IPS Officer Kaise Bane – आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने । सैलरी, योग्यता और अन्य जानकारिया

admin

IPS Officer Kaise Bane - आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने । सैलरी, योग्यता और अन्य जानकारिया

IPS Officer Kaise Baneआज की युवा का एक बेहतरीन सपना है कि मैं भी खाकी वर्दी में नजर आऊं मुझे आईपीएस ऑफिसर बनना है, आप में से बहुत से लोग यह सपना देखते होंगे। आईपीएस ऑफिसर एक अधिकारी रैंक की पोस्ट होती है। इसका काम देश की आंतरिक सुरक्षा करना होता है लेकिन आईपीएस बनना आसान नहीं है इसके लिए उम्मीदवारों को सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होता है।

प्रतिवर्ष सरकार की ओर से परीक्षा करवाई जाती है यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की ओर से आयोजित की जाती है यह एक सरकारी नौकरी है।

क्या आप भी आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं तो आपको आईपीएस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें और अपने इस सपने को साकार करें हम आशा करते हैं यह जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो।

IPS Officer Kaise Bane – आईपीएस क्या होता हैं?

आईपीएस का नियंत्रण गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

आईपीएस ऑफिसर पद की स्थापना 1948 ईस्वी में की गई।

आईपीएस ऑफिसर जिसे हम भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं भारत सरकार के केंद्रीय सिविल सेवा की पोस्ट होती है जो की प्रशंसा सैनिक और राजनीतिक सिविल सेवा के लिए जिम्मेदार होता है और सुचारू रूप से कार्य करता है।

यदि आसान शब्दों में समझा जाए तो देश में रहने वाली जनता सही तरीके से सभी नियमों का पालन कर रही है या नहीं इसकी देखरेख करने के लिए प्रत्येक जिले में एक पुलिस अधिकारी मौजूद होता है और भी प्रत्येक जिलों के पुलिस अधिकारी का मुखिया आईपीएस होता है जिसकी नियुक्ति की जाती है यह जिले के सभी पुलिस अधिकारियों पर नजर रखता है और यह जानकारी इकट्ठा करता है कि उन जिलों में जनता द्वारा सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं और सभी कार्यों को सुचालक ढंग से चलाया जा रहा है या नहीं।

यह ग्रुप ए स्टार का अधिकारी होता है।

IPS परीक्षा से संबंधित जानकारी

परीक्षा का नामभारतीय पुलिस सेवा (IPS)
कंडक्टिंग बॉडीलोक सेवा आयोग (UPSC)
एग्जाम टाइपऑफलाइन
मासिक वेतन 50 k – 2 lakh
वर्ष 2024
नंबर ऑफ़ एटेम्पट6
आयु सीमा21 से 32 साल
योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन

आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईपीएस का फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस होता है और उसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं।

IPS – Indian Police Service

आईपीएस – भारतीय पुलिस सेवा

शैक्षणिक योग्यता

यदि आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपके पास की डिग्री होना अनिवार्य है और यदि आप अपने ग्रेजुएशन डिग्री के आखिरी वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं तो भी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

QualificationGraduation

IPS के लिए आयु सीमा

कैटिगरी के आधार पर आयु सीमा अलग-अलग होती है तो यहां पर आपको सूची दी गई है जिसके माध्यम से आप प्रत्येक वर्ग की आयु सीमा चेक कर सकते हैं।

वर्गआयु सीमा
General21-32 साल
OBC21-35 साल
SC/ST21-37 साल

आयु मे छूट

OBC – +3 साल की राहत

SC/ST – +5 साल की राहत

परीक्षा प्रयास की सीमाएं

सबसे मुख्य बात आपको यह जानना जरूरी है कि किस कैटेगरी के विद्यार्थी कितनी बार आईपीएस परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं यदि आप जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी है तो आप केवल छह बार प्रयास कर सकते हैं यदि आप ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थी हैं तो आप 9 बार प्रयास कर सकते हैं एससी एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कोई सीमा नहीं है

वर्गपरीक्षा प्रयास की सीमाएं
General6 प्रयास
OBC9 प्रयास
SC/STकोई सीमा नहीं

शारीरिक फिटनेस

आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा से पहले आपकी शारीरिक जांच की जाती है जिसमें यह चेक किया जाता है कि पुरुष तथा महिला की न्यूनतम और अधिकतम जानकारियां क्या है वे सभी मापदंडों की जानकारियां नीचे दी गई हैं।

आपको नीचे बताई गई जानकारी के अनुसार सारे जानकारी का पालन करना होगा ताकि आपका सिलेक्शन हो सके।

मांगपुरुषोंमहिला
ऊंचाईन्यूनतम 165 सेमी न्यूनतम 150 सेमी
वक्ष का घेरान्यूनतम 84 सेमीन्यूनतम 79 सेमी
दृश्य मानक
निकट दृष्टि दोष (मायोपिया)अधिकतम -4.00D सिलेंडर सहितअधिकतम -4.00D सिलेंडर सहित
हाइपर-मायोपिया (दूरदृष्टि)सिलेंडर सहित अधिकतम +4.00Dसिलेंडर सहित अधिकतम +4.00D
भेंगापनअयोग्य घोषित कर दियाअयोग्य घोषित कर दिया
चश्मादृश्य तीक्ष्णता मानकों के अनुरूप होने पर अनुमति दी जाती हैदृश्य तीक्ष्णता मानकों के अनुरूप होने पर अनुमति दी जाती है
दूर दृष्टिबेहतर आँख: 6/6 या 6/9; ख़राब आँख: 6/12 या 6/9बेहतर आँख: 6/6 या 6/9; ख़राब आँख: 6/12 या 6/9
निकट दृष्टिक्रमशः J1 और J2क्रमशः J1 और J2

यहां पर दी गई जानकारी को आप विज्ञापन से जरूर कंफर्म करें जब नोटिफिकेशन जारी होता है उसमें सारी जानकारियां दी जाती हैं

आईपीएस ऑफिसर की तैयारी कैसे करें

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको शुरुआत कहां से करनी है चलिए जानते हैं।

सबसे पहले कक्षा 12वीं पास करें – आपको कक्षा 12वीं पास करनी है और आपको कक्षा 12वीं में टॉप होने की जरूरत नहीं है आपको केवल 60% से अत्यधिक अंक लाने हैं आप किसी भी Stream में 12वीं पास कर सकते हो।

ग्रेजुएशन करें – आपको 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना होगा और ग्रेजुएशन आप रेगुलर या डिस्टेंस लर्निंग से भी कर सकते हैं आपके यहां पर भी 60% से अत्यधिक अंक लाने हैं।

यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें – हर साल यूपीएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है आप इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा दे – आपको परीक्षा के लिए बेहतरीन तैयारी करनी है तैयारी करने के लिए आप गवर्नमेंट बुक्स यूट्यूब इंटरनेट आदि जैसी सेवाओं का उपयोग करके आप अच्छी तरीके से अपनी तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा का स्तर

परीक्षा तीन स्तरों में आयोजित की जाती है –
प्रीलिम्स परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू

Exam Pattern – Preliminary– Two papers (General Studies and Civil Services Aptitude Test)
– Objective type questions
– Qualifying nature
Exam Pattern – Main– Nine papers, including language and essay papers, and four General Studies papers
– Descriptive type questions- Marks obtained in Main exams are counted for the final ranking
Personality Test (Interview)– Conducted by the UPSC panel
– Tests the candidate’s personality, attitude, and suitability for the service

भाषा की जानकारी

नीचे दी गई सारणी में आप किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

असमियातेलुगूसिंधी
मराठीबंगालीउर्दू
गुजरातीडोगरीबोडो
कश्मीरीहिंदीकन्नडा
मलयालमकोंकणीमैथिली
नेपालीमणिपुरीतामिल
पंजाबीओरिया 
संथालीसंस्कृत

मासिक वेतन

पदों के आधार पर आपको यहां पर मासिक वेतन की पूरी जानकारी दी गई है न्यूनतम सैलरी ₹56100/- से लेकर अधिकतम सैलरी की जानकारियां नीचे हैं।

Post Name Salary
Director-General of Police2,25,000.00 INR
Additional Director General of Police2,05,400.00 INR
Inspector-General of Police1,44,200.00 INR
Deputy Inspector General of Police1,31,100.00 INR
Senior Superintendent of Police78,800.00 INR
Additional Superintendent of Police67,700.00 INR
Deputy Superintendent of Police56,100.00 INR

IPS Exam Prelims Syllabus

पेपर-I: सामान्य अध्ययन (200 अंक)

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ
भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय और विश्व भूगोल
भारतीय राजनीति और शासन
आर्थिक और सामाजिक विकास
पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन
सामान्य विज्ञान

पेपर-II: CSAT (सामान्य अध्ययन पेपर II) (200 अंक)

  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेने और समस्या समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्यात्मकता (संख्याएँ और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि)
  • मुख्य परीक्षा के लिए आईपीएस पाठ्यक्रम
  • मुख्य परीक्षा में नौ पेपर होते हैं, जिनमें दो क्वालीफाइंग पेपर (A और B) और सात मेरिट-आधारित पेपर (I से VII) शामिल हैं।

योग्यता पत्र

पेपर-ए: भारतीय भाषा (योग्यता)
उम्मीदवारों को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध भारतीय भाषाओं में से एक का चयन करना होगा।
पेपर-बी: अंग्रेजी (योग्यता)

मेरिट-आधारित पेपर

पेपर-I: निबंध (250 अंक)
पेपर-II: सामान्य अध्ययन-I (भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल) (250 अंक)
पेपर-III: सामान्य अध्ययन-II (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) (250 अंक)
पेपर-IV: सामान्य अध्ययन-III (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन) (250 अंक)
पेपर-V: सामान्य अध्ययन-IV (नैतिकता, अखंडता और योग्यता) (250 अंक)
पेपर-VI: वैकल्पिक विषय – पेपर 1 (250 अंक)
पेपर-VII: वैकल्पिक विषय – पेपर 2 (250 अंक)

व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार)

मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इस साक्षात्कार में उम्मीदवार के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और सिविल सेवा में करियर के लिए उपयुक्तता का आकलन किया जाता है। इसके लिए 275 अंक निर्धारित हैं।

आईपीएस के लिए परीक्षा में शामिल विषय

अभ्यर्थी एग्रीकल्‍चर

एनिमल हस्‍बेंड्री और वेटनरी साइंस

मानव विज्ञान

बॉटनी,

केमिस्‍ट्री,

सिविल इंजीनियरिंग,

कॉमर्स और एकाउंटेंसी,

इकनॉमिक्‍स,

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,

भूगोल,

भू-विज्ञान, इतिहास,

लॉ,

मैनेजमेंट,

मकेनिकल इंजीनियरिंग,

मेडिकल साइंस,

फिलॉसफी,

फिजिक्‍स,

पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध,

मनोविज्ञान,

पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन,

समाजशास्‍त्र,

स्‍टेटस्टिक्‍स,

जू़लॉजी और भाषा

यूपीएससी Selection Process

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

आईपीएस ऑफिसर के कार्य

आईपीएस ऑफिसर का मुख्य काम कानून और कुख्यात अपराधियों को अपराध करने से रोकना।

अपराधियों को सजा देना और गिरफ्तार करना।

नशीली दवाइयां की तस्करी मानव तस्करी सीमा में सुरक्षा बनाए रखना आतंकवाद को रोकना रेलवे पुलिस और साइबर अपराधों का निरीक्षण करने जैसे कार्य आईपीएस ऑफिसर द्वारा किए जाते हैं।

देश में जितने भी गैर कानूनी काम हो रहे हैं उन पर नजर रखना।

कुशल और अनुभवी आईपीएस अधिकारियों को  सीबीआई (CBI), रॉ (RAW), और आईबी (IB) अर्धसैनिक बलों जैसे असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व दिया जाता है।

निष्कर्ष

हमने जाना आईपीएस ऑफिसर कैसे बने आईपीएस ऑफिसर बनने की सारी जानकारियां आपके यहां पर दी गई है साथी तैयारी कैसे की जाती है उसके बारे में भी आपको बताया गया है इसके लिए ऊपर दिए गए जानकारी को पूरा पड़े और अपनी सपने को साकार करें।

यदि आपको यह जानकारियां पसंद आई हो तो अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें।

Leave a Comment