Traffic Rules in Hindi | भारत में यातायात के महत्वपूर्ण नियम – ट्रैफिक नियमों की जानकारी

admin

Traffic Rules in Hindi

Traffic Rules in Hindi – क्या आपको यातायात के नियम पता है किसी भी देश की प्रकृति उसे देश के यातायात के साधनों के ऊपर निर्भर करती है यातायात द्वारा प्राप्त सुविधा हमारे कार्यों को बहुत ही सरल और आसान रूप दे देती हैं यही कारण है कि प्रत्येक देश अपनी यातायात के सुविधाओं के साथ-साथ उनके नियम और कानून बनाते हैं।

सबसे ज्यादा दुर्घटना यातायात के साधनों के द्वारा होती है लोगों को सुरक्षित रखा जाए नियमों के कारण लोग कार्य को सही तरीके से करते हैं यदि आप यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो आप बहुत बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं।

हमें आए दिन 20-25 से ज्यादा सूचनाओं यातायात से दुर्घटना की मिलती है यदि आप समाचार पत्र पढ़ते हैं न्यूज़ चैनल देखते हैं या इंटरनेट पर जानकारियां लेते हैं तो आपको अक्सर सुनने को मिलता है यातायात दुर्घटना हुई है इन परेशानियों को कम करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सारे नियम और कानून बनाए गए हैं उन्हें ही हम यातायात के नियम कहते हैं जितने भी लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं उन पर कार्रवाई की जाती है ट्रैफिक के बहुत सारे रूल रेगुलेशंस होते हैं, सिग्नल होते हैं, सिंबल होते हैं, साइन चार्ट होते हैं, आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए यदि आप भी यातायात के साधनों का इस्तेमाल करते हैं तो।

ट्रैफिक सिग्नल के संकेत – Traffic Signal

भारत में ट्रैफिक सिग्नल होते हैं आपको हमेशा वाहन चलाते समय इन ट्रैफिक सिग्नल पर ध्यान देना अति आवश्यक है इन ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से आपके बाल अपनी सुरक्षा नहीं करते आप औरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं यहां मुख्य रूप से तीन संकेत लाइट होती है जिनके अर्थ अलग-अलग होता है

  • लाल लाइट
  • पीली लाइट
  • हरी लाइट

तीनों लाइट का अपना महत्व होता है तीनों हमें अलग-अलग चीजे दर्शाती है एक-एक करके समझते हैं –

हरी लाइट का संकेत

अगर आपको सिग्नल पर ग्रीन लाइट देखने को मिलती है जो 3 नंबर पर उपस्थित होती है इसका अर्थ है आप आगे जा सकते हैं.

पीली लाइट का संकेत

हमें सिग्नल पर दूसरे नंबर पर पीली लाइट दिखाई देती है यदि आप वहां चला रहे हैं और आपको सिग्नल पर पीली लाइट का संकेत मिलता है तो इसका अर्थ है आप अपनी गाड़ी को ऑन कर सकते हैं आप चलने के लिए तैयार हो जाइए।

लाल लाइट का संकेत

यातायात में सबसे मुख्य रंग लाल रंग को माना जाता है लाल रंग खतरे का भी प्रतीक होता है लेकिन यहां पर यातायात में लाल लाल लाइट का अर्थ होता है आपको अपने स्थान पर रुकना है।

प्रत्येक सड़क पर एक सफेद लाइन बनी होती है आपको अपनी गाड़ी उसे सफेद लाइन के अंदर रोकने होती है लाल लाइट चलने पर आपको उसे लाइन को क्रॉस नहीं करना है वरना आपसे फाइल ले लिया जाएगा।

यातायात के महत्वपूर्ण नियम क्या-क्या है?

बहुत से ऐसे नियम है जो नागरिकों की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है लिए उन नियमों पर एक नजर डालते हैं

वाहन- गाड़ियां की गति पर प्रतिबंध –

अधिकतर जब व्यक्ति अच्छी सड़क देखा है तो अपने वाहन की रफ्तार को तेज कर देता है लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है आपको अपनी वहां गति के अनुसार चलनी चाहिए 40 से अधिक रफ्तार नहीं करनी चाहिए।

सड़क पर किसी को नहीं पता कि कौन से एरिया से गाड़ी आ जाए इसलिए खुद को जोखिम में ना डालें वाहन चलाते समय अपने वाहन की रफ्तार को यातायात के अनुसार ही रखें।

आपको सड़क पर हर जगह यातायात के नियम के बैनर लगे दिखते हैं उसके अनुसार बढ़ाई गई जानकारी को हमेशा फॉलो करें।

यदि आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं एक इंसान की जान से ज्यादा हम कुछ नहीं होता चाहे वह आप हो या कोई और इंसान की जिंदगी की कीमत मूल्यवान है।

अपने वाहन को पार्किंग करते समय विशेष ध्यान रखें

सबसे मुख्य होता है यदि आप कहीं पर भी अपने वाहन को पैक कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आप दूसरों के लिए भीजगह रखें क्योंकि जब हम अपने वाहन को पार करते हैं तो काफी सारी परेशानियों का सामना करना होता है यदि आपके सामने गाड़ियों ने सही से पार्क नहीं किया तो आपको अपनी वाहन निकालने में काफी ज्यादा असुविधा का सामना करना होता है सबसे मुख्य है अपने वाहन की पार्किंग करते समय आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कभी भी ओवरटेक ना करें

अभी के युवा अक्षर अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में रहते हैं या बिल्कुल गलत होता है जो वहां आपके आगे चल रहा है उसे आपके बारे में नहीं पता आपकी क्या प्रतिक्रिया है वह नहीं जानता इसलिए कभी भी ओवरटेक नहीं करना चाहिए।

ओवरटेक करने के कारण आप अपनी स्पीड को दुगनी कर लेते हो जिसके कारण आपको यह भी नहीं पता चला कि आपके पीछे से गाड़ियां आ रही है या नहीं।

कई बार दुर्घटना का मुख्य कारण होता है ओवरटेक करना।

ओवरटेक करने के कारण हम आगे चल रही गाड़ी की गतिविधि का ध्यान नहीं रखते और हमारे पीछे चल रही गाड़ियों को भी हम ध्यान नहीं देते जिसके कारण बहुत बार टक्कर हो जाती है।

हमेशा अपनी लेन के अनुसार ही वाहन चलाएं

जो वाहन चालक होते हैं उन्हें हमेशा सही लेन का प्रयोग करना चाहिए वहां को सही लेन पर चलाना सबसे ज्यादा जरूरी है आप शुरुआत में जिस दिशा के लेन पर चल रहे हैं अपनी यात्रा की समाप्ति तक आपको इस लेन पर चलना चाहिए।

कभी भी शीघ्रता की वजह से अपना लेन नहीं बदलना चाहिए ऐसा करने पर सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन प्रभावित होते हैं साथ ही दुर्घटना के चांसेस बढ़ जाते हैं।

सिग्नल का उपयोग करें हाथ के माध्यम से

आप अपने हाथ के माध्यम से भीड़ में सिग्नल का प्रयोग कर सकते हैं यदि आपके वहां का इंडिकेटर सही नहीं है और सड़क पर अत्यधिक भीड़ है तो आप अपना हाथ दिखा सकते हैं।

ऐसा करने से पीछे आ रहे वाहन को संकेत मिल जाता है और वह सुरक्षित ड्राइविंग करने लगता है।

सड़क पर वाहन चलाते समय आपको केवल अपनी सुविधा का ध्यान नहीं रखता बल्कि आपके आगे और पीछे चल रहे वाहन की भी गतिविधियों का ध्यान रखना आवश्यक है।

रोड के नियम का पालन

एक तरफ रोड पर वहां चला रहे हैं तो आपको अपना वाहन निरंतर रूप से चलते रहना चाहिए इधर-उधर दाएं बाएं निकालने की कोशिश कभी भी नहीं करनी चाहिए।

रास्ते ऐसे होते हैं जो घुमाव होते हैं दाएं बाएं आगे पीछे हर तरफ से रास्ते बने होते हैं लेकिन आपको अपना रास्ता सही पकड़ना चाहिए कभी भी शॉर्टकट में नहीं जाना चाहिए यदि भीड़ हो तो आप अपने वाहन को इधर-उधर करके ना निकले।

बार-बार हॉर्न का प्रयोग ना करें

हमारे वहां में जो हॉर्न होता है वह ध्वनि प्रदूषण करता है यदि आप बिना वजह बार-बार हॉर्न बजाते हैं तो या अन्य चालकों के लिए सही नहीं होता आपके हॉर्न बजाने की वजह से अन्य चालक भी हॉर्न बजाने लगते हैं इससे लोगों में उत्तेजना बढ़ जाती है।

जब जरूरत हो वहीं पर हॉर्न बजाना चाहिए जिससे कि आप दुर्घटना से बच सके।

कई बार जब आप बेवजह हॉर्न बजाते हैं तो लोग आपके फोन पर ध्यान भी नहीं रहते तो इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

भारत में यातायात के चिन्ह – Traffic Signs with Names

यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है यह नियम भारत सरकार द्वारा बनाए गए हैं यदि आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आप काफी बुरी तरह परेशानी में आ सकते हैं।

अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस लेना है तो आपको यातायात की जानकारी होनी चाहिए तो यह यातायात के चिन्ह आपको आने चाहिए तो यहां पर बताई गई जानकारी आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस एग्जाम में काफी मदद करेगी।

चलिए यातायात के चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं –

यहां पर आपको कुछ संकेत बताए गए हैं लिए इनका विस्तार से समझते हैं।

1.नो एंट्री (No Entry)

अगर वहां चलते समय आपको नो एंट्री का चिन्ह दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि गलत साइड से वाहन चलाना अपराध है।

2. वन वे ट्रैफिक (One Way Traffic)

अगर आपको यह चिन्ह दिखाई दे तो इसका अर्थ है आपको एक ही साइड में वाहन चलाना है।

3.वाहन प्रवेश निषेध 

ट्रैफिक के नियम में इस चिन्ह का अर्थ होता है दोनों तरफ से आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित है।

4.नो लेफ्ट टर्न (No Left Turn Mark)

अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं और रास्ते में आपको कुछ इस प्रकार का चिन्ह दिखाई देता है तो आपके वहां के बाएं हाथ की दिशा में आप नहीं मोड सकते।

5.नो राईट टर्न (No Right Turn Mark)

अगर आपको No राइट टर्न का चिन्ह दिखाई देता है तो इसका अर्थ है आप अपने वाहन को दाएं हाथ की दिशा में नहीं मोड सकते।

6.ओवरटेक न करे  (No Overtaking)

No ओवरटेकिंग का चिन्ह आपको यह बताता है कि ओवरटेक करना निषेध हैं।

7.नो पार्किंग (No Parking)

नो पार्किंग का अर्थ होता है आप यहां पर अपने वाहन को पार्क नहीं कर सकते यहां पर वाहन पार्किंग निषेध है।

8.नो स्टॉपिंग  (No Stopping)

नो स्टॉपिंग इस चिन्ह का अर्थ होता है यहां अपनी गाड़ियों को रोकना माना है।

9.यू – टर्न (U – Turn Mark)

अगर आपको यू टर्न का संकेत दिखता है तो इसका अर्थ है आप यू टर्न नहीं कर सकते।

10.ट्रक वर्जित हैं

ट्रक वर्जित है यदि आपको यह चिन्ह कहीं पर देखने को मिले तो इसका अर्थ है कि इस रास्ते पर ट्रक को चलना पूरी तरह से बाधित किया गया है यदि ट्रक इस रास्ते पर आती है तो उनसे चालान जाएगा।

11.साइकिल वर्जित हैं       

साइकिल वर्जित है का अर्थ होता है इस रास्ते पर साइकिल ले जाना पूर्ण रूप से मना है।

12.बैल गाड़ी, तांगा या हाथ गाड़ी वर्जित

बैलगाड़ी तांगा या हाथी गाड़ी वर्जित का अर्थ होता है आप यहां पर ना तो बैलगाड़ी ना तांगा या हाथी गाड़ी नहीं लेकर जा सकते।

13.पैदल चलना वर्जित 

कहीं स्थान पर हमें पैदल चलना वर्जित का संकेत दिखता है इसका अर्थ है कि आप इस रास्ते पर पैदल नहीं चल सकते इस मार्ग पर केवल गाड़ियां चल सकती हैं।

14.सभी मोटर वाहन वर्जित

सभी मोटर वाहन वर्जित कई जगह पर आपको यह संकेत देखने को मिलेगा इसका अर्थ होता है इस स्थान पर किसी भी प्रकार के मोटर वाहन को इस क्षेत्र के अंतर्गत आने की अनुमति नहीं है।

यदि आप किसी भी संकेत का उल्लंघन करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाती है क्योंकि यह संकेत और नियम भारत सरकार द्वारा बनाए गए हैं और इसका पालन करना भारत में रह रहे सभी नागरिक नागरिकों का अधिकार है।

रोड सेफ्टी चिन्ह

सड़क में सेफ्टी के लिए तीन प्रकार के चिन्ह होते हैं जिन्हें हम रोड सेफ्टी चिन्ह कहते हैं –

1.अनिवार्य संकेत (Important Symbol) 
2. चेतावनी संकेत  (Warning Signs)

3.सूचक संकेत  

1.अनिवार्य संकेत (Important Symbol) 

सड़क हादसों से बचने के लिए या उनकी संख्या कम करने के लिए कुछ अनिवार्य संकेत बनाए गए हैं जिनका उपयोग सड़कों पर किया जाता है साथ ही यदि आप यातायात का नियमों का पालन करते हैं तो आप बहुत सारी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और अपने साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों के जान के खतरे से भी बचा सकते हैं

कुछ चिन्ह अनिवार्य होते हैं रोड सेफ्टी चिन्ह में पहला चिन्ह आता है अनिवार्य संकेत चिन्ह जो काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं उनकी सूची –

2. चेतावनी संकेत  (Warning Signs)

चेतावनी संकेत को उपयोग करने से वाहन चालक को आगे की सड़क की स्थिति की जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं।

वाहन चालक इन संकेतों को देखकर सावधान हो जाते हैं और बहुत सारी दुर्घटनाओं से बच जाते हैं।

सड़कों पर बनाए गए संकेत हमारी सुविधा के लिए होते हैं यदि आप उनका पालन करते हैं तो आप बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हैं।

कहते हैं ना दुर्घटना से देर भली इसलिए आप देर से पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे।

3.सूचक संकेत  

बहुत से संकेत ऐसे होते हैं जो आपको सूचना प्रदान करते हैं जैसे यदि आपको पेट्रोल की जरूरत है तो सड़क पर दिखाएंगे संकट के माध्यम से आप जान सकते हैं कि पेट्रोल टैंक कितनी दूरी पर है।

इसी तरीके से हॉस्पिटल के लिए टेलीफोन के लिए पेट्रोल पंप के लिए और होटल आदि जैसे स्थानों के लिए रोड पर संकेत बने होते हैं।

इन संकेतों के माध्यम से आप आसानी से जान सकते हैं कि आप किसी भी उच्च स्थान से कितनी दूरी पर है और आपको उसे स्थान तक पहुंचने में कितना समय लगेगा यदि आप किसी जगह पर नए-नए जाते हैं तो यह संकेत आपके लिए काफी ज्यादा मददगार होते हैं।

मुख्य तौर सड़क मे दिखने वाले चिह्नों को 3 भागों में बाँटा गया है-

1- चेतावनी

2- आदेशात्मक

3- सूचनात्मक

सड़क पर ध्यान रखने योग्य बाते

  • शांत रहें और पूरी तरह ड्राइविंग पर ध्यान दें।
  • लंबी यात्रा के दौरान समय-समय पर रुकें, पर्याप्त विश्राम लें।
  • ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल न करें।
  • वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें।
  • दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और दो से अधिक सवारी के साथ यात्रा न करें।
  • चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए यात्रा न करें।
  • ट्रैफिक सिग्नल्स और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
  • ओवरस्पीडिंग से बचें।
  • शराब अथवा किसी भी तरह के मादक पदार्थों के सेवन के बाद ड्राइविंग न करें।
  • सिग्नल देते हुए, आगे-पीछे देखते हुए आराम से लेन बदलें।
  • नींद महसूस होने पर कहीं गाड़ी खड़ी करके मुँह धुलने जैसे उपाय करें ताकि नींद टूट जाए।
  • अपने वाहनों का रखरखाव कायदे से करें। समय-समय पर इसकी जाँच करते रहें।

आदेशात्मक सड़क चिन्ह – अर्थ

Road SignsTraffic Rules in EnglishTraffic Rules in Hindi
 Stopरूकिए
 Give Wayरास्ता दीजिए
 No Entryप्रवेश वर्जित है।
 Priority for Oncoming Trafficआने वाले  वाहन को प्राथमिकता दें
 All Motor  Vehicles Prohibitedसभी मोटर वाहनों का आना मना है।
 Truck Prohibitedट्रकों का आना मना है।
 Bullock & Hand Cart Prohibitedबैलगाड़ियों और हाथठेलों का आना मना है।
 Bullock Cart Prohibitedबैलगाड़ियों का आना मना है।
 Tongas Prohibitedतांगों का आना मना है।
 Hand Cart Prohibitedहाथ ठेलों का आना मना है।
 Cycle Prohibitedसाइकिलों का आना मना है।
 Pedestrians Prohibitedपदयात्रियों का आना मना है।
 Right Turn Prohibitedदाएं मुड़ना मना है।
 Left Turn Prohibitedबाएं मुड़ना मना है।
 U-Turn Prohibitedवापस मुड़ना (यू-टर्न) मना है।
 Overtaking Prohibitedओवरटेकिंग (आगे निकलना) मना है।
 Horn Prohibitedहॉर्न बजाना मना हैं।
 Width Limitचौड़ई सीमा (2 मीटर से ज्यादा चौड़े वाहन बर्जित हैं)
 Height Limitऊंचाई सीमा (3.5 मीटर से ऊंचे वाहन बर्जित हैं)
 Length Limitलंबाई सीमा (10 मीटर से अधिक लंबाई के वाहन बर्जित हैं)
 Load Limitभार सीमा (5 टन से अधिक भार का वाहन बर्जित है)
 Axle Load Limitएक्सल भार सीमा (सिर्फ 4 टन या उससे कम एक्सल भार वाले वाहन इस पुल से गुजर सकते हैं)
 Speed Limitगति सीमा (दंडात्मक कार्यवाही और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए निर्धारित गति सीमा पर ही वाहन चलाएं)
 No Parkingगाड़ी खड़ी करना मना है।
 No Stopping or Standingगाड़ी रोकना या खड़ा करना मना है।
 Compulsory Turn Leftबाएं मुड़ना अनिवार्य हैं।
 Compulsory Ahead (Ahead Only)आगे चनला अनिवार्य है। (केवल आगे)
 Compulsory Turn Right Aheadआगे चलकर दाएं मुड़ना अनिवार्य है।
Compulsory Turn Left Aheadआगे चलकर बाएं मुड़ना अनिवार्य है।
 Compulsory Ahead of Turn Rightआगे चलना या दाएं मुड़ना अनिवार्य है।
 Compulsory Ahead of Turn Leftआगे चलना या बाएं मुड़ना अनिवार्य है।
 Compulsory Keep Leftबाएं रहकर चलना अनिवार्य है।
 Compulsory Cycle Trackअनिवार्य साइकिल मार्ग (यह दर्शाता है कि साइकिल के संचलन के अतिरिक्त किसी अन्य वाहन का संचलन प्रतिबंधित है।)
 Compulsory Sound Hornहॉर्न बजाना अनिवार्य है।
 Compulsory Minimum Speedअनिवार्य न्यूनतम गति
 Restriction Endsरोक समाप्ति चिन्ह

सचेतक सड़क चिन्ह – अर्थ

Road SignsTraffic Rules in EnglishTraffic Rules in Hindi
 Right Hand Curveदाहिना मोड़
 Left Hand Curveबाया मोड़
 Right Hair Pin Bendदाहिना घुमावदार मोड़
 Left Hair Pin Bendबायां घुमावदार मोड़
 Right Reverse Bendदाहिने मुड़कर फिर आगे
 Left Reverse Bandबाएं मुड़कर फिर आगे
 Steep Ascentखड़ी चढ़ाई
 Steep Descentसीधी ढलान
 Narrow Road Aheadआगे रास्ता संकरा है।
 Road Widens Aheadआगे रास्ता चौड़ा है।
 Narrow Bridgeसंकरा पुल
 Slippery Roadफिसलन भरी सड़क
 Loose Gravelबिखरी बजरी
 Cycle Crossingसाईकिल क्रॉसिंग
 Pedestrian Crossingपैदल क्रॉसिंग
 School Aheadआगे स्कूल है
 Traffic Signalयातायात संकेतक
 Cattleपशु
 Ferryनौका
 Falling Rocksपत्थर लुढ़कने की संभावना
 Dangerous Dipखतरनाक गहराई
 Hump of Rough Roadउभार या ऊबड़-खाबड़ सड़क
 Barrier Aheadआगे अवरोध है
 Gap in Medianमध्य पट्टी में अंतर
 Cross Roadचौराहा
 Side Road Leftबायीं ओर पार्श्व सड़क
 Side Road Rightदाहिनी ओर पार्श्व सड़क
 T-Intersectionटी – तिराहा
 Y-intersectionवाई – सड़क संगम
 Y-intersectionवाई – सड़क संगम
 Staggered intersectionविषम सड़क संगम
 Staggered intersectionविषम सड़क संगम
Round Aboutगोल चक्कर
 Quayside or River Bankघाट या नदी का किनारा
 Men at Workआदमी काम कर रहे हैं।
 Guarded Level Crossingरक्षित समपार क्रॉसिंग
 Unguarded Level Crossingमानव रहित समपार

सूचनात्मक सड़क चिन्ह – अर्थ

Road SymbolsTraffic Rules in EnglishTraffic Rules in Hindi
 Petrol Pumpपेट्रोल पम्प
 Hospitalअस्पताल
 First Aid Postप्राथमिक उपचार केन्द्र
 Eating Placeभोजन स्थान
 Light Refreshmentअल्पाहार (जलपान)
 Resting Placeविश्राम स्थल
 No Thorough Roadसड़क बंद है
 Bus Stopबस स्टॉप
 Railway Stationरेलवे स्टेशन
 Public Telephoneसार्वजनिक टेलीफोन
 Tunnel Aheadआगे सुरंग है
 Pedestrian Subwayपैदल पथ सबवे
 Park Both Sidesदोनों दिशाओं में गाड़ी खड़ी करने की जगह
 Parking Lot Cyclesसाईकिल खड़ी करने की जगह
 Parking Lot Cycle Rickshawsसाइकिल रिक्शा खड़ा करने की जगह
 Parking Lot Scooters & Motor Cyclesस्कूटर व मोटर साईकिलें खड़ी करने की जगह
 Parking Lot Taxisटैक्सियां खड़ी करने की जगह
 Parking Lot Auto Rickshawsऑटो रिक्शा खड़ा करने की जगह
 Advance Direction Signअग्रिम मार्कदर्शक गंतव्य चिन्ह
 Advance Direction Sign (With distances)अग्रिम मार्कदर्शक गंतव्य चिन्ह (दूरी के साथ)
 Direction Signदिशा चिन्ह

भारत में यातायात से संबंधित कुछ जरूरी नियम

सरकार द्वारा यातायात के कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना प्रत्येक नागरिकों की इस जिम्मेदारी है यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं और उन्हें जानबूझकर नजर अंदाज करते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना भरना होता है तो आईए जानते हैं कुछ यातायात के जरूरी नियम क्या-क्या है –

फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट पहनना

अगर आपके पास फोर व्हीलर है और आप ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं लगते हैं तो आपके साथ दुर्घटनाएं हो सकती हैं और आप घायल भी हो सकते हैं।

यदि आपको पुलिस द्वारा बिना सेट बेल्ट लगाए पकड़ लिया गया तो आपसे जमाने के रूप में ₹1000 लिए जाएंगे साथ ही सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे और बहुत सी जानकारियां पूछी जाएगी।

टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है

यदि आप स्कूटी बाइक या किसी भी टू व्हीलर पर सवारी करते हैं तो आपके पास हेलमेट होना जरूरी है यदि आपकी सीट पर दूसरा व्यक्ति भी बैठा है तो उसे भी हेलमेट पहनना अति आवश्यक है।

यदि आपके बिना हेलमेट पुलिस द्वारा पकड़ा गया तो आपसे ₹1000 चालान के रूप में लिए जाएंगे।

एक नियम यह भी है कि टू व्हीलर पर केवल दो ही व्यक्ति बैठ सकते हैं ट्रिपल सवारी नहीं करनी है इसके लिए भी जुर्माना लिया जाता है।

आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर आपको जुर्माना देना होगा।

किसी भी प्रकार के वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें

यदि आप वहां चलते हैं और आप फोन पर बात करते हैं तो इसे एक कानूनी अपराध माना जाता है वाहन चलाते समय यदि कोई व्यक्ति फोन पर बात करता है तो वह दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा होता है।

ड्राइविंग के नियम के अनुसार जब भी आप ड्राइविंग करें यदि आपको किसी भी प्रकार का कॉल आए तो आप अपनी गाड़ी को रोक कर पहले बात कर ले उसके बाद ही ड्राइविंग करें।

ड्राइविंग करते समय बात करने पर ध्यान भटकता है जिससे दुर्घटना होने की चांसेस 200% बढ़ जाती है।

यदि पुलिस द्वारा आपको पकड़ लिया गया तो आपसे ₹2000 जमाने के तौर पर लिए जाएंगे।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन न करना

कई बार कुछ व्यक्ति ट्रैफिक सिग्नल पर जलती हुई लाइट को देखकर भी तेज स्पीड से सिग्नल तोड़कर आगे निकल जाते हैं ऐसा करने पर आपसे ₹5000/- जुर्माना लिया जाएगा।

बहुत बार यह नियम है कि आपको एक साल की जेल की भी सजा हो सकती है और साथ ही आपको जुर्माना के साथ-साथ जेल जाना पड़ सकता है।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करना एक डांडिया अपराध है क्योंकि यहां पर सिग्नल आपको आसानी से दिखाई दे देते हैं सिग्नल तोड़ना आपकी अपनी गलती मानी जाएगी।

ओवर स्पीड में गाड़ी कभी नहीं चलना चाहिए

अगर आप स्पीड से ज्यादा अपने वाहन को चलते हैं तो यह एक खतरनाक प्रतिक्रिया है इससे दुर्घटना के चांसेस बढ़ जाते हैं।

ट्रैफिक नियमों के अनुसार यदि गाड़ी वर स्पीड में चल रही है तो या ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ है इसके लिए आपको जुर्माना भरना हो सकता है।

नियम के अनुसार यदि कोई गाड़ी वर स्पीड में चल रही है तो ट्रैफिक प्लीज द्वारा उसे 1000 से ₹2000 फाइन लिया जाएगा साथ ही सभी डॉक्यूमेंट की मांग की जाएगी और आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी दिखाना होगा।

नशे में वहान चलाएं

कई बार बहुत से लोग ड्रिंक एंड ड्राइव करते हैं यदि आपने किसी भी प्रकार के नशे का सेवन किया है और आप गाड़ी चला रहे हैं तो आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा बनाई गई नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चला रहा है तो उसे ₹2000 से लेकर ₹10000 जुर्माना देने होंगे इसके अलावा उन्हें 7 महीने की जेल भी हो सकती है।

वहां का इंश्योरेंस होना चाहिए

यदि आपके वहां का इंश्योरेंस नहीं है तो आप परेशानी में आ सकते हैं नियमों के अनुसार प्रत्येक निजी वाहन का इंश्योरेंस होना जरूरी है।

यातायात के मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत इंश्योरेंस ना होने पर आपसे 2000 से लेकर ₹4000 जुर्माना मांगा जाएगा।

नो पार्किंग में पार्क ना करें

यदि आप नो पार्किंग वाले स्थान पर अपनी गाड़ी को पार करते हैं तो आप दूसरों को परेशान कर रहे हैं इसके लिए आपको भी परेशान होना पड़ सकता हैं।

बार-बार हॉर्न ना बजाए

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बिना वजह फोन बजाते रहते हैं तो यह भी एक अपराध है अत्यधिक हॉर्न बजाना ध्वनि को प्रदूषित करता है।

बहुत से ऐसे स्थान है जैसे हॉस्पिटल स्कूल विकलांग केंद्र आदि जगहों के आगे आप फोन नहीं बजा सकते यदि आप यहां पर हॉर्न बजाते हैं तो आपको कई सारी परेशानियां हो सकती हैं।

निष्कर्ष

हमने यहां पर सड़क यातायात की नियमों के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त की है यहां आपको समझाया गया है कि ट्रैफिक रूल क्या होते हैं आपको सड़कों पर कौन-कौन से संकेत देखने को मिलते हैं सारी जानकारी के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है।

यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य विशेष जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment