Resign Letter Kaise Likhe – त्यागपत्र कैसे लिखे। रिजाइन लेटर कैसे लिखे।

admin

Resign Letter Kaise Likhe - त्यागपत्र कैसे लिखे। रिजाइन लेटर कैसे लिखे।

Resign Letter Kaise Likhe – जितने भी लोग किसी कंपनी किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं उन्हें यह पता होगा कि रेजिग्नेशन लेटर क्या होता हैं।

नौकरी कर रहे तमाम युवाओं को त्यागपत्र लिखने की आवश्यकता होती है प्रत्येक संस्था का अपना एक नियम होता है इस नियम के मुताबिक यदि आप उसे कंपनी या उसे जब को छोड़ना चाहते हैं तो आपको जॉब छोड़ने की 15 दिनों पहले त्यागपत्र देना होता हैं।

त्याग पत्र लिखने का सही तरीका बहुत लोगों को नहीं पता होता जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियां होती होगी आपकी इस समस्या का समाधान आज हम इस पोस्ट पर करने वाले हैं रेजिग्नेशन लेटर कैसे लिखे आपको सही फॉर्मेट और लिखने का सही तरीका बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप आसानी से त्यागपत्र लिख सकते हैं।

नौकरी छोड़ने के कई कारण होते हैं आपको अपने कारण को अपने पत्र में बताना होता है त्यागपत्र का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आप नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं उसकी जानकारी अपनी संस्था को देना।

Resign Letter Kaise Likhe – त्यागपत्र और रिजाइन लेटर क्या होता है?

सबसे पहले इस बात को जानते हैं कि रिजाइन लेटर यानी इस्तीफा या त्यागपत्र होता क्या है दोस्तों किसी भी संस्था में काम कर रहे कर्मचारी मैनेजर आप किसी भी पद के हो यदि आप उस नौकरी को छोड़ना चाहते हैं तो आपको नियम अनुसार एक सूचना पत्र अपने कंपनी के ओनर को देना होता है।

यह रिजाइन लेने का फॉर्मल तरीका होता है यदि आपके रिजाइन लेटर को आपकी कंपनी के मालिक द्वारा अप्रूव कर दिया जाए तो आपको उसे कंपनी से रिजाइन या आप उसे कंपनी के जॉब को छोड़ सकते हैं।

यदि आप अपने कंपनी से रिजाइन लेना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे फॉर्मेट के अनुसार आप रिजाइन लेटर लिख सकते हैं

सेवा में,

        श्रीमान प्रबंधक महोदय,
        ____XYZ Limited______ (कंपनी का नाम),
       ____XXXXXX______ (शहर का नाम)

विषय: नौकरी से रिजाइन करने हेतु।

महोदय,

        सविनय निवेदन है कि मैं ____राहुल कुमार____आपकी कंपनी XYZ Limited (कम्पनी का नाम) में __असिस्टन्ट मैनेजर___(पद का नाम) के पद पर पिछले 7 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक__23/May/2001____ को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी (कम्पनी का नाम) ___XXX Limited___ में मैनेजर के पद पर हो गया है__XXX__ ( कंपनी छोड़ने का कारण लिखे)।

मैंने इस कंपनी में कार्य करते हुए अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त किये है और यही वह चीज है, जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। 

अत: आप से निवेदन है, कि मेरा __असिस्टन्ट मैनेजर___(पद का नाम) से इस्तीफा पत्र ___11/May/2024_______ तारीख से स्वीकार करनें की कृपा करे। इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

                                                                              आपका विश्वासी

                                                                             (अपना नाम)  __राहुल कुमार__

                                                                              पद का नाम __असिस्टन्ट मैनेजर___

                                                                              दिनांक       __11/May/2024__

                                                                              हस्ताक्षर      __Rahul Kumar__

ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार आप अपना रिजाइन लेटर लिख सकते हैं दोस्तों यदि आपका कारण छोटा हो तो उसके लिए नीचे बताएंगे फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखें।

इसलिए मैं अब आपकी कंपनी में नौकरी करने के लिए असमर्थ हूं कृपया आप मेरे इस्तीफा पत्र को स्वीकार करें महान दया होगी।

रिजाइन लेटर में मुख्य तथ्य क्या-क्या होते हैं

यदि आप अपने ऑफिस से रिजाइन करना चाहते हैं तो उससे पहले आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि आपको आगे चलकर नौकरी छोड़ने का अफसोस ना हो वह महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार हैं –

रिजाइन लेने से पहले अपने बॉस से विचार विमर्श करें।

पुरानी कंपनी और नई कंपनी की तुलना जरूर करें।

नई कंपनी में आपको अच्छा जॉब ऑप्शन मिले तभी आप अपनी पुरानी जब को छोड़े।

आज के इस युग में जब मिलना काफी मुश्किल है इसलिए पुराने जो आपको छोड़ने से पहले 10 बार जरूर सोचे।

सबसे जरूरी रिजाइन लेटर का स्वरूप जरूर चेक करें।

रिजाइन लेटर हमेशा सफेद A4 साइज पेपर में लिखें।

लेटर कम शब्दों का और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करके लिखें।

आप शब्दों का प्रयोग किसी भी पत्र में लिखना गलत होता है।

अपने रिजाइन लेटर में ओवरराइटिंग कटम कुट्टी करना गलत दिखाता है।

कंपनी द्वारा बनाए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।

रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका क्या है?

रिजाइन लेटर या त्यागपत्र लिखने का सही तरीका यह है कि आपको लेटर कम शब्दों का लिखना है और प्रिया भाषाओं का इस्तेमाल करना है जैसे सेवा में आपका आज्ञाकारी आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।

Format 1

आपका नाम

  • पता,
  • शहर,
  • राज्य/प्रांत, ज़िप/पोस्टल कोड  
  • फ़ोन नंबर
  • ईमेल

पर्यवेक्षक का नाम
पर्यवेक्षक का शीर्षक
कंपनी का नाम
पता
शहर, राज्य/प्रांत
ज़िप/पोस्टल कोड

आज की तारीख

प्रिय (पर्यवेक्षक का नाम):

सविनय निवेदन है कि, मैं रोहित कुमार आपकी कंपनी TATA Limited का एचआर मैनेजर मैं आपकी कंपनी में पिछले दो साल से कार्य कर रहा हूं और इस कंपनी में मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है लेकिन मुझे अपने करियर में थोड़ी और एक्सपीरियंस की आवश्यकता है इसलिए मैं किसी और कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर नौकरी ग्रहण करने वाला हूं

मुझे इस कंपनी में कार्य करके बहुत खुशी हुई साथ ही मुझे बिजनेस के उतार-चढ़ाव देखने का मौका मिला और उनसे डील करने का भी मौका मिला

यहां के सभी लोग काफी ज्यादा मिलनसार है मेरी परेशानियां में उन्होंने मिलकर मेरा साथ दिया लेकिन मुझे इस कंपनी को छोड़कर किसी और कंपनी को अगले दो महीने के अंदर ज्वाइन करना है मैं वहां इंटरव्यू क्वालीफाई कर लिया है और मुझे मेरी जॉइनिंग लेटर मिल गई हैं।

इसलिए मैं इस कंपनी को छोड़ना चाहता हूं आप मेरी इस भावना को सम्मान दे और मेरे इस रिजाइन लेटर को स्वीकार करें और इस कंपनी में मुझे काम करने का सुनहरा अवसर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

ईमानदारी से,

[आपका नाम]

Resign Letter in Hindi for Company

Format 2

सेवा में,

श्री राहुल कुमार,

एचआर मैनेजर,

Wipro इंफोसिस लिमिटेड

कोलकाता।

विषय :- नौकरी से इस्तीफे देने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं दिलीप ठाकुर आपकी कंपनी में पिछले 4 सालों से जूनियर अकाउन्टन्ट के पद पर काम करता हूं और मैं यहां पर काम ‌करते समय काफी अनुभव प्राप्त किया है। अब मेरा चयन सरकारी लेखाकार विभाग, न्यू दिल्ली में अकाउन्टन्ट के पद पर हो गया है। मुझे अगले महीने से वहां पर अपना पद ग्रहण करना है। जिस वजहा से मुझे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक___22/अगस्त/2024____ से स्वीकार करे।

धन्यवाद

दिलीप ठाकुर
पद : जूनियर अकाउन्टन्ट
दिनांक : **/**/****
हस्ताक्षर : Delap

त्याग पत्र का प्रारूप और संरचना

सबसे मुख्य है कि त्यागपत्र की संरचना को बारीकी से समझे जिसके कारण आप कभी भी कहीं भी त्यागपत्र आसानी से लिख सकते हैं अक्सर परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं तो हम त्यागपत्र किस संरचना को याद नहीं रख पाते जिसके कारण हम आवेदन नहीं लिख सकते।

यहां पर आपको बल्कि से समझाया गया है कि त्यागपत्र लिखते वक्त मुख्य संरचनाओं क्या है जिन्हें आपको ध्यान रखना चाहिए।

  • आपके नाम और संपर्क जानकारी के साथ हेडर
  • प्राप्तकर्ता का नाम, कंपनी और पता
  • तारीख
  • प्रणाम/अभिवादन
  • पहला पैराग्राफ: आपके इस्तीफे की खबर
  • दूसरा पैराग्राफ: कंपनी के साथ आपके समय के लिए आभार की अभिव्यक्ति
  • तीसरा पैराग्राफ: परिवर्तन में मदद करने की इच्छा की अभिव्यक्ति
  • वैकल्पिक: प्रस्थान के आपके कारण
  • साइन ऑफ़

इन्हीं बातों को आसान शब्दों में जानते हैं ताकि आपको परीक्षा में समझने में आसानी हो

एक अच्छे त्याग पत्र में कम से कम निम्नलिखित शामिल होना चाहिए।

  • आज की तारीख
  • कंपनी का नाम और पता
  • इस्तीफे का बयान
  • बताएं कि आपका आखिरी दिन क्या होगा
  • दो सप्ताह की नोटिस अवधि
  • आपका कार्य शीर्षक
  • अवसर के लिए आपकी सराहना
  • संक्रमण काल ​​के दौरान सहायता की पेशकश
  • आपका नाम और हस्ताक्षर

क्या ईमेल द्वारा इस्तीफा दे सकते हैं

अभी के इस आधुनिक युग में बहुत सी कंपनियां अपने एम्पलाइज को यह सुविधा देती है यदि वह इस्तीफा देना चाहते हैं तो वह आवेदन ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं।

जब आप ईमेल के माध्यम से इस्तीफा देते हैं तो आपके ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार ही इस्तीफा देना होता हैं।

ईमेल द्वारा दिया गया इस्तीफा काफी ज्यादा कम शब्दों का होता है और यह ऑनलाइन इस्तीफा भी कहा जाता हैं।

नोट कई बार आपको ईमेल से इस्तीफा नहीं देना चाहिए नौकरी से इस्तीफा देने का तरीका फॉर्मल होना चाहिए जिसमें आप अपने कंपनी के बॉस के साथ बैठकर वार्तालाप कर सके इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और आपको आगे नौकरी पाने और कामयाबी पानी में भी सफलता मिलती है जिससे आपके प्रीवियस बस आपको अच्छा बायोडाटा देते हैं आपके बारे में अच्छी-अच्छी बातें आगे फॉरवर्ड करते हैं जिससे आपको आगे करियर बनाने में आसानी होती हैं।

नौकरी से इस्तीफा देने के लिए पत्र

Format 3

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

भारत इंडिया लिमिटेड कंपनी,

गुजरात।

विषय – नौकरी से इस्तीफा देने के लिए आवेदन। 

महोदय सर/मैडम,

सविनय निवेदन इस प्रकार है की मैं सुमितअगर्वल आपकी भारत इंडिया लिमिटेड कंपनी में असिस्टन्ट मैनेजर के पद पर पिछले 4 सालो से कार्यक्रत हूं। मैंने इस कंपनी में 7 अगस्त 2015 को अपना पद ग्रहण किया था। अब मेरा चयन किसी अन्य कंपनी में ऊंचे पद पर किया गया है। तो मैं आपकी भारत इंडिया लिमिटेड कंपनी को छोड़ना चाहता हूं, क्योंकि मुझे दूसरी कंपनी में कार्य संभालना है।

मैं आशा करता हूं कि मेरे अच्छे रिमार्क के साथ मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाएगा  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद।

आपका प्रिय कर्मचारी 

सुमितअगर्वल

असिस्टन्ट मैनेजर

1 मई 2024

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने सीखा त्यागपत्र हिंदी में कैसे लिखें त्यागपत्र लिखने का तरीका क्या है और त्यागपत्र क्यों लिखा जाता है आपको सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिन्दी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें

प्रिय दोस्तों यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं हम आपके प्रत्येक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

मुख्य प्रश्न

रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका क्या है?

रिजाइन लेटर या त्यागपत्र लिखने का सही तरीका यह है कि आपको लेटर कम शब्दों का लिखना है और प्रिया भाषाओं का इस्तेमाल करना है जैसे सेवा में आपका आज्ञाकारी आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।

त्यागपत्र लिखने का कारण क्या है?

जब कोई कर्मचारी अपने ऑफिस से काम छोड़ना चाहता है तो नियम अनुसार उसे 15 या 30 दिन पहले सूचना देनी होती है या सूचना त्यागपत्र के माध्यम से दिया जाता हैं।

त्यागपत्र लिखित और मौखिक या ईमेल के माध्यम से हो सकता है?

आज के इस बदलते युग में आप लिखित रूप से भी त्यागपत्र दे सकते हैं या ईमेल के माध्यम से भी त्यागपत्र दे सकते हैं।

त्यागपत्र किसको लिखा जाता है?

त्यागपत्र अपने ऑफिस के बॉस को लिखा जाता हैं।

Leave a Comment