Resignation Letter Format in Hindi – जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर कैसे लिखे।

admin

Resignation Letter Format in Hindi - जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर कैसे लिखे।

Resignation Letter Format in Hindi – क्या आप भी अपने ऑफिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी आदि में इस्तीफा देने वाले हो और आप रिजाइन लेटर या त्यागपत्र कैसे लिखें या सर्च करते-करते इस पोस्ट पर आए हो तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह आए हैं यहां आपके रिजाइन लेटर कैसे लिखें कब लिखी नहीं चाहिए रिजाइन लेटर लिखने का सही फॉर्मेट क्या है सारी जानकारियां विस्तार में दी जाएगी बस आपको दिए गए लेख को पूरा पढ़ना है और जानकारी का लाभ उठाना हैं।

आज किस युग में सभी कार्य को करने का एक सही तरीका होता है उसी प्रकार यदि आप अपने विद्यालय कॉलेज यूनिवर्सिटी या मुख्य रूप से ऑफिस में इस्तीफा देना चाहते हैं या यू कहे तो आप अपने संस्थाओं को छोड़ना चाहते हैं तो आपको उसके लिए एक फॉर्मल नोटिस भेजनी होती है जिसे हम रिजाइन लेटर कहते हैं या नौकरी छोड़ने के लिए दी जाती है डिजाइन लेटर लिखने का एक नियम होता है आपको इस नियम के अनुसार लिखना होता हैं।

त्यागपत्र को लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

त्यागपत्र लिखने का एक सही तरीका होता है तो आपको त्यागपत्र लिखने से पहले नीचे बताए गए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –

  • पत्र की शुरुआत को प्रस्तावना कहते हैं आपके यहां पर उन बातों या कर्म का उल्लेख करना है जिसके कारण आप अपनी नौकरी छोड़ने का निर्णय ले रहे हो।
  • अपने भाव को स्पष्ट और अनुभव को व्यक्त करें लेकिन आप वहां पर सही भाषा का इस्तेमाल करें।
  • तथा उन अवसरों की व्याख्या करें जो आप यह नौकरी छोड़ने के बाद अचीव करना चाहते हैं।
  • अपनी कंपनी तथा वहां कार्य कर रहे सभी अधिकारियों को आभार व्यक्त करना ना भूले यह एक मुख्य बात हैं।
  • त्यागपत्र एक प्रोफेशनल पत्र होता है इसे आप व्यक्तिगत रूप से शेयर ना करें।

Resign Letter Format in Hindi

त्यागपत्र लिखने का फॉर्मेट आपको नीचे बताया गया है इसके अनुसार आप अपना त्यागपत्र लिख सकते हो बस आपको अपनी प्रमुख जानकारियां यहां बताए गए खाली जगह पर भरनी हैं।

सेवा में,

        श्रीमान प्रबंधक महोदय,

        __*****__ (कंपनी या कार्यालय का नाम),

       _****___ शाखा (शहर का नाम)

विषय: नौकरी छोड़ने के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है। कि मैं ******* (अपना नाम) ___*********___आपकी कंपनी___********_____(कम्पनी का नाम) में __*******___(पद का नाम) के पद पर पिछले 5 सालो से काम कर रहा हु। XYZ कंपनी मे मेरा चयन  (कम्पनी का नाम) ___*******___  में मैनेजर के पद पर हो गया है____*********____ ( कंपनी छोड़ने का कारण लिखे)।

मैंने इन 5 सालों में आपकी कंपनी में काम करते हुए कई अनुभव को प्राप्त किया है और मैं यह अनुभव अपने साथ ले जा रहा हूं। इसके साथ ही मैं  ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आपकी कंपनी ओर आगे बढे।

अत: मेरा आपसे अनुरोध है, कि मेरा ___******__(पद का नाम) से इस्तीफा पत्र _____**/**/****_____ (तारीख) से स्वीकार करे।

****** नाम
****** पद का नाम
****** मोबाइल नंबर
****** दिनांक
******* हस्ताक्षर  

Resignation Letter in Hindi

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर सर 
विपरो लिमिटेड

विषय : नौकरी से इस्तीफ के लिए पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आलोक राज़ आपके कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर हूँ मुझे काम करना काफी पसंद है लेकिन जिस प्रकार का काम कंपनी द्वारा कराया जाता है उस हिसाब से वेतन काम है साथ ही कंपनी में केवल आने के समय निर्धारित है, छुट्टी का कोई समय सीमा नहीं है।

इसलिए मैं आपकी कंपनी को छोड़ना चाहता हूँ कृप्या कर मेरी इस्तीफा पत्र स्वीकार करे। 

          धन्यवाद,

                                                                                          
आपका विश्वासी : आलोक राज़  
मोबाइल नंबर : ९९८७८७६५४३

जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर कैसे लिखे?

सेवा में,

श्री विस्वस कुमार,

HR मैनेजर,

XXX इंफोसिस लिमिटेड, नोएडा।

विषय :- नौकरी से इस्तीफे हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं दीपिका कुमारी आपकी कंपनी में पिछले 3 सालों से जूनियर अकाउन्टन्ट के पद पर काम कर रही हूं और मैंने यहां पर काम ‌करते समय काफी अनुभव प्राप्त किया है। अब मेरा चयन सरकारी अकाउन्टन्ट विभाग, कोलकाता में अकाउन्टन्ट पद पर हो गया है। मुझे अगले महीने से वहां पर अपना पद ग्रहण करना है। जिस वजह से मुझे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक **/**/**** से स्वीकार करे।

धन्यवाद

दीपिका कुमारी
पद : अकाउन्टन्ट
दिनांक : **/**/****
हस्ताक्षर : DIPIKA KUMARI

जॉब रिजाइन लेटर लिखे

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय,
टाटा कंपनी, न्यू दिल्ल

विषय: नौकरी से रिजाइन लेने हेतु त्यागपत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै सुमित शर्मा, आपके कंपनी में जूनियर HR के पद पर पिछले 7 वर्षो से कार्यरत हूँ. महोदय मेरे सैलरी में पिछले 7 वर्षो में केवल एक 4 वृद्धि हुई है, जो मेरे काम के हिसाब से बहुत ही कम है. लेकिन मेरे दुसरे स्थान पर बहुत से लोगो के सैलरी में वृद्धि हुई है. इसलिए, मैं इस पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अब इस कंपनी में काम नही करना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करे. मेरी कामना है कि यह कंपनी अपने नई ऊंचाई को छुए।

धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुमित शर्मा
पद का नाम: जूनियर HR
हस्ताक्षर: सुमित शर्मा

Hospital Resign Letter in Hindi

यदि आप किसी अस्पताल में नौकरी करते हैं तो संस्थान पर रिजाइन लेटर लिखने का एक अलग तरीका होता है लिए उसे विस्तार से जानते हैं।

सेवा में,

मानव संसाधन प्रबंधक,

XYZ लिमिटेड (अस्पताल का नाम लिखे)
******** (अस्पताल का पूरा पता लिखे)

दिनांक: __/__/____ (पत्र लिखने के दिन की तारीख लिखे)

विषय: ********* के लिए इस्तीफा (अपनी कर्मचारी आईडी का उल्लेख करें)

महोदया,
निवेदन है कि मैं पिछले ********* (अवधि) के लिए आपके अस्पताल में ********* (पद का नाम लिखे) पर कार्यरत हूं। मेरी कर्मचारी आईडी ********* (कर्मचारी आईडी लिखें) है। अब मैं इस पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। क्योंकि ********* ( इस्तीफा देने का कारण का लिखे)।

मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफा प दिनांक ********* से स्वीकार करे, मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

********* (हस्ताक्षर),
********* (नाम),
********* (संपर्क नंबर)

त्यागपत्र क्या होता है?

त्यागपत्र एक औपचारिक दस्तावेज है जिससे कर्मचारी अपने बॉस को अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अपने निर्णय की घोषणा करने हेतु प्रस्तुत करते हैं।

त्यागपत्र में आमतौर पर कुछ मुख्य जानकारियां जैसे तारीख प्राप्तकर्ता का नाम पद विषय नौकरी छोड़ने का कारण आदि जानकारियां लिखी होती हैं।

त्यागपत्र को स्वीकार करना है या अस्वीकार या निर्णय उसे कंपनी के नियोक्ता के हाथ में होता हैं।

कंपनी के अपने नियम तथा कानून होते हैं यदि आप उसे नियम और कानून का पालन नहीं करते हैं तो आपका त्यागपत्र अस्वीकार भी किया जा सकता हैं।

आवेदन लिखने का सही तरीका

आवेदन लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह एक फॉर्मल लेटर है जिसमें आपको जानकारी को सही रूप से बताना होता हैं।

आवेदन हमेशा A4 साइज पेपर में ही लिखें।

आवेदन लिखने के लिए सफेद पेपर का इस्तेमाल करें।

हमेशा काली तथा ब्लू पेन का इस्तेमाल करें।

किसी को भी आवेदन लिखें तो आप सरल भाषा का इस्तेमाल करें आप शब्दों का इस्तेमाल न करें।

अपनी भावनाओं को सही से प्रकट करें।

आवेदन साफ और सुंदर होना चाहिए किसी भी प्रकार के कट छठ का निशान न लगे।

आवेदन कम शब्दों का होना चाहिए आपको आवेदन कम से कम 100 अंकों के लिखनी चाहिए।

आवेदन लिखते समय क्या ध्यान रखें कि यह सामने व्यक्ति को सरल भाषा में समझ में आना चाहिए।

निष्कर्ष

यहां आपको रिजाइन लेटर त्यागपत्र कैसे लिखे पूरी जानकारियां दी गई है साथ ही आपको रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका बताया गया हैं।

त्यागपत्र लिखने के मुख्य क्या कारण होते हैं और कुछ नियम है जो आपको फॉलो करनी होती है उनकी भी जानकारियां दी गई हैं।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment