tgt kya hai – टीजीटी (TGT) क्या होता है? PRT, PGT और TGT में क्या अंतर है?

admin

tgt kya hai

TGT Kya Hai – बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका सपना होता है टीचर बनने का हमारे देश में शिक्षक को भगवान के बाद दूसरा स्थान दिया जाता है शिक्षक का पद काफी ज्यादा इज्जत वाला पद होता है शिक्षक देश के भविष्य को सुधारना लाखों लोगों को सही रास्ता दिखाना और लोगों की जिंदगी बनाना उनका यह कार्य होता है।

लोग चाहते हैं कि वह भविष्य में लोगों को जानकारियां दी शिक्षा दें इसलिए वे शिक्षक के पद को भूमिका देते हैं और चाहते हैं कि मैं एक अच्छा शिक्षक बानो यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि टीजीटी क्या होता है क्या टीजीटी करने से मैं शिक्षक बन सकता हूं तो लिए आपके सवालों को विस्तार से समझते हैं और जवाब पाते हैं।

tgt kya hai – टीजीटी क्या होता है?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है क्या टीजीटी कोर्स है लेकिन आपको बता दें कि टीजीटी कोई भी कोर्स नहीं है बल्कि यह एक उपाधि है जो की शिक्षा के क्षेत्र में ट्रेनिंग पूरी करने वाले व्यक्तियों को दी जाती हैं टीजीटी का अर्थ होता है ट्रेन ग्रेजुएट टीचर।

शिक्षा के पद में दो उपाधियां दी जाती हैं टीजीटी और पीजीटी।

यदि आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और इसके बाद अपने B.Ed कोर्स भी कर लिया है तो आप टीजीटी बन चुके हैं टीजीटी बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन और बेड के अलावा कोई भी कोर्स करने की जरूरत नहीं है।

एक अध्यापक बनने के लिए ट्रेनिंग करना अति आवश्यक है इसीलिए आपको टीजीटी ट्रेनिंग करने की आवश्यकता होती है जिसके पश्चाताप आप सीख सकें कि टीचर कैसे बन जाता है आप टीचर बनने के बाद कैसे लोगों से मेल मिलाओ कर सकते हैं अध्यापक बनने के लिए आपको गत को पूरा करना होगा।

टीजीटी के क्षेत्र में कई प्रकार के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है दिन में से मुख्य विषय हैं –
Mathematics – मैथमेटिक्स
Science – साइंस
History – हिस्ट्री और
Economics – इकोनॉमिक्स

टीजीटी (TGT) के लिए योग्यता

शिक्षक बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं हैं जिन्हें पूरा करना अति आवश्यक है –

यदि आयु सीमा की बात करें तो आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु के लिए कोई भी सीमा तय नहीं की गई है।

आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है यह नौकरियां केवल भारत के नागरिकों के लिए ही है।

आपको अपने राज्य की भाषा हिंदी और अंग्रेजी का पूरा ज्ञान होना चाहिए।

कक्षा 12वीं पास करनी है और 12वीं में आपको 50% से अत्यधिक अंक लाने आवश्यक हैं।

ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी है और ग्रेजुएशन में काम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

आपको जिस विषय में टीजीटी करना है या आपको जिस विषय का शिक्षक बनना है उसे विषय में ग्रेजुएशन में काम से कम दो वर्षों के लिए आपके पास संबंधित विषय होने चाहिए।

IT से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को अत्यधिक प्राथमिकताएं दी जाती हैं।

यदि आपने CTE, NET, राज्य की TET परीक्षाएं Clear की है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

टीजीटी का फुल फॉर्म क्या है?

सबसे पहले आपको याद आना जरूरी है कि टीजीटी का फुल फॉर्म क्या है अक्सर क्या सवाल पूछा जाता है

TGT – Trained Graduate Teacher

टीजीटी – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक

टीजीटी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद एक व्यक्ति सरकारी अध्यापक बनने के योग्य हो जाता है साथ ही वह किसी भी प्राइवेट स्कूल में आसानी से पढ़ सकता है।

पद का नामपूर्ण प्रपत्रकक्षा का स्तर
सबसे पहले पीआरटीप्राथमिक शिक्षकप्रथम – पांचवां
इसके अलावा टीजीटीप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक6वीं – 8वीं
पीजीटीस्नातकोत्तर शिक्षक9वीं – 12वीं

टीजीटी कैसे बने विस्तार से जानते हैं?

टीजीटी बनने के लिए सबसे पहले कक्षा दसवीं पास करें।

कक्षा 12वीं पास करें और 50% से अत्यधिक अंक लाने आवश्यक है।

जिस विषय में आपको रुचि है और आप जिस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं उसमें ग्रेजुएशन करनी होगी।

यदि आपको गणित विषय पढ़ना पढ़ना पसंद है और आप चाहते हैं कि आप गणित विषय के शिक्षक बने तो ग्रेजुएशन में आपका विषय गणित होना आवश्यक है।

आपको बेड का कोर्स करना होगा या 2 साल का कोर्स होता है इसमें आपको शिक्षण से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं।

जैसे ही आप बीएड कंप्लीट करते हैं आप टीजीटी अध्यापक पद के योग्य हो जाते हैं।

हर साल सरकार द्वारा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में टीजीटी पद के लिए भर्तियां निकाली जाती है अब आप उनके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होती है परीक्षा का अपना पैटर्न होता है सिलेबस होता है उसे आधार पर सवाल पूछे जाते हैं और आपको परीक्षा पास करनी अति आवश्यक है।

परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है इंटरव्यू में आपसे शिक्षा से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

चयन हो जाने के बाद आप टीजीटी अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको सरकारी शिक्षक नहीं बना तो आप बीएड कंप्लीट करने के बाद टीजीटी ट्रेनिंग कर सकते हैं और इसके बाद ही आप किसी भी प्राइवेट शिक्षण संस्था में नौकरी कर सकते हैं।

टीजीटी (TGT) के बाद नौकरी

जब हम किसी भी कोर्स की तैयारी करते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले दो ही सवाल आता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद हमें कितना वेतन मिलेगा और हमें कहां पर नौकरियां दी जाएगी तो वही जानते हैं टीजीटी के बाद नौकरियां कहां-कहां मिल सकती हैं –

टीजीटी पूरी करने के बाद आप उच्च विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक बनने के योग्य हो जाते हैं।

आप किसी भी सरकारी अध्यापक की नौकरी जो TGT पद की हो उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को आप पढ़ सकते हैं।

आप अपना खुद का प्राइवेट ट्यूशन इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं।

आप ऑनलाइन भी लोगों को ट्यूशन दे सकते हैं।

अभी सोशल मीडिया का जमाना है आप आसानी से यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक के जरिए लोगों को पढ़ सकते हैं।

आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जाकर बच्चों को पढ़ सकते हैं।

आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में जाकर आसानी से शिक्षक पद के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

आप कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ने के योग्य हो जाते हैं।

TGT के लिए भारत के कोचिंग संस्थान

Legend Defence Academy, Lucknow.
Jey Shetra Academy, Chennai.
Mindgame Coaching Classes, Mumbai.
Eva Stalin IAS Academy, Chennai.
Bharat Soft Tech Pvt. Ltd, Delhi.
Success Dreams Education, Delhi.
Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.
Achiever’s mantra, Delhi.
Academy of Future Teacher & Education, Delhi.
Adarsh Academy, Bhubaneswar.

टीजीटी (TGT) के लिए किताबें

SubjSubjectsWriter
General Knowledge and current affairs Pratiyogita Darpan
EnglishSP Bakshi
Reasoning AbilityRS Aggarwal
Teaching AptitudeSandeep Kumar, Shalini Punjabi
Computer KnowledgeArihant Publications
English Grammar BookWren and Martin
Analytical ReasoningMK Pandey

टीजीटी (TGT) का वेतन

टीजीटी पद के बाद आपके पास यदि एक्सपीरियंस है तो आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है यदि आप प्रेशर हैं आपके पास कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है तो आपकी शुरुआती सैलरी ₹40000 होती है।

यदि आप किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको शुरुआत में ₹20000 मासिक वेतन के रूप में दिए जाते हैं।

अनुभव के अनुसार आपके वेतन में वृद्धि होती रहती है।

टीजीटी पद में आपको अभी के समय में काफी अच्छी सैलरी मिल सकती है।

TopicSalarySalary
ग्रेड पे4600
मूल वेतन44900
संशोधित महंगाई भत्ता (34%)15266
मकान किराया भत्ता (मूल वेतन का 24%)4110
यात्रा भत्ता3600 + उस पर डीए
कुल अनुमानित सकल वेतन (HRA सहित)57610 (लगभग)
कुल अनुमानित सकल वेतन (HRA के बिना)53000 से 55000 (लगभग)
  • प्रवेश वेतनमान : रु. 9300 – 34800 तथा ग्रेड वेतन रु. 4600
  • वरिष्ठ वेतनमान : रु. 9300 – 34800 तथा ग्रेड वेतन रु. 4800
  • चयन स्केल : रु. 9300 – 34800 तथा ग्रेड वेतन रु. 5400

पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों के बीच अंतर

विस्तार से समझते हैं पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षक क्या-क्या होते हैं और इन तीनों के बीच अंतर क्या-क्या है

पहलूपीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक)टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक)
पूर्ण प्रपत्रस्नातकोत्तर शिक्षकप्रशिक्षित स्नातक शिक्षकप्राथमिक शिक्षक
शैक्षिक योग्यताकिसी विशिष्ट विषय में स्नातकोत्तर उपाधिस्नातक डिग्री + शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जैसे, बी.एड)प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री
शिक्षण स्तरवरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 11-12)माध्यमिक (कक्षा 6-10)प्राथमिक (कक्षा 1-5)
विषय विशेषज्ञताकिसी विशिष्ट विषय में विशेषज्ञताविशिष्ट विषय या संबंधित विषयों के समूह में प्रवीणताअनेक विषय पढ़ाएँ
जिम्मेदारियों का दायराजटिल अवधारणाएँ सिखाएँ, उच्च शिक्षा के लिए तैयार करेंआधारभूत ज्ञान और कौशल का निर्माण करेंबुनियादी साक्षरता और अंकगणित कौशल विकसित करें

PGT, TGT और PRT का पूर्ण रूप है।

पीजीटी – पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
टीजीटी – प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर
पीआरटी – प्राथमिक शिक्षक

टीजीटी परीक्षा पैटर्न 2024

टीजीटी सिलेबस फॉर एक्जाम पेटर्न को विस्तार से समझते हैं सबसे पहले यह जानते हैं कि टीजीटी परीक्षा पैटर्न क्या होता है।

परीक्षा पैटर्न के माध्यम से आप क्या समझते हैं की परीक्षा में कुल कितने सवाल होते हैं परीक्षा कितने समय की होती है परीक्षा कुल कितने अंको की होती है सारी जानकारियां परीक्षा पैटर्न में दी गई है।

पैरामीटरटीजीटी
परीक्षा का तरीकाऑफ़लाइन मोड
कुल सवाल125
परीक्षा की अवधि2 घंटे
कुल मार्क500 
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
सही उत्तर के लिए अंक+4 अंक
नकारात्मक अंकनकोई नकारात्मक अंकन नहीं
लिखित परीक्षा में संबंधित विषयसामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और संबंधित विषय

टीजीटी Syllabus 2024

सिलेबस के माध्यम से आपको यह बताया गया है कि आपको कौन-कौन से विषय में कौन-कौन से टॉपिक को पढ़ाना है जिस सवाल पूछे जाते हैं यदि आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का ज्ञान होगा तो आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान

  1. इतिहास
  2. संस्कृति
  3. खेल
  4. भूगोल
  5. सामान्य राजनीति
  6. सामयिकी
  7. उत्तर प्रदेश से जुड़ा इतिहास
  8. भारतीय संविधान
  9. आर्थिक परिदृश्य
  10. वैज्ञानिक अनुसंधान.

मात्रात्मक योग्यता

  1. सरलीकरण
  2. लाभ और हानि
  3. नौकाओं
  4. समय
  5. काम
  6. सिस्टर्न
  7. उम्र पर समस्याएँ
  8. स्ट्रीम
  9. समय
  10. दूरी
  11. औसत
  12. पाइप्स
  13. दिलचस्पी
  14. प्रतिशत
  15. डेटा व्याख्या

अंग्रेजी

  1. मुहावरों
  2. क्रिया
  3. क्रिया विशेषण
  4. सामग्री
  5. वाक्य पुनर्व्यवस्था
  6. अंग्रेज़ी का व्याकरण
  7. रिक्त स्थान भरें
  8. समानार्थी शब्द
  9. काल
  10. विलोम शब्द
  11. अदृश्य मार्ग
  12. शब्दावली
  13. समझ, त्रुटि सुधार, वाक्यांश
  14. कर्ता क्रिया समझौता
  15. वाक्य पुनर्व्यवस्था

यूपी टीजीटी-पीजीटी संबंधित विषय जानकारी

अभ्यर्थियों को नीचे दी गई सूची में से अपना विषय चुनना होगा:

  1. संस्कृत
  2. जीवविज्ञान
  3. कृषि
  4. इतिहास
  5. भौतिक विज्ञान
  6. रसायन विज्ञान
  7. अंग्रेजी, हिंदी
  8. नागरिकशास्र
  9. वनस्पति विज्ञान
  10. व्यायाम शिक्षा
  11. संगीत
  12. सैन्य विज्ञान
  13. मानसिक क्षमता
  14. गृह विज्ञान
  15. उर्दू
  16. भूगोल
  17. पाली
  18. अर्थशास्त्र
  19. शिक्षा
  20. मनोविज्ञान
  21. समाज शास्त्र
  22. कला
  23. व्यापार
  24. अंक शास्त्र
  25. बुनाई
  26. सिलाई
  27. जीवविज्ञान
  28. कृषि

निष्कर्ष

आज हमने टीजीटी परीक्षा क्या है टीजीटी क्या होता है से जुड़े सारे सवालों की जानकारियां प्राप्त की है साथी आपको टीजीटी परीक्षा सिलेबस एक्जाम पेटर्न और परीक्षा से जुड़े सवाल टीजीटी क्या होता है टीजीटी कैसे बन सकते हैं सारे जवाब ऊपर दिए गए हैं हम आशा करते हैं यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी होगी।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश के पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

टीजीटी (TGT) से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

टीजीटी क्या होता है?

टीजीटी ट्रेन ग्रेजुएट टीचर को कहते हैं जो कक्षा 12वीं तथा दसवीं को पढ़ाते हैं।

टीजीटी परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

टीजीटी परीक्षा अटेम्प्ट करने की अधिकतम संख्या कितनी है?

टीजीटी परीक्षा को अटेंड करने के लिए कोई भी सीमा नहीं है।

टीजीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु क्या है?

यदि हम अधिकतम आयु की बात करें तो अधिकतम आयु में कोई सीमा नहीं लगाई गई है।

टीजीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर पूछा जाता है आपको बता दें कि टीजीटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

Leave a Comment