BPEd Kya Hai – बीपीएड (BPEd) क्या है?

admin

BPEd Kya Hai

BPEd Kya Hai – कक्षा 12वीं पास करने के बाद हमारे मन में कई सवाल आते हैं अपनी पढ़ाई को लेकर अपने करियर को लेकर हम भविष्य में कुछ अच्छा करना चाहते हैं अपने भविष्य को शानदार बनाना चाहते हैं उसके लिए हमें सोचना कक्षा 12वीं के बाद से शुरू कर देना चाहिए यदि आप भी अच्छे भविष्य की कामना करते हैं और जल्दी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप बीपीएड का कोर्स कर सकते हैं।

बीपीएड का कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां यह क्या है इसमें आप गवर्नमेंट नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं तो लिए बीपीएड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं फुल फॉर्म क्या है, कोर्स क्या है, योग्यताएं, फीस, सैलरी टॉप कॉलेज आदि।

BPEd Kya Hai – बीपीएड कोर्स क्या है?

किसी भी कोर्स करने से पहले मन में यह सवाल आता है कि यह कोर्स क्या है करना चाहिए या नहीं करना चाहिए तो आईए जानते हैं बीपीएड एक प्रकार का बैचलर कोर्स है जिसे आप 3 साल में पूरा करते हैं कुछ-कुछ जगहों पर या 4 साल का भी होता है इसे आमतौर पर ग्रेजुएशन कोर्स कहा जाता है 12वीं पास करने के बाद आप बीपीएड का कोर्स कर सकते हैं।

यह कोर्स 6 सेमेस्टर से लेकर 8 सेमेस्टर का होता है प्रत्येक सेमेस्टर 6 6 महीना में बैठे होते हैं इसके अंतर्गत आपको फिजिकल सब्जेक्ट से संबंधित विषय पढ़ाई जाते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप भारत और फिजिकल टीचर बनने के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

हर साल सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं में फिजिकल शिक्षक के लिए वैकेंसी निकाली जाती है उनके लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं जो विद्यार्थी फिटनेस और खेलकूद में अत्यधिक रुचि रखते हैं उन्हें कक्षा 12वीं के बाद बीपीएड का कोर्स करना चाहिए क्योंकि इस कोर्स के माध्यम से हुए स्पोर्ट्स कोच, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट, अथवा जिम ट्रेनर जैसी पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत ही काम विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो बीपीएड का कोर्स करते हैं तो इसमें आपको एक अच्छा करियर विकल्प मिल जाता है कुछ गिनी चुने लोग ही फिटनेस में रुचि रखते हैं तो आप आसानी से एक अच्छी नौकरी इस field में प्राप्त कर सकते हो।

FeatureDetails
Duration3-4 years
Mode of StudyFull-time
CurriculumIncludes theoretical and practical components
Focus AreasPhysical fitness, sports training, health education, and pedagogy
InternshipsPractical training and internships at schools or sports clubs
SpecialisationsSports Coaching, Health and Fitness Management, Rehabilitation and Sports Therapy, Adventure Sports
EligibilityCompletion of 10+2 or equivalent, minimum 50% marks, physical fitness test
Entrance ExamsRequired by some institutions

एडमिशन के लिए योग्यताएं

अगर आप बीपीएड कोर्स में एडमिशन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना अति आवश्यक है

आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से आपको कक्षा 12वीं पास करनी है कक्षा 12वीं में 50% से अत्यधिक अंक लाने हैं।

विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक टेस्ट देना आवश्यक है, जैसे IELTS, TOEFL आदि।

बीपीएड का फुल फॉर्म क्या है?

बीपीएड को समझने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि बीपीएड का पूरा अर्थ क्या होता है।

बीपीएड एक बैचलर कोर्स है जिसे आप ग्रेजुएट भी कह सकते हैं इसी पूरा करने के लिए तीन से चार साल का वक्त लगता है इसमें आप शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं फिजिकल एजुकेशन प्राप्त करते हैं।

बीपीएडबैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन
BPEdBachelor Of Physical Education

बीपीएड के बाद क्या कोर्स करे?

3 साल का बीपीएड कोर्स कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी के मन में यह सवाल आता है कि अब मुझे क्या करना चाहिए जब आप बीपी एड का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आप मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद मुख्य दो प्रकार के मास्टर्स कोर्स होते हैं उनके नाम इस प्रकार है

M.P.Ed
M.Phil (Physical Education)

M.P.Ed को विस्तार से समझते हैं – यह कोर्स 2 साल का होता है इससे हम पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कहते हैं यह कोर्स आप बीडी कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा अपने अपने एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं।

बात करें कॉलेज फीस की तो इस कोर्स के लिए आपको हर साल 10000 से लेकर ₹200000 तक कोर्स फीस लगती है।

M.Phil (Physical Education) को विस्तार से समझते हैं – इस कोर्स को हम मास्टर आफ फिलासफी इन फिजिकल एजुकेशन डिसिप्लिन कहते हैं।

यह कोर्स 1 से 2 साल में कंप्लीट हो जाता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन ऑफ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए उसके बाद ही आप इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।

कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम

बीपीएड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है भारत में बहुत सारे एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम इस प्रकार है यदि आप इनमें से किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं तो आप भी बीपीएड के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

हर साल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन फार्म भरे जाते हैं आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाएंआवेदन समय परीक्षा मोड
BHU PETजनवरी–मार्चऑफलाइन
ITM NESTजनवरी–अप्रैलऑफलाइन और ऑनलाइन
LPU NESTजूनऑनलाइन
Dibrugarh University Entrance Examमई–जुलाईऑनलाइन

बीपीएड कोर्स हेतु टॉप यूनिवर्सिटी 

विद्यार्थी बीपीएड का कोर्स करना चाहते हैं तो वे भारत और विदेशों में भी इसके लिए पढ़ाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं भारत में कौन-कौन से टॉप यूनिवर्सिटीज है जहां हम यह कोर्स कर सकते हैं साथ ही विदेशों में कौन-कौन से टॉप यूनिवर्सिटीज है जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।

टॉप भारत यूनिवर्सिटी टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी 
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ, लखनऊ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस 

एमिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस
सीक्रॉस यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी आफ बर्मिंघम

ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी

यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड

राइस यूनिवर्सिटी

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

यूनिवर्सिटीजकोर्सेजअवधि
सिराकस यूनिवर्सिटीBachelor of Science in Health
and Physical Education
4 वर्ष
बर्मिंघम विश्वविद्यालयBachelor of Science (Hons) in Sport, Physical Education and Coaching Science3 वर्ष
ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटीBachelor of Science in Physical Education4 वर्ष
सिडनी विश्वविद्यालयBachelor of Education (Health and Physical Education)4 वर्ष
क्वींसलैंड विश्वविद्यालयBachelor of Health, Sport and Physical Education4 वर्ष
राइस विश्वविद्यालयBachelor of Arts in Kinesiology (Concentrations: Health Science & Sports Medicine)4 वर्ष

बीपीएड कोर्स की फीस

इस बदलते समय में जब हम किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन लेते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले यह सवाल आता है कि हमें कोर्स के लिए कितनी फीस भरनी होगी प्रत्येक कोर्स के लिए फीस कॉलेज के गुडविल पर डिपेंड करती है वह कॉलेज कैसा है उसका नाम कैसा है वहां के परफॉर्मेंस कैसे हैं वह प्राइवेट है या गवर्नमेंट इस आधार पर कॉलेज की फीस तय की जाती है।

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करते हैं और किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीपीएड का कोर्स करते हैं तो आप बहुत ही खुशनसीब है आपको बहुत कम फीस भरनी होती हैं।

गवर्नमेंट कॉलेज में आमतौर पर इस कोर्स के लिए सालाना 50000 से लेकर ₹100000 फीस जमा करनी होती है।

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीपीएड का कोर्स करना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं की फीस कितनी होगी तो आपको सालाना ₹40000 से लेकर 250000 रुपए कोर्स फीस के रूप में अदा करनी होगी।

गवर्नमेंट कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज में आपको अत्यधिक फीस देनी होती है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में खर्च बहुत ज्यादा होते हैं आपको प्रत्येक कार्यों के लिए फीस देनी होती है।

बीपीएड Syllabus

बीपीएड यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है और इसमें 6 से 8 सेमेस्टर होते हैं यदि आपका कोर्स 3 साल का है तो आपके 6 सेमेस्टर होंगे यदि आपका कोर्स 4 साल का है तो आपके आठ सेमेस्टर में पढ़ाई होगी।

इन सभी सालों में आप कौन-कौन से विषय के बारे में अध्ययन करेंगे चलिए जानते हैं –

मेथड्स ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
हिस्ट्री एंड फाउंडेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
स्पोर्ट्स साइकोलॉजी
बेसिक एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
हेल्थ एजुकेशन एंड योग
गेम्स-बेस्ड एजुकेशन
एरोबिक्स
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
कम्युनिकेशन स्किल्स 
कंप्यूटर ट्रेनिंग
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
स्पोर्ट्स एंड न्युट्रिशन
प्रथम वर्ष का सिलेबसदुसरे वर्ष का सिलेबसतीसरे वर्ष का सिलेबस
English and Communication Skills – 1   
       
History and Culture
    
History of Physical Education
          
Educational psychology

Applied Anatomy and Physiology
     
Weight training, Weight lifting, and best physique

Swimming

Judo
English and Communication Skills – 2     
     
Foundation of Physical Education
   
Educational Methodology
      
Sports Psychology
   
Recreation Camping, Play and leadership training
   
Teaching Methodology in Physical Education
          
Physiology of Exercise
         
Teaching Practice    
English Communication Skills – 3   
Kinesiology and Bio mechanics
         
Sports Management
 
Measurement and Evaluation

Health Education     

Applied Computer Education and Statics in Physical Education

बीपीएड में करियर स्कोप

आप बीपीएड कंप्लीट करने के बाद बहुत सारे करियर के क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं, दुनिया के अन्य देशों के साथ-साथ भारत में फिजिकल हेल्थ और sports को लेकर काफी जागरुकता होती जा रही है ऐसी अवस्था में बीपीएड एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

प्रत्येक प्राइवेट कॉलेज में स्कूल में फिजिकल sports शिक्षक के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

किसी भी स्कूल में बीपीएड टीचर बन सकते हैं और आप विदेश में भी शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हर साल सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फिजिकल हेल्थ और sports शिक्षक के लिए वैकेंसी निकाली जाती है आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप ट्रेनर पोस्ट पर भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का जमाना है आप सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक का उपयोग करके ऑनलाइन भी क्लासेस करवा सकते हैं।

बीपीएड के बाद किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं?

जब आप बीपीएड का कोर्स पूरा कर लेते हैं और परीक्षा में आपको 60% से अत्यधिक अंक प्राप्त हो जाते हैं तो आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।

बहुत सारे पद ऐसे हैं जिनमें आप आवेदन करने के बाद एक अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ ऐसे क्षेत्र जैसे ट्रेनिंग अकादमी, फिटनेस सेंटर, जीम, यूनिवर्सिटी और रिसर्च सेंटर में अक्सर नौकरी के लिए आवेदन फार्म भरे जाते हैं जहां आप ट्राई कर सकते हैं।

यदि आपके पास कुछ साल का अनुभव हो जाता है तो इसके बाद आप ब्रॉडकास्टिंग, स्पोर्ट्स टीम, जर्नलिज्म, रिहैबिलिटेशन और स्पोर्ट्स फिजियोलॉजी के क्षेत्र में भी आवेदन कर सकते हैं।

ट्रेंनिंग अकैडमी

फिटनेस सेंटर


जिम


यूनिवर्सिटी


रिसर्च सेंटर


ब्रॉडकास्टिंग


स्पोर्ट्स टीम


जर्नलिज्म


रिहैबिलिटेशन

 
स्पोर्ट्स फिजियोलॉजी
 

बीपीएड सैलरी

आपके मासिक वेतन आपके अनुसार दिया जाता है यदि आपके पास किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं है तो आपको शुरुआत में कम वेतन प्राप्त होता है जब आप अनुभव ग्रहण कर लेते हैं एक साल या 2 साल का तो आपका वेतन में वृद्धि हो जाती है।

प्रत्येक पद के अनुसार वेतन अलग-अलग होता है आप इनमें से कौन से पद के लिए आवेदन करते हैं आपका मासिक वेतन उसे आधार पर निर्भर करता है तो यहां पर आपको कुछ पद दिए गए हैं और उनके मासिक वेतन की जानकारियां दी गई है।

पद के नाम वेतन
ग्रुप एक्सरसाइज इंस्ट्रक्टर 3,90,012
एथलेटिक ट्रेनर 6,00,000
पर्सनल ट्रेनर 2,44,020
फिजिकल एजुकेशन टीचर 3,93,522
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट 2,91,552
योगा ट्रेनर 3,65,340
स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट 5,40,000
रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट    22,13,531
स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच 4,18,768
एक्सरसाइज फिजिको लॉजिस्ट 15,00,000

B.P.Ed. Syllabus in English

SemesterSubjectDescription
1Foundations of Physical EducationIntroduction to the history, principles, and significance of physical education.
 Anatomy and PhysiologyStudy of the structure and functions of the human body relevant to physical activity.
 Health Education and Environmental StudiesPrinciples of health, wellness, and environmental awareness.
 Theory of Games and SportsRules, techniques, and strategies of various games and sports.
 Practical: AthleticsTraining in track and field events, emphasizing technique and performance.
 Practical: Major Games IPractical sessions in major sports such as football, basketball, or cricket.
 Yoga EducationPrinciples and practices of yoga for physical and mental well-being.
2Sports PsychologyPsychological aspects influencing sports performance and athlete behavior.
 Biomechanics and KinesiologyThe mechanics of human movement and their application in sports and exercise.
 Methods of Physical EducationPedagogical strategies and teaching methods for physical education.
 Sports ManagementOrganization and administration of sports events and facilities.
 Practical: GymnasticsTraining in gymnastics skills, focusing on flexibility and strength.
 Practical: Major Games IIContinued practical sessions in different major sports.
 Fitness and WellnessConcepts and practices of fitness and wellness for different age groups.
3Exercise PhysiologyPhysiological responses and adaptations to exercise and training.
 Research and Statistics in Physical EducationIntroduction to research methodologies and statistical analysis in physical education.
 Adapted Physical EducationTechniques and methods for including individuals with disabilities in physical education.
 Practical: SwimmingTechniques and training in swimming for beginners and advanced learners.
 Practical: Major Games IIIFurther practical sessions in various major sports.
 Teaching PracticeSupervised teaching practice in schools or sports organisations.
4Sports Training and CoachingAdvanced methods and techniques for training and coaching athletes.
 Sports NutritionNutritional requirements and dietary planning for athletes.
 Sports MedicinePrevention and management of sports injuries.
 Practical: Adventure SportsTraining in adventure sports such as rock climbing, trekking, and camping.
 Practical: Major Games IVFinal practical sessions in major sports, focusing on specialisation.
 InternshipHands-on experience through internships in schools, colleges, or sports clubs.

Posts Name

  • शिक्षक
  • ट्रेनर
  • कोच
  • फिटनेस एक्सपर्ट
  • मेंटल एक्सपर्ट
  • फिजिकल एक्सपर्ट
  • हेल्थ एक्सपर्ट
  • कमेंट्री
  • गाइड
  • जिम ट्रेनर
  • इंस्ट्रक्टर

BPEd Entrance Exam Syllabus

Subject/ AreaTopics Covered
General KnowledgeCurrent affairs, sports events, famous sports personalities, major sporting tournaments, and general awareness.
English LanguageGrammar, vocabulary, reading comprehension, and writing skills.
Educational PsychologyBasic principles of psychology, educational theories, and their application in the field of physical education.
Sports and Physical Education ConceptsFundamental principles and concepts related to physical education, sports, and exercise science.
Anatomy and PhysiologyBasic understanding of human anatomy and physiology, especially as it relates to physical activity and sports.
Sports ScienceBasic knowledge of exercise physiology, biomechanics, sports psychology, and sports nutrition.
History and Philosophy of Physical EducationKey historical developments and philosophical foundations of physical education.
Current AffairsAwareness of recent developments, policies, and issues related to physical education and sports.
Reasoning and AptitudeLogical reasoning, quantitative aptitude, and problem-solving skills.
Physical FitnessBasic fitness tests and assessments, including knowledge of health-related fitness components.

निष्कर्ष

हमने बीपीएड कोर्स क्या है इसके बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त की हैं साथ ही आपको एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस कॉलेज फीस सैलरी पदों से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तार से समझाइए गई है।

इन सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आप बीपीएड कोर्स से जुड़ी मुख्य जानकारी के जवाब प्राप्त कर लेंगे।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

FAQ

बीपीएड का पूरा अर्थ क्या है?

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन।

BPEd के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम क्या है?

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
एमिटी यूनिवर्सिटी
लखनऊ विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

Leave a Comment