Fees Mafi Application in Hindi – कई बार क्या होता है किसके कारण से हम अपने स्कूल कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पाते और हमारी शिक्षा में रुकावट ना हो इसके लिए बहुत सारे नियम बनाए गए हैं प्रत्येक स्कूल या कॉलेज में यह नियम होता है यदि आप इस वर्ष की फीस नहीं दे पा रहे तो आप एप्लीकेशन लिखकर अर्जी दे सकते हैं प्रधानाचार्य आपकी फीस को माफ कर भी सकते हैं।
क्या आप भी सीखना चाहते हो कि फीस माफी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है तो लिए हम आपकी इस परेशानी को मिनट में हल करते हैं यहां आपको बहुत सारे फीस माफी हेतु आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका बताया गया है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर आपको फॉर्मेट समझाएं गए हैं और तरीका बताया गया है जब आप खुद के लिए एप्लीकेशन लिखे तो वहां पर आप अपना नाम use करें अपने विद्यालय का नाम और अपनी जानकारी को इस्तेमाल करें।
Fees Mafi Application in Hindi
सबसे पहले यह जानते हैं की फीस माफी के लिए एप्लीकेशन क्यों लिखा जाता है और फीस कब कहां कैसे माफ करवाई जाती है जब आपका परिवार किसी वित्तीय समस्या का सामना कर रहा हूं और आप अपने विद्यालय की फीस जमा करने में असमर्थ हो या अन्य परेशानी पर आप फीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
बिना किसी बात के फीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिखना गलत होता है आपकी जानकारी सही हो परेशानी में आप है तभी आप फीस माफी के लिए एप्लीकेशन की अर्जी डाल सकते हो।
फीस माफी के लिए जब आप एप्लीकेशन लिखने हैं तो आपको अपनी समस्या विस्तार में प्रधानाचार्य को बतानी होती है और उसे समस्या के लिए आपको कुछ प्रूफ भी देने होते हैं ताकि प्रधानाचार्य आपकी परेशानी पर विश्वास कर सके।
आईए समझते हैं फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है और कैसे लिखा जाता है बारीकी से।
आवेदन लिखने का सही तरीका क्या होता है?
आप कोई भी आवेदन लिखें आवेदन लिखने के कुछ सही तरीके होते हैं जिनका पालन करना अति आवश्यक है –
आवेदन 100 शब्दों का होना चाहिए ज्यादा लंबा आवेदन पत्र नहीं लिखा जाता।
आवेदन पत्र लिखते समय क्या ध्यान रखें कि आप उसे कम शब्दों में भी ना लिखें।
आवेदन लिखते समय आपको सरल भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के अब शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
हमेशा प्रिय भाषा आदरणीय और सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करें।
आवेदन A4 साइज पेपर पर लिखें।
मुख्य रूप से आवेदन लिखने के लिए आप सफेद पेपर का इस्तेमाल करें।
आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें कट-छठ के निशान न लगे।
फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र
Format 1
नीचे बताए गए इस फॉर्मेट का इस्तेमाल आप स्कूल तथा कॉलेज दोनों के लिए कर सकते हैं।
सेवा में, XYZ(स्कूल का नाम लिखें ) XYZ(स्कूल का पता लिखें ) विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र प्रधानाचार्य महोदय, सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम सुनील कुमार है। मैं आपके विद्यालय में अठवी कक्षा का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक मजदूर है और हमारा पूरा घर उनकी कमाई से ही चलता है। पिछले कुछ दिनों से मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब हो गई है, जिसकी वजह से मेरे पिताजी मेरी स्कूल की फीस देने में असमर्थ है। मैं आपको बता दूं कि अपनी कक्षा का सबसे होनहार छात्र हूं और हर साल में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आता हूं। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी इस साल की स्कूल की फीस माफ कर दे। आपकी बहुत कृपया होगी। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा। आपका आज्ञाकारी शिष्य सुनील कुमार कक्षा 8 |
परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
Format 2
सेवा में ,
श्री प्रधानाचार्य जी
जिला पब्लिक स्कूल। (स्कूल का नाम लिखें )
रांची , झारखंड (स्कूल का पता लिखें )
विषय: परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रिया गुप्ता है। मैं आपके विद्यालय की दसवी कक्षा की छात्र हूं। मेरे पिताजी एक छोटे से किसान है और उन्हें इस साल खेती में काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।मेरे पिताजी की कमाई से ही मेरा पूरा घर चलता है हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं है मैं इस वर्ष अपने विद्यालय की शुल्क देने में असमर्थ रहूंगी
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस साल मेरी परीक्षा शुल्क को माफ कर दे। ताकि में परीक्षा में बैठ सकूं। मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रिया गुप्ता
कक्षा 10
परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
Format 3
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
कॉन्वेंट स्कूल वीआईपी रोड
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र
महोदय,
श्रीमान! मेरा नाम राज़ कुमार राव है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का विद्यार्थी हूं। श्रीमान जी मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
परंतु कुछ समय पहले ही उनकी कंपनी बंद हो गई जिसकी वजह से मेरे पिताजी बेरोजगार हो गए और इसी वजह से अब हमारे घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फीस दे पाने में अभी समर्थ नहीं है।
मैंने हमेशा आपके विद्यालय में सभी गतिविधियों में अच्छी परफॉर्मर्स दी हुई है। मैं पढ़ाई से लेकर के खेलकूद में भी हमेशा अव्वल रहा हूं। इसलिए श्रीमान मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस साल की फीस को माफ कर दें ताकि मैं निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : **/**/****
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राज़ कुमार राव
कक्षा – 7
शुल्क माफी के लिए पत्र
Format 4
प्रिंसिपल एम.डी. हायर सेकेंडरी स्कूल झारखंड। 27 सितमबर 2024 आदरणीय प्रिंसिपल, मैं असोक कूजर आपके प्रतिष्ठित संस्थान में कक्षा IV का छात्र हूँ। मैं आपको अपने परिवार की वित्तीय कठिनाइयों के बारे में सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ। मेरे माता-पिता अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद, वे मेरे स्कूल की शुल्क सहित हमारे बुनियादी खर्चों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं। हमारी वित्तीय स्थिति को देखते हुए, मैं आपसे पूरी शुल्क में छूट देने के लिए विनम्र अनुरोध करता हूँ। आपका समर्थन मेरे परिवार पर वित्तीय बोझ को बहुत कम करेगा और मुझे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम बनाएगा।अतः इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। सादर, असोक कूजर कक्षा IV |
परीक्षा की फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
Format 5
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
********* (स्कूल का नाम लिखें)
********** (स्कूल का पता लिखें)
विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र
महोदय,
आप से विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम पूजा कुमति है और मैं आप के विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा हूँ। मैं एक किसान परिवार से आती हूँ और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मेरे अतिरिक्त दो भाई और हैं जो आप के ही विद्यालय में पढ़ते हैं। हमारी आजीविका कृषि से ही चलती है। लेकिन इस वर्ष फसल से आमदनी अच्छी न होने के चलते पिताजी हम तीनों भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं।
मेरा कक्षा में प्रदर्शन अच्छा है और मेरे कक्षा 10 में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये थे। खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी मैंने कई मैडल हासिल किये हैं। और इस बार कक्षा 12वीं से मेरी बोर्ड की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसलिए इस वक्त पढ़ाई में गैप करना सही नहीं होगा।
अतः आप से सविनय निवेदन है कि कृपा कर आप मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आप की अत्यंत आभारी रहूंगी।
धन्यवाद
दिनांक : **/**/****
आप की आज्ञाकारी शिष्या
पूजा कुमति
कक्षा – 12
शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए टिप्स
प्रार्थना पत्र यानी आवेदन पत्र लिखने के लिए कुछ ऐसी जरूरी बातें हैं जो आपको आवेदन पत्र लिखते समय अपने ध्यान में रखनी चाहिए उनके बारे में स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है आप उन्हें पढ़ ले समझ ले और आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें।
- स्पष्टीकरण: शुल्क माफ़ी के लिए अपने अनुरोध को स्पष्ट रूप से बताएँ और यह अनुरोध क्यों कर रहे हैं। सीधे और सीधे मुद्दे पर आएँ, क्योंकि प्राप्तकर्ता को बड़ी मात्रा में ईमेल मिलने की संभावना है।
- वित्तीय ज़रूरत दिखाएँ: अपनी वित्तीय कठिनाई को स्पष्ट रूप से समझाएँ और शुल्क का भुगतान करना आपके या आपके परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण क्यों होगा। अपनी वित्तीय स्थिति को जन्म देने वाली किसी भी परिस्थिति का विवरण दें।
- सबूत पेश करें: यदि संभव हो, तो अपनी वित्तीय कठिनाई को साबित करने के लिए सहायक दस्तावेज़ या सबूत, जैसे कि टैक्स रिटर्न या बैंक स्टेटमेंट शामिल करें।
- प्रोफेशनल टोन का उपयोग करें: पूरे ईमेल में विनम्र और पेशेवर लहज़ा बनाए रखें। अनौपचारिक भाषा या संक्षिप्त अक्षरों का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह एक औपचारिक अनुरोध है।
- सही व्यक्ति को प्रार्थना करें: शोध करें और ईमेल भेजने के लिए सही व्यक्ति को खोजें, जैसे कि एडमिशन ऑफिसर या प्रिंसिपल
- निर्देशों का पालन करें: यदि स्कूल शुल्क माफी के लिए आवेदन करने के लिए विशिष्ट निर्देश प्रदान करता है, तो उनका सावधानीपूर्वक पालन करें।
- आभार व्यक्त करें: आपके अनुरोध पर विचार करने के लिए आभार व्यक्त करके बात पूरी करें।
फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
Format 6
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
सेंट जेवियर कॉलेज
डॉ कामिल बुल्के पद, रांची
विषय – फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
महोदय,
आपसे सविनय निवेदन किया है कि मैं अकरम अली आपके विद्यालय में कक्षा पांचवी का एक छात्र हूं मेरे पिताजी एक एक बिजनेसमैन हैं। इस वर्ष उनके बिजनेस में काफी ज्यादा नुकसान हो गया है जिसके कारण वह हमारे परिवार की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ है केवल हमारे पिता की ही आय से हमारा पूरा घर चलता हैं।
इस वर्ष हमें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मेरे पिताजी इस बात को लेकर काफी परेशान है कि इस वर्ष की फीस किस प्रकार दी जाए वे फीस जताने में असमर्थ है यदि आप मुझ पर कृपा करें और इस वर्ष की फीस माफ कर दे तो आपका मुझ पर बहुत बड़ा एहसान होगा
मैं आपके विद्यालय का एक अच्छा छात्र हूं मैं अपनी पढ़ाई को ईमानदारी पूर्वक करता हूं और मैं पिछले वर्ष अपने विद्यालय को गोल्ड मेडल भी दिलवाया हैं। आप कृपा करें और मेरे इस वर्ष की फीस माफ कर दे जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं
अतः इस बड़े कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
अकरम अली
कक्षा – 5
तिथि – 27 सितंबर 2024
क्रमांक – 12
यहां पर आपको फीस माफी हेतु आवेदन लिखने के कई तरीके बताए गए हैं आप इनमें से कैसे भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
निष्कर्ष
अपने यहां पर फीस माफी हेतु आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका जाना और आपको इस यहां पर यह भी बताया गया कि आवेदन पत्र क्यों लिखा जाता है आवेदन पत्र लिखने के कारण क्या होते हैं तथा एक सही आवेदन पत्र किस प्रकार होना चाहिए सारी जानकारियां आपके ऊपर दी गई हैं।
यदि यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी हो तो अन्य जानकारी और अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए हिंदी उपदेश एक अच्छी साइट है इनकी पोर्टल पर सर्च करें।
इस लेख में कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कर सकते हैं हम आपकी परेशानियों का समाधान जरूर देंगे
हिंदी उपदेश यहां पर आपको शिक्षा से जुड़ी विशेष जानकारियां दी जाती है जिसका इस्तेमाल आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं यहां पर आपको ज्ञान नॉलेज एजुकेशन से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जाती हैं।
FAQ
क्या फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखे जाते हैं?
हां प्रत्येक स्कूल तथा कॉलेज में या नियम होता है कि आप फीस माफी करवा सकते हैं।
आवेदन लिखने का सही तरीका क्या होता है?
आवेदन लिखने का सही तरीका आवेदन कम शब्दों का और जानकारी पूर्वक होना चाहिए
आवेदन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आवेदन लिखते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जो जानकारियां दे रहे हैं वह उचित हो.
आवेदन कम से कम कितने शब्दों का होना चाहिए?
एक अच्छा आवेदन कम से कम 100 शब्दों का होना चाहिए.