Difference between Prepaid and Postpaid – पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है।

admin

Difference between Prepaid and Postpaid - पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है।

Difference between Prepaid and Postpaid – सभी के पास मोबाइल फोन है और सबको इस बात की जानकारी ही नहीं की पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है क्या आप भी अपने फोन में सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं सिम कितने प्रकार के होते हैं क्या आपको पता है और सिम के बिना एक फोन कुछ नहीं होता वह केवल एक डब्बा होता है।

जिस प्रकार मनुष्य के जीवन के लिए हृदय आवश्यक है उसी प्रकार फोन के लिए सिम हृदय का काम करता है फोन में जान सिम के माध्यम से आती है सिम उसे बहुत सारे सिग्नल्स प्रोवाइड करता है।

चलिए जानते हैं पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है क्या आपको इन दोनों सिम के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है तो यहां पर आपको विस्तृत जानकारी दी जाएगी इसके लिए बस आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

प्रीपेड क्या होता है

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है प्रीपेड जिसका अर्थ होता है पहले ही पैसे दे देना प्रीपेड भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सिम है यह सिम ऐसा होता है जिसमें आपको इस्तेमाल करने से पहले रिचार्ज करवाना होता है।

जब आप किसी को कॉल करते हैं एसएमएस करते हैं या इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आप उसके लिए रिचार्ज करवाते हैं और यह रिचार्ज इस्तेमाल से पहले करते हैं और रिचार्ज खत्म होने के बाद आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते आपकी सारी सेवाएं बंद हो जाएगी भारत में अधिकतर लोग प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं।

जब से जियो सिम भारत में आया है लोगों का प्रीपेड सिम की ओर रुझान बढ़ गया है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड सेवाएं प्रदान की जा रही हैं लोग पहले ₹10, ₹20, ₹30 का रिचार्ज करते थे लेकिन अब लोग ज्यादा रिचार्ज करते हैं जिससे उन्हें अनलिमिटेड सेवाएं अनलिमिटेड इंटरनेट अनलिमिटेड कॉल अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा मिलती हैं और वे हिसाब इसका इस्तेमाल करते हैं।

पोस्टपेड क्या होता है

नाम में सब छुपा है पोस्टपेड इसका अर्थ होता है कि इस्तेमाल करो फिर पे करो आसान भाषा में कहा जाए तो या एक ऐसा सिम होता है जो आपको कॉलिंग एसएमएस और इंटरनेट की सेवाएं देती है लेकिन उसके लिए आपको पहले भुगतान करना नहीं होता आप महीने में कितना बिल उठा रहे हो या उसे पर निर्भर करता है महीने के आखिरी में आपको अपने उसे किए गए डाटा के अनुसार पैसे चुकाने होते हैं इसमें इस बात का डर नहीं होता कि आज मेरा रिचार्ज खत्म हो जाएगा कल मेरा रिचार्ज खत्म हो जाएगा।

यह सिम मुख्य रूप से बिजनेस में इस्तेमाल किया जाता है इसमें आप मंथली ईयरली प्लान ले सकते हो और इसके हिसाब से आपको बिल भुगतान करना होता है इसमें आपको इंटरनेट कॉलिंग एसएमएस शादीशुदाई दी जाती हैं बड़े-बड़े बिजनेसमैन इस सिम का इस्तेमाल करते हैं।

भारत के 50% से कम जनता इस सिम का इस्तेमाल करती है।

प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है?

विशेषताप्रीपेड योजनाएँपोस्टपेड प्लान
भुगतान समयउपयोग से पहले भुगतान करेंउपयोग के बाद भुगतान करें
ठेकेकोई दीर्घकालिक अनुबंध नहींअक्सर आवश्यक
क्रेडिट जाँचशायद ही कभी आवश्यकआमतौर पर आवश्यक
FLEXIBILITYउच्चअनुबंधों के कारण कम
लागत पर नियंत्रणप्रबंधन में आसाननिश्चित मासिक शुल्क

चलिए जानते हैं पोस्टपेड और प्रीपेड सिम में क्या अंतर होता है

पोस्टपेड सिमप्रीपेड सिम
पोस्टपेड सिम में आप कॉलिंग मैसेज इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग रिचार्ज से पहले कर सकते हैं। प्रीपेड सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना होता है उसके बाद ही आपको कॉलिंग मैसेज और इंटरनेट जैसी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।
पोस्टपेड आप जितना इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही बिल भुगतान करना होगा। प्रीपेड में आपको पहले भुगतान करना होता है और उसे भुगतान की गई राशि के अनुसार आपको इस्तेमाल करना होता है।
पोस्टपेड सिम के रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा महंगे होते हैं। प्रीपेड सिम रिचार्ज प्रत्येक महीने का होता है और यह काफी सस्ता होता है।
यदि आप कॉल इंटरनेट एसएमएस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए पोस्टपेड सिम परफेक्ट है। अगर आपको कम एसएमएस करना कम इंटरनेट उसे करना कम कॉल करना होता है तो आपके लिए प्रीपेड सिम सेवाएं बेहतर है।
पोस्टपेड सिम में प्लान वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं इसमें आपको मंथली या ईयरली प्लान के हिसाब से रिचार्ज करवाना होता हैप्रीपेड सिम में आप अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ रिचार्ज करवा सकते हैं इसलिए आप जितना भी डाटा इस्तेमाल करें वह खत्म नहीं होता।

प्रीपेड के लाभ:

  • कोई क्रेडिट जांच नहीं : मोबाइल सेवाओं तक पहुंच को अधिक समावेशी बनाता है।
  • आप जो उपयोग करते हैं उसके लिए भुगतान करें : इससे अप्रयुक्त सेवाओं पर अत्यधिक व्यय से बचने में मदद मिलती है।
  • कोई अनुबंध नहीं : आवश्यकतानुसार प्रदाता या योजना बदलने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

पोस्टपेड के लाभ:

  • सुविधा : स्वचालित बिलिंग और रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं।
  • बंडल सौदे : परिवार या एकाधिक लाइनों के लिए बेहतर सौदे, और अक्सर इसमें सुविधाएं भी शामिल होती हैं।
  • उच्च डेटा भत्ते : आमतौर पर अधिक उदार या असीमित डेटा विकल्प प्रदान करते हैं।

प्रीपेड से पोस्टपेड पर कैसे स्विच करें?

क्या आप भी अपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदल सकते हैं

सबसे पहले यहां जांच करें कि आपका सिम कौन सी है

यदि आपकी सिम एयरटेल है तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें –

एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

पोस्टपेड तब पर क्लिक करें वहां पर आपको कई विकल्प दिखेंगे उसमें से आपको स्विच प्रीपेड टू पोस्टपेड पर क्लिक करना है।

फिर आपको बहुत सारे प्लांट्स दिखेंगे उसमें से आपको वह पोस्टपेड प्लान को चुना है जिससे आप लेना चाहते हो।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें 10 अंकों की।

अपने शहर का चुनाव करें और अपना पता डालें।

आखिर में दिए गए समेत के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद कुछ दिनों का इंतजार करें आपकी पोस्टपेड सिम कुछ दिनों के अंदर आपके पते पर पहुंच जाएगी।

आपसे कुछ मुख्य दस्तावेजों की मांग की जाएगी जैसे की पहचान पत्र पति का प्रमाण पत्र आदि जिससे आपको ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा।

यदि आप VI सिम के धारक हैं तो आप नीचे बताएं गए एप्स को फॉलो करें।

वोडाफोन आइडिया सिम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

ऊपर के साइड में आपको एक विकल्प दिखेगा नया कनेक्शन उसे टाइप पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर क्लिक करें।

फिर आपको विकल्प चुनने को कहा जाएगा यहां पर आप पोस्टपेड चुने और पिन कोड और VI प्रीपेड नंबर दर्ज करें।

अपना नाम और पूरा पता डालें।

अपनी पसंदीदा पोस्टपेड प्लान को चुने।

आर्डर पूरा करने के लिए आपको ओटीपी दी जाएगी ओटीपी दर्ज करें ओटीपी चार अंको की होगी।

अप्लाई करने की 10 से 15 दिनों के अंतर्गत आपकी सिम आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाएगी।

पहचान के लिए आपसे कुछ पत्र मांगे जाएंगे जैसे पहचान पत्र आधार कार्ड पति का प्रमाण आदि जैसी चीज मांगी जाएगी जो आपको ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करनी होगी।

ऑफलाइन प्रीपेड को पोस्टपेड में कैसे बदले

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से अपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलना चाहते हैं तो बहुत ही सिंपल से स्टेप से जिन्हें आपको फॉलो करना होता है –

कुछ ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन सिम बदलने का ऑप्शन नहीं देता उसे सिचुएशन में भी आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप उसे सिम के स्टोर का पता लगे जो आपके नजदीक हो और वहां जाकर संपर्क करें

आपको अपने सिम और कुछ जरूरी कागजात जैसे पता प्रमाण पत्र पासपोर्ट आधार कार्ड फोटो जैसे जरूरी कागजात लेकर जाने होंगे

आपको अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म दी जाएगी जिसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारियां पूछी जाएगी और आपको सारी जानकारी को भरना है और अपने तस्वीर को चिपकाना है

सिम की पुष्टि के लिए आपको पहले आपके नंबर पर ओटीपी दिया जाएगा

नया सिम कार्ड कुछ ही घंटे में जारी कर दिया जाएगा

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • पहचान प्रमाण के लिए – पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।
  • पते का प्रमाण के लिए – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

निष्कर्ष

आज आज हमने जाना पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है आपके यहां पर पोस्टपेड और प्रीपेड सिम के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है और आपको यह भी बताया गया है कि पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर होता है सारी जानकारियां आपके यहां पर दी गई है।

यदि आपको यह सभी जानकारियां पसंद हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेशhindiupdesh की पोर्टल पर सर्च करें साथ ही किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment