षा अधिकारी (Review Officer) बनने के लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है हर साल यूपीएससी के ओर से आवेदन प्रक्रिया निकल जाती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हैं, वे इस महत्वपूर्ण पद के योग्य होते हैं।

समीक्षा अधिकारी (Review Officer) समीक्षा अधिकारी सरकारों और अन्य संगठनों की ओर से होने वाले दावों विवादों और निर्णय की समीक्षा करता है या एक महत्वपूर्ण पद है जिसे पाने के लिए काफी अत्यधिक मेहनत करनी होती है यह संगठनात्मक अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायता के लिए नीतियों अधिनियमों और कानून के ज्ञान का उपयोग करते हैं।

Samiksha Adhikari Kya Hota Hai

यूपी सरकार में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी पाने की ख्वाहिश हर विद्यार्थी को होती है आप अपनी ख्वाहिश तब ही पूरी कर सकते हो जब आप UPPSC RO ARO परीक्षा भारती के लिए आवेदन करते हो लेकिन दोस्तों आवेदन करना ही काफी नहीं आपको इसके लिए अत्यधिक परिश्रम करना होता है सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता उसी प्रकार परीक्षा पास करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता आपको निरंतर मेहनत करनी होती है तभी जाकर आप एक अच्छे पद पर नौकरी पाते हैं और अपने जीवन को सफल बनाते हैं।

इस पद के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल परीक्षा आयोजित की जाती हैं और हर साल लाख से भी अत्यधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं और कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को ही इसमें सेलेक्शन किया जाता हैं।

चलिए जानते हैं समीक्षा अधिकारी क्या होता है कैसे बने और अन्य जानकारियां आर्टिकल को पूरा पढ़ें और रिव्यु ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

पद का नाम समीक्षा अधिकारी
आयु सीमा21 वर्ष से 40 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार
अन्य पात्रतास्नातक होना आवश्यक है
हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड 25 WPM
‘O ‘ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट (कुछ पोस्ट के लिए)
कॉमर्स से स्नातक (कुछ पोस्ट के लिए)
वेतन RO : 9300 – 34,800 पे ग्रेड – 4800
ARO : 9300 – 34,800 पे ग्रेड – 4200
आधिकारिक वेबसाइटup.nic.in

समीक्षा अधिकारी क्या होता है?

समीक्षा अधिकारी एक सरकारी पद होता है जिसके लिए हर साल लाखों से भी अत्यधिक बच्चे तैयारी करते हैं और आवेदन करते हैं समीक्षा अधिकारी को अंग्रेजी में रिव्यू ऑफीसर या RO कहा जाता है इनका काम कार्यों की समीक्षा करना होता है आसान भाषा में समझा जाए तो समीक्षा अधिकारी क्लेरिकल ग्रेड की कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हैं।

समीक्षा अधिकारी को विभागों में आए आधिकारिक पत्रों की भी समीक्षा का कार्य करना होता है अधिकारियों की नियुक्ति प्रवेश के सचिवालय यानी secretariat में विभिन्न विभागों में के एक या उससे अधिक अनुभवों में की जाती है।

समीक्षा अधिकारी के कार्य एवं कर्तव्य

समीक्षा अधिकारियों को मुख्य रूप से सरकारी विभागों और बैंकिंग वित्तीय बीमा और पेशेवर और तकनीकी सेवाओं जैसे उद्योगों में कंपनियों के लिए काम करना होता हैं।

इन अधिकारियों को अच्छे लिखित और मौखिक संचार कौशल कंप्यूटर की जानकारी और समय सीमा तक काम करने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि उनके कार्य अत्यधिक कुशल पूर्वक होते हैं।

  • समीक्षा अधिकारी का महत्वपूर्ण कार्य नीतियों या दावों से संबंधित निर्णयों की समीक्षा करना होता हैं।
  • समीक्षा अधिकारी को प्रासंगिक कानूनों और विधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायता करना होता हैं।
  • समीक्षा प्रक्रियाओं और अनुपालन संरचनाओं का विकास करना होता हैं।
  • समीक्षा अधिकारी को प्रासंगिक कानून के अनुरूप आधिकारिक नोटिस जारी करना होता हैं।
  • समीक्षा अधिकारी को निर्णय पत्र लिखना होता हैं।
  • समीक्षा अधिकारी को नीतियों और कानून की व्याख्या करना और लागू करना होता हैं।
  • समीक्षा अधिकारी को ग्राहकों और हितधारकों के साथ संवाद करना होता हैं।
  • इत्यादि

अन्य कार्य

  1.  विभाग के अनुभाग में प्राप्त होने वाले पत्रों को प्रतिदिन रजिस्टर करना , अनुभाग हेतु तय की गयी पंजियों का रख-रखाव करना और साथ ही पत्रावलियों का संचालन करते हुए उन्हें सही प्रकार से अंकित करना।
  2. विभाग के लिए स्वच्छ प्रतियां और विवरण पत्र को तैयार करना।
  3. प्रतियों के मिलान में अन्य सहायकों को भी मदद करना।
  4. इसके अतिरिक्त विभिन्न डाक से संबंधित विवरण को दर्ज करना व उसको चेक करना आदि।

Review Officer (RO) कैसे बने

लाभ एवं भत्तेमहंगाई भत्ते, मकान किराया भत्ते, बोनस, आदि
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश

यदि आपका भी सपना ऊंचाइयां छूने का है और आप भी समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में सफलता पाने के बाद आप सचिवालय भवन लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भवन इलाहाबाद आदि में अपना योगदान दे सकते हैं।

परंतु समीक्षा अधिकारी बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए बहुत सारे नियम और कानून होते हैं तो चलिए समीक्षा अधिकारी कैसे बने योग्यताएं आयु सीमा चयन प्रक्रिया परीक्षा पैटर्न सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

शैक्षिक योग्यता

समीक्षा अधिकारी पद के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अर्थात ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है यदि आपके पास स्नातक डिग्री नहीं है तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए

यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है और 40 से अधिक है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Minimum Age – 18 Years

Maximum Age – 40 Years

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

UPPSC RO ARO Salary

यूपीपीएससी सहायक समीक्षा अधिकारियों के लिए वार्षिक पैकेज 6.90 लाख रुपये से 9.00 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होने की उम्मीद है, और समीक्षा अधिकारी पदों के लिए पैकेज लगभग 7.20 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होगा।

यूपीपीएससी आरओ एआरओ इन हैंड सैलरीसमीक्षा अधिकारी: 47,600 रुपये से 1,51,000 रुपये प्रति माहसहायक समीक्षा अधिकारी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
भत्तामहंगाई भत्ते, मकान किराया भत्ते, बोनस, आदि

समीक्षा अधिकारी को प्रतिमा वेतन लगभग 9300 से लेकर 34800 दिए जाते हैं साथ ही ग्रेड पे 4600 दिया जाता है और अन्य प्रकार की सुविधा भी दी जाती हैं।

RO : 9300 – 34,800 पे ग्रेड – 4800
ARO : 9300 – 34,800 पे ग्रेड – 4200

जिन उम्मीदवारों को चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी (UPPSC Salary) दी जाती है. 7वें वेतन आयोग के लेवल 7 के तहत ARO का पे स्केल 44900 रुपये से 142400 रुपये प्रति माह है, जबकि लेवल 8 के तहत RO का पे स्केल 47600 रुपये से 151000 रुपये।

यूपीपीएससी आरओ वेतन 2024 
वर्गयूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी वेतन राशि
वेतन पट्टा9300 रुपये से 34,800 रुपये
वेतन स्तर8
वेतनमान47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये
ग्रेड पे4800 रु
मूल वेतन47,600 रुपये
अधिकतम वेतन1,51,100 रुपये
कटौतीदिशानिर्देशों के अनुसार
भत्तादिशानिर्देशों के अनुसार
कटौती
पीएफ (मूल वेतन का 10%)4760 रुपये
एनपीएस (डीए का 10%)ना
आयकरसरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार
यूपीपीएससी एआरओ वेतन 2024 
वर्गयूपीपीएससी सहायक समीक्षा अधिकारी वेतन राशि
वेतन पट्टा9300 रुपये से 34,800 रुपये
वेतन स्तर7
वेतनमान44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
ग्रेड पे4200 रु
मूल वेतन44,900 रुपये
अधिकतम वेतन1,42,400 रुपये
कटौतीदिशानिर्देशों के अनुसार
भत्तादिशानिर्देशों के अनुसार
कटौती
पीएफ (मूल वेतन का 10%)3540 रुपये
एनपीएस (डीए का 10%)ना
आयकरसरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार

सुविधाएं और भत्ते

  • मकान किराया भत्ता
  • महंगाई भत्ता
  • चिकित्सा भत्ते
  • ओवरटाइम भत्ते
  • बक्शीश
  • अन्य प्रासंगिक भत्ते

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क, परीक्षा फीस ऑनलाइन अथवा ऑफ़लाइन माध्यम से जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार जमा करना होता है|

चयन प्रक्रिया

Selection Processप्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनका चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा उन्हें दो परीक्षाएं देनी होगी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उसके बाद चयनित विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिन विद्यार्थियों का चयन होगा उन्हें जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा इन प्रक्रियाओं के माध्यम से ही आपका चयन किया जाएगा।

द्वितीय प्रश्न पत्र – हिंदी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

हिंदी प्रश्न पत्र में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने रहते है  |

क्रम स०हिंदी पाठ्यक्रमप्रश्नों की स०
1.विलोम शब्द10 प्रश्न
2.वाक्य शुद्धि एवं वर्तनी10 प्रश्न
3.अनेक शब्दों के लिए एक शब्द10 प्रश्न
4.तत्सम और तद्भव10 प्रश्न
5.विशेषण और विशेष्य10 प्रश्न
6.पर्यायवाची शब्द10 प्रश्न
 कुल प्रश्नों की संख्या60

UPPSC RO ARO Prelims Exam Pattern 2024

कागज़विषयप्रश्नों की संख्यानिशानअवधि
पेपर 1सामान्य अध्ययन140140120 मिनट
पेपर 2सामान्य संख्या606060 मिनट
कुल200200
  • प्रारंभिक परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होते हैं, सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी।
  • प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

Prelims Syllabus 2024

विषयविषय
सामान्य अध्ययनसामान्य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय राजव्यवस्था
अर्थव्यवस्था और संस्कृति
भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण (भारतीय संदर्भ में) 
विश्व भूगोल, भूगोल और भारत के प्राकृतिक संसाधन।
वर्तमान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएँ।
सामान्य बुद्धिजीवी वर्ग।
उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि उद्योग, व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक परंपराओं के संबंध में विशेष ज्ञान
सामान्य संख्याविपरीत (10 शब्द)
फ़्रेमिंग में वाक्य और सुधार (10 वाक्य)
कई शब्दों के लिए एक शब्द (10 शब्द)
समान प्रयोग एवं समान प्रकृति वाले शब्द (10 शब्द)
विशेषण और विशेषण द्वारा परिभाषित संज्ञा (10 शब्द)
समानार्थी शब्द (10 शब्द)

UPPSC RO ARO Mains Exam Pattern 2024

कागज़विषयप्रश्नों की संख्यानिशानअवधि
पेपर 1सामान्य अध्ययन120120 अंक120 मिनट
पेपर 2सामान्य हिन्दी एवं प्रारूपण
पारंपरिक100100150 मिनट
सामान्य शब्दावली606030 मिनट
पेपर 3निबंध नहीं03120180 मिनट

Mains Syllabus 2024 

विषयविषय
सामान्य अध्ययनसामान्य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय राजव्यवस्था
अर्थव्यवस्था और संस्कृति
भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण (भारतीय संदर्भ में) 
विश्व भूगोल, भूगोल और भारत के प्राकृतिक संसाधन।
वर्तमान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएँ।
सामान्य बुद्धिजीवी वर्ग।
उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि उद्योग, व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक परंपराओं के संबंध में विशेष ज्ञान
सामान्य हिन्दी एवं प्रारूपण
भाग 1 (पारंपरिक)(1) दिए गए गद्यांश का शीर्षक, सूक्ष्मता और स्पष्टीकरण रेखांकित भागों पर 21 अंक। (3+6+12)
(2) किसी भी सरकार के सारणीबद्ध रूप में सटीक। पत्र 15 अंक
(3) पत्राचार 24 अंक
(i) आधिकारिक/अर्ध-सरकारी पत्र
(ii) कार्यालय ज्ञापन/ज्ञापन/परिपत्र
(iii) विज्ञप्ति/टिप्पणी एवं रिपोर्ट/अनुस्मारक
(4) परिभाषा शब्दावली (प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक)
(i) अंग्रेजी से हिंदी (पांच शब्द) 10 अंक
(ii) हिंदी से अंग्रेजी (पांच शब्द) 10 अंक
(iii) मुहावरे और वाक्यांश (केवल 5) 10 अंक
(5) कंप्यूटर ज्ञान 10 अंक
भाग-2 सामान्य शब्दावली (वस्तुनिष्ठ प्रकार)(1)विपरीत (6 शब्द) 12 अंक
(2) फ्रेमिंग में वाक्य और सुधार (6 वाक्य) 12 अंक
(3) कई शब्दों के लिए एक शब्द (6 शब्द) 12 अंक
(4) समान प्रयोग एवं समान प्रकृति वाले शब्द (6 शब्द) 12 अंक
(5) संज्ञा और विशेषण से व्युत्पत्ति (6 शब्द) 12 अंक
निबंध नहींइस पेपर में तीन प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न से एक शीर्षक (ए, बी, या सी) का चयन करते हुए दिए गए शब्दों में निबंध लिखना होगा।
(1) (ए) साहित्य और संस्कृतियाँ (शब्द सीमा 600) 40 अंक
(बी) सामाजिक क्षेत्र
(सी) राजनीतिक क्षेत्र
(2) (ए) विज्ञान, पारिस्थितिकी और प्रौद्योगिकी (शब्द सीमा 600) 40 अंक
(बी) आर्थिक क्षेत्र
(सी) कृषि और वाणिज्य
(3) (ए) राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ (शब्द सीमा 600) 40 अंक
(बी) प्राकृतिक आपदाएँ- पृथ्वी का लड़खड़ाना, चक्रवात, भूकंप, बाढ़, सूखा, आदि।
(सी) राष्ट्रीय विकास योजनाएँ। (120+160+120=400)

समीक्षा अधिकारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

यदि आप भी समीक्षा अधिकारी बनने की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दी गई है आप इसके माध्यम से तैयारी कर सकते हैं साथ ही आपको तैयारी उचित रूप से कैसे करें कुछ टिप्स देते हैं।

सामान्य अध्ययन की तैयारी करने के लिए आपको जनरल नॉलेज बढ़ानी होगी इसके लिए आप आए दिन नए-नए अपडेट आते हैं इसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल करें अखबार का इस्तेमाल करें और लेटेस्ट जनरल नॉलेज की किताबों का इस्तेमाल करें जिसके माध्यम से अपने सामान्य ज्ञान के नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित समय निर्धारित करें और समय अनुसार पढ़ाई करें।

अन्य विषय जैसे विज्ञान और अन्य आप उनके लिए यूट्यूब पर बहुत सारे कोर्स अवेलेबल होते हैं जिनके माध्यम से भी आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और अत्यधिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं।

समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको लेटेस्ट अपडेट नॉलेज का ज्ञान होना आवश्यक है नए-नए अपडेट आते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जन की समीक्षा अधिकारी क्या होता है और समीक्षा अधिकारी कैसे बने सारे सवालों के जवाब आपके ऊपर विस्तार से बताए गए हैं साथ ही आपको परीक्षा की तैयारी और परीक्षा को लेकर जो भी सूचनाओं होती हैं वह सभी जानकारियां दी गई है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं परीक्षा की तैयारी के लिए आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की भी पूरी जानकारी सरल भाषा में समझाइए गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा।

अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश्य की ऑफिशल पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद

Leave a Comment