Leave Application in Hindi – एप्लीकेशन लिखना कितना महत्वपूर्ण है कि हमें कक्षा 1 से ही एहसास हो जाता हैं। अक्सर परीक्षा में भी सवाल पूछे जाते हैं की छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखें और जब आप अपने विद्यालय से छुट्टी लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन देना होता है जिसे हम कहते हैं छुट्टी के लिए आवेदन पत्र देना
क्या आप भी छुट्टी लेना चाहते हैं अपने विद्यालय से और आवेदन पत्र कैसे लिखें वह सोच रहे हैं तो चलो आपको हम समझते हैं की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना चाहिए
आवेदन पत्र लिखने से जुड़े कई सवाल मन में आते हैं आवेदन पत्र लिखना काफी आसान है इसमें केवल आपको अपनी बातों को पन्ने में लिखना होता है आपको छुट्टी क्यों चाहिए कब चाहिए किस लिए चाहिए सारी जानकारी अपने प्रधानाचार्य को बतानी होती है यदि आपकी छुट्टी लेने का कारण सही है तो आपको छुट्टी दे दी जाती हैं।
Leave Application In Hindi – आवेदन पत्र क्या होता है?
आवेदन पत्र एक लिखित स्वरूप होता है जिसमें हम किसी को अपने घटना के बारे में लिखित रूप से जानकारी देते हैं आवेदन पत्र मुख्य रूप से छुट्टी लेने के लिए यह किसी बात को बताने के लिए आदि जैसे कई कर्म के लिए लिखा जाता हैं।
आवेदन पत्र एक सफेद A4 साइज पेपर में लिखा जाता है और आवेदन पत्र का मुख्य रुपया होता है कि आपको कम शब्दों में अपने बातों की जानकारियां देनी होती हैं।
आवेदन पत्र के कितने प्रकार होते हैं?
आवेदन पत्र लिखने के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं –
औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र इसे हम अंग्रेजी भाषा में फॉर्मल लेटर कहते हैं – औपचारिक पत्र मुख्य रूप से प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल किया जाता है यदि आप किसी स्कूल इंस्टिट्यूट या कॉलेज के विद्यार्थी हैं तो आप यहां पर छुट्टी लेने के लिए औपचारिक पत्र का इस्तेमाल करते हैं यदि आप ऑफिस में कार्य करते हैं और आपको किसी भी जानकारी की सूचना देनी है तो आप औपचारिक पत्र लिखते हैं।
औपचारिक पत्र लिखने के लिए आपको फॉर्मेट का इस्तेमाल करना होता है और दिए गए फॉर्मेट के अनुसार ही आप अपना पत्र लिखते हैं इसे लिखते समय सावधानी बरतनी होती है।
यह पत्र हम ऑफिस, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, अधिकारी, निगम-निकाय, प्राइवेट कंपनी के एम्प्लॉयर्स, स्टाफ को, जन प्रतिनिधियों आदि जैसे लोगों को लिखते है।
अनौपचारिक पत्र इसे अंग्रेजी भाषा में इनफॉर्मल लेटर कहते हैं – अनौपचारिक पत्र मुख्य रूप से अपनी सगे संबंधी दोस्त प्रियजन घर परिवार के लोगों को लिखा जाता है यह केवल सूचना देना या निमंत्रण देना या हाल-चाल पूछने के कार्य में आता है मुख्य रूप से अनौपचारिक पत्र लिखने का कोई भी तरीका नहीं होता इसे आप अपनी भावना को प्रकट करने के लिए किसी भी प्रकार से लिख सकते हैं इसमें कोई भी पैटर्न का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसमें हमेशा सामान्य भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
अनौपचारिक पत्र लिखने में कोई भी नियम नहीं होते आप इसे लंबा छोटा कैसे भी लिख सकते हैं यह पूरा आप पर निर्भर करता हैं।
हम अपने खास लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धियों और अपने जान पहचान के लोगों के लिए लिखते है।
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें आवेदन पत्र ढ़ाचा
आवेदन पत्र लिखने का एक ढांचा होता है और आपको ढांचे के अनुसार अपने बातों को प्रकट करना होता है इसमें हम सबसे पहले विषय से प्रारंभ करते हैं फिर हमें संबोधन देना होता है उसके बाद विषय वस्तु की जानकारी देनी होती है इसमें दो भाग होते हैं पहला तथा दूसरा भाग और फिर आपको अंत में अपना नाम और हस्ताक्षर देना होता है और अन्य जानकारियां और आखिर में दिनांक लिखकर आवेदन को समाप्त किया जाता है
आवेदन पत्र लिखने के ढांचे की पूरी जानकारी
- विषय – किस विषय के बारे में लिखा जा रहा है, उस को वाक्य में संकेत करे।
- संबोधन – जिसे पत्र लिखा जा रहा है उसे महोदय या माननीय सर/माइडम जैसे शिष्टाचार शब्द का उपयोग कर के लिखे।
- विषय वस्तु – इसके दो भाग होते है
- पहला भाग – ‘सविनय निवेदन यह है की’, वाक्य से शुरू कर के अपनी समस्या के बारे में लिखे।
- दूसरा भाग – आपसे नम्र निवेदन है की, लिख कर आप उनसे जो उम्मीद रखते हैं वो लिखे।
- नाम व हस्ताक्षर – धन्यवाद के लिए क्षमा जैसे शब्द का प्रयोग करे और अंत में प्रार्थी या प्रिय लिखकर अपना हस्ताक्षर और उसके नीचे अपना नाम लिखना जरूरी है ।
- प्रेषक का पता – मोहल्ला, इलाका, गली, पिनकोड लिखे।
- दिनांक – जिस दिन यह पत्र दे रहे उस दिन का तारीख लिखे।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किन-किन कारणों से लिखा जाता है
- तबियत ख़राब होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है
- कही शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र लिख कर देना होता है
- कोई आवश्यक कार्य होने पर आप आवेदन पत्र दे सकते है।
- अचानक किसी की मृत्यु हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र देना होता है।
- परिवार के साथ कहीं जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन देना पड़ता है।
- एवं अन्य प्रकार के कई कारण भी हो सकते है।
एप्लीकेशन कैसे लिखें – leave application in hindi Format
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल : अपने स्कूल का नाम लिखें।
अपने स्कूल का पता लिखें।
विषय : अवकाश के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल कुमार कक्षा III का एक विद्यार्थी हूं। पिछले 2 दिनों से मैं अपनी तबीयत के वजह से काफी असहज महसूस कर रहा हूं, जिससे मेरी पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। मैं अपनी बिगड़ी तबीयत की स्थिति के लिए जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहता हूं, अतः इसके लिए मुझे 2 दिन की अवकाश चाहिए।
मुझे आपसे निवेदन है कि आप दिनांक ……. से ……… तक छुट्टी देने का कष्ट करें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम – राहुल कुमार
वर्ग – III
रोल नंबर – 111
छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य, संत मारी स्कूल कोलकाता। दिनांक – 01/01/2024 विषय – बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र महोदय, सविनय निवेदन यह है, कि मैं पीयूष कुमार आपके विद्यालय की कक्षा दसवी का छात्र हूं। पिछले 2 दिनों से मुझे काफी ज्यादा जुकाम है। डॉक्टर ने सलाह दी है कुछ दिनों के लिए आराम करना जरूरी है, मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं दिनांक 12 फ़रवरी 2024 से लेकर 14 फ़रवरी 2024 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी। अतः मैं आशा करती हूं कि आप मुझे 2 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करेंगे इस कार्य के लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी। आपकी आज्ञाकारी छात्रा नाम – पीयूष कुमार वर्ग – दसवी रोल नंबर – 12 |
शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
कई बार विद्यार्थी शादी एवं पार्टी में जाने के लिए भी छुट्टी लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप आवेदन लिख सकते हैं मुख्ता आपको शादी के लिए चार दिनों की छुट्टी दी जाती है।
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य जी दिव्य दृष्टि बालिका विद्यालय नई दिल्ली -110013 दिनांक- 05 फ़रवरी 2024 विषय:- बहन की शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं सम्मी अहमद आपके विद्यालय की कक्षा 7वीं की छात्रा हूँ। मेरे बड़ी बहन की शादी दिनांक 08 फ़रवरी 2024 को तय हुई है। अतः मेरा शादी में शामिल होना बहुत जरूरी है। इसलिए मुझे दिनांक 6 फ़रवरी से 10 फ़रवरी 2024 के बीच अवकाश की आवश्यकता है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 6 दिनों का अवकाश देने की कृपा कीजिए। धन्यवाद! आपकी आज्ञाकारी शिष्या नाम- सम्मी अहमद कक्षा- 7वीं अनुक्रमांक-10 |
सड़क दुर्घटना हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सेंट जोसेफ माध्यमिक विद्यालय
राँची, झारखंड
दिनांक- 05 मई 2024
विषय:- सड़क दुर्घटना के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय 11वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। दिनांक 05 मई 2024 को विद्यालय से आते समय एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसके कारण मेरे पैर में चोट आ गई है। डॉक्टर ने मुझे 3 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है।
मेरा आपसे सविनय निवेदन है की मुझे 3 दिनों के लिए अवकाश देने की कृपा कीजिये।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- राकेश कुमार
कक्षा- 11वीं
अनुक्रमांक- 04
ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र – leave application in hindi
सेवा में, श्रीमान मैनेजर साहब टाटा स्टील लिमिटेड, झारखंड विषय – 05 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र। महोदय, निवेदन है कि मैं सूरज रॉय आपके ऑफिस का ऑफिस स्टाफ हूं। कल रात मुझे सूचना मिली कि मेरे चाचा जी बीमार है जिसके लिए मुझे गांव जाना है। मुझे ऑफिस से 05 दिनों की छुट्टी चाहिए अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे 02 मार्च 2024 से लेकर 07 मार्च 2024 छुट्टी देने की कृपा करें मैं आपके ऑफिस का एक जिम्मेदार कर्मचारी हूं, इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद। आपका विश्वासी नाम – सूरज रॉय पद – ऑफिस स्टाफ दिनांक – 02 मार्च 2024 हस्ताक्षर – सूरज |
ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
…………………… (मैनेजर का नाम),
…………………… (डिपार्टमेंट का नाम),
…………………… (कंपनी का नाम)|
विषय: छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
श्रीमान को मै सूचित करना चाहता हूं, कि मेरे घर पर कुछ आवश्यक काम आने के कारण……………………………… (छुट्टी लेने का कारण लिखे) मै दिनांक_________ से_________ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (……………/ मैनेजर) को दे. यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।
अत: श्रीमान से मैं नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे पाच दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
……………..(अपना नाम लिखे)
………………..(पद का नाम लिखे)
…………………(दिनांक)
Fever Application Letter in English – Format 1
To,
The Principal,
UK kindam Public School,
Kolkata
Date – 05 February 2024
Subject – leave due to fever.
Sir/Madam,
Most humbly and respectfully, I beg to say that I’m a regular student of your school and have been suffering from fever for the last few days. Due to this, I won’t be present in my class for 3 days, from ../../… to ../../… as per the doctor’s suggestion.
Therefore, I request you to please grant my leave. I will be highly obliged to you for your this act of kindness.
Your Obedient
Name: Raj Kumar
Class: VI
Roll No.: 64
Date: ../../….
Leave Application English – Format 2
To
The Manager
***** [Your Company Name]
***** [Company Address]
***** [City, State, Zip Code]
Subject: For leave from the company
Dear Sir/Madam,
Sir,
I humbly request that my name is (********* your name) and I am a working employee of your office.
I need to go home for 07 days due to some urgent work, the work is very urgent and we need to go. Therefore, it is a request and request to sir, please grant me a leave of 07 days.
Therefore, it is a request and request to that please grant me a leave of 07 days, for which I will always be grateful to you.
Thank you
Date : **/**/****
Name : ********************
Address : **********************************
Mobile Number : 9931510014
Signature : **************************
1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
अपने स्कूल या काँलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय : 1दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम लिखें ) आपके विद्यालय का कक्षा 10 वीं का छात्र हूँ. मुझे कल रात से अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिसके कारण मैं कल स्कूल आने में असमर्थ हूँ. डॉक्टर के अनुसार मुझे 1 दिन आराम करने की आवश्यकता है. ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं. इसलिए मुझे 1 दिन की छुट्टी 28 सितमबर 2024 से लेकर 29 सितमबर 2024 तक की आवश्यकता है. अगले दिन से निर्धारित समय से स्कूल में उपस्थित रहुगा. छुट्टी के दौरान मिला हुआ काम मैं पूरा कर लूँगा.
अत: मैं श्रीमान से नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे 1 दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
भवदिव
दिनांक :
नाम :
पता :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर :
leave application in hindi – निष्कर्ष
इस पोस्ट में अपने जन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका आसान शब्दों में बताया गया है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिंदी उपदेश की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद
leave application in hindi – FAQ
एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है?
एप्लीकेशन सरल शब्दों में लिखा जाना चाहिए और एप्लीकेशन लिखने के लिए A4 साइज पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
एप्लीकेशन मुख्ता किन कारणों से लिखा जाता है?
एप्लीकेशन मुख्य रूप से छुट्टी के लिए शादी या पार्टी में जाने के लिए दुर्घटना हो जाने पर और अन्य कारण के लिए लिखा जाता है।
एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका और फॉर्मेट क्या है?
आपको एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका और फॉर्मेट सरल भाषा में इस पोस्ट में समझाया गया है जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं इसके लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।